लखनऊ14सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-भारत समाचार पर मशहूर क्रिकेटर सुरेश रैना, यूपी हमारी कर्म भूमि है,इसलिए हम आए हैं- रैना, यूपी टी 20 से नए बच्चों को मौका मिल रहा- रैना, ‘बहुत से बच्चे IPL में भी इस फॉर्मेट से चुने गए हैं’, ‘ये अच्छा आयोजन है नए प्लेयर्स को मौका मिलेगा’
➡लखनऊ-इकाना में UP टी-20 लीग का फाइनल मुकाबला, कानपुर सुपरस्टार्स-मेरठ मावेरिक्स के बीच मुकाबला, कानपुर सुपरस्टार्ट की टीम ने 190 रन बनाए, मेरठ मावेरिक्स को 191 रनों का दिया लक्ष्य
➡लखनऊ-सीएम योगी ने मेरठ में हुए हादसे का संज्ञान लिया, मौके पर राहत बचाव कार्य में तेजी के निर्देश दिए, मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित इलाज के दिए निर्देश
➡बुलंदशहर -19 सितंबर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आएंगे बुलंदशहर, बुलंदशहर पहुंचेंगे पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड त्रिवेंद्र सिंह रावत , 19 सितंबर शाम 5 बजे बुलंदशहर पहुंचेंगे पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह, अधिवक्ता और पूर्व सैनिक और कार्यकर्ताओं से करेंगे वार्ता, खुर्जा लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में करेंगे रात्रि विश्राम
➡कुशीनगर – छात्राओं को छेड़ रहे शोहदों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, ग्रामीणों ने दोनों शोहदों को पड़कर पेड़ में बांधा, स्कूल जाने के दौरान छात्राओं के साथ करते थे छेड़छाड़, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को कब्जे में लिया , तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के लाला गुरवलिया चौराहे का मामला
➡मेरठ-मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने का मामला, रेस्क्यू कर मलबे से 3 लोगों को निकाला गया, तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, SSP ने गाज़ियाबाद से बुलाई NDRF की टीम, SSP, कमिश्नर सहित अधिकारी मौके पर मौजूद, अधिकारी की मौजूदगी में तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, छोटी गलियां होने की वजह से जेसीबी नहीं पहुंच पा रही, थाना लोहिया नगर क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी का मामला
➡मैनपुरी-संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत का मामला, मृतका के शव को निकाल दोबारा किया गया पोस्टमार्टम, पोस्टमार्टम के बाद शव को दोबारा दफनाने का विरोध, पुलिस ने ग्रामीण महिलाओं से करनी पड़ी कड़ी मशक्कत
परिजनों की शिकायत पर प्रशासन ने कराया पोस्टमार्टम, परिजनों ने दहेज हत्या के तहत कराया था मुकदमा दर्ज, थाना बिछवा इलाके के ग्राम करीमगंज की घटना
➡देवरिया-स्कूल परिचारक को STF गोरखपुर ने किया गिरफ्तार , कई सालों से परिचारक के पद पर कार्यरत था हरिप्रसाद, STF ने गिरफ्तार कर गौरी बाजार पुलिस को सौंपा , देवरिया के बखरा इन्टर कालेज का मामला
➡लखीमपुर-फरधान पुलिस की पिटाई से युवक की मौत, 3 सितंबर को चोरी के आरोप में पड़कर लाई थी पुलिस, 7 सितंबर तक हिरासत में रहा युवक, लखनऊ में इलाज के दौरान 13 सितंबर को युवक की मौत, परिजनों ने फरधान थाने के सामने शव रखकर जाम किया हाईवे, फरधान थाने के गांव पिसावां कलां का रहने वाला था युवक
➡बिजनौर -नगर पालिका कर्मचारियों की दबंगई का वीडियो वायरल, हाथ बांधकर नंगा कर युवक की चप्पलों, बेल्ट से पिटाई, धामपुर के नगर पालिका के शिवाजी पार्क लाइब्रेरी की घटना
➡मुरादाबाद -लगातार हो रही बारिश से मंडराए खतरे के बादल, मुरादाबाद-रामपुर हाईवे पर आया कोसी नदी का पानी, कई गांव बाढ़ के पानी की चपेट में आए, भारी मात्रा में किसानों की फसलें जलमगन
➡मेरठ -PVVNL का अधीक्षण अभियंता वेदप्रकाश कौशल सस्पेंड, ₹41 करोड़ के टेंडर में वसूली थी करोड़ों रुपए की दलाली, UPPCL एमडी ने अधीक्षण अभियंता पर लगे आरोप सही माने, XEN संगललाल यादव का ऑडियो हुआ था वायरल, शिकायत, SE वेदप्रकाश कौशल के जरिए डायरेक्टर, MD तक जाती थी रिश्वत, रिटायर्ड डायरेक्टर SK पुरवार पर थे टेंडरों में दलाली के आरोप, PVVNL में ‘दलाली-कथा’ के कई किरदारों का पर्दाफाश होगा
➡बुलन्दशहर -मैदानी इलाकों में हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ा, पहाड़ों पर गंगा में 180000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, गंगा घाटों के आस-पास दुकान लगा रहे दुकानदारों से अपील, दुकानदारों से जगह खाली करने की अपील की गई
सभी लोगों से गंगा घाटों से दूर रहने की अपील की
➡जालौन-जालौन में दबंगो की गुंडई आई सामने, दबंगों ने नगर पालिका के सफाई कमर्चारियों पीटा, घायल हुए 3 लोगों को अस्पताल में कराया भर्ती, दबंगों के द्वारा मारपीट करने का वीडियो वायरल, पुलिस ने मारपीट करने वाले युवक को हिरासत में लिया, कालपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अदलसराय का मामला
➡मैनपुरी -खेत पर बैठी बुजुर्ग महिला पर भेड़िये ने किया हमला, भेड़िये ने महिला पर किया हमला, गांव में दहशत , ग्रामीण सड़कों पर निकलकर कर रहे पहरेदारी, कुछ दिन पहले युवक पर किया था भेड़िये ने हमला , मैनपुरी के थाना दन्नाहार के ग्राम कपूरपुर की घटना
More Stories
छतरपुर21दिसम्बर24*छतरपुर पुलिस ने दुल्हा को चूना लगाकर लुटेरी दुल्हन को किया गिरफ्तार।
पूर्णिया बिहार 20 दिसंबर 24*दूकान / प्रतिष्ठान/होटल/रेस्टोरेन्ट / ढावा में धावादल टीम के द्वारा बाल श्रम विमुक्ति हेतु अभियान चलाया गया।
पंजाब21दिसम्बर24*भाजपा के सतीश सिवान 149 मतों से विजयी रही, कांग्रेस प्रत्याशी मोनू आर्य रहे दूसरे स्थान पर