April 24, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ18मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात्रि 19 बजे की देश और राज्यों से महत्वपूर्ण खबरें

लखनऊ18मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात्रि 19 बजे की देश और राज्यों से महत्वपूर्ण खबरें

लखनऊ18मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात्रि 19 बजे की देश और राज्यों से महत्वपूर्ण खबरें

[18/03, 2:00 pm] +91 94167 86785: *BREAKING NEWS*

*चंडीगढ़*

नांगल चौधरी से विधायक मंजू चौधरी ने ऊर्जा मंत्री अनिल विज से सवाल पूछा है कि क्या यह तथ्य है कि सरकार की नीति के अन्तर्गत, गांव से 3 किलोमीटर दूर र स्थित ढाणियों में रहने वाले लाभार्थियों को कृषि फीडर से घरेलू फीडर (24 घंटे बिजली) की बिजली लाइन पर स्थानांतरित करने का खर्च, ट्रांसफॉर्मर पर होने वाले खर्च के अलावा वहन करना पड़ता है? यदि हां, तो क्या इस खर्च को वहन करने का कोई प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन है। क्योंकि नागल चौधरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लोग इस खर्च को वहन करने में असमर्थ हैं।

इसका जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि इसके लिए दस घरों का स्कूथ होना चाहिए। घरों में बाथरूम, शौचालय और किचन बनी होनी चाहिए। उसमे ट्यूबवैल का कमरा नहीं होना चाहिए। 300 मीटर के अंदर ट्रांसफॉर्मर का खर्चा हम उठाएंगे। बाकी उपभोक्ताओं को उठाना होगा। तीन किलोमीटर के अंदर आधा खर्चा हम उठाएंगे ट्रांसफॉर्मर का खर्चा भी हम उठाएंगे। विज ने कहा कि जो मौजूदा नीति है हम उसी के हिसाब से काम करेंगे। हां, ये बात जरूर है जैसे जैसे नीति में बदलाव होगा हम उसमें सुधार करेंगे
[18/03, 2:00 pm] +91 94167 86785: *राज्य सरकार ने महेंद्रगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले 163 रिहायशी मकानों/स्थानों की तारों को स्थानांतरित करने की मंजूरी दी, यह छह महीने के भीतर होगा पूरा- ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज*

चण्डीगढ, 18 मार्च- हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने बताया कि महेंद्रगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले 163 रिहायशी मकानों/स्थानों की पहचान की है, जिनके ऊपर से बिजली की तारें गुजर रही हैं। उन्होंने बताया कि इन तारों को स्थानांतरित करने के प्रस्ताव को राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है तथा यह कार्य छह महीने के भीतर पूरा हो जाने की संभावना है।

श्री विज आज यहां हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान लगाए गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। इस जवाब पर संबंधित विधायक ने मंत्री श्री अनिल विज का धन्यवाद भी प्रेषित किया।
————
[18/03, 2:00 pm] +91 94167 86785: *सोनीपत में 150 बिस्तर का ईएसआई अस्पताल बनेगा, केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव – श्रम मंत्री श्री अनिल विज*

चण्डीगढ, 18 मार्च- हरियाणा के श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने बताया कि सोनीपत में 150 बिस्तर का ईएसआई अस्पताल स्थापित करने के लिए 6 एकड भूमि को चिन्हित किया गया है और इसकी की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा ताकि यहां पर एक बेहतरीन अस्पताल बनाकर दिया जा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि श्रम विभाग में अनिल विज नाम का हाई स्पीड इंजन लग गया है और जो भी कार्य है उन्हें तेजी से पूरा करने की कोशिश की जाएगी।

श्री विज आज यहां हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान लगाए गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि राई विधानसभा क्षेत्र के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में ई.एस.आई. औषधालय, कुंडली किराए के परिसर में पहले से ही संचालित है और यह सही है कि वर्तमान में यह औषधालय किराए पर संचालित है और राज्य में ऐसे 50 औषधालय किराए पर संचाजित किए जा रहे हैं लेकिन कल ही बजट में बताया गया है कि हरियाणा शहर विकास प्राधिकरण और एचएसआईआईडीसी में रियायती दरों पर जमीन इन औषधालय को स्थापित करने के लिए मिलेगी और जैसे ही ये जमीन मिलेगी तो इन औषधायलों को स्थानातंरित किया जाएगा।

