March 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ16फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ16फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ16फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡प्रयागराज-प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ, बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज आ रहे-सीएम, ‘अबतक करीब 52 करोड़ लोगों ने स्नान किया’, कुछ लोग सनातन के खिलाफ षड़यंत्र करते है-CM, महाकुंभ से एकता का संदेश मिल रहा है- सीएम, भारत अखंड है तो सब सुरक्षित है- सीएम, सनातन अफवाह का शिकार नहीं बनेगा-सीएम

➡प्रयागराज-केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संगम स्नान किया, प्रयागराज में सपरिवार के साथ संगम स्नान किया, महाकुंभ सनातन संस्कृति की जीवंत अभिव्यक्ति-गडकरी, महाकुंभ में केंद्रीय परिवहन मंत्री ने लगाई आस्था की डुबकी, एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना साकार होती है-गडकरी, महाकुंभ में दिव्यता और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की सराहना

➡प्रयागराज-केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने त्रिवेणी संगम पर किया स्नान, महाकुम्भ, सनातन सभ्यता का जीवंत प्रमाण-धर्मेंद्र प्रधान, धर्मेंद्र प्रधान ने महाकुम्भ में शामिल होने पर जताई खुशी, महाकुम्भ 2025 में शामिल होने को सौभाग्य बताया, ‘अमृत स्नान मेरे लिए एक अविस्मरणीय अनुभूति है’, मां गंगा सभी का कल्याण करें, यही कामना है- प्रधान

➡लखनऊ- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ का मामला, दिल्ली में भगदड़ के बाद लखनऊ के चारबाग में अलर्ट, आलाधिकारी चारबाग रेलवे स्टेशन पर कर रहे निरीक्षण,. जेसीपी एलओ डीसीपी सहित अधिकारी तैनात किये गए , जीआरपी आरपीएफ के जवान तैनात किए गए , प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों की सूची ली गई , भीड़ को मैनेज करने के लिए व्यवस्था पर मंथन , रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी चेक किए गए

➡लखनऊ – राजधानी में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात, सम्पत्ति के लालच में बेटे ने पिता-मां की हत्या की, हत्या के बाद भागते हुए आरोपी बेटा CCTV में कैद, दोनों माता पिता की इलाज के दौरान हुई मौत, पिता जगदीश और मां शिव प्यारी की हत्या की, देर रात बेटे ने विवाद के बाद मां-पिता की हत्या की, मोहनलालगंज कोतवाली के जाबरौली गांव की घटना

➡लखनऊ – लव जिहाद पर बोले मौलाना शहाबुद्दीन रजवी, महाराष्ट्र सरकार लव जिहाद पर कानून बना रही है, जबकि हम इस बात को पहले से ही कहते आए हैं, अनुयायियों को पहचान छुपाने की इजाजत नहीं है, कोई भी मुस्लिम संस्था धर्मांतरण का कार्य नहीं कर रही, मुस्लिम लड़कियां हिंदू बन रही हैं- शहाबुद्दीन रजवी, लड़की के माता-पिता शिकायत करते हैं तो सुना नहीं जाता, निष्पक्ष और इंसाफ पर आधारित कार्रवाई हो-शहाबुद्दीन

➡उन्नाव – ओवरलोड वाहनों पर कसा शिकंजा, 51 ट्रकों का चालान, खनन अधिकारी ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चलाया अभियान, 51 ट्रक व डंपरों का खनन अधिकारी ने किया चालान, बिना रॉयल्टी,ओवरलोडिंग के चल रहे वाहनों को किया सीज, 26 लाख से अधिक का वसूला जाएगा जुर्माना, बांगरमऊ, सफीपुर, हसनगंज बॉर्डर पर चला अभियान

➡संभल -मंत्री गुलाब देवी की बेटी की शादी आज, शादी समारोह में पहुंचे मंत्री सुरेश खन्ना, जिले के पीएम श्री विद्यालयों का भी किया निरीक्षण

➡मेरठ- कैलाश पर्वत मंदिर से मूर्तियां चोरी होने का मामला, खुलासा नहीं होने पर आक्रोशित जैन समाज सड़क पर उतरा, जल्द खुलासे की मांग के लिए जैन समाज ने किया धरना प्रदर्शन, 2 दिन बीतने के बाद भी खुलासा नही होने पर फूटा लोगो का गुस्सा, जल्द खुलासे और मूर्ति बरामदगी की जैन समाज कर रहा मांग, डीएम को दिया सीएम योगी के नाम का ज्ञापन, CCTV में क़ैद चोर ने मंदिर से चुराई है 2 अष्टधातु की मूर्तियां, कमिश्नरी चौराहे से कलेक्ट्रेट तक जैन समाज ने किया प्रदर्शन

