लखनऊ ब्रेकिंग
लखनऊ18जुलाई25*थाना गाजीपुर क्षेत्र में हुई महिला के साथ लूट का खुलासा**दो शातिर चोर लुटेरे गिरफ्तार*
9 जुलाई को दिनदहाड़े भूतनाथ चौकी से चंद कदमों की दूरी पर Ac ठीक करने पहुंचे दो युवकों ने महिला से लूट की थी विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया था !!
घटना होते ही पूरे इलाके में सनसनी मच गई मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने टीम गठित करके अपराध करने वाले को ढूंढना शुरू कर दिया आखिरकार पुलिस की कड़ी मेहनत मशक्कत के बाद आज थाना गाजीपुर पुलिस टीम व डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम ने
चिरकु उर्फ कपिल कश्यप जो की बहुत ही शातिर चोर है इससे पहले भी कई बड़ी चोरियां कर चुका है ,कई बार जेल जा चुका है
और इसका साथी मोगली भी घटना में शामिल था पुलिस के मुताबिक दोनों ने मिलकर घटना अंजाम दिया था
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*