July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ16मई24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें

लखनऊ16मई24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें

लखनऊ16मई24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें

[16/05, 4:31 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रतापगढ़- पीएम मोदी का संबोधन, प्रतापगढ़ के नाम में ही प्रताप है.

विपक्ष का फॉर्मूला, 5 साल में 5 पीएम, 4 जून को सभी रिकॉर्ड टूट जाएंगे, तीसरा कार्यकाल होगा और दमदार.

दुनिया में हिंदुस्तान का डंका, सपा-कांग्रेस से आपको सावधान रहना होगा, विपक्ष के 5 प्रधानमंत्री हैं, क्या 5 पीएम देश चलाएंगे.
[16/05, 4:31 pm] +91 94151 97071: 🆔रायबरेली-केशव प्रसाद मौर्य ने आज रायबरेली में की जनसभा.

प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के पक्ष में की जनसभा, चुनावी जनसभा में इंडिया गठबंधन पर बोला हमला, यह भ्रष्ट लोगों का गठबंधन है.
[16/05, 4:32 pm] +91 94151 97071: 🆔बरेली::पत्नी ने पति पर लगाया किडनी बेचने का आरोप,पथरी के ऑपरेशन के बहाने निकाली किडनी,विरोध करने पर मारपीट कर निकाला घर से,पुलिस ने पीड़िता का जिला अस्पताल में कराया मेडिकल ,आरोपियों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर,शीशगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बल्ली की घटना

🆔झांसी :;बड़गांव पुलिस ने 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार ,बदमाश अवैध हथियार बेचने का काम करते थे ,पुलिस शंकरगड़ गांव के पास चेकिंग के दौरान पकड़ा ,चार पिस्टल और ज़िंदा कारतूस बरामद किए
[16/05, 4:34 pm] +91 94151 97071: 🆔चंदौली ::बेटी ने मां की धारदार हथियार की हत्या की,धारदार हथियार और पत्थर से कूचकर की हत्या,आरोपी बेटी को पुलिस ने लिया हिरासत में ,विधवा मां व बेटी के बीच कई दिनों से चल रहा विवाद,पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव ,पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी,सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव की घटना

🆔जालौन: प्रधान प्रतिनिधि ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म ,मन्दिर घुमाने के लिए लड़की को लेकर आया था अधेड़ व्यक्ति,मन्दिर जाते समय बावली गांव के पास अधेड़ ने किया दुष्कर्म,राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़की का कराया मेडिकल,तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की ,जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम बावली के पास की घटना
[16/05, 4:34 pm] +91 6200 421 979: *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*=============================*

*1* मोदी बोले- सपा-कांग्रेस दो दल, एक दुकान, ये झूठ, परिवारवाद-भ्रष्टाचार का सामान बेचते हैं, शहजादे राम मंदिर को गाली देते हैं

*2* सपा-कांग्रेस सीएए के बारे में झूठ फैलाकर दंगे कराना चाहती थीं’, आजमगढ़ में विपक्ष पर PM मोदी का वार

*3* सबका साथ-सबका विकास के तहत सभी की सेवा हो रही है। देश के स्वास्थ्य की चिंता मोदी कर रहा है। लोगों के इलाज की गारंटी मोदी दे रहा है।

*4* मोदी ने कश्मीर में 370 की दिवार गिराई। लोगों को आतंकवाद से छुटकारा मिला, मेरे रग-रग में राष्ट्रवाद का संकल्प बह रहा है। मैं इससे भारत को बदल रहा हूं

*5* ‘ई बतावा… हम ईहां से जीत के लिए आश्वस्त होके जाई ना’, जौनपुर में पीएम ने भोजपुरी अंदाज में जनता को संबोधित किया

*6* मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाओ गौहत्या करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे,’ अमित शाह की चेतावनी

*7* शाह बोले- सीतामढ़ी में बनेगा भव्य सीता मंदिर, मैं किसी से नहीं डरता PoK भारत का है, रहेगा और हम वो लेकर रहेंगे

*8* प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी की लगातार तीसरी जीत की भविष्यवाणी की है, उन्होंने कहा भाजपा पुर्व और दक्षिण में सीटें मिल रही है, किशोर के मुताबिक पश्चिम बंगाल, ओडिशा,और तेलंगाना में बीजेपी की सीटें बढ़ेंगी,और यह भी कहा उत्तर-पश्चिम में भाजपा की सीटों में कोई बड़ी गिरावट नहीं दिख रही है, लोकसभा में भाजपा की मौजूदा संख्या करीब 300 बरकरार रहने की संभावना है

*9* लोकसभा चुनाव- 2024: अधीर रंजन बोले- ममता I.N.D.I.A ब्लॉक छोड़कर गईं, मुझे उन पर भरोसा नहीं, वो भाजपा की तरफ भी जा सकती हैं

*10* कोवीशील्ड के बाद कोवैक्सिन से साइड इफेक्ट्स का दावा, स्टडी में सांस का इन्फेक्शन, ब्लड क्लॉटिंग के मामले दिखे; बनारस यूनिवर्सिटी की स्कॉलर की रिसर्च

*11* अदालत में हो केस तो नहीं कर सकते अरेस्ट, ED को सुप्रीम कोर्ट की नई नसीहत;

*12* भास्कर एक्सप्लेनर- मोदी से 4 गुना ज्यादा राहुल की कमाई, शाह ने 261 कंपनियों में पैसा लगाया; अखिलेश की पत्नी ही उनकी कर्जदार

*13* गुजरात का सीएम रहते हुए खाद्य सुरक्षा कानून के खिलाफ थे नरेंद्र मोदी: कांग्रेस का दावा

*14* मुंबई में पीएम मोदी का रोड-शो भाजपा और गठबंधन पार्टियों को नुकसान पहुंचाएगी। दरअसल,शरद गुट राकांपा- नेता ने घाटकोपर में होर्डिंग गिरने के मामले में पीएम मोदी को घेरा। उन्होंने कहा कि घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से 16 लोगों के मरने के बावजूद प्रधानमंत्री ने इलाके में अपना रोड शो जारी रखा।

*15* IMD का पूर्वानुमान- 31 मई को केरल पहुंचेगा मानसून, MP में 16 से 21 जून और राजस्थान में 25 जून से 6 जुलाई तक पहुंचने के आसार

*16* उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ बाजार; सेंसेक्स 677 अंक चढ़ा, निफ्टी 22400 पार
*=============================*
[16/05, 4:35 pm] +91 94151 97071: 🆔बहराइच ::संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप,पति-पत्नी समेत पंजाब में रहता था परिवार,नान-पारा के चंदेल में हुआ था निकाह,पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए सौंपा शिकायती पत्र ,पिता ने नान-पारा कोतवाली में सौंपा शिकायती पत्र ,पुलिस शव का करा रही पोस्टमार्टम
🆔लखनऊ की बाजार खाला पुलिस ने की कार्रवाई,महिला से मारपीट और छेड़छाड़ का आरोपी अरेस्ट,पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार,युवती से छेड़छाड़ का मामला आया था सामने,वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस
[16/05, 4:36 pm] +91 94151 97071: *🆔प्रयागराज : मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह से जुड़ी खबर*
इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज की सुनवाई हुई पूरी
याचिकाओं की पोषणीयता पर आज की सुनवाई हुई पूरी
20 मई को होगी मामले की अगली सुनवाई

🆔बहराइच:;24 घंटे से लापता युवक का शव बरामद,नशे का आदी व मिर्गी से ग्रसित था युवक,बिशुनपुर राहु स्थित जयपुरिया स्कूल के पीछे मिला शव,मिर्गी आने से गिरकर मौत होना परिवार बता रहा कारण,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
[16/05, 4:37 pm] +91 94151 97071: 🆔बांदा-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, आज कुछ माफिया मिट्टी में मिल गए.

पहले माफिया आतंक मचा रखे थे, माफिया जेल नहीं जहन्नुम जाएंगे-सीएम योगी.
[16/05, 4:39 pm] +91 94151 97071: *🆔लखनऊ: महिला के साथ बलात्कार करने वाला गिरफ्तार*
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को भेजा जेल,ठाकुरगंज पुलिस टीम ने आरोपी को दबोचा

*🆔जालौन: अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटा सवारियों से भरा ऑटो*,महिलाओं, बच्चों समेत आधा दर्जन से अधिक सवारियां घायल,सभी घायल सवारियों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,डॉक्टरों ने 5 की गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज किया रेफर,कदौरा थाना क्षेत्र हाईवे स्थित ग्राम लमसर के पास हुआ हादसा
[16/05, 4:39 pm] +91 94151 97071: 🆔हमीरपुर : प्रेमी के शादी के इनकार करने पर प्रेमिका ने लगाई फांसी ,घर पर दुपट्टे के फांसी लगाकर की आत्महत्या,परिजनों ने प्रेमी, उसके परिजनों के खिलाफ दी तहरीर,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,राठ कोतवाली इलाके के दीवानपुरा इलाके का मामला
[16/05, 4:41 pm] +91 94151 97071: 🆔सहारनपुर: विद्युत विभाग की लापरवाही से संविदाकर्मी की मौत,गंगोह के कलरहेडी बिजलीघर पर संविदाकर्मी कार्यरत था,बिजली ठीक करते समय अचानक बिजली छोड़ दी गई,संविदाकर्मी की करंट लगने से मौके पर हुई दर्दनाक मौत,परिजनों ने कार्रवाई की मांग की
🆔सहारनपुर : नवविवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला,सड़क पर भी की जमकर मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद,पति और ससुर ने दहेज के लिए की मारपीट,थाना जनकपुरी के मंदिर वाली गली की घटना
[16/05, 4:42 pm] +91 94151 97071: 🆔बसपा प्रमुख मायावती का बयान
बीजेपी के कथनी और करनी में अंतर
विपछ द्वारा जारी घोषणा पत्र हवा हवाई, धरातल पर कुछ नहीं
केन्द्र में सरकार बनने पर सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय चलाएंगे
गरीबी, मजदूरों, कर्मचारियों…अन्य मेहनत कसों का विशेष ध्यान रखा जाएगा.
[16/05, 4:45 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ – मूर्धन्य समाजसेवी पं बीसी मिश्र का निधन,अंबालिका इंस्टीट्यूट के संस्थापक बीसी मिश्र का निधन,प्रमोद तिवारी के समधी थे पं बृजेश चंद्र मिश्रा,सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना के ससुर थे ,गंभीर बीमारी के चलते लखनऊ में भर्ती थे ,बीसी मिश्र के निधन से समाजसेवियों में शोक की लहर,आज लखनऊ के गोमती तट पर होगा अंतिम संस्कार.

🆔देवरिया : आधा दर्जन किन्नरों ने सदर कोतवाली में किया हंगामा,कई कुर्सियां भी तोड़ी, पुलिसकर्मी डरकर कमरे में हुए बंद,कई दिनों से किन्नर थाने का लगा रहे थे चक्कर ,मुकदमा दर्ज करने को लेकर थाने का लगा रहे थे चक्कर ,कोतवाल वेद प्रकाश शर्मा नहीं कर रहे थे मुक़दमा दर्ज ,किन्नरों को समझाने बुझाने में जुटी पुलिस
[16/05, 4:47 pm] +91 94151 97071: 🆔सांसद स्वाति मालीवाल मामले विभव कुमार को नोटिस , राष्ट्रीय महिला आयोग ने विभव कुमार को नोटिस जारी किया, 17 मई को विभव कुमार को पेश होने के लिए कहा गया.
[16/05, 4:47 pm] +91 94151 97071: 🆔हरिद्वार- पुलिस ने बुजुर्ग महिला की हत्या का किया खुलासा , सगी पोती ने ही की थी हत्या की प्लानिंग, दादी पोती को करती थी रोक-टोक, BBA का छात्र निकला बुजुर्ग का हत्यारा, निजी फोटो को वायरल करने दी थी धमकी,हथौड़े से वार कर की बुजुर्ग महिला की हत्या की, हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली इलाके का मामला.
[16/05, 4:48 pm] +91 94151 97071: 🆔नोएडा में पुलिस कस्टडी में हुई मौत मामले में सनसनीखेज प्रकरण खुला है। मृतक के भाई ने गंभीर आरोप लगाए हैं

“मेरे भाई को ये कल उठाकर लाए थे। छोड़ने के लिए 5 लाख मांगे। मैंने रात में 50 हजार रुपए दे दिए। दारू की बोतल के लिए भी 1 हजार दिए। साढ़े 4 लाख रुपए मैंने आज सुबह देने को कहा था। इन्होंने (पुलिसकर्मियों) मेरे भाई को फांसी लगाकर मार दिया”
[16/05, 4:53 pm] +91 94151 97071: *✍🏻 आपको बताते चलें, नोएडा CP लक्ष्मी सिंह ने की बड़ी कार्यवाही*, ✅💯पूरी चौकी को CP ने किया सस्पेंड, FIR दर्ज के भी आदेश, ACP, इंस्पैक्टर की भूमिका की जांच, रिपोर्ट 3 दिन में तलब की, चौकी पर आत्महत्या मामले में एसीपी हेमंत, उपाध्याय और इंस्पेक्टर अरविंद कुमार की 3 दिन में जांच रिपोर्ट, कमिश्नर ने तालाब की.
[16/05, 4:55 pm] +91 94151 97071: 🆔बदायूं, सड़क हादसे में युवक की मौत मामला,बाइक और घोड़ा बुग्गी में हुई थी टक्कर,परिजनों ने बिल्सी थाना पुलिस को तहरीर दी,बिल्सी के सतेती चौराहे पर हुआ था एक्सीडेंट

*🆔आगरा में दिनदहाड़े कोयला व्यापारी गुंजन जैन से लूट*,तमंचे के बल पर बाइक सवार बदमाशों ने की लूट,मोबाइल, अंगूठी और 5600 रुपए लूटे,बाइक पर सवार थे तीन नकाबपोश बदमाश,हाईवे के सीसीटीवी फुटेज चेक करने में जुटी पुलिस,एत्मादपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे की घटना
[16/05, 4:57 pm] +91 94151 97071: *🆔महोबा में बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट*,कुल्हाड़ी और पत्थर से हमलाकर की निर्मम हत्यासनशे के लिए पैसे न देने पर हत्या करने का आरोप,सीओ,एएसपी सहित थाना पुलिस मौके पर मौजूद,खरेला थाना क्षेत्र के पाठा गांव की घटना
*🆔रायबरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का जलता हुआ मिला शव*,अज्ञात महिला का जलता हुआ मिला शव,हत्या कर महिला का जलाया गया शव,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी,मिलएरिया के शिवाजी नगर के पास की घटना
[16/05, 4:59 pm] +91 94151 97071: 🆔कौशांबी-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का संबोधन, इस सरकार में सबसे ज्यादा पेपर लीक हुए.

पुलिस की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ, पता नहीं कैसी सरकार है, लीकेज नहीं रुक रहा, इस सरकार ने नौकरी से खिलवाड़ किया, इस सरकार ने युवाओं का जीवन खराब किया, अग्निवीर योजना से युवाओं का भविष्य खराब किया.
[16/05, 5:02 pm] +91 94151 97071: 🆔मुंबई: घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की घटना पर भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा, “जिस पेट्रोल पंप का हॉर्डिंग गिरा है, उसका टेंडर प्रोसेस नहीं हुआ था। भावेश भिंडे को हॉर्डिंग के बगल में जो तीन साइट है उसकी संविदा मिली थी और संविदा 10 साल के लिए दी गई थी। उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव टाकरे के कार्यालय और तत्कालीन रेलवे पुलिस आयुक्त ने 10 साल के संविदा को 30 साल कर दिया… 40 x 60 फीट के हॉर्डिंग की अनुमति थी लेकिन वहां पर 120 x 140 स्कवायर फीट का हॉर्डिंग लगाया गया। सालाना हॉर्डिंग व्यवसाय से 100 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट भावेश भिंडे और पेट्रोल पंप का 125 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट उद्धव ठाकरे की कंपनी को दिया गया…”
[16/05, 5:03 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने कहा, “अरविंद केजरीवाल एक बड़े भ्रष्टाचारी हैं, ये तो सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया… अब दिल्ली की जनता भी जान चुकी है कि अरविंद केजरीवाल के रहते महिलाएं भी सुरक्षित नहीं रह सकती हैं… सीधे-सीधे अरविंद केजरीवाल द्वारा उन्हीं की पार्टी की राज्यसभा सांसद को मारने की बात FIR में आ गई… अरविंद केजरीवाल का जो भोला-भाला चेहरा दिखाई देता है, उसके पीछे बहुत ही आपराधिक चेहरा छिपा है… ”
[16/05, 5:04 pm] +91 94151 97071: 🆔कोलकाता: पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, “…संदेशखाली में माहौल अब भी खराब है। पुलिस कुछ नहीं कर रही है, महिलाओं के साथ बर्बरता हो रही है। सीबीआई और सक्रिय होना चाहिए। TMC के पंचायत समिति के सदस्य ने बयान दिया है कि जो तृणमूल कांग्रेस प्रचार कर रही है वह झूठ है…”
[16/05, 5:06 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “जितनी हमें उम्मीद थी उससे बेहतर हालात नजर आ रहे हैं…माहौल बदल रहा है…अगर हमें बहुमत मिलता है तो तय (INDIA गठबंधन से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार) करेंगे…”
[16/05, 5:07 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी के परिवार से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे।
[16/05, 5:08 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ में AIMIM अध्यक्ष और हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “…दावे हर राजनीतिक पार्टी करती है… भारत की जनता से हमारी अपील है कि तीसरी बार वे नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री न बनाएं। गरीबी बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है। बेरोजगार को नियंत्रित नहीं कर पाए, महंगाई बढ़ती जा रही है… जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अग्निवीर योजना को लाए, उस तरह वे इसे केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में भी लागू करेंगे…”
[16/05, 5:08 pm] +91 94151 97071: 🆔पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व मेदिनीपुर के कांथी लोकसभा सीट से TMC उम्मीदवार उत्तम बारिक के समर्थन में रोड शो किया।
[16/05, 5:09 pm] +91 94151 97071: 🆔बांदा, उत्तर प्रदेश: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “यह (लोकसभा चुनाव) लड़ाई बड़ी है और मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जो समर्थन कर रहे हैं… देश ‘मन-मर्जी’ वालों से नहीं चलेगा… अब देश का एक-एक नागरिक ‘मन की बात’ नहीं, संविधान की बात सुनना चाहता है…”
[16/05, 5:11 pm] +91 94151 97071: 🆔देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “मैंने चारधाम यात्रा की समीक्षा की है…यात्रा में आने वाले लोगों की संख्या अत्यधिक हो गई है…मैंने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया था कि रजिस्ट्रेशन कराकर ही यात्रा करें…हमने स्वास्थ्य विभाग के लोगों के साथ भी चर्चा की है…हम चाहते हैं कि सभी की यात्रा सुरक्षित हो…यात्रा के कुछ नियम हैं और उनका सभी को पालन करना चाहिए…”
[16/05, 5:17 pm] +91 94151 97071: *🆔अयोध्या: लखनऊ-गोरखपुर नेशनल हाईवे पर हुआ सड़क हादसा*
हाईवे क्रॉस करते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
हादसे में एक शिक्षक की मौत, दूसरा घायल
विधायक रामचंद्र यादव ने घायल को भेजवाया अस्पताल

