लखनऊ15मार्च25*UPPCL ने उपभोक्ताओं के लिए सुविधाएं बढ़ाईं*
लखनऊ। *उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL)* ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए घर बैठे लोड बढ़ाने की सुविधा शुरू की है। उपभोक्ता *UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट* पर ‘लोड परिवर्तन’ विकल्प चुनकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए *100 रुपये के स्टांप पेपर पर शपथ पत्र* जमा करना अनिवार्य होगा। *50 KVA तक के लोड* बढ़ाने के आवेदन *7 दिनों में* पूर्ण किए जाएंगे।
इसके अलावा, *UPPCL कंज्यूमर ऐप* के जरिए उपभोक्ता स्वयं अपना *बिजली बिल तैयार कर सकते हैं*, जिससे बिलिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ी है।
बिजली कनेक्शन की दरों में भी कटौती की गई है। पहले *2 किलोवाट और 100 मीटर तक के घरेलू कनेक्शन* के लिए *21,422 रुपये* लगते थे, लेकिन अब *सिर्फ 2,522 रुपये* देने होंगे, जिससे उपभोक्ताओं को *18,900 रुपये की बचत* होगी।
इन बदलावों का उद्देश्य *बिजली सेवाओं को सरल और किफायती बनाना* है।
More Stories
लखनऊ13अक्टूबर25*InvestUP की शासी निकाय की पहली बैठक में प्रदेश के औद्योगिक निवेश ढांचे को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
मुजफ्फरनगर13अक्टूबर25*दिल्ली में SSP संजय कुमार वर्मा को राष्ट्रीय सम्मान
नई दिल्ली13अक्टूबर25*अब बिना डॉक्यूमेंट जमा किए निकाल सकेंगे PF से पूरा पैसा, EPFO ने किया बड़ा ऐलान..!*