July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ16मई2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें

लखनऊ16मई2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें

लखनऊ16मई2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें

➡️….प्रयागराज – हंडिया में तैनात कानूनगो कृष्ण देव पाण्डेय निलंबित

➡घूस लेने की शिकायत के आधार पर कृष्ण देव निलंबित
➡जांच के बाद मिले साक्ष्यों के आधार पर निलंबित
➡जमीन की पैमाइश के लिए घूस लेने का है आरोप
➡डीएम नवनीत सिंह चहल ने की बड़ी कार्रवाई.
➡️..रांची, झारखंड: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “भारत के संविधान के अनुसार, पूरा जम्मू-कश्मीर हमारा है। पूरे जम्मू-कश्मीर को भारत में लाना हमारी संवैधानिक जिम्मेदारी है और उस ज़िम्मेदारी को पूरा करने के लिए हमें 400 सीटें चाहिए। देश में समान नागरिक संहिता लाना हमारी संवैधानिक जिम्मेदारी है और इसके लिए हमें 400 से अधिक सीटों की जरूरत है। 2047 तक अपनी अर्थव्यवस्था को अमेरिका और चीन की अर्थव्यवस्था से ऊपर ले जाने के लिए हमें 400 से ज्यादा सीटों की जरूरत है…ईडी और सीबीआई को मजबूत करने के लिए, हमें 400 से ज्यादा सीटें चाहिए…हमें झारखंड में कुल 16 सीटें मिलने जा रही हैं और आगे चलकर नवंबर में झारखंड में डबल इंजन सरकार बनेगी.ll
➡️…लखनऊ – बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट

➡बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी पर साधा निशाना
➡बीजेपी लोगों को महंगाई से मुक्ति नहीं दिला पा रही-माया
➡गरीबी,बेरोजगारी,पिछड़ापन दूर करने में बीजेपी विफल-माया
➡राशन देकर भाजपा के लोग चुनाव में उसको भुना रहे-माया
➡ये उचित नहीं क्योंकि यह मेहरबानी नहीं है-मायावती
➡मुफ्त राशन लोगों के टैक्स के पैसा का राशन है-मायावती
➡इसके बदले वोट मांगकर गरीबों का मजाक उड़ा रहे-माया
➡भाजपा द्वारा प्रचारित ऐसे फेक वीडियो पर ध्यान न दें-माया. ➡️..Mamata Banerjee का नतीजों से पहले बड़ा ऐलान, ममता बनर्जी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ब्लॉक को बाहर से समर्थन देने की बात कही है. ममता बनर्जी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आता है तो वह उसे बाहर से हर तरह का समर्थन देंगी.

▶️रैली में आगे ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी INDIA गठबंधन के नेतृत्व को बाहर से पूरा समर्थन करेगी ताकि बंगाल के लोगों को कोई परेशानी न हो सके।
➡️… रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड: गुप्तकाशी की DSP हर्षवर्धिनी सुमन ने बताया, “ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत हम उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं जो किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों का उपयोग कर रहे हैं… यह मंदिर और धाम के लिए अच्छा नहीं है। हम पर्यटकों से अच्छा व्यवहार करने की अपील करते हैं…”
➡️…मिर्जापुर – कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया तेंदुआ, कानपुर की एक्सपर्ट टीम ने पकड़ा तेंदुआ, 20 घंटे के बाद घर में घुसा तेंदुआ पकड़ा गया, 2 लोगों को जख्मी कर घर में घुसा था तेंदुआ, हलिया वन क्षेत्र के बेलाही गांव का मामला – .➡️..UP कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन, कर्नाटका के डिप्टी सीएम DK शिवकुमार की पीसी.