🆔चित्रकूट पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़,2 अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में शस्त्र बरामद,कारतूस और शस्त्र बनाने वाले उपकरण बरामद,कर्वी व शिवरामपुर चौकी पुलिस ने किया भंडाफोड़
[16/05, 5:18 pm] +91 94151 97071: 🆔बरेली में बाइक सवार 2 लोगों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,बाइक सवार दोनों लोगों की हुई मौके पर मौत,पुलिस में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बिलवा पुल की घटना
[16/05, 6:44 pm] +91 94151 97071: 🆔बस्ती::चेकिंग के दौरान एफएसटी टीम ने संदिग्ध वाहन की ली तलाशी,तलाशी के दौरान कार से 1 लाख 43 हजार रुपये बरामद,कार चालक नहीं दिखा सका पैसों के संबंध में कोई साक्ष्य,टीम ने पैसे को कब्जे में लेकर शुरू की कार्रवाई,दुबौलिया के देईडीहा चौकी के रामजानकी मार्ग का मामला
🆔झांसी::हॉस्टल में परेशान छात्रा ने किया आत्महत्या का प्रयास,जातिगत भेदभाव से परेशान है छात्रा ,छात्रा हॉस्टल की छत से कूदी, वीडियो हुआ वायरल ,भेल स्थित दीनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण केंद्र की है छात्रा,रोजगार प्रशिक्षण लेने के लिए छात्रा ने लिया था एडमिशन,महिला टीचर व अन्य छात्राओं पर भेदभाव करने का आरोप,अनुसूचित जाति की होने पर भेदभाव करने का आरोप
[16/05, 6:45 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ DM सूर्यपाल गंगवार ने मतदान को लेकर बैठक की,स्मृति उपवन में पुलिस-प्रशासन के अफसरों के साथ मीटिंग,19 मई को पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के निर्देश दिए,EVM मशीनों को पोलिंग बूथों तक सुरक्षित पहुंचाने के निर्देश,पोलिंग कर्मचारियों के लिए बेहतर व्यवस्था देने के निर्देश,रमाबाई मैदान में रखी जाएंगी ईवीएम मशीनें,स्ट्रांग रूम को सीसीटीवी कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है
🆔अलीगढ़ : नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात,भूसा डलवाने के बहाने अपने घर बुलाकर किया दुष्कर्म,परिजनों ने थाना टप्पल में आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर,अलीगढ़ के थाना टप्पल इलाके की घटना
[16/05, 6:47 pm] +91 94151 97071: *🆔सीतापुर : महिला शिक्षामित्र से छेड़छाड़ करने के गम्भीर आरोप*,परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर आरोप,शिक्षिका ने बीईओ, पुलिस व अन्य अधिकारियों को दी शिकायत,सदरपुर के खम्हरिया परिषदीय विद्यालय का मामला

🆔सहारनपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,विवाहिता का शव घर में पड़ा मिला,परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया,पुलिस मामले की जांच में जुटी,देवबंद कोतवाली क्षेत्र के भटोल गांव का मामला
[16/05, 6:47 pm] +91 70543 44494: #लखनऊ जनता ने अपने हक की बात की तो नेता जी की आऐंठ सुनिये..ये बीजेपी सांसद कौशल किशोर हैं, लखनऊ के मोहनलालगंज लोकसभा सीट से मैदान में हैं…बता रहे हैं कि मैं पहली बार 13 हजार से हारा था दोबारा 17 हजार से हारा और अबकी 25 हजार से हार जाऊंगा।
[16/05, 6:48 pm] +91 94151 97071: *🆔प्रयागराज : सहायक अध्यापकों की याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई*
हेमवती नंदन बहुगुणा विद्यालय नेवादा ने दाखिल किया जवाब
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कमेटी के मैनेजर को दिया आदेश
जिला समाज कल्याण अधिकारी को भी दिया आदेश
याची 4 सहायक शिक्षकों के रुके वेतन के भुगतान का आदेश
‘24 घंटे में सैलरी बिल जिला समाज कल्याण अधिकारी को भेजें’
हरिजन प्राइमरी पाठशाला सर्कुलर रोड प्रयागराज के हैं याची शिक्षक
मैनेजर ने 2 महीने की सैलरी की डिमांड की थी- याची
‘सैलरी बिल पर हस्ताक्षर करने के बदले डिमांड की थी’
‘मना करने पर सैलेरी बिल पर साइन करने से इंकार किया था’
29 मई को होगी मामले की अगली सुनवाई
[16/05, 6:49 pm] +91 94151 97071: 🆔लखीमपुर:BSA पर शिक्षक ने प्रताड़ित करने का लगाया आरोप ,निरीक्षण के दौरान बच्चों के सामने शिक्षक को प्रताड़ित किया,शिक्षक ने परेशान होकर वीडियो जारी कर आखिरी सलाम किया,शिक्षक अन्य शिक्षकों से आत्महत्या किए जाने की बात कर रहा,नाराज अन्य शिक्षकों को एबीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया,पलिया के अतरिया स्थित स्कूल का मामला
[16/05, 6:52 pm] +91 94151 97071: 🆔पश्चिम बंगाल: उत्तर 24 परगना में संदेशखाली के पास बट्टाला क्षेत्र की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया और संदेशखाली घटना के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।
[16/05, 6:52 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी करीब चार घंटे के बाद AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के आवास से रवाना हुए।

उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व PS विभव कुमार ने मारपीट की थी।
[16/05, 6:53 pm] +91 94151 97071: 🆔AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋचा पांडे मिश्रा ने स्वाति मालीवाल को पत्र लिखा।

पत्र में लिखा है, “…हम आपसे विनम्र निवेदन करते हैं कि आप इस घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दें ताकि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए न्यायिक प्रक्रिया अनिवार्य है…”
[16/05, 6:54 pm] +91 94151 97071: 🆔ग्वालियर, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और ग्वालियर शाही परिवार की पूर्व ‘राजमाता’ माधवी राजे सिंधिया के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए महल परिसर से छतरी लाया गया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि।
[16/05, 6:55 pm] +91 94151 97071: 🆔संभल, उत्तर प्रदेश: पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “राहुल गांधी को कांग्रेस की चिंता करनी चाहिए…राहुल गांधी को संविधान की चिंता नहीं करनी चाहिए। संविधान की चिंता देश के लोग कर रहे हैं और 140 करोड़ लोग नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना रहे हैं…”
[16/05, 6:57 pm] +91 94151 97071: 🆔कोलकाता: CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, “चार चरणों के मतदान से यह स्पष्ट है कि NDA की सरकार अब फिर दोबारा आने से दूर हो गई है। INDIA गठबंधन की संभावना बढ़ रही है… एक तरफ TMC नेत्री ममता बनर्जी कहती हैं कि INDIA गठबंधन की स्थापना में उनकी भागीदारी है और दूसरी वे कहती हैं कि वह INDIA गठबंधन का बाहर से समर्थन करेंगी… वे अगर बाहर से समर्थन करेंगे तो इसका मतलब INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी तो वे इसमें हिस्सेदार नहीं होंगी? उनकी दुबिधा सामने आ रही है और इसे वही स्पष्ट कर सकती हैं…”
[16/05, 6:58 pm] +91 94151 97071: 🆔अमृतसर, पंजाब: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका और दर्शन किए।
[16/05, 6:58 pm] +91 94151 97071: 🆔बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बर्बाद कर दिया है। महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी बढ़ रही है। वे देश चलाने में असमर्थ हैं…”
[16/05, 6:59 pm] +91 94151 97071: 🆔श्रीरामपुर, पश्चिम बंगाल: भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने CAA पर नागरिकता प्रमाण पत्र दिए जाने को लेकर कहा, “CAA किसी को भगाने के लिए नहीं है, यह सिर्फ डरा रहे हैं कि मुसलमानों को भगा देंगे। यह आपको नागरिकता देने का है, नागरिकता छीनने का नहीं है…”
[16/05, 7:00 pm] +91 94151 97071: 🆔वलसाड, गुजरात: GIDC औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपनी में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
[16/05, 7:16 pm] +91 94151 97071: ✍🏻 आपको बताते चलें, अभी ठीक तीन घंटा पहले लगभग शाम चार बजे के आस पास ये महोदय चिनहट क्षेत्र, लौलाई, हासमऊ, का दौरा कर रहे थे, हद तो तब हो गई जब क्षेत्र में की जनता को केवल चेहरा दिखा कर चलें गये, लोकल क्षेत्र के किसी भी सदस्य से बात तक नहीं की!!!
ये केवल मोदी का तमगा लिए घूम रहे हैं, इनको ये नहीं पता मोदी नाली खड़ंजा बनवाने नहीं आएंगे, आना तो क्षेत्र के सांसद और विधायक को आना पड़ेगा!¡

बहरहाल इनका जनता के बीच कोई सरोकार नहीं है
[16/05, 7:47 pm] +91 94566 47591: *दिल्ली*

पुलिस सूत्रों का दावा है कि AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली CM केजरीवाल के आवास पर अपने साथ हुई मारपीट मामले पर पुलिस में अपना बयान दर्ज कराया है.

*स्वाति मालीवाल के आवास से लगभग 4 घंटे बाद निकले दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी.*
[16/05, 8:23 pm] +91 94515 14288: *ब्रेकिंग चित्रकूट कस्बा पहाड़ी स्थित स्टेट हाईवे बिसंडा रोड में डीबी पब्लिक स्कूल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंदा मौके पर दोनों युवकों की हुई मौत पुलिस बल मौके पर मौजूद*

*रिपोर्ट बंशी लाल पत्रकार पहाड़ी चित्रकूट*
[16/05, 8:52 pm] +91 84168 20888: *लखनऊ: पुलिस उपायुक्त, पूर्वी कमिश्नरेट लखनऊ के निर्देशन में* आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक बीबीडी द्वारा थाना पुलिस एवं अर्धसैनिक बल की संयुक्त टीम ने थाना बीबीडी क्षेत्र के अंतर्गत संवेदनशील स्थानों पर, फ्लैग मार्च कर, आम जनमानस को कराया सुरक्षा का अहसास।
[16/05, 8:58 pm] +91 84168 20888: *आबकारी विभाग ने थाना नगराम और मोहनलालगंज क्षेत्र में मारा छापा*
लखनऊ, अमित, संवाददाता/लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार पुलिस आयुक्त लखनऊ, जिलाधिकारी लखनऊ व जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु, जनपद लखनऊ में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 लक्ष्मी शंकर बाजपेई व आबकारी निरीक्षक सेक्टर 10 अखिल कुमार गुप्ता द्वारा आबकारी स्टॉफ के साथ, थाना नगराम क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भज्जा खेड़ा और छोटी खेड़ा तथा थाना मोहनलालगंज क्षेत्र के इंद्रजीत खेड़ा स्थित संदिग्ध घरों, खेतों, बगीचों, तालाबों एव रेलवे लाइन के किनारे, जैसे संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई।
इस दौरान मौक़े से लगभग 110 लीटर अवैध कच्ची शराब और 400 किलोग्राम लहन बरामद किया गया। लहन को मौक़े पर नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 3 अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज किया गया।
छापेमारी में मिली सफलता पर जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि “जनपद लखनऊ के अन्य क्षेत्रों में प्रवर्तन कार्य आगे भी जारी रहेंगे। इस के साथ ही अवैध रूप से शराब की बिक्री, अवैध रूप से शराब का निर्माण और तस्करी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न आबकारी टीमों द्वारा जनपद लखनऊ की मदिरा दुकानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है।”
इस दबीश में आबकारी टीम से लक्ष्मी शंकर बाजपेई आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3, अखिल कुमार गुप्ता आबकारी निरीक्षक सेक्टर 10, आबकारी सिपाही अजीत पाल सिंह, स्मिता आदि शामिल थे।
[16/05, 8:59 pm] +91 84168 20888: *लखनऊ-सुल्तानपुर मार्ग और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आबकारी ने मारा छापा*
लखनऊ, अमित, संवाददाता/लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार, पुलिस आयुक्त लखनऊ, जिलाधिकारी लखनऊ एवं जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ के निर्देशन में, अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु, जनपद लखनऊ में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत, देर रात्रि में रजनीश सिंह आबकारी निरीक्षक सेक्टर – 03 एवं भूपेंद्र सिंह आबकारी निरीक्षक सेक्टर – 06, द्वारा आबकारी स्टाफ के साथ लखनऊ-सुल्तानपुर रोड एवं पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई तथा आसपास के ढाबों की जांच की गई।
इस दबीश पर जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ द्वारा बताया कि “चुनाव के मद्देनजर आभियान जारी रहेगा और अवैध रूप से बिक्री, निर्माण और तस्करी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
[16/05, 9:06 pm] +91 94151 97071: 🆔लोकसभा चुनाव 2024 के 4 चरण संपन्न हो चुके हैं…अभी तीन चरण बाकी हैं लेकिन पूरे देश में हर ओर एक ही नारा गूंज रहा है- अबकी बार, मोदी सरकार और लोगों के मन में संकल्प है कि जो राम को लाएं हैं, हम उनको लाएंगे…यह नया भारत है, जिसका दुनिया में सम्मान है, जिसकी सीमाएं सुरक्षित हैं, जिसने आतंकवाद और नक्सलवाद पर प्रभावी नकेल कसी है…”
[16/05, 9:06 pm] +91 70818 98620: 🅰️ *समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का फतेहपुर जनपद में आवागमन*

➡️ चुनावी जनसभा कर लोकसभा प्रत्याशी नरेश उत्तम को भारी मतों से जीताने किया अपील

➡️ जन संबोधन सुनने के लिए लाखों की संख्या में उमडा जन सैलाब

➡️ सैकड़ो कार्यकर्ता सपाई पदाधिकारी रहे मौजूद प्रशासन पूरी तरह रहा अलर्ट

➡️ भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए पूरे देश में परिवर्तन लाने कहीं बात

➡️ अमीरों उद्योगपतियों का कर्ज़ माफ किया भाजपा सरकार हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे

➡️ 4 साल की अग्निवीर योजना को समाप्त कर बेरोजगारों को रोजगार की घोषणा

➡️ संविधान लोकतंत्र खतरे में ही एक मत की ताकत से संविधान लोकतंत्र को बचाएं

➡️ गठबंधन सरकार बनी तो आटा और डाटा दोनों मुक्त मिलेंगे

➡️ इंडिया गठबंधन सरकार बनी तो 5 किलो की जगह 10 किलो प्रति यूनिट मुक्त अनाज की घोषणा

➡️ फतेहपुर जनपद के बिंदकी विधानसभा में आयोजित हुई विशाल जनसभा
[16/05, 9:07 pm] +91 94151 97071: 🆔रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “देश में चुनाव चल रहा है और चुनाव के चार चरण संपन्न हो चुके हैं…5वें चरण के लिए 20 मई को मतदान होगा…चार चरण के चुनाव के बाद, राजनीतिक विश्लेषकों का यह मानना है कि अब यह बात पूरी तरह से पक्की हो चुकी है कि भाजपा के नेतृत्व वाली NDA इस बार 400 से अधिक सीटों पर विजय प्राप्त करने जा रही है…”
[16/05, 9:07 pm] +91 94505 17000: ब्रेकिंग न्यूज

प्रतापगढ़

प्रधानमन्त्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी ने शहजादे के खटाखट खटाखट वाले बयान पर तंज कसा

पीएम मोदी के खटाखट खटाखट वाले तंज से इंडी गठबंधन के लोग हो रहे लाल पीला!

