लखनऊ14जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- राजधानी में डॉक्टर के घर में 18 लाख की चोरी, चोरों ने कोल्ड ड्रिंक पी,चिप्स खाए फिर कार ले उड़े, डॉक्टर की कार में सामान भरकर फरार हुए चोर, डॉ.जयशंकर शुक्ला परिवार के साथ यूरोप गए थे, शुक्रवार रात मेन दरवाजा तोड़कर चोर घर में घुसे, ढाई घंटे तक घर में रहे,कोल्ड ड्रिंक पी-चिप्स खाए, CCTV के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी पुलिस, PGI थाना क्षेत्र की एल्डिको कालोनी का मामला
➡लखनऊ- प्रतीक यादव से 4 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप, पॉक्सो एक्ट में फंसाने की धमकी देकर मांगी गई रकम, अपर्णा यादव के पति प्रतीक यादव ने दर्ज कराई FIR, बिजनेस के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप, कृष्णानंद पांडे,वंदना पांडे और अशोक पांडे पर आरोप, गौतम पल्ली पुलिस मुकदमा दर्ज कर कर रही जांच.
➡लखनऊ- मृतक सुरेश लोधी के घर पहुंचे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष , परिवार वालों से मिले प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सुरेश लोधी की नाले में गिरकर हुई थी दर्दनाक मौत, अजय राय ने परिवार वालों को बढ़ाया ढांढस, कांग्रेस की ओर से हर संभव मदद दिया आश्वासन, नगर निगम और सरकार पर साधा निशाना, स्मार्ट सिटी में भी कुछ नहीं हुआ काम-अजय राय, 50 लाख का मुआवजा सरकारी नौकरी की मांग की
लखनऊ- पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह का बयान, सभी गौशालाओं का गहन निरीक्षण होगा-धर्मपाल, 15 से 30 जुलाई तक वृहद अभियान चलेगा-धर्मपाल, रेडियम बेल्ट अभियान में तेजी लाई जाएगी-धर्मपाल, गौशालाओं के लिए सभी पर्याप्त व्यवस्थाएं-धर्मपाल, गोवंश के टीकाकरण कार्य को प्राथमिकता दें-धर्मपाल
➡गोंडा – राजनीतिक दलों को चंदा देने का मामला, गोंडा में वकील के घर, दुकान पर रेड, इनकम टैक्स टीम के सचिन मिश्रा के घर छापा, लौव्वाटेपरा स्थित आवास पर पहुंची टीम, सचिन मिश्रा को उनकी दुकान लेकर आई, बेलसर रोड पर बालाजी बालाजी एसोसिएट, एक टीम घर, एक दुकान पर कर रही जांच, टीम के लोग पिछले कई घंटे से कर रहे पूछताछ.
➡मेरठ- शोहदे ने महिला से फोन पर किया गाली गलौज, महिला पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया, फोन कॉल पर पुलिस अफसरों को भी कहे अपशब्द, विरोध करने पर महिला को जान की दी धमकी, मकान बेचने के बहाने शोहदे ने लिया था फोन नंबर, शिकायत के बाद पीड़िता को थाने में नहीं मिला न्याय, पीड़िता ने SSP को रिकॉडिंग सौंपी,कार्रवाई का आश्वासन, लोहिया नगर की काशीराम कॉलोनी निवासी है महिला
➡मेरठ- विधायक अतुल प्रधान का स्कूल बंदी के खिलाफ प्रदर्शन, सरकार के फैसले का सपा विधायक ने किया विरोध, गरीबों को शिक्षा से वंचित कर रही सरकार- अतुल, शराब के ठेके खोले जा रहे, स्कूल बंद- अतुल, 15 अगस्त को बंद स्कूलों में झंडा फहराएंगे- अतुल, अनिश्चितकालीन आंदोलन की विधायक ने दी चेतावनी, CDO को ज्ञापन दे सरकार से आदेश वापस लेने की मांग, कचहरी स्थित CDO कार्यालय पर विधायक का प्रदर्शन.
