July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ16मई24*आबकारी विभाग ने थाना नगराम और मोहनलालगंज क्षेत्र में मारा छापा*

लखनऊ16मई24*आबकारी विभाग ने थाना नगराम और मोहनलालगंज क्षेत्र में मारा छापा*

लखनऊ16मई24*आबकारी विभाग ने थाना नगराम और मोहनलालगंज क्षेत्र में मारा छापा*

लखनऊ, लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार पुलिस आयुक्त लखनऊ, जिलाधिकारी लखनऊ व जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु, जनपद लखनऊ में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 लक्ष्मी शंकर बाजपेई व आबकारी निरीक्षक सेक्टर 10 अखिल कुमार गुप्ता द्वारा आबकारी स्टॉफ के साथ, थाना नगराम क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भज्जा खेड़ा और छोटी खेड़ा तथा थाना मोहनलालगंज क्षेत्र के इंद्रजीत खेड़ा स्थित संदिग्ध घरों, खेतों, बगीचों, तालाबों एव रेलवे लाइन के किनारे, जैसे संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई।
इस दौरान मौक़े से लगभग 110 लीटर अवैध कच्ची शराब और 400 किलोग्राम लहन बरामद किया गया। लहन को मौक़े पर नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 3 अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज किया गया।
छापेमारी में मिली सफलता पर जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि “जनपद लखनऊ के अन्य क्षेत्रों में प्रवर्तन कार्य आगे भी जारी रहेंगे। इस के साथ ही अवैध रूप से शराब की बिक्री, अवैध रूप से शराब का निर्माण और तस्करी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न आबकारी टीमों द्वारा जनपद लखनऊ की मदिरा दुकानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है।”
इस दबीश में आबकारी टीम से लक्ष्मी शंकर बाजपेई आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3, अखिल कुमार गुप्ता आबकारी निरीक्षक सेक्टर 10, आबकारी सिपाही अजीत पाल सिंह, स्मिता आदि शामिल थे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.