श्री विज ने बताया कि कुंडली में संचालित किए जा रहे औषधालय के लिए सैक्टर 58 में 1.23 एकड भूमि को चिन्हित कर लिया गया है और इस संबंध में केन्द्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजा गया है।
———–
[18/03, 2:00 pm] +91 94167 86785: मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नागपुर हिंसा पर कहा, “कल नागपुर में जो घटना हुई वह दुर्भाग्यपूर्ण है। जो आगजनी हुई, जिसमें 2-4 हज़ार लोग एकत्र हुए और कई घरों को निशाना बनाया, पथराव किया, आगजनी की। मोमिनपुरा में, जहां 100-150 गाड़ियां खड़ी रहती थीं, वहां एक भी गाड़ी कल नहीं थी। पुलिस जांच कर रही है कि कहीं ये पहले से सोची-समझी साज़िश तो नहीं है। लोगों पर हमला किया गया, पुलिस की गाड़ियों को भी निशाना बनाया गया। इस घटना में 4 DCP स्तर के अधिकारी, 30 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस पर हमला करने का मतलब है कानून को अपने हाथ में लेना। इन लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री खुद इसका संज्ञान ले रहे हैं… मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे पुलिस का सहयोग करें और शांति बनाए रखें…”
[18/03, 2:00 pm] +91 94167 86785: ➡️
सीजफायर के बाद गाजा में सबसे बड़ा इजरायली हमला: एयरस्ट्राइक में 325 से ज्यादा की मौत: इजराइली रक्षामंत्री बोले- गाजा में नरक के दरवाजे खोल देंगे
➡️
सुनीता विलियम्स 9 महीने बाद अंतरिक्ष से रवाना: 10:35 बजे स्पेस स्टेशन से अलग हुआ यान, कल सुबह 3:27 बजे समुद्र में लैंडिंग
➡️
रायसीना डायलॉग के दूसरे दिन: जयशंकर बोले- सेकेंड वर्ल्ड वॉर के बाद सबसे लंबा अवैध कब्जा कश्मीर पर; पश्चिमी देशों के दोहरे रवैये पर सवाल उठाए
➡️
संसद में मोदी बोले- महाकुंभ में अनेक अमृत निकले: एकता का अमृत इसका पवित्र प्रसाद, पूरे विश्व ने भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए
➡️
Delhi: दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा की बढ़ीं मुश्किलें, कथित भड़काऊ भाषण मामले पर हाईकोर्ट से बड़ा झटका
➡️
औरंगजेब कब्र विवाद- हिंसा के बाद नागपुर में कर्फ्यू: कल दो समुदायों में पथराव-आगजनी, घर-गाड़ियां तोड़ीं; DCP पर कुल्हाड़ी से हमला
➡️
छावा फिल्म ने औरंगजेब के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़काया’, नागपुर हिंसा पर बोले सीएम फडणवीस
➡️
मणिपुर के चुराचांदपुर में कर्फ्यू: हमार जनजाति के नेता पर हमले के चलते हिंसा, पुलिस ने हवाई फायरिंग कर उपद्रवियों को खदेड़ा
➡️
रिपोर्ट- देश के 45% विधायकों पर क्रिमिनल केस: 1205 पर गंभीर आरोप; सबसे ज्यादा आंध्र प्रदेश के 79% MLA दागी, सबसे कम सिक्किम के
➡️
पाकिस्तानी सीमा हैदर फिर मां बनीं: पबजी खेलते हुए भारत में प्यार हुआ, फिर शादी की; 2023 में बगैर दस्तावेज बॉर्डर क्रॉस किया था
➡️
यूपी में 12 सीनियर IPS अफसरों के ट्रांसफर: शालिनी को DIG PAC मुरादाबाद का जिम्मा; हेमंत कुटियाल स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स संभालेंगे
➡️
संभल में सालार गाजी मेले पर विवाद बढ़ा: झंडे वाली जगह को बंद कराया, चप्पे-चप्पे पर फोर्स, ड्रोन से निगरानी; ASP बोले- गलत परंपरा थी
➡️
नेजा मेले के रोक पर बोले सपा विधायक इकबाल महमूद: संभल में कहा- इतिहास खत्म नहीं किया जा सकता, नेजे और ढाल की परंपरा जारी रहेगी
➡️
सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाए: लोकसभा में इमरान बोले- मां शाकंभरी देवी हो स्टेशन का नाम, रैपिड रेल भी चलाई जाए
➡️
मेरठ में स्कॉर्पियो ने 5 को कुचला: मां-बेटी समेत 3 महिलाओं की मौत, 2 की हालत गंभीर; हाईवे पार करते समय हुआ हादसा
➡️
सहारनपुर में सिर कूंचकर युवक की हत्या: शव घर से 100 मीटर दूर फेंका, रात 12 बजे घर से निकला था
➡️
‘ मुजफ्फरनगर: रूठे’ पूर्व विधायक को मनाते दिखे पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री, विक्रम सैनी को हाथ पकड़कर अपनी तरफ खींचते नजर आए संजीव बालियान
➡️
बिजनौर का बिस्किट व्यापारी सीतापुर में लापता: सड़क किनारे मिला हेलमेट और जूता, आखिरी बार सीसीटीवी में ढाबे के पास दिखा
➡️
मुजफ्फरनगर में दहेज और डीजे पर प्रतिबंध: गुर्जर समाज की पंचायत में लिया गया अहम निर्णय, ऋषिपाल अंबावत की पहल
[18/03, 3:46 pm] +91 94167 86785: (i) प्रेस नोट
हिसार पुलिस
18.03.2025

