August 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ14अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ14अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ14अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-CM योगी से दानिश आजाद ने की मुलाकात, विभाग से संबंधित विषयों को लेकर मुलाकात, दानिश आजाद ने CM योगी को तस्वीर भी की भेंट, UP अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हैं दानिश आजाद अंसारी

➡लखनऊ-पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह अंबेडकर पार्क पहुंचे, पर्यटन विभाग की एग्जिबिशन का अवलोकन किया, कार्यक्रम में प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम भी मौजूद, डॉ.बीआर अंबेडकर के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला, बाबा साहेब के तमाम अनुयायी भी मौजूद रहे

➡लखनऊ कमिश्नरेट के कई थाना अध्यक्षों का कार्यक्षेत्र बदले, बृजेश सिंह प्रभारी निरीक्षक बाजार खाला बनाया गए, संतोष कुमार आर्य प्रभारी निरीक्षक सहादतगंज बनाए गए, नवाब अहमद प्रभारी निरीक्षक थाना माल बनाए गए , आनंद कुमार द्विवेदी प्रभारी निरीक्षक रहीमाबाद बनाए गए, अनुभव सिंह रहीमाबाद थाने से पुलिस लाइन भेजे गए , सतीश चंद्र को प्रभारी निरीक्षक काकोरी बनाया गया, सुरेंद्र सिंह भाटी प्रभारी निरीक्षक मलिहाबाद बनाए गए , दिलेर कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज बनाए गए, अमर सिंह को प्रभारी निरीक्षक हसनगंज बनाया गया

➡लखनऊ-इकाना स्टेडियम में LSG और चेन्नई का मैच, लखनऊ सुपर जाइंट्स पहले बल्लेबाजी करेगी, दर्शकों से खचाखच भरा इकाना स्टेडियम

➡गोंडा -फर्जी प्रमाणपत्र मामले में 11 लेखपालों पर कार्रवाई, डीएम ने सभी लेखपालों पर बैठाई विभागीय जांच, सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश, जांच में सामने आए 12 मामलों पर की कार्रवाई, तहसील सदर से 6 मनकापुर से एक मामलों पर कार्रवाई, तरबगंज के 3, करनैलगंज के 2 मामलों पर कार्ररवाई, डीएम की कार्रवाई से लेखपालों में हड़कंप

➡अमेठी-ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल को बाइक ने मारी टक्कर, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार यादव गंभीर रूप से घायल, घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल सुल्तानपुर किया रेफर, रामगंज क्षेत्र के पुलिस चौकी मोड़ के पास का मामला

➡फर्रुखाबाद-निर्माणाधीन दीवार गिरने का मामला, 2 की दबकर मौत,2 अन्य के दवे होने की थी आसंका, 4 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं मिला अन्य कोई व्यक्ति, दमकल विभाग ने आस पास जेसीबी से कराई खुदाई, दमकल विभाग के लोगों ने बंद किया रेस्क्यू ऑपरेशन, थाना कