लखनऊ16फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की ताजा खबरें
[16/02, 3:19 pm] +91 91981 25273: *__महाकुंभ को लेकर सांसद पप्पू यादव ने कसा तंज_*
वाराणसी: बिहार के नेता लालू यादव के बाद पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव विवादित बयान । वाराणसी पहुंचने पर उन्होंने कुंभ की व्यवस्थाओं पर तंज करते हुए कहा कि, कुंभ में किसी को खाना नहीं मिल रहा है. 5 दिनों तक वहां पेट्रोल डीजल नहीं मिला. कुंभ की स्थिति बहुत खराब है. उनके आंकड़े बहुत गलत हैं. पहले यह बताएं कि कितने लोगों की मौत हुई है। स्नान 50 लाख लोगों ने कर लिया, लेकिन मरे कितने, गायब कितने हुए इसका कोई आंकड़ा नहीं है. सिर्फ एक ही कंपनी को क्यों टेंडर मिला है. हमने तो सदन में आवाज उठाई है।
कुम्भ मे यदि ऐसा है तो पप्पू जी तो वंहा की जनता के लिये भोजन की वयवस्था क्यो नही की आखिर माननीय सांसद है अमरनाथ यात्रा के दौरान लोग वंहा जाकर भंडारा करते है बस एंटी बयान देना ही मालूम है
[16/02, 3:21 pm] +91 91981 25273: *#झांसी:*
मेडिकल स्टूडेंट के साथ दुष्कर्म का प्रयास मामला। छात्रा की आंख में मिर्ची डालकर रेप का किया प्रयास। पैरामेडिकल कॉलेज में BSC द्वितीय वर्ष की है छात्रा। पैरामेडिकल कॉलेज स्टूडेंटों ने हॉस्टल में किया प्रदर्शन।
[16/02, 3:21 pm] +91 91981 25273: उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर!
सरकारी जमीन को वक्फ के नाम पर दर्ज करने वाले अधिकारी होंगे चिह्नित।
75 जिलाधिकारियों से मांगी गयी रिपोर्ट।
कब्जाई गई सभी सरकारी संपत्तियों का नाम, लोकेशन, क्षेत्रफल और गाटा संख्या भी भेजने के लिए कहा गया है।
शासन के इस आदेश से अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मची हुई है।
जिलाधिकारियों ने अपने जिलों में उन सरकारी संपत्तियों की संख्या भेजी है, जो गलत ढंग से वक्फ बोर्ड के रिकॉर्ड में वक्फ के तौर पर दर्ज हैं।
[16/02, 3:44 pm] +91 91981 25273: तीर्थराज प्रयाग में पूज्य संतों की गरिमामयी उपस्थिति में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीजी नें ‘कुम्भ की आस्था और जलवायु परिवर्तन’ सम्मेलन का आज भव्य शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा
उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले 8 वर्षों में 210 करोड़ वृक्षारोपण किया। फॉरेस्ट कवर को बढ़ाया गया, डीजल से चलने वाली बसों के स्थान पर इलेक्ट्रिक बसों को प्राथमिकता दी गई एवं नदियों को पुनर्जीवित करने का कार्य किया गया है।
महाकुम्भ-2025, प्रयागराज का संदेश यही है कि आस्था के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन के कारकों पर विचार करते हुए उसके निवारण का उपाय, हम सभी को मिलकर करना होगा।
[16/02, 3:52 pm] +91 94566 47591: *कप्तान साहब भी फर्जी निकले !!*
उत्तर प्रदेश के एटा ज़िले में थाना जलेसर SHO सुधीर कुमार राघव को एक IPS अफ़सर मिले जो बातचीत में असली कप्तान जैसा बर्ताव नही कर रहे थे मामला संदिग्ध लगने पर फर्जी IPS हेमंत कुमार बुंदेला को पुलिस ने गिरफ्तार कर FIR की दर्ज कर लिया है फ़र्ज़ी कप्तान साहब अपनी असली बीवी के कहने पर उसकी महिला मित्र के पति को IPS की वर्दी पहन कर धमकाने और जेल भेजने गये थे !!
More Stories
कौशाम्बी18मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ18मार्च25*ETGovernment DigiTech Award 2025
नई दिल्ली18मार्च25*दिल्ली में फिर सताएगी गर्मी,37 डिग्री जाएगा तापमान, 20 कीमी की रफ्तार से चलेगी हवाएं*