*इन्वेस्टमेंट के नाम पर 14 लाख रुपए की ठगी मामले में आरोपी गिरफ्तार।*
पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए हिसार साइबर थाना पुलिस ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर की गई 14 लाख रुपए के धोखाधड़ी मामले में एक आरोपी बजाज एनक्लेव, उत्तम नगर दिल्ली निवासी हिमांशु को गिरफ्तार किया गया है।
मामले में जांच अधिकारी एएसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि हिसार साइबर थाना में NCCRP पोर्टल से इनवेस्टमेंट के नाम पर 14 लाख रूपये की ठगी होने के बारे शिकायत प्राप्त हुई। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अध्यापक के पद पर तैनात है। 11 दिसंबर 2024 को उसके व्हाट्सएप पर ट्रेडिंग में निवेश करने के लिए एक मैसेज के माध्यम से लिंक आया। जिस पर क्लिक करते ही उसे वेल्थ मेकिंग ग्रुप में जोड़ दिया गया। उस ग्रुप में पहले से कई लोग जुड़े थे। इस ग्रुप में ट्रेडिंग से संबंधित मैसेज आते थे। ग्रुप में आयुष जैन नामक व्यक्ति ने शिकायतकर्ता से कहा कि आप इसमें निवेश करोगे तो अच्छा मुनाफा होगा। व्हाट्सएप ग्रुप में आए मैसेज से प्रभावित हो शिकायतकर्ता ने इन्वेस्टमेंट के लिए 17 दिसंबर 2024 से 26 दिसंबर 2024 तक उक्त आयुष जैन नामक व्यक्ति के कहे अनुसार और उनके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में 14 लाख रूपये ट्रांसफर कर दिए। जो शिकायतकर्ता की इन्वेस्टमेंट आईडी में प्रॉफिट के साथ दिखाई दे रहे थे। 27 दिसंबर 2024 को जब शिकायतकर्ता ने उस आईडी से पैसे निकालने चाहे तो पैसे नहीं निकले और उसे उस ग्रुप से रिमूव कर दिया गया। साथ ही पैसे निकालने के बारे व्हाट्सएप पर मैसेज किए तो शिकायतकर्ता को टैक्स पे करने के बारे कहा गया। जिस पर शिकायतकर्ता को ठगी का अहसास हुआ।
जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दी गई शिकायत पर हजार साइबर थाना में सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग अंकित कर उपरोक्त एक आरोपी हिमांशु को गिरफ्तार किया है। आरोपी फ्रॉड के पैसे ट्रांसफर करवाने के लिए अन्य लोगों के बैंक अकाउंट खुलवाता और उन बैंक अकाउंट को मुख्य आरोपियों को उपलब्ध करवाता था। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपी को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अभियोग में आगामी गहन जांच जारी है।
[18/03, 3:46 pm] +91 94167 86785: (ii) प्रेस नोट
हिसार पुलिस
18.03.2025

*गाय चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार।*
पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना HTM पुलिस पुलिस ने नई सब्जी मंडी हिसार से गाय चोरी मामले में दो आरोपियों रूप नगर निवासी मनोज उर्फ वासु और ढाणी लाल निवासी मनदीप उर्फ धोली को गिरफ्तार किया गया है।
मुख्य सिपाही मनोज कुमार ने बताया कि थाना HTM में ढाणी श्याम लाल निवासी रोहित ने नई सब्जी मंडी से 11 मार्च को 2 गाय चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। जिस पर थाना HTM में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर कार्रवाई करते हुए उपरोक्त दो आरोपियों मनोज उर्फ वासु और मनदीप उर्फ धोली को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपियों ने चोरी शुदा गायों को आगे बेच दिया है। आरोपियों को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।
[18/03, 7:15 pm] +91 94167 86785: चंडीगढ़ ।।

*बिना नाम लिए आज फिर से रामकुमार गौतम ने साधा निशाना* कहा अभी भी वहीं स्थिति….

*कहा कल भी नहीं चखी जलेबी मुख्यमंत्री ने मुझे चाय पीने के नाम से बुलाया था*

रामकुमार गौतम ने कहा जो कवारों की पेंशन लगाई है उसे मैं संतुष्ट नहीं हूं कम से कम उनको कौशल रोजगार के तहत नौकरी दी जाए

*आजकल मिलावट हर चीज में आ रही है और मैं मानता हूं कि मिलावट करने वालों को सजा मौत देनी चाहिए*

दूध में मिलावट घी में मिलावट दवाइयां में मिलावट बिज में मिलावट ऐसा नहीं होना चाहिए यही मुद्दा मैंने विधानसभा में रखा
[18/03, 7:54 pm] +91 93698 91611: केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने किया जंग का ऐलान 20 मई 2025 को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल/चक्का जाम की घोषणा- गंगेश्वर दत्त शर्मा “सीटू” नेता

दिल्ली, केंद्र व प्रदेश सरकारों की मजदूर विरोधी, जन विरोधी नीतियों के खिलाफ एवं मजदूर विरोधी श्रम संहिताओं (लेबर कोड़ों) को खत्म करवाने, जीने लायक न्यूनतम वेतन व अन्य कई मांगों/ समस्याओं को लेकर आज 18 मार्च 2025 को प्यारेलाल भवन आईटीओ नई दिल्ली पर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और स्वतंत्र क्षेत्रीय राष्ट्रीय फेडरेशनों/ एसोसिएशनों के संयुक्त मंच के आह्वान पर श्रमिकों का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन में 20 मई 2025 को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल/ चक्का जाम की घोषणा की गई।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीटू के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड तपन सेन ने देश के श्रमिकों और आम लोगों के सभी वर्गों के सामने मौजूद बदतर हालात को रेखांकित करते हुए कहा कि एनडीए सरकार द्वारा अपनाई जा रही नीतियां मजदूर विरोधी, जन विरोधी है। इन नीतियों के चलते सरकार ने मेहनतकशों के जीवन और जीविका को बुरी तरह प्रभावित किया है। गरीबी, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और भुखमरी के हालात बन रहे हैं।
सम्मेलन को इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू, एआईयूटीयूसी, टीयूसीसी, सेवा, एआईसीसीटीयू, एलपीएफ, यूटीयूसी और स्वतंत्र राष्ट्रीय क्षेत्रीय फेडरेशन/एसोसिएशनों के राष्ट्रीय नेताओं ने संबोधित किया और 20 मई 2025 को होने वाली हड़ताल की तैयारी में अभी से जी जान से जुट जाने का आह्वान किया।
कन्वेंशन की जानकारी देते हुए सीटू गौतमबुद्धनगर जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, सीटू दिल्ली राज्य कमेटी अध्यक्ष कामरेड वीरेंद्र गौड ने बताया कि आज राष्ट्रीय सम्मेलन में लिए गए फैसलों को लागू करवाने के लिए दिल्ली, गाजियाबाद, गौतम बुध नगर में हमारी कमेटी व्यापक जन अभियान चला कर हड़ताल को पूरी तरह सफल बनाएगी।
सम्मेलन में पूरे देश से मेहनतकश लोगों के सभी वर्गों के प्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
नोएडा से सीटू नेता रामसागर, सुनील पंडित, मुकेश कुमार राघव, पारस रजक, गंगेश्वर दत्त शर्मा, रामस्वारथ आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
[18/03, 7:54 pm] +91 93698 91611: *योगी सरकार 8 साल बेमिसाल*