पीएम मोदी का खटाखट खटाखट वाला बयान बना सुर्खियों में

हाईवे कैसे बनेगा खटाखट खटाखट

गरीबी कैसे दूर होगी खटाखट खटाखट

अमेठी गए अब रायबरेली से भी जायेंगे खटाखट खटाखट

चार जून के बाद बली के बकरों को खोजा जाएगा खटाखट खटाखट

चार जून के बाद ये शहजादे विदेश चले जाएंगे खटाखट खटाखट
[16/05, 9:31 pm] +91 94151 97071: 🆔AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया, “मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूं। जिन लोगों ने चरित्र हनन करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे। देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं। BJP वालों से खास गुज़ारिश है इस घटना पर राजनीति न करें।”
[16/05, 9:32 pm] +91 94151 97071: 🆔दानापुर: पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा, “उनके(अमित शाह) आने से INDIA गठबंधन को फायदा ही होगा…उन्होंने 10 वर्षों में जो वादे किए, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया…उन्होंने बिहार को ठगने का काम किया है, सिर्फ चुनाव के समय उन्हें बिहार याद आता है…उनके आने से INDIA गठबंधन को बहुत फायदा हो रहा है…”
[16/05, 9:33 pm] +91 94151 97071: 🆔हल्दिया, पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “मेरी बातों को ग़लत तरीके से समझा गया है, मैंने कहा है कि पश्चिम बंगाल में कोई गठबंधन नहीं है(INDIA गठबंधन के साथ सीट बंटवारे पर)और INDIA गठबंधन को बनाने में राष्ट्रीय स्तर पर मैंने ही मदद की और इस गठबंधन के साथ और इसका हिस्सा बनकर हम केंद्र में सरकार बनाएंगे। हम(TMC) गठबंधन का हिस्सा हैं और हम भविष्य में भी इसका हिस्सा रहेंगे।”
[16/05, 9:33 pm] +91 70818 98620: 🅰️हमीरपुर-कल प्रधानमंत्री मोदी की हमीरपुर में जनसभा, बीएनवी डिग्री कॉलेज में कल पीएम की जनसभा.

➡DM-SP ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया

➡सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कड़े इंतजाम किए गए

➡3 कंपनी PAC, 12 ASP और 20 CO लगाए गए
[16/05, 9:33 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “देश की जनता कह रही है ‘चेंज इन 2024’…जनता भाजपा से परेशान है…जिन युवाओं का पेपर लीक हुआ है, इस बार वो कह रहे हैं कि भाजपा का चुनाव लीक कर देंगे…वो(भाजपा) केवल झूठ बोलते हैं…वो नकारात्मक राजनीति करते हैं…”
[16/05, 9:34 pm] +91 94151 97071: 🆔कोलकाता: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “यह चौंकाने वाली बात है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के बारे में एक शब्द भी नहीं बोला, जिनके साथ मुख्यमंत्री आवास में दुर्व्यवहार और मारपीट की गई थी। मुख्यमंत्री ने इस पर कोई कार्रवाई, प्रतिक्रिया या बात नहीं की। आज मुझे बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में उन्हें आरोपी के साथ घूमते देखा गया…यह बेहद शर्मनाक है कि दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख रही महिला के साथ इस तरह का व्यवहार किया गया…”
[16/05, 9:35 pm] +91 94151 97071: 🆔महाराष्ट्र: पुणे के पिंपरी-चिंचवड इलाके में बारिश और तेज हवाओं के कारण एक होर्डिंग गिर गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है: पिंपरी चिंचवड पुलिस अधिकारी
[16/05, 9:38 pm] +91 94151 97071: 🆔मिर्जापुर: दरगाह पर आए लोगों से दबंगों ने मारपीट की,छूरी, रॉड, डंडे से हुए हमले में 5 लोग घायल हैं,पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया,विंध्याचल क्षेत्र में है इस्माइल चिश्ती की दरगाह
🆔मैनपुरी: सड़क पर बनी झोपड़ी में घुसा तेज रफ्तार ट्रैक्टर ,ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की मौत,झोपड़ी में खाना बना रही महिला की हुई मौत,बाइक चालक भी घायल, अस्पताल में भर्ती, थाना कुरावली क्षेत्र के रीछपुरा गांव की घटना
[16/05, 9:41 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ::सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कल रोड-शो
कल शाम 5 बजे अखिलेश यादव का रोड-शो
KD सिंह बाबू स्टेडियम से GPO तक होगा रोड-शो
🆔देवरिया: आपसी विवाद में युवक ने युवक के पेट में मारा चाकू ,हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर,सदर कोतवाली क्षेत्र के धनौती गांव का मामला
[16/05, 9:43 pm] +91 94151 97071: 🆔आगरा: किशोरी के साथ अधेड़ व्यक्ति ने किया दुष्कर्म ,विरोध करने पर की मारपीट, जान से मारने की दी धमकी,दो राहगीरों ने किशोरी को अधेड़ के चुंगल से कराया मुक्त,किशोरी के परिवार ने थाने में दी तहरीर ,पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार,थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र का मामला
🆔संभल : अज्ञात कारणों से लगी पशुशाला में आग,आग से झोपड़ी जलकर हुई राख,झोपड़ी में बंधी 3 भैंस की जलकर हुई मौत,3 भैंस आग से गंभीर रूप से झुलसीं ,आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू,मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी,पुलिस और पशुपालन विभाग की टीम भी पहुंची,थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव सिंघोला का मामला
[16/05, 9:45 pm] +91 94151 97071: *🆔ऋषिकेश: CM योगी की मां को एम्स से किया गया डिस्चार्ज*
एम्स से मिली छुट्टी, दो दिनों से एम्स में थीं भर्ती
सीएम योगी की मां को 14 मई को भर्ती कराया गया था
जिरियाट्रिक वार्ड से आज डिस्चार्ज किया गया
CM की मां सावित्री देवी का ब्लडप्रेशर अब सामान्य
[16/05, 9:45 pm] +91 94151 97071: 🆔अमेठी में कुएं के अंदर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव,पुलिस ने कुएं से शव को‌ निकलवाया बाहर,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कई दिन पुराना बताया जा रहा शव ,जगदीशपुर क्षेत्र के रामलीला मैदान का मामला
[16/05, 9:45 pm] +91 94151 97071: 🆔कल प्रधानमंत्री मोदी की हमीरपुर में जनसभा, बीएनवी डिग्री कॉलेज में कल पीएम की जनसभा.
DM-SP ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कड़े इंतजाम किए गए
3 कंपनी PAC, 12 ASP और 20 CO लगाए गए
[16/05, 9:49 pm] +91 94151 97071: 🆔फतेहपुर जनपद में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, ललौली के ओती कंपोजिट मौरंग खंड-1 में अवैध खनन.फतेहपुर ही नहीं बांदा की सीमा में घुसकर अवैध खनन,विजय चौहान, विकास पांडेय, सचिन सिंह का सिंडिकेट,साधना स्टील्स, मदन गुप्ता के नाम खंड का आवंटन,यमुना नदी की जलधारा को बांधकर बांदा तक अवैध खनन,बांदा जिले के जौहरपुर में भी घुसकर अवैध खनन जारी,नदी में अस्थाई रास्ता बनाकर पोकलैंड और ट्रक ले गए,अवैध खनन, ओवरलोडिंग पर प्रशासन ने साधी चुप्पी,ललौली पुलिस, MO का खनन माफियाओं को संरक्षण
[16/05, 9:51 pm] +91 94151 97071: समाजवादी शहजादे से एक सवाल करना चाहता हूं।
बुआ तो आपकी इतनी करीबी हैं कि बंगाल से यहां तक आपके पास आईं हैं।
लेकिन क्या कभी आपने अपनी नई बुआ से पूछा कि वो बंगाल में UP-बिहार वालों को बाहरी क्यों कहती हैं ?
[16/05, 10:11 pm] +91 96216 39625: *राजा के दरबार में टूटा कौशाम्बी सांसद का गुरुर*