➡झांसी – मेडिकल स्टूडेंट के साथ दुष्कर्म का प्रयास मामला, छात्रा की आंख में मिर्ची डालकर रेप का किया प्रयास, पैरामेडिकल कॉलेज में BSC द्वितीय वर्ष की है छात्रा, पैरामेडिकल कॉलेज स्टूडेंटों ने हॉस्टल में किया प्रदर्शन

➡सहारनपुर – डीएम मनीष बंसल के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां, प्रधान फरमान द्वारा उड़ाई गई धारा 163 की धज्जियां, रात में डीजे बजाते, आतिशबाजी करते दावते पार्टी की गई, मुजफ्फराबाद के हुसैनपुर नवादा के प्रधान फरमान का वीडियो, बिना परमिशन के डीजे बजाकर सैकड़ों लोगों को खिलाई दावत, थाना फतेहपुर क्षेत्र के हुसैनपुर नवादा गुडम का मामला

➡आगरा – दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद आगरा में अलर्ट, भगदड़ में हुई मौतों के बाद आगरा जिला प्रशासन अलर्ट, डीएम ने आगरा के सभी रेलवे स्टेशनों पर भेजे अधिकारी, यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता चेक करने के निर्देश, सिटी मजिस्ट्रेट ने किया रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण, रेलवे स्टेशनों पर मौजूद यात्रियों से भी की बात, DM अरविंद मलप्पा बंगारी ने जारी की एडवायजरी, प्रशासन की एडवाइजरी जारी, जीआरपी, आरपीएफ अलर्ट, स्टेशन पर संदिग्धों पर नजर रख कार्रवाई के निर्देश जारी

➡गाजियाबाद – निर्माणाधीन पानी की टंकी गिरने का मामला, DM ने SDM की अध्यक्षता में गठित की जांच कमेटी, जांच कमेटी में टेक्निकल मेंबर भी रहेंगे शामिल, जांच तक मौके पर काम रोकने के आदेश, शटरिंग गिरने के कारण 8 मजदूर हुए थे घायल, मुरादनगर के उखलारसी का मामला

➡देहरादून- भीषण आग से तीन मकान जलकर हुए राख, चकराता के रडू गांव में तीन घरों में लगी आग , आग लगने से तीन मकान जलकर राख हो गए, दो मंजिला आवासीय मकान में आग लग गई, मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हुआ , तहसीलदार ने क्षेत्रीय पटवारी से रिपोर्ट तलब की , आग से नुकसान के आंकलन की रिपोर्ट तलब की
————————————————————————-
[16/02, 4:56 pm] +91 91981 25273: _*दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यमुना नदी की सफाई का वादा किया था, और कहा था कि सबसे पहले इसका काम कराया जाएगा.*_

यमुना नदी में कचरा हटाने का काम तेजी से शुरू हो गया है. बड़ी-बड़ी मशीनें जैसे ट्रैश स्किमर्स, वीड हार्वेस्टर्स और ड्रेज यूटिलिटी क्राफ्ट इस काम में मदद कर रहे हैं.
[16/02, 4:56 pm] +91 91981 25273: *PM मोदी से मिले 3 दिन भी नहीं बीते, ट्रंप ने बांग्लादेश को दे दिया बड़ा झटका; 29 मिलियन डॉलर की मदद रोकी*

_पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा के 48 घंटे के भीतर अमेरिका ने बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया है। एलन मस्क के नेतृत्व वाले सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) ने कई विदेशी परियोजनाओं को रद करने का फैसला किया है। इनमें से एक परियोजना बांग्लादेश की भी है।_
[16/02, 4:56 pm] +91 91981 25273: *नागपुर की फैक्ट्री में जोरदार धमाका, दो लोगों की मौत; कई घायल*

_महाराष्ट्र के नागपुर में एक फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट में दो लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। धमाके की वजह का पता नहीं चल सका है।_
[16/02, 4:59 pm] +91 99395 48053: *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*==============================*

*1* दिल्ली स्टेशन पर भगदड़, महाकुंभ जा रहे 18 की मौत, दम घुटने से जानें गईं, मृतकों के सीने-पेट में चोट, CCTV फुटेज सील

*2* दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़- दिल दहलाने वाली घटना, 2 ट्रेनों के लेट होने से प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ी, ब्रिज पर लोग गिरे, भीड़ कुचलती चली गई

*3* रेलवे स्टेशन पर कैसे हुई भगदड़? हाई लेवल कमेटी करेगी जांच, सीसीटीवी फुटेज भी खंगालेगी पुलिस

*4* नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हर घंटे बेची गईं 1500 जनरल टिकटें, क्या ये भी एक कारण रहा भगदड़ का?