*योगीराज में विकास का पर्याय बना उत्तर प्रदेश, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिल रही पहचान*

*सीएम योगी के मार्गदर्शन में यीडा के माध्यम से विकास के नए आयाम गढ़ रहा पश्चिमी उत्तरप्रदेश*

*यीडा क्षेत्र के जेवर में बन रहा देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, फिल्म सिटी का सपना भी हो रहा साकार*

*टॉय पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क, हेरिटेज सिटी, लॉजिस्टिक पार्क, फिन टेक पार्क के माध्यम से विकास के साथ ही रोजगार की भी खुली राह*

*विगत 8 वर्षों में गतिमान विभिन्न परियोजनाओं से लाखों लोगों को मिल रहा रोजगार,ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में आई समृद्धि*

*ग्रेटर नोएडा, 18 मार्च।* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश, जो यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के माध्यम से विगत 8 वर्षों से निरंतर औद्योगिक और आर्थिक प्रगति की नई मिसाल बन रहा है। जेवर में देश का सबसे बड़ा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी और विभिन्न औद्योगिक पार्कों के विकास से राज्य न केवल निवेश आकर्षित कर रहा है, बल्कि रोजगार सृजन के क्षेत्र में भी अग्रणी बन रहा है। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट (यूपीजीआईएस-2023) और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी-04) जैसे आयोजनों ने इस प्रगति को और मजबूती दी है।

*निवेश और रोजगार का नया दौर*
यूपीजीआईएस-2023 में यीडा ने 165 एमओयू के जरिए 1,88,970.18 करोड़ रुपए का निवेश हासिल किया, जो तय लक्ष्य से 236.21% अधिक है। इससे 4,53,339 रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है। वहीं, जीबीसी-04 में 45,148.41 करोड़ रुपए का निवेश धरातल पर उतारा गया, जो लक्ष्य से 103.19% अधिक है और 1,32,663 लोगों को रोजगार देने में मददगार बन रहा है।

*क्लस्टर आधारित औद्योगिक विकास*
विगत 8 वर्षों में यीडा ने एमएसएमई पार्क, टॉय सिटी, हैंडीक्राफ्ट पार्क, अपैरल पार्क, डाटा सेंटर पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क जैसे क्लस्टर आधारित उद्योगों का विकास किया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 में 152 औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटन के साथ 27,521.99 करोड़ रुपए का निवेश और 16,405 रोजगार का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

*मेडिकल डिवाइस पार्क की शुरुआत*
सेक्टर-28 में 439.40 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे मेडिकल डिवाइस पार्क में 74 भूखंडों का आवंटन हो चुका है। इससे 3,800 करोड़ रुपए का निवेश और 15,000 रोजगार सृजित होंगे। इन परियोजनाओं से उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयां मिल रही हैं।

*जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी बने विकास के नए आयाम*
जेवर में 1,334 हेक्टेयर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पीपीपी मॉडल पर आधारित है। ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी द्वारा प्रथम चरण में 5,730 करोड़ रुपए के निवेश से 12 मिलियन यात्रियों की क्षमता वाला यह एयरपोर्ट 2025 में शुरू होने जा रहा है। 72.26 किमी लंबे रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम (आरआरटीएस) से जेवर एयरपोर्ट को गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण से जोड़ा जाएगा। 20,637 करोड़ रुपए की इस परियोजना का डीपीआर भारत सरकार को भेजा गया है। इसी तरह, सेक्टर-21 में 1,000 एकड़ में बन रही अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी के पहले चरण में बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी 230 एकड़ में निर्माण कर रही है। यह परियोजना रोजगार और वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देगी। एयरपोर्ट और फिल्म सिटी से पर्यटन, विनिर्माण और निर्यात में वृद्धि होगी, जिससे क्षेत्र का संरचनात्मक विकास होगा।

*औद्योगिक पार्क और रोजगार के नए अवसर*
ब्रज विकास परिषद के सुझाव पर श्री बांकेबिहारी मंदिर के पास हेरिटेज सिटी का निर्माण हो रहा है। इसमें ग्रीनफील्ड कनेक्टिविटी, रिवर फ्रंट और योग केंद्र शामिल हैं। इसी तरह, टप्पल-बाजना में लॉजिस्टिक पार्क का विकास जेवर एयरपोर्ट की मांग को देखते हुए शुरू हुआ है। डीपीआर को मंजूरी मिल चुकी है और भूमि अधिग्रहण जारी है। यही नहीं, सेक्टर-11 में 200 एकड़ में फिनटेक पार्क और अन्य क्षेत्रों में टॉय पार्क का विकास हो रहा है। इनसे निवेश और रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे। सेक्टर-10 में 1,000 एकड़ में सेमीकंडक्टर और ईएमसी पार्क की योजना है, जिसके लिए 200 एकड़ का आवेदन भारत सरकार को भेजा गया है।
[18/03, 7:54 pm] +91 93698 91611: *8 Years of Yogi Government*