➡BJP ने तोड़ने का काम किया हमने जोड़ने का.
➡कर्नाटका के साथ कांग्रेस देश भर में सक्रिय है.
➡कांग्रेस देश की जनता के लिए विभिन्न योजनाएं लाई.
➡सोनिया,राहुल, प्रियंका का योगदान मिलता है.
➡BJP इमोशनल मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहती है.
➡कांग्रेस बेरोज़गारी और जनता से जुड़े मुद्दों पर.
➡️.. देश भर से बड़े बड़े क्षत्रिय नेता यूपी धमक चुके हैं BJP के ताबूत में अंतिम कील ठोकने।

अमेठी कांग्रेस नेता श्री दीपक सिंह के ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज करवाना BJP को भारी पड़ा।

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने मोर्चा संभाल लिया है।

राजपूतों से स्मृति जुबिन ईरानी को वोट न देने की अपील कर रहे हैं और शपथ दिला रहे हैं।
#राजपूत_सम्राट_पृथ्वीराज_चौहान
➡️..लखनऊ – भारत समाचार पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव

➡बीजेपी के खिलाफ लोगों में आक्रोश है.
➡चुनाव में लोगों का आक्रोश खुलकर आ गया.
➡यूपी में इंडिया गठबंधन को 60 सीटें मिलेंगी.
➡बीजेपी नेता कह रहे संविधान को बदलना है.
➡बीजेपी आरक्षण पर डकैती डाल रही है.
➡मायावती को धमकाया जाता है.
➡ईडी,सीबीआई के जरिये धमकाया जाता है. ➡️.. लखनऊ – मोहनलालगंज से प्रत्याशी कौशल किशोर का बयान

➡कार्यकर्ताओं को धमकाते हुए वीडियो हुआ वायरल
➡‘पहले 13000 हजार फिर 17000 हजार से हारे थे’
➡अबकी बार 25000 हजार से हार जायेंगे- कौशल किशोर
➡मुझे वोट की धौंस नहीं देना,जनता वोट देती है-कौशल.
➡️….सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला…

सुप्रीम कोर्ट ने अपने अहम फैसले में साफ किया है कि अगर मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी किसी शख्श को ED ने जाँच के दौरान गिरफ्तार नहीं किया है और PMLA कोर्ट चार्जशीट पर संज्ञान लेकर उसे समन जारी करता है तो उसे कोर्ट में पेश होने के बाद PMLA के तहत ज़मानत की दोहरी शर्त को पूरा करने की ज़रूरत नहीं होगी। (PMLA सेक्शन 45 में ज़मानत की दोहरी शर्त का प्रावधान है, जिसके चलते आरोपी को ज़मानत मिलना मुश्किल हो जाता है।)

कोर्ट ने कहा है कि ऐसी सूरत में अगर ED को उस आरोपी की हिरासत चाहिए तो उन्हें कोर्ट से ही कस्टड़ी की मांग करनी होगी। कोर्ट तभी आरोपी की कस्टड़ी ED को देगा जब एजेंसी के पास पूछताछ की ज़रूरत को साबित करने के लिए पुख्ता कारण होंगे।
➡️ …पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सईद अनवर अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. उन्होंने कहा कि जब से महिलाओं ने पाकिस्तान में काम करना शुरू किया है, तलाक की दर पिछले तीन वर्षों में 30 फीसदी बढ़ी है. एक वीडियो में वो कहते नजर आते हैं, ”पत्नियां कहती हैं ‘तुम्हारे साथ क्यों रहूं, मैं खुद कमा सकती हूं. मैं अपने दम पर घर चला सकती हूं.” सईद अनवर के इस बेतुके बयान के कारण दुनियाभर में उनकी फजीहत हो रही है.
➡️…नोएडा – AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची पुलिस

➡विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची नोएडा पुलिस
➡मारपीट के मामले में नोटिस देने पहुंची नोएडा पुलिस
➡अमानतुल्लाह की जल्द गिरफ्तारी कर सकती है पुलिस
➡पेट्रोल पंप पर मारपीट के दौरान मुकदमा दर्ज हुआ था
➡अमानतुल्लाह और उसके बेटे सहित अन्य लोगों पर केस
➡एक आरोपी की हो चुकी है गिरफ्तारी, अमानतुल्लाह फरार
➡AAP विधायक अमानतुल्लाह खान और उसका बेटा फरार
➡अमानतुल्लाह खान को पकड़ने के लिए 3 टीमों का गठन
➡नोएडा की फेस 1 थाना पुलिस अमानतुल्लाह के घर पहुंची.

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.