➡मुजफ्फरनगर- कांवड़ यात्रा को लेकर DM, SSP का निरीक्षण, कांवड़ मार्ग पर गंगनहर घाट का किया निरक्षण, NDRF टीम संग गंग नहर का लिया जायजा, गोताखोरों को घाट पर अलर्ट रहने के निर्देश, SDM सहित कोतवाली SHO भी मौके पर मौजूद, मुज़फ्फरनगर की खतौली गंग नहर पटरी का मामला
➡संभल- किशोरी ने फांसी लगा कर की आत्महत्या, गांव के दंबग पर छेड़छाड़ करने का आरोप, छेड़छाड़ से आहत होकर युवती ने लगाई फांसी, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, जुनाबई थाना क्षेत्र के नगलिया गांव का मामला
➡आगरा- बिना परमिशन भोले बाबा साकार हरि का सत्संग, भोले बाबा के जन्मदिन पर सत्संग, भीड़ पहुंची , बीच हाइवे दिखे अनुयायी, सुरक्षा व्यवस्था नदारद, हजारों की भीड़ होने से नेशनल हाईवे जाम हुआ, किरावली के आगरा-जयपुर हाईवे किनारे था सत्संग.
➡आगरा- ट्रैफिक पुलिस ने कार से पकड़ा अवैध गांजा, कार के अंदर से 60 किलो अवैध गांजा मिला, डायवर्जन के लिए यातायात पुलिस रोक रही थी, चालक का पुलिस को देखकर भागने का प्रयास, थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, पकड़े गए चालाक से की जा रही है पूछताछ, थाना छत्ता जीवनी मंडी वाटर वर्क्स का मामला
➡सिद्धार्थनगर – शिकायत करने पर अधेड़ की पीट पीटकर हत्या, उलाहना देना एक परिवार को पड़ा महंगा, आरोपी परिवार की 3 महिलाओं ने हमला किया, शिकायतकर्ता झिनकू समेत परिजनों को पीटा, हमले के दौरान 58 वर्षीय झिनकू राम की मौत, मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के गायघाट का मामला.
➡कन्नौज – हादसे में मृत मजदूरों के परिजनों से मिले मंत्री, मंत्री असीम अरुण ने मदद का दिया आश्वासन, कृषक बीमा, विधवा पेंशन योजना का मिलेगा लाभ, 2 मजदूरों की लेंटर में दबकर हुई थी मौत, मंत्री असीम अरुण ने परिवारों को ढांढस बंधाया.
➡अलीगढ़ – अज्ञात चोरों ने दुकान से की चोरी , दो चोर CCTV कैमरे में चोरी करते कैद, करीब ₹80,000 नगद, सामान कर ले गए चोर, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, सिविल लाइन थाना इलाके की घटना.
➡चित्रकूट- वाल्मीकि नदी पर बने पुल का एप्रोच धंसा, तकरीबन 10 करोड़ की लागत से बना था, पहली बारिश भी नहीं झेल पाया पुल, अभी इस पुल का उद्घाटन भी नहीं हुआ, बारिश ने खोली विकास कार्यों की पोल, मानिकपुर क्षेत्र के भौरी-बघवारा मार्ग का मामला
➡फतेहपुर- भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, 500 रूपए के लेनदेन के विवाद में हत्या, बड़े भाई वीरेंद्र पर छोटे भाई राजेन्द्र का हमला, गंभीर हालत में वीरेंद्र अस्पताल में भर्ती, मौत, आरोपी भाई सहित 3 लोगों पर केस दर्ज, गाजीपुर थाने के दरौली गांव का मामला
➡देवप्रयाग- पहाड़ी से लैंड स्लाइड, मकान टूटे-स्टेट हाईवे बंद, भूस्खलन का भयावह वीडियो भी सामने आया, भूस्खलन के कारण पौड़ी देवप्रयाग मार्ग अवरुद्ध, गौशाला,मकान मलबे की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त, पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर गौशाला, मकान पर गिरे, लोनिवि,आपदा प्रबंधन की टीम राहत-बचाव में जुटी.
————————————————————————
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।