*UP emerges as a symbol of development under Yogi govt, gains international recognition*

*Western UP achieving new milestones through YEIDA under CM Yogi’s leadership*

*India’s largest airport taking shape in UP’s Jewar, film city dream turning into reality*

*Employment opportunities in UP soar with toy park, medical device park, heritage city, logistics park*

*Yogi govt’s ongoing projects over last 8 years create jobs for millions*

Greater Noida, March 18

Under the leadership of Chief Minister Yogi Adityanath, Uttar Pradesh is setting new benchmarks in development while earning recognition on the global stage. The state, particularly Western Uttar Pradesh, has witnessed remarkable industrial and economic progress over the past eight years, driven by the Yamuna Expressway Industrial Development Authority (YEIDA).

Major projects like the Noida International Airport in Jewar—set to be India’s largest—along with the upcoming International Film City and various industrial parks, have positioned Uttar Pradesh as a prime destination for investment. These initiatives are not only attracting investors but also generating significant employment opportunities.

Flagship events like the Uttar Pradesh Global Investors Summit (UPGIS-2023) and the Ground Breaking Ceremony (GBC 4.0) have played a crucial role in accelerating this progress.

At the UPGIS-2023, YEIDA secured Rs 1,88,970.18 crore in investments through 165 MoUs, exceeding its target by 236.21%. This investment is expected to create around 4,53,339 jobs. Similarly, at the GBC 4.0, investments worth Rs 45,148.41 crore were implemented on the ground, surpassing the goal by 103.19% and helping generate 1,32,663 job opportunities.

Over the past eight years, YEIDA has developed MSME parks, Toy City, Handicraft Park, Apparel Park, Data Center Park, and Medical Device Park, fostering industry growth through cluster-based development. In FY 2023-24 and 2024-25, 152 industrial units have been allotted land, paving the way for an investment of Rs 27,521.99 crore and creating 16,405 jobs.

In Sector-28, a Medical Device Park is being developed at a cost of Rs 439.40 crore, with 74 plots already allotted. This project is expected to attract Rs 3,800 crore in investment and generate 15,000 jobs. These initiatives are making Uttar Pradesh a major hub for global investors, driving the state’s economy to new heights.

The Noida International Airport, being developed over 1,334 hectares in Jewar, is based on the PPP model. In the first phase, Zurich Airport International AG is investing Rs 5,730 crore to build an airport with a 12-million-passenger capacity, set to become operational by 2025.

To enhance connectivity, a 72.26 km-long Regional Rapid Transit System (RRTS) will link Jewar Airport with Ghaziabad, Greater Noida, and Yamuna Authority. The Detailed Project Report (DPR) for this Rs 20,637 crore project has been submitted to the Government of India.

Additionally, an International Film City is being developed over 1,000 acres in Sector-21. In the first phase, Bayview Projects LLP is constructing on 230 acres, aiming to boost employment and commercial activities. These projects will enhance tourism, manufacturing, and exports, contributing to the region’s structural growth.

Similarly, a Heritage City is being developed near Shri Banke Bihari Temple, featuring Greenfield connectivity, a riverfront, and a yoga center, as per the Braj Vikas Parishad’s recommendations. This project aims to boost tourism and preserve cultural heritage.

To support Jewar Airport’s growing logistics demand, a Logistics Park is being developed in Tappal-Bajna, with the DPR approved and land acquisition in progress.

Additionally, a 200-acre Fintech Park in Sector-11 and a Toy Park in other areas are being developed to attract investments and create job opportunities. In Sector-10, a 1,000-acre Semiconductor and EMC Park is planned, with a 200-acre proposal already submitted to the Government of India.
[18/03, 7:54 pm] +91 93698 91611: *वैश्विक चर्चा में दुनिया जानेगी महाकुम्भ की सफलता की रणनीति*

*योगी सरकार की दूरदर्शिता से महाकुम्भ की सफलता पर राजधानी में होगा शिखर सम्मेलन*

*राजधानी लखनऊ में साइंटिस्ट्स और विशेषज्ञों का 19 मार्च को बड़ी संख्या में जमावड़ा*

*योगी सरकार का कुशल प्रबंधन समझने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य और जल सम्मेलन*

*नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग के सहयोग से सरकारी और तमाम गैर सरकारी संगठन होंगे कॉन्क्लेव में शामिल*

*लखनऊ, 18 मार्च :* महाकुम्भ की सफलता और योगी सरकार के कुशल प्रबंधन की दूरदर्शिता को जानने-समझने के लिए 19 मार्च को राजधानी लखनऊ में सार्वजनिक स्वास्थ्य और जल शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में देश के जाने माने वैज्ञानिक, जल विशेषज्ञ, पर्यावरणविद और विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

*योगी सरकार के कुशल प्रबंधन पर होगी चर्चा*
पहली बार महाकुम्भ में स्वच्छता, जल आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जो उपाय किए गए वे वैश्विक स्तर पर चर्चा का विषय बने हैं। योगी सरकार के नेतृत्व में नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग के सहयोग से महाकुम्भ में जल प्रबंधन, गंगा की स्वच्छता, आधुनिक तकनीक का उपयोग और आपदा प्रबंधन को सफलतापूर्वक लागू किया गया।