*5* सामान ढोने वाले ठेले से ढोए शव’: 44 वर्षों में नहीं देखी कभी ऐसी भीड़; कुलियों ने बताई भगदड़ की खौफनाक कहानी

*6* ‘ये हादसा नहीं नरसंहार, कौन है जिम्मेदार’, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर कांग्रेस ने रेल मंत्री का इस्तीफा मांगा

*7* प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर दुख व्यक्त किया है। पीएम ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की ह है -कहा- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों

*8* विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी दुख जताया है। उन्होंने कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है

*9* दुनिया के भविष्य के केंद्र में भारत, कई मामलों में अग्रणी भूमिका निभा रहा; कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

*10* पीएम मोदी ने कहा, आप विकसित भारत के विकास की गति देख रहे हैं। सिर्फ एक दशक में भारत दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन गया है। अगले कुछ वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

*11* पीएम मोदी ने कहा, मुझे कभी-कभी आश्चर्य होता है कि अगर 2014 में देशवासियों ने हमें आशीर्वाद नहीं दिया होता, तो क्या होता। बदलाव की नई क्रांति शुरू नहीं होती। देश तो पहले भी चल रहा था। कांग्रेस की विकास की रफ्तार और कांग्रेस की भ्रष्टाचार की रफ्तार, अगर चलती रहती, तो क्या होता। देश यह सब देख रहा था। अगर वही रफ्तार जारी रहता, तो क्या होता

*12* केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करने की तारीखों का एलान कर दिया है। केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी, 2025 को जारी करेगी

*13* नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की भगदड़ पर बोले लालू यादव,फालतू है कुंभ, कोई मतलब नहीं; लालू के बयान पर सियासी पारा हाई, NDA ने दिया तगड़ा जवाब

*14* अमेरिका ने 116 और भारतीयों को जबरन लौटाया, पुरुषों को हथकड़ी-बेड़ियां लगाईं, अमृतसर एयरपोर्ट से 5 घंटे बाद घर भेजा; तीसरा बैच आज आएगा

*15* सब सोच रखा है तो हमारी जरूरत ही क्या है; आर-पार के मूड में हरियाणा बीजेपी नेता अनिल विज, ‘अन्याय’ पर भड़के

*16* महाकुंभ में जबरदस्त भीड़, पुलिस चेन बनाकर आगे चल रही, ताकि भगदड़ न हो; 10 किमी पैदल चलना पड़ रहा, आज 82 लाख ने डुबकी लगाई

*17* अयोध्या जा रहे मां-बेटे समेत 4 श्रद्धालुओं की मौत, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हादसा, खड़ी बस से टकराई ट्रैवलर; 6 जख्मी

*18* पत्नी व भाई संग अजमेर गरीब नवाज के दर पर पहुंचे प्रमुख उद्योगपति गौतम अडानी, बताया सभी के लिए बरकत और सलामती की दुआएं मागी
*==============================*
[16/02, 5:11 pm] Anju Agarwal Knp: Lko Big Breaking

सरकारी जमीनें वक्फ के नाम करने वालों की हो रही पहचान!!

शासन ने सभी DM से रिपोर्ट और संपत्तियों का ब्यौरा मांगा!!

प्रदेश में 57,792 सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्जे!!

दोषी अधिकारियों व कर्मियों पर कार्रवाई तय!!

सभी 75 जिलाधिकारियों से कब्जाई संपत्तियों का ब्यौरा तलब!!

शासन के आदेश से अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप!!
[16/02, 5:11 pm] Anju Agarwal Knp: Lko Big Breaking

राजधानी लखनऊ के LDA के चार बाबू पुलिस के रडार पर!!

लखनऊ की गोमतीनगर पुलिस ने दर्ज किए पीड़ितों के बयान!!

फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लॉट बेचने के मामले में जांच तेज!!

जल्द हो सकती है बाबुओं से पूछताछ!!

LDA से आवंटित प्लॉट के फर्जी दस्तावेज तैयार करने का आरोप!!

गोमतीनगर पुलिस ने मामले की जांच में तेजी लाई!!
[16/02, 5:12 pm] Anju Agarwal Knp: Breaking News

उत्तर प्रदेश में भाजपा के जिलाध्यक्षों का मामला!!

जिलाध्यक्षों की सूची दिल्ली में है!!

BL संतोष स्कैन करेंगे ऊपर दिखायेंगे फिर सूची जारी होगी!!

एक दो दिन में जारी होने की प्रबल संभावना है!!
[16/02, 5:12 pm] Anju Agarwal Knp: महराजगंज में निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद ने मंत्री संजय निषाद और उनके दो बेटों पर गंभीर आरोप लगाकर सुसाइड कर लिया। धर्मात्मा ने फेसबुक पर एक लंबी पोस्ट की। उसके बाद कमरे में जाकर फांसी लगा ली। मामला पनियरा थाना क्षेत्र का है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.