April 24, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ15मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ15मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ15मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡मुरादाबाद में पुलिस और जिला प्रशासन ने मिलकर रंगों की होली खेली। पुलिस लाइन के मैदान में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में डीएम और एसएसपी ने भी भाग लिया। इस अवसर पर पुलिस के सभी जवान और अधिकारी गुलाल और रंगों से जमकर होली खेले, जिससे वातावरण खुशियों से भर गया।

➡कौशाम्बी में शरारती तत्वों ने एक कार में आग लगा दी, जिससे कार जलकर राख हो गई। घटना को लेकर कार मालिक ने पुलिस को तहरीर दी। यह मामला कोखराज थाना क्षेत्र के बजाज होटल के पास का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

➡लखीमपुर के खीरी कस्बे में पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से हमला किया, जिससे वह लहूलुहान हो गई। आरोपी पति ने हत्या के इरादे से पत्नी को वार किया और फिर मौके से फरार हो गया। पत्नी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे लखनऊ रेफर किया गया। आरोपी पति पहले भी पत्नी को मारता-पीटता था।

➡फतेहपुर के हथगांव थाना क्षेत्र के इरादतपुर धामी गांव में छोटे भाई ने जमीन के विवाद में बड़े भाई की हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। हत्या में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी और कपड़े भी बरामद किए गए। आरोपी छोटे भाई ने जमीन के लिए हत्या की थी।

➡बाराबंकी में पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी के बावजूद अगले दिन जमकर होली मनाई। पुलिस लाइन में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम की शुरुआत फूलों की होली से हुई। डीएम और एसपी ने पुलिसकर्मियों के साथ हर्षोल्लास से होली खेली और उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं। यह आयोजन पुलिसकर्मियों के उत्साह और जोश से भरा रहा।

➡हरदोई के पचदेवरा थाना क्षेत्र के हथौड़ा में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें एक युवक की हत्या हो गई। सकरापुर गांव में जमकर लाठी-डंडे चले, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस मौजूद रही।

➡उन्नाव में पुलिस अधिकारियों ने भी होली का जश्न मनाया। एसपी दीपक भूकर और पुलिसकर्मियों ने पुलिस ग्राउंड में गुलाल और रंगों से जमकर होली खेली। इस अवसर पर एएसपी अखिलेश सिंह समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने हर्षोल्लास के साथ पुलिसकर्मियों को होली की शुभकामनाएं दीं।

➡अयोध्या में आज पुलिस जवानों ने जमकर होली खेली। पुलिस लाइन और सभी 19 थानों में होली खेलने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। पुलिसकर्मी गीतों पर झूमते हुए रंगों की बौछार करते नजर आए। पुलिस लाइन में अबीर और रंगों से माहौल खुशी से भर गया, जहां सभी ने मिलकर होली का जश्न मनाया।

➡बाराबंकी के जैदपुर थाना क्षेत्र के बांदीपुर लखपेड़ा में शॉर्ट सर्किट से एक घर में आग लग गई, जो पड़ोस के दो अन्य घरों तक फैल गई। आग में छप्पर, गृहस्थी का सामान और स्कूटी जलकर राख हो गए, साथ ही गुमटी और अन्य सामान भी जल गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

➡अलीगढ़ -बनिया पड़ा क्षेत्र के हिंदू परिवार पलायन को मजबूर, पानी नहीं मिलने के कारण परिवार पलायन को मजबूर, क्षेत्र के लोगों ने मकान बिकाऊ के पोस्टर लगाए, लोगों ने हाथों में पलायन के पोस्टर लेकर किया प्रदर्शन, थाना देहली गेट इलाके के बनिया पड़ा क्षेत्र का मामला

➡मैनपुरी -दबंग कर रहे गरीब की जमीन पर अबैध कब्जा , त्योहार की छुट्टी देख दबंगो ने किया निर्माण शुरू, पीड़ित के गाटा से दबंगो का कोई सरोकार नहीं है , गांव के दबंग अमीर, पिन्टू, कौशल कर रहे हैं कब्जा, पीड़ित ने न्याय के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत, पीड़ित ने की SP से की दबंगो के खिलाफ कार्रवाई की मांग, थाना एलाऊ के सलेमपुर पड़ीना गांव का मामला

➡हरदोई-चलती बोलेरो कार पर युवक ने किया स्टंट, कार से स्टंट करने का वीडियो हुआ वायरल, वीडियो में कार के बोनट पर बैठा दिखा युवक, वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुटी, कोतवाली शहर क्षेत्र हरदोई लखनऊ राजमार्ग का मामला

➡आगरा -आगरा से ISI एजेंट रविंद्र की गिरफ्तारी का मामला , रविन्द्र की गिरफ्तारी के बाद पत्नी का बयान आया , हनी ट्रैप में पति रविन्द्र को फंसाया गया है- पत्नी,कोई दस्तावेज नहीं शेयर किए वो गलत नहीं है-पत्नी, सब लोग जानते है वो सीधे, सिंपल आदमी है- पत्नी , फोन चेक करने के नाम पर ATS वाले पति को ले गए-पत्नी, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में काम करते थे रविन्द्र- पत्नी, गिरफ्तारी के बाद ATS को मिले आरोपी से कई दस्तावेज, पाकिस्तान को दे रहा था खुफिया जानकारी, बिंदु कटरा सदर का रहने वाला है रविन्द्र

➡बागपत-केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बयान, बीजेपी मुस्लिमों के खिलाफ नहीं- अठावले, बीजेपी आतंकवादी के खिलाफ- अठावले, ‘चुनाव में मुस्लिमों ने किया था BJP को वोट’