*स्वास्थ्य और जल संरक्षण पर विशेषज्ञों की राय*
सम्मेलन में सार्वजनिक स्वास्थ्य, जल संसाधन प्रबंधन और पर्यावरणीय संतुलन पर चर्चा होगी। इसमें विशेषज्ञ बताएंगे कि कैसे आधुनिक तकनीकों और समन्वित प्रयासों से गंगा को स्वच्छ बनाए रखते हुए करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।

*नमामि गंगे की सफलता पर होगी विशेष चर्चा*
महाकुम्भ के दौरान योगी सरकार ने नमामि गंगे मिशन के तहत गंगा को निर्मल और अविरल बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाए। घाटों की सफाई, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, जैविक शौचालयों और कचरा प्रबंधन प्रणाली को लागू किया गया। जिससे यह महाकुम्भ अब तक का सबसे स्वच्छ और दिव्य महाकुम्भ बन सका।

*गैर-सरकारी संगठनों की भी होगी भागीदारी*
इस शिखर सम्मेलन में कई गैर-सरकारी संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता, शोधकर्ता और नीति निर्धारक भी शामिल होंगे। वे योगी सरकार के प्रयासों को समझने के साथ ही भविष्य में ऐसे भव्य आयोजनों के लिए अपने सुझाव भी देंगे।

*वैश्विक स्तर पर योगी सरकार के प्रयासों की सराहना*
महाकुम्भ के सफल आयोजन को लेकर दुनियाभर में चर्चा हो रही है। इस तरह के शिखर सम्मेलनों के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों और नवाचारों को वैश्विक स्तर पर पहचान मिल रही है। इस आयोजन से भविष्य में बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए एक नया मानक स्थापित हो गया है।
[18/03, 7:54 pm] +91 93698 91611: *1498 गंभीर मरीजों को जिले में ही मिली ‘जिंदगी’*

*योगी सरकार द्वारा जिला अस्पतालों की आईसीयू यूनिट के लिए विशेषज्ञ तैयार करने के दिखने लगे फायदे*

*लखनऊ के सिविल अस्पताल व लोकबंधु अस्पताल समेत बाराबंकी, गोरखपुर, बांदा, झांसी, प्रयागराज, आगरा, मेरठ व कन्नौज के जिला अस्पतालों की आईसीयू यूनिट पूर्ण रूप से सक्रिय हुई*

•*19 और जिलों के डाक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ का प्रशिक्षण जारी*

*लखनऊ, 18 मार्च:* प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों की गहन चिकित्सा इकाइयों (आईसीयू) को सुदृढ़ की योगी सरकार की मंशा अब आकार लेने लगी है। जिन सात जिला अस्पतालों में आईसीयू विशेषज्ञ तैयार किए गए, उन्होंने 1498 गंभीर मरीजों को भर्ती कर स्वस्थ किया है। कुल 10 जिला अस्पतालों के आईसीयू पूर्ण रूप से सक्रिय हैं। 19 और जिला अस्पतालों के आईसीयू एक्सपर्ट प्रशिक्षित किए जा रहे हैं।

*फरवरी 2024 में सभी आईसीयू यूनिट को सुदृढ़ करने की योजना बनी*
प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप फरवरी 2024 में सभी आईसीयू यूनिट को सुदृढ़ करने की योजना बनी। केयर-अप (क्रिटिकल केयर एडवांसमेंट एंड रेडीनेस एन्हांसमेंट फॉर अपकमिंग आईसीयू प्रोफेशनल्स) कार्यक्रम के अंतर्गत चुनिंदा डाक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ को आईसीयू व वेंटिलेटर आपरेट करने का प्रशिक्षण देने का फैसला किया गया। सरकार ने इसकी जिम्मेदारी महारानी लक्ष्मी बाई (एमएलबी) मेडिकल कालेज, झांसी के एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अंशुल जैन को दी। डॉ अंशुल एमएलबी पैरामेडिकल कालेज के निदेशक भी हैं।

*केजीएमयू में भी प्रशिक्षित किया जा चुका है बैच*
अभी तक दो बैच झांसी और एक बैच केजीएमयू में प्रशिक्षित हो चुका है। ट्रेनिंग पाने वालों में चिकित्सक के अलावा नर्स, लैब टेक्नीशियन एवं फार्मासिस्ट शामिल हैं। लखनऊ के सिविल अस्पताल व लोकबंधु अस्पताल समेत बाराबंकी, गोरखपुर, बांदा, झांसी और प्रयागराज के जिला अस्पताल में आईसीयू यूनिट पूर्ण रूप से सक्रिय हैं। इसके अलावा आगरा जिला अस्पताल, मेरठ जिला महिला अस्पताल व कन्नौज जिला अस्पताल के डाक्टरों को भी प्रशिक्षण प्राप्त हो चुका है। महानिदेशक प्रशिक्षण ने उन्हें जल्द से जल्द आईसीयू यूनिट संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

