लखनऊ17अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-फायर विभाग में युवाओं को नौकरी का खाका तैयार, योगी सरकार देगी दो लाख से अधिक युवाओं को रोजगार, फायर सेफ्टी ऑफिसर बनेंगे 2 लाख से अधिक युवा, प्रशिक्षण देकर फायर सेफ्टी ऑफिसर पद पर तैनाती होगी
➡लखनऊ के पॉश इलाके में धंसी सड़क, पुलिस कमिश्नर के आवास के पास धंसी सड़क, सहारा गंज मॉल के सामने 4 फुट तक गड्ढा हुआ
➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, मुर्शिदाबाद और बांग्लादेश पर विपक्ष मौन , विपक्ष के मौन ने इन्हें चौराहे पर नंगा किया, पहले यूपी में मुर्शिदाबाद की तरह ही दंगे होते थे, हर जिले में माफिया चलाते थे पूरी व्यवस्था, योजनाओं में भ्रष्टाचार कर लंदन में बने इनके होटल, आज यूपी में वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया नहीं, आज वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज है, जहां संवाद समाप्त होता है, वहीं से संघर्ष शुरू होता है
➡लखनऊ-नैमिषारण्य को विकसित कर रही योगी सरकार, अयोध्या की तर्ज पर नैमिषारण्य विकसित होगा, आधुनिकता के साथ प्राचीनता का रखा जाएगा ध्यान, नैमिषारण्य में जल्द हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत होगी, नए घाट के निर्माण और पुराने घाटों का सुंदरीकरण हो रहा
➡लखनऊ-सीएम आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम, सीएम ने फरियादियों की सुनी समस्याएं, 125 लोगों की समस्या सुनी, समाधान के दिए निर्देश, सुबह 10 बजे से जनता की समस्याएं को सुनें अधिकारी, चंदौली से आए 2 दिव्यांगों को दी इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग वॉकिंग स्टिक
➡लखनऊ-BSP अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट, आगरा में दलित समाज की बारात पर हिंसा, गरीबों और दलितों पर जुल्म और ज्यादती, यूपी के कई जिलों में ऐसी घटनाएं चिन्तनीय, ‘BSP सरकार हमेशा अन्याय के खिलाफ खड़ी दिखती थी’
➡लखनऊ-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, अखिलेश यादव के ED पर बयान पर बोले केशव मौर्य, राहुल गांधी के दरबारी है अखिलेश यादव, प.बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार जाने वाली है, नेशनल हेराल्ड मामले में दोषियों पर कार्रवाई होगी
➡लखनऊ-रानी मिस्त्रियों से मजबूत होगी गांवों की नींव, महिलाओं को योगी सरकार दे रही प्रशिक्षण , ‘रूरल मेसन ट्रेनिंग’ कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण, ग्रामीण महिलाओं को बनाया जा रहा कुशल, दक्ष, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के जरिए प्रशिक्षित
➡लखनऊ-THR प्लांट अनौराकला पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्य, THR प्लांट अनौराकला का केशव ने निरीक्षण किया, समूह की महिलाओं से केशव मौर्य ने संवाद किया
➡लखनऊ-लोकबंधु हॉस्पिटल के सामने अस्थायी दुकानों पर कार्रवाई, चौराहे के सौंदर्यीकरण, पुनर्विकास कार्यों के तहत एक्शन, पुलिस,PAC जवानों की मौजूदगी में हटाया गया अतिक्रमण, सौंदर्यीकरण,पुनर्विकास कार्यों के 60.50 करोड़ की स्वीकृति , रिडिजाइन, ग्रीन स्पेस का निर्माण, फुटपाथ चौड़ीकरण होगा, स्ट्रीट लाइटिंग, अन्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा
➡लखनऊ-यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का बयान, वक्फ कानून जल्दबाजी में लाया हुआ कानून है, इसमें विपक्ष की बात सुनी नहीं गई, सत्ता पक्ष ने सिर्फ अपनी बात रखी है, सुप्रीम कोर्ट में ये कानून टिक नहीं पाएगा, सर्वोच्च न्यायालय ने 5 मई की डेट रखी है
➡मेरठ-सांप नहीं, बीवी थी कातिल, बॉयफ्रेंड संग मिलकर रची मर्डर की साजिश, पति की गला दबाकर हत्या, सांप से लाश पर डसवाया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला राज, 8 साल की शादी, 3 बच्चे और एक ‘अमर’ इश्क, कत्ल की पूरी स्क्रिप्ट लिखी थी पत्नी रविता ने, प्यार में बना पति का दुश्मन अमरदीप, जहर से ज्यादा खतरनाक निकली जहरीली बीवी, मेरठ पुलिस ने रची साजिश का किया पर्दाफाश
➡गोरखपुर -डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक हरनही CHC पहुंचे, ब्रजेश पाठक ने CHC का किया निरीक्ष, विभागीय अधिकारियों संग डिप्टी CM ने की बैठक, आमजन को समुचित इलाज की व्यवस्था हो, जनपद के विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की, अवैध अस्पतालों की शिकायत पर कार्रवाई होगी
