*लखनऊ18अप्रैल25*डीजे की तेज बेस साउंड पर रोक लगाने की मांग…*
*तीतरों। तेज आवाज में डीजे बजने से परेशान ग्रामीणों ने डीएम से – कार्रवाई की मांग की है। तीतरों क्षेत्र के ग्रामीणों लखपतराय सैनी, मास्टर रमेशचंद, रविंद्र चौधरी, ब्रिजपाल कोरी, महेंद्र सिंह, बाबूराम आदि का कहना है कि तेज आवाज में बजने वाले डीजे पर रोक लगाने में स्थानीय प्रशासन नाकाम है। इससे गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन के द्वारा डीजे की निर्धारित डेसीबल साउंड होने के बाद भी डीजे पर बेस साउंड लगाना आदेशों का खुला उल्लंघन है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी!!!
More Stories
उत्तराखंड 01जुलाई25*महेंद्र भट्ट होंगे भाजपा के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष…
सहारनपुर 01जुलाई25नगरायुक्त ने किया हाउस टैक्स विभाग का आकस्मिक निरीक्षण…
सहारनपुर01जुलाई25*कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न…