*29 जिलों के सरकारी अस्पताल के आईसीयू पूर्ण रूप से होंगे सक्रिय*
डॉ. अंशुल ने बताया कि कानपुर नगर, रायबरेली, उन्नाव, गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद, वाराणसी, चंदौली, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मथुरा, फिरोजाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, चित्रकूट, इटावा, शामली व मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल के डाक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ का प्रशिक्षण चल रहा है। यह प्रशिक्षण पूरा हो जाने के बाद 29 जिलों के सरकारी अस्पताल के आईसीयू पूर्ण रूप से सक्रिय होंगे और इससे गंभीर मरीजों को लखनऊ रेफर करने की प्रेक्टिस से काफी राहत मिलेगी।

*बदल जाएगी जिला अस्पतालों की तस्वीर*
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में आईसीयू में वेंटिलेटर व आक्सीजन की सुविधा है लेकिन प्रशिक्षित स्टाफ की कमी के कारण गंभीर मरीजों को रेफर करना पड़ता था। योगी सरकार ने इस बाधा को समझा और गंभीर कदम उठाते हुए सभी जिला अस्पतालों के कुछ डाक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया। नतीजे सामने हैं। एक बार सभी जिला अस्पताल का स्टाफ प्रशिक्षित हो जाएगा तो जिला अस्पतालों की तस्वीर बदल जाएगी।

*ट्रेनिंग के फायदे*

अस्पताल में 11 आईसीयू बेड सक्रिय हैं। प्रशिक्षण के बाद अस्पताल में बिना झिझक गंभीर मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। बीते महीनों में सैकड़ों मरीजों को यहां भर्ती कर इलाज किया गया है। अब प्रशिक्षित स्टाफ वेंटीलेटर व अन्य उपकरण चला रहे हैं और मरीजों को सुचारू इलाज मिल रहा है।

*डॉ. दीपक कुमार मौर्या, आईसीयू इंचार्ज, लोकबंधु अस्पताल*

अस्पताल में 8 आईसीयू बेड सक्रिय हैं। प्रशिक्षण में गए सभी स्टाफ को बहुत फायदा मिला है। स्टाफ नर्स वेंटीलेटर व अन्य उपकरण अब चला रही हैं जिसका लाभ मरीजों को मिल रहा है। इसी वजह से सिविल अस्पताल के आईसीयू में बीते एक साल में मरीजों की संख्या बढ़ी है।

*डॉ. अभिषेक सिंह, आईसीयू इंचार्ज, सिविल अस्पताल*
[18/03, 8:17 pm] +91 94167 86785: सड़कों, जंगलों, नहरों के किनारे अपने आप उगने वाले नशीले पौधों को नष्ट करवाएं अधिकारी: डीसी प्रीति

जिले को नशामुक्त बनाने के लिए मुस्तैदी व जिम्मेवारी से काम करें अधिकारी

गांव में नशे के खिलाफ आयोजित की जाएं ग्राम सभा

डीसी प्रीति ने जिला नारकोटिक्स समन्वय केंद्र एनकोर्ड की जिला स्तरीय बैठक में अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कैथल, 18 मार्च (): मंगलवार को डी.सी. प्रीति की अध्यक्षता में हुई जिला नारकोटिक्स समन्वय केंद्र एनकोर्ड की बैठक में नशीले पदार्थो की बिक्री, नशीलें पदार्थो की अवैध खेती, नशीली दवाइओं के दुरूपयोग के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने तथा एनडीपीएस से संबंधित लंबित केसों की समीक्षा की गई। डीसी ने अधिकारियों को विभाग से संबंधित सभी कार्यों को तत्परता से करने के निर्देश दिए और कहा कि जिले को नशामुक्त बनाने के लिए अधिकारी मुस्तैदी व जिम्मेवारी से काम करें। डीसी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सड़कों, जंगलों, नहरों किनारे, खाली पड़ी जमीन में अपने आप उगने वाले नशीले पौधों को तुरंत नष्ट करवाएं। साथ ही फील्ड के कर्मचारियों की इस संबंध में निगरानी के लिए ड्यूटी लगाएं।

डी.सी. प्रीति ने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन नशा रोकने के लिए कृतसंकल्प है। हमें नशा मुक्त कैथल का निर्माण करने के लिए सभी को नशा के प्रति जागरूक होना आवश्यक है। जिला में नशा करने वालों तथा बेचने वालों पर कड़ी निगरानी रखें और नियमानुसार कार्रवाई अलम में लाएं। अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करके जिले के सभी स्कूल व कालेजों में विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करें। सभी बीडीपीओ गांव में नशे के खिलाफ ग्राम सभा आयोजित करें तथा विशेषरूप से युवाओं को शामिल कर उन्हें जागरूक करें। संबंधित विभागों के अधिकारी सुनिश्चित करें कि स्कूलों में युवाओं को जितनी संभव हो सके खेल किट उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।

बैठक में चिन्हित अपराध के अंतर्गत आने वाले आपराधिक मामलों पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि चिन्हित अपराध के मामलों में जिला न्यायवादी ट्रायल जल्द से जल्द पूर्ण करवाएं। सालों तक मामले लंबित न रहें। उन्होंने पुराने केसों व उनके ज्यादा लंबित रहने के कारणों की सूची बना कर पैरवी करने के निर्देश दिए। डीसी ने जिला ड्रग कंट्रोलर को निर्देश दिए कि वे नशीली दवाओं की अवैध बिक्री रोकने के लिए छापामार कार्रवाई तेज करें। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर ऐसी दुकानों को सीज किए जाने के साथ-साथ पुलिस में भी नियमानुसार कार्रवाई करवाने के निर्देश भी दिए।