➡दिल्ली-कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी का बयान, भाजपा अब घटिया राजनीति पर उतर आई, हिंदुस्तान को शांति, भाईचारे की जरूरत है- प्रमोद
➡फर्रुखाबाद -ग्राम सचिव ने नहीं बनाए बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र, 3 माह के बाद भी नहीं बनाए बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र, बच्चों के जन्म के तीसरे दिन किया था ऑनलाइन, ग्राम सचिव कंचन रावत पर ग्रामीण ने आरोप लगाए, 3 माह तक नगर पंचायत,ब्लॉक के चक्कर लगाने का आरोप, 3 माह बाद बिना जन्म प्रमाण पत्र बनाएं कागज किए वापस, ब्लॉक कमालगंज क्षेत्र के शेखपुर गांव का मामला
➡रायबरेली-सोनिया,राहुल पर ईडी की कार्रवाई का मामला, यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का बयान, कांग्रेस के खिलाफ विधि संगत हो रही कार्रवाई, बीजेपी के सत्ता में आने के पहले का है यह मामला, कांग्रेस प्रदर्शन की आड़ में मामला दबाना चाह रही है, ईडी ने अपना काम किया अब कोर्ट अपना काम करेगी
➡अयोध्या -भगवान श्रीराम की भव्य आकृति स्थापित, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर आकृति स्थापित, श्रद्धालुओं के लिए आस्था का नया केंद्र बन रहा, लगभग 40 फीट ऊंची भव्य आकृति स्थापित की गई , इस आकृति के साथ हनुमानजी की भी प्रतिमा लगाई गई, स्टेशन की शोभा और आध्यात्मिकता और बढ़ गई है
➡दिल्ली-भारत दौरे पर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी.वांस, जे.डी. वांस 21 अप्रैल को भारत दौरे पर आ रहे हैं, भारतीय मूल की पत्नी उषा वांस, बच्चे भी आएंगे, पीएम नरेंद्र मोदी के साथ वांस डिनर,मीटिंग करेंगे, टैरिफ और द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा होगी, यह वांस का भारत,एशिया का पहला दौरा होगा, 4 दिवसीय यात्रा में दिल्ली, जयपुर,आगरा जाएंगे, जयपुर में वे एक पारिवारिक शादी में शामिल होंगे, आगरा में ताजमहल का दौरा करेंगे जे.डी.वांस
➡सोनभद्र-ट्रेन की चपेट में आए दो किशोर, एक किशोर की मौत, एक की हालत गंभीर, घायल किशोर जिला अस्पताल रेफर, मृतक की जिंदलाल खरवार के रूप में पहचान, घायल शैलेश खरवार के रूप में पहचान, मृतक, घायल बभनी थाना के कोंगा गांव के निवासी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, चोपन थाना क्षेत्र के बगवैसा गांव की घटना
➡लखनऊ-मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, आगामी 3 दिनों तक बारिश,आंधी का अलर्ट, यूपी के अधिकांश जिलों में बारिश, आंधी का अलर्ट, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर में आंधी बारिश की संभावना, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर में आंधी बारिश की संभावना, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर में आंधी बारिश की संभावना, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा में बारिश की संभावना, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच में आंधी बारिश की संभावना, लखीमपुर खीरी, सीतापुर में आंधी बारिश की संभावना
➡कौशाम्बी -, बाबू राजेंद्र कुमार सिंह के रिश्वत लेने का मामला , DM ने DFO की अगुवाई में जांच टीम गठित की, जांच के बाद बाबू राजेंद्र कुमार सिंह पर होगी कार्रवाई, लाइसेंस नवीनीकरण के नाम पर 15 हजार ऑनलाइन लिए, लाइसेंस संचालक का काम नहीं होनें पर रिश्वत वापस की , बाबू राजेंद्र सिंह आरा माशीन संचालकों से करता वसूली, ऑनलाइन वसूली के स्क्रीनशॉट पीड़ितों ने DM को सौंपे, मंझनपुर के प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय का मामला
➡कौशाम्बी में लव जिहाद मामले में कार्रवाई, नाबालिग हिन्दू लड़की के अपहरण मामले में केस दर्ज, आरोपी असद के नाम पुलिस ने केस दर्ज किया, असद, मासूक, पप्पू डेंजर पर अपहरण का आरोप , लड़की का धर्मान्तरण कर निकाह करने का भी आरोप, आरोपी असद की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित , सरायअकिल थाना के पुरखास गांव का मामला
➡मेरठ ब्रेकिंग-पति की कातिल बीबी और जहरीले सांप की कहानी, कत्ल से पहले शाकम्बरी देवी दर्शन को गई थी रविता, अमित के साथ देवी दर्शन के लिए लगाई थी दंडौती, देवी दर्शन के बाद हत्या की साजिश अंजाम दी थी, अपने बॉयफ्रेंड अमरदीप को रविता ने किया था कॉल, रविता के दो चेहरे, पहली देवीभक्त, फिर कातिल, रविता के देवी दर्शन का एक्सक्लूसिव वीडियो BSTv पर, बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर रविता ने किया था कत्ल, गला दबाकर हत्या के बाद लाश के साथ छोड़ा सांप, मेरठ के अकबरपुर सादात गांव में सनसनीखेज हत्याकांड
➡वाराणसी -युवती के साथ गैंगरेप का मामला, आरोपियों के परिजन पहुंचे पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने गठित की SIT की टीम, 1 महीने के अंदर SIT की जांच रिपोर्ट आने की उम्मीद, जांच रिपोर्ट आने तक अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी पर रोक, SIT में डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, इंस्पेक्टर, SOG,सर्विलांस की टी, आरोपियों के परिजनों ने पीड़िता पर लगाए कई आरोप, कोर्ट में पीड़िता के बयान से आरोपों पर उठे सवाल, आरोपियों के परिजनों ने पुलिस कमिश्नर को दिए साक्ष्य, इंस्टाग्राम पर चैट और बाहर घूमने के वीडियो दिए , पीड़िता पर लगाए पैसे मांगने और धमकी का आरोप, पैसे न मिलने पर अन्य लोगों को फंसाने का आरोप, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने दिया आश्वासन, अब तक मामले में 12 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी, 12 नामजद और 11 अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ था केस, वाराणसी के लालपुर पांडेपुर थाना क्षेत्र का मामला
➡कौशाम्बी-PM आवास योजना शहरी 2.0 को लेकर DM अलर्ट, घूसखोरी की शिकायत पर डीएम ने लोगों से अपील की, SDM, तहसीलदार, ईओ की एक टीम गठित है, टीम के द्वारा ही पात्रता की जांच की जाएगी,पात्रता की सूची डूडा को भेजी जाएगी, डूडा की ओर से कोई भी जांच सर्वे नही किया जा रहा, किसी के गुमराह करने पर कोई भी व्यक्ति घूस न दे, पात्र लाभार्थियों को जांच के बाद आवास मिलेगा, घूस लेते पकड़े जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई होगी
➡बलिया -डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बैठक की, ब्रजेश पाठक ने ली स्वास्थ्य विभाग की बैठक , हॉस्पिटलों में साफ सफाई रहे- ब्रजेश पाठक, दवाइयां उपलब्ध रहे, चिकित्सकों के पद भरे जाएंगे, 5 हजार आबादी पर स्वास्थ आरोग्य केंद्र उपलब्ध रहे, सपा सरकार में सबसे अधिक दलितों पर अत्याचार
➡कानपुर -साई नर्सिंग कॉलेज पर छात्राओं का आरोप, कॉलेज ने छात्राओं को परीक्षा देने से रोका, अतिरिक्त फीस न जमा करने पर परीक्षा से रोका, परीक्षा से वंचित एक छात्रा ने आत्मदाह का प्रयास किया, छात्रा आरोही ने किया कॉलेज के गेट पर आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने मौके पर समझा बुझाकर छात्रा को कराया शांत, छात्राओं के समूह ने कुलपति, जिलाधिकारी से की शिकायत
➡दिल्ली-वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट से बड़ा आदेश, सरकार को जवाब देने के लिए 7 दिन का समय, सरकार के जवाब तक यथास्थिति बनी रहेगी- CJI, जवाब तक वक्फ संपत्ति की स्थिति नहीं बदलेगी- CJI, अगले आदेश तक कोई नियुक्ति नहीं होगी – CJI
वक्फ से जुड़े ट्रस्ट में नियुक्ति नहीं होगी – CJI, वक्फ बाय यूजर में बदलाव नहीं – CJI, याचिकाकर्ता कॉमन मुद्दों पर सहमति बनाए- CJI, सिर्फ 5 याचिकाओं पर ही सुनवाई होगी – CJI, अगली सुनवाई 5 मई को दोपहर 2 बजे होगी
➡मैनपुरी -सेंट्रल जेल न होने के कारण 3 मुलजिमों को किया ट्रांसफर, फांसी की सज़ा के बाद जेल मैनुअल ने किया ट्रांसफर , मैनपुरी में न्यायलय ने 5 आरोपियों को सुनाई थी फांसी की सज़ा, फांसी के 2 आरोपी मैनपुरी जेल में अलग बैरक में रखे गए है , जेल मैनुअल की कड़ी निगरानी में रह रहे मुलाजिम, दोनों मुलजिमों का होता है आए दिन रूटीन चेकअप , दोनों मुलजिमों की हत्या के मामले में हुई है फाँसी की सज़ा, जेल अधीक्षक ने दी फाँसी के मुलाजिमों की जानकारी, फाँसी के मुलाजिमों में एक महिला और एक पुरुष शामिल है
More Stories
गोरखपुर 19अप्रैल25*के वक्फ़ नंबर 67 की पूरी दास्ताँ (पार्ट-2)*
भोपाल9अप्रैल25 की सरकारी कॉलोनी में बना दी मजार, सोता रहा प्रशासन.
लखनऊ19अप्रैल2025*25 अप्रैल की सुबह दिखेगा आसमान में ‘स्माइली फेस’, एक दुर्लभ खगोलीय नज़ारा