➡कुशीनगर -5 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात, गांव के युवक ने खेत में ले जाकर किया दुष्कर्म, मिठाई खिलाने के बहाने उठा ले गया था आरोपी, खून से लथपथ बेहोश मिली थी बच्ची- परिजन, पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया, कुबेरस्थान थाना क्षेत्र की घटना

➡कानपुर देहात-सैय्यद बाबा की मज़ार को अराजक तत्वों ने तोड़ा, मज़ार में लगी ईटों को उखाड़कर खेत में फेंका, मज़ार में लगी कपड़े की चादरों को भी जलाया, ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने दी तहरीर, थाना सिकंदरा क्षेत्र के हाजिरपुर गांव की घटना
—————————————————————————————-
[15/03, 4:29 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
जनपद में होली सकुशल संपन्न कराने के बाद आज पुलिस की जवानों ने भी जमकर होली खेली, जनपद के सभी 19 थानों व पुलिस लाइन में होली खेलने के लिए की गई थी व्यवस्था, पुलिस लाइन में रंग बरसे भीगे चुनरवाली व अन्य फिल्मी गानों पर पुलिस वाले जमकर झूमे, एक दूसरे को रंगों से भिगोया, पुलिस लाइन में उड़ी अबीर और गुलाल के साथ रंगों की बौछार।
[15/03, 4:30 pm] +91 87380 48060: *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*===============================*

*1* शाह ने जोरहाट में पुलिस अकादमी का उद्घाटन किया, बोले- बरफुकन की जीवनी 23 भाषाओं में पढ़ाई जा रही; 3 दिन के असम-मिजोरम दौरे पर गृहमंत्री

*2* कांग्रेस ने असम में शांति कायम नहीं होने दी, प्रधानमंत्री मोदी ने इसे बहाल किया’, असम में गरजे शाह

*3* अमित शाह ने कहा, ‘पिछले 10 वर्षों के दौरान असम में 10,000 से अधिक युवा हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं और राज्य में शांति लौट आई है।’ शाह ने कहा कि पीएम मोदी नीत सरकार असम में हाल ही में आयोजित व्यावसायिक सम्मेलन में प्रस्तावित पांच लाख करोड़ रुपये के निवेश के अलावा तीन लाख करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाएं लाएगी

*4* ISRO: इसरो को क्रायोजेनिक इंजन की हॉट टेस्टिंग में मिली सफलता, लॉन्च व्हीकल मार्क-3 में होगा इस्तेमाल

*5* राजस्थान के जोधपुर जिले के मंडोर इलाके में होली की दिन केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के काफिले की रिजर्व कार पर हमला किए जाने की घटना सामने आई है, हमले में उनकी कार का शीशा टूट गया,यह घटना रावजी की गैर कार्यक्रम के दौरान हुई,गनीमत रही कि जिस वक्त यह हमला हुआ उस वक्त शेखावत कार के अंदर नहीं थे, हालांकि घटना के बाद जोधपुर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं

*6* मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक करने की तैयारी, गड़बड़ी की शिकायतों के बीच गृह सचिव-सीईसी की अहम बैठक, पैन कार्ड की तरह अब वोटर आईडी भी होगी आधार से लिंक, चुनाव आयोग कर रहा तैयारी

*7* ‘मंदिर पर हमला ISI की साजिश’, अमृतसर में ग्रेनेड हमले पर पुलिस कमिश्नर का बड़ा बयान; CCTV में कैद हुई घटना,कल उपद्रवियों ने रात 12 बजे के बाद मंदिर पर ग्रेनेड फेंका। इसमें कोई घायल या हताहत नहीं हुआ है

*8* सुनीता विलियम्स 19 मार्च को अंतरिक्ष से धरती पर लौटेंगी, इलॉन मस्क के रॉकेट ने उड़ान भरी; 9 महीने से स्पेस स्टेशन में फंसी हैं

*9* कर्नाटक में मुस्लिम कॉन्ट्रैक्टर्स को सरकारी टेंडर्स में 4% रिजर्वेशन, सिद्धारमैया कैबिनेट से प्रस्ताव पास, कानून इसी सत्र में बदला जाएगा

*10* बारामती में पत्रकारों से बात करते हुए शरद पवार ने कहा कि ‘मराठवाड़ा और विदर्भ से जो जानकारी सामने आई है, वह चिंताजनक है। हम भी विभिन्न जगहों से सही आंकड़ा हासिल करने की कोशिश करेंगे। केंद्र सरकार को भी किसानों की मदद के लिए नीति बनाने की जरूरत है।

*11* छत्तीसगढ़ में पारा 40° के पार, UP में ओले गिरे, जम्मू-कश्मीर में बारिश-बर्फबारी; MP में लू, राजस्थान-हरियाणा में बारिश का अनुमान

*12* इस हफ्ते सोना ₹784 और चांदी ₹1,598 महंगी हुई, सोने के भाव ₹86,843 के ऑल टाइम हाई पर; 72 दिन में 10,681 रुपए महंगा हुआ

*13* पाकिस्तानियों की अमेरिका में एंट्री होगी बैन, लिस्ट में 41 देशों के नाम… नींद उड़ा देगा ट्रंप का एक आदेश,ट्रंप सरकार पाकिस्तान समेत 41 देशों पर बड़ा एक्सन लेने पर विचार कर रहा है अगर ड्राफ्ट पर मुहर लगती है तो इन देशों के नागरिक की अमेरिका में एंट्री नहीं हो सकेगी, अधिकारियों का कहना है कि ट्रंप के पहले कार्यकाल की तुलना में इस बार यात्रा प्रतिबंध ज्यादा व्यापक होंगे

*14* सीरिया का ISIS चीफ अबू खदीजा ढेर, इराकी सेना के ऑपरेशन में मारा गया, PM बोले- ये दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकी था
*===============================*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.