ए डी.सी. दीपक बाबू लाल करवा ने कहा कि नशामुक्ति केंद्रों के संचालकों की जागरूकता कार्यक्रमों में भी सहभागिता सुनिश्चित की जाए। ताकि नशामुक्ति को लेकर लोगों को जानकारी मिले और नशामुक्ति अभियान को आगे बढ़ाया जा सके। एसपी राजेश कालिया ने नशा मुक्त अभियान के तहत की गई गतिविधियों एवं विभिन्न एनडीपीएस के तहत दर्ज किए गए मामलों में की गई कार्रवाई के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि कहीं से नशे के खिलाफ कोई शिकायत आती है तो तुरंत कार्रवाई करें। इस अवसर पर डीएमसी सुशील कुमार, कैथल एसडीएम अजय सिंह, गुहला एसडीएम कैप्टन प्रमेश कुमार, डीएसपी बीरभान, कुलदीप व ललित कुमार, डीडीपीओ कंवर दमन, सीएमओ रेणु चावला सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
[18/03, 8:17 pm] +91 94167 86785: #BreakingNews पंजाब के पटियाला जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सेना के एक कर्नल और उनके बेटे के साथ स्थानीय पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट की गई है। यह झगड़ा गाड़ी पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था, जिसके बाद मामला बढ़ गया। घटना 13 मार्च की रात की बताई जा रही है। घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बताया जा रहा है कि करनाल के रहने वाले कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाथ वर्तमान में दिल्ली में सेना मुख्यालय में तैनात हैं, जो अपने बेटे के साथ पटियाला में किसी काम से गए थे। गाड़ी पार्किंग को लेकर स्थानीय पुलिसकर्मियों से उनका विवाद हुआ, जो हिंसक झगड़े में बदल गया। पुलिसकर्मियों ने कर्नल और उनके बेटे के साथ मारपीट की, जिससे वे दोनों घायल हो गए।

ढाबे पर कुछ खाने के लिए रुके थे कर्नल

इस हमले में कर्नल का हाथ फ्रैक्चर हो गया, जबकि उनके बेटे को सिर में चोटें आईं। दोनों का इलाज राजेंद्र अस्पताल में चल रहा है। घटना राजेंद्र अस्पताल के पास एक सड़क किनारे के ढाबे के बाहर हुई। जानकारी के अनुसार, कर्नल बाथ और उनका बेटा ढाबे पर कुछ खाने के लिए रुके थे। आरोप है कि तीन पुलिसकर्मी आए और कर्नल से उनकी कार हटाने के लिए कहा, ताकि वे अपनी गाड़ी पार्क कर सकें। जब कर्नल ने उनकी आवाज के अंदाज पर आपत्ति जताई, तो पुलिसकर्मियों ने उन पर हमला कर दिया
[18/03, 8:17 pm] +91 94167 86785: वार्ड 26 (रामनगरिया) में पहुंचे भाजपा नेता गोबिंद कांडा और चैयरमैन वीर शांति स्वरूप भट्टी, जल्द शुरू होंगे विकास कार्य

सिरसा। पूर्व गृह राज्यमंत्री एवं एनडीए घटक दल हलोपा सुप्रीमों गोपाल कांडा के अनुज और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री गोबिंद कांडा ने आज नवनिर्वाचित चैयरमैन श्री वीर शांति स्वरूप भट्टी के साथ शहर के वार्ड 26 (रामनगरिया) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड में व्याप्त समस्याओं का निरीक्षण किया और उनके समाधान के लिए जल्द आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान निर्णय लिया गया कि क्षेत्र में शिवपुरी का जीर्णोद्धार प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। साथ ही, गलियों, सीवर लाइनों और पीने के पानी की पाइप लाइन से जुड़ी समस्याओं को भी शीघ्र दूर किया जाएगा।

जनता की समस्याओं का होगा समाधान

निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता गोबिंद कांडा और चैयरमैन वीर शांति स्वरूप भट्टी ने वार्डवासियों से उनकी समस्याएं भी सुनीं। स्थानीय नागरिकों ने सड़कों की बदहाल स्थिति, जलभराव, सीवर जाम और पानी की सप्लाई से जुड़ी परेशानियों को रखा, जिस पर अधिकारियों को जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार और नगर परिषद आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तेजी से विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाएगी।

गणमान्य लोग रहे उपस्थित

इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री सुरेश पंवार, नगर पार्षद चुनाव लड़ चुके श्री जसवीर सिंह, वार्ड 19 के पार्षद प्रतिनिधि श्री दीपक सेठी, नंदलाल नंबरदार, होशियार सिंह प्रधान, प्रेम कुमार, सोनू सैनी, रवि सैनी, जयप्रकाश प्रधान, सुनील नाई सहित अन्य गणमान्य लोग और वार्डवासी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में वार्ड की बेहतरी के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

शहर के विकास को मिलेगी गति

भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि सिरसा शहर में विकास कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा। वार्ड 26 सहित अन्य इलाकों में भी अधूरे पड़े विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा, ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने नगर परिषद प्रशासन को निर्देश दिए कि सभी विकास योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लागू किया जाए और वार्डवासियों की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

स्थानीय जनता में उत्साह

वार्ड में नगर परिषद के इस सक्रिय निरीक्षण और विकास कार्यों की घोषणा के बाद स्थानीय जनता में खुशी देखी गई। लोगों ने भाजपा नेताओं और नगर परिषद प्रशासन को धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि जल्द ही उनके क्षेत्र की समस्याओं का समाधान होगा।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.