September 15, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ16अगस्त24*🌷यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

लखनऊ16अगस्त24*🌷यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

लखनऊ16अगस्त24*🌷यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*============================*

*1* जम्मू-कश्मीर में 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग, हरियाणा की सभी सीटों पर 1 अक्टूबर को वोटिंग; नतीजे 4 अक्टूबर को

*2* जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्तूबर को तीन चरण में मतदान। 4 अक्तूबर को आएंगे नतीजे

*3* ISRO की EOS-08 सैटेलाइट लॉन्चिंग सफल, सबसे छोटे रॉकेट SSLV से भेजा गया; एक साल का यह मिशन आपदा का अलर्ट देगा

*4* पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की छठवीं पुण्यतिथि, राष्ट्रपति मुर्मू, PM मोदी ने श्रद्धांजलि दी; शाह बोले- उन्होंने देश की सेना और अर्थव्यवस्था मजबूत की

*5* कोलकाता कांड के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, डॉक्टर पर हिंसा हुई तो 6 घंटे के अंदर FIR होगी

*6* कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ पर सुनवाई, HC बोला- पुलिस अपनी सुरक्षा नहीं कर पा रही, डॉक्टर निडर होकर कैसे काम करें

*7* ‘बेहतर है अस्पताल बंद कर दिया जाए, 7 हजार लोग एक साथ पैदल नहीं आ सकते…’, अस्पताल में तोड़फोड़ पर कोलकाता हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी

*8* उद्धव बोले- चुनाव से पहले CM फेस का ऐलान हो, कहा- पवार साहब और कांग्रेस जिसका नाम तय करेंगे, उसका समर्थन करूंगा

*9* उद्धव ठाकरे ने कहा कि ‘मैं ऐलान कर रहा हूं कि अगर वक्फ बोर्ड या किसी मंदिर और धार्मिक संपत्ति को किसी ने छूने की भी कोशिश की तो मैं ऐसा नहीं होने दूंगा। यह मेरा वादा है। यह किसी बोर्ड का सवाल नहीं है बल्कि यह हमारे मंदिरों का मामला है। जैसा कि शंकराचार्य ने कहा है कि केदारनाथ मंदिर का 200 किलो सोना चोरी हुआ, तो इसकी जांच होनी चाहिए

*10* उद्धव की CM वाली मांग को कांग्रेस और पवार ने नहीं दिया भाव, बोले- पहले चुनाव

*11* गीता गोपीनाथ ने कहा- 2027 तक भारत बन जाएगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

*12* ‘तानाशाही के खिलाफ सबसे कठिन लड़ाई लड़ रहे हैं दिल्ली के सीएम’, सिसोदिया ने केजरीवाल को दी जन्मदिन की बधाई

*13* सेंसेक्स में 1350 अंकों की तेजी, ये 80,450 के पार पहुंचा, निफ्टी भी 400 अंक चढ़ा; IT शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी

*14* ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 20% चढ़कर 133 रुपए पर पहुंचा, HSBC ने 140 रुपए का टारेगट दिया, कल ओला ने बाइक्स लॉन्च की थी
*=============================*
[16/08, 4:18 pm] +91 82185 65001: ✅37 साल की उम्र में थाईलैंड की प्रधानमंत्री बनीं शिनावात्रा

◆ थाईलैंड की सबसे युवा और दूसरी महिला प्रधानमंत्री हैं शिनावात्रा

◆ थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा की सबसे छोटी बेटी हैं शिनावात्रा
[16/08, 4:18 pm] +91 82185 65001: ✅सपा की बैठक में हुआ बवाल, विधायक नफीस अहमद ने कहा, “मुसलमान हूं इसलिए बोलने नहीं दिया जा रहा”

◆ बैठक में सपा सांसद धर्मेंद्र यादव भी थे मौजूद
[16/08, 4:18 pm] +91 82185 65001: ✅ब्रेकिंग न्यूज़

दिल्ली

हरियाणा में विधानसभा के चुनाव घोषित।

एक फेस में ही होगा हरियाणा का चुनाव।

1 अक्टूबर को हरियाणा में मतदान।

4 अक्टूबर को हरियाणा में वोट गिने जाएंगे
[16/08, 6:47 pm] +91 84750 18754: एटा : झोलाछाप डॉक्टर ने ली एक और महिला की जान

परिजनों ने महिला को डिलीवरी के लिए कराया था भर्ती
परिजनों ने महिला को राधे-राधे हॉस्पिटल में किया था भर्ती
मृतका के भाई ने झोलाछाप डॉक्टर पर लगाया आरोप
गलत दवा और खराब खून चढ़ाने का लगाया आरोप
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
महिला की मौत के बाद डॉक्टर आस्पताल बंद कर फरार
थाना कोतवाली नगर के गांव उद्देतपुर की घटना
[16/08, 8:53 pm] +91 84750 18754: आगरा : काशीराम नगर परियोजना के फ्लैटों पर अवैध कब्जा

कालिंदी विहार में बने फ्लैट में लोगों ने किए कब्जे
अवैध कब्जे की सूचना पर आवास विकास परिषद् की कार्रवाई
प्रवर्तन टीम ने अवैध कब्जा हुए फ्लैटों को कराया खाली
आवास विकास परिषद के कुल 300 फ्लैट थे बने
120 फ्लैट किए जा चुके है अबतक आवंटित
अधनिर्मित फ़्लैटों पर लोगों ने किया था अवैध कब्ज़ा
कई फ्लैटों में से ईंट सहित कई समान उखाड़ ले गए लोग
[16/08, 8:53 pm] +91 84750 18754: लखनऊ : उत्तर प्रदेश में युवा उद्यमियों के प्रोत्साहन किया जाएगा

युवा उद्यमियों के प्रोत्साहन का आधार बनेगी योजना
प्रोत्साहन का आधार बनेगी ‘CM युवा उद्यमी विकास योजना’
सीएम ने स्वतंत्रता दिवस पर की थी योजना की घोषणा
10 लाख MSME इकाइयों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य
10 वर्षों में आर्थिक सहायता का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य
योजना अंर्तगत पहली किस्त में मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण
पहली किस्त में मिलेगा 5 लाख तक ब्याज मुक्त ऋण
दूसरी किस्त में 10 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.