*कुंडा के राजा कहां किसी का दबाव मानने वाले हैं और सांसद के बड़ बोलेपन के बाद राजा का पारा हो गया गरम*

*कौशांबी।**भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सांसद विनोद सोनकर का गुरुर कुंडा के राजा के दरबार में टूट गया है। राजा के दरबार में पहुंचे सांसद के बड़बोले पन पर राजा ने सांसद की जमकर क्लास लगाई और उन्हें खरी – खोटी सुनाई। राजा के दरबार से मुंह लटकाए सांसद विनोद सोनकर वापस लौट कर चले आए हैं। रोने जैसी शक्ल बनाए सांसद विनोद सोनकर ने राजा के दरबार में हुई घटनाक्रम का जिक्र भी करना उचित नहीं समझा है।

हालांकि राजा के दरबार में हुई घटना का जिक्र जन – जन की जुबान तक पहुंच गया है। तीसरी बार सांसद बनने के घमंड में सांसद विनोद सोनकर लोगों की जाति सम्मान पर टिप्पणी करके अपमानित कर रहे थे। यह बात कुंडा के राजा रघुराज प्रताप सिंह तक पहुंच गयी। भाजपा को समर्थन करने के लिए कुंडा के राजा रघुराज प्रताप सिंह पर दबाव डाला जा रहा था लेकिन यह बात उन्हें ठीक नहीं लगी। सांसद विनोद सोनकर कुंडा के राजा को भाजपा को समर्थन करने के लिए तमाम तरह की बात कह कर बार – बार दबाव डाल रहे थे। राजा पर सांसद द्वारा बार – बार दबाव डाला जा रहा था कि वह भाजपा का समर्थन करें लेकिन कुंडा के राजा कहां किसी का दबाव मानने वाले हैं।

सांसद के बड़ बोलेपन के बाद राजा का पारा गरम हो गया और राजा ने सांसद विनोद सोनकर को जमकर खरी – खोटी सुनाई। सांसद बार – बार यह कहते फिर रहे थे कि तीसरी बार उन्हें सांसद बनने से कोई नहीं रोक सकता वहीं राजा के दरबार से लौटने के बाद सांसद का चेहरा उनकी स्थिति को बताने के लिए पर्याप्त है। सोशल मीडिया में फोटो और वीडियो वायरल हो रहा है। यह फोटो वीडियो बहुत कुछ कह रहा है। राजा के दरबार में सांसद का गुरुर टूट गया है।

*राजकुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश पूरामुफ्ती 9621639625*
[16/05, 10:30 pm] +91 96216 39625: *अखिलेश यादव की सभा में उमड़ा जन समुदाय तय करेगा दिशा*

*कौशाम्बी।**जिले की धरती पर दो बड़े नेताओं का एक साथ कार्यक्रम लोकसभा प्रत्याशी की दिशा तय करेगा। योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में उपस्थित 12000 की भीड़ की तुलना में अखिलेश यादव के कार्यक्रम में 30000 की भीड़ पहुंचना लोकसभा चुनाव की दिशा तय करेगा। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश केसरवानी पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम स्थान पर पहुंची अपार भीड़ ने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी प्रत्याशी पर आस्था जताई है। एक साथ दो नेताओं के कार्यक्रम में उपस्थित भीड़ का आंकड़ा मतदाताओं का रुझान बता रहा है जिसे दोनों प्रत्याशी बखूबी महसूस कर रहे हैं।

*राजकुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश पूरामुफ्ती 9621639625*
[16/05, 11:12 pm] +91 98203 71177: दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर AAP की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में गुरुवार एक एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने एफआईआर में केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार को आरोपी बनाया है। अधिकारियों ने बताया कि यह प्राथमिकी महिलाओं के खिलाफ हिंसा के अपराध से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत दर्ज की गई। मालीवाल की ओर से कई पन्नों की शिकायत दर्ज कराने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है।
स्वाति मालीवाल की शिकायत के बाद बदसुलूकी मामले में विभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है. दिल्ली पुलिस ने आज उनके बयान दर्ज किए थे. वहीं अब विभव कुमार के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है. विभव कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 506, 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.