लखनऊ16मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्य की प्रमुख खबरें
[16/05, 11:14 am] Basudev Yadaw Ayodhya: लखनऊ: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज लखनऊ में मैं उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से INDIA गठबंधन को वोट करने के लिए अपील करने आया हूं। मैं 4 बातें रखना चाहता हूं- 1) इस चुनाव में PM मोदी अपने लिए नहीं अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं, 2) अगर ये लोग जीत गए तो योगी आदित्यनाथ को 2-3 महीने में CM पद से हटा दिया जाएगा, 3) अगर ये जीत गए तो इनकी पूरी तैयारी है कि ये संविधान बदलकर SC,ST, OBC का आरक्षण खत्म कर देंगे और 4)देश भर से जो आंकड़े आ रहे हैं वह दिखा रहे हैं कि 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनने वाली है…”
[16/05, 11:33 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की जनसभा कल, बीकापुर विधानसभा के अरकुना चौराहा हनुमान मंदिर पर करेंगी जनसभा, फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में होगी जनसभा, 1:00 बजे पहुंचेंगी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, अपना दल एस के जिलाध्यक्ष कृष्ण देव वर्मा गवास ने दी जानकारी।
[16/05, 11:33 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
सीएम योगी की जनसभा कल, मिल्कीपुर विधानसभा के अमानीगंज में होगी जनसभा, 12:00 बजे जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे सीएम योगी, भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में होगी योगी की जनसभा।
More Stories
मिर्जापुर:10दिसम्बर24*झोलाछाप डॉक्टरों के विरूद्ध चलाया गया अभियान*
देहरादून10दिसम्बर24*उत्तराखंड में निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा सुलझा,
बाराबंकी10दिसम्बर24*डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई चकबंदी कार्यो की समीक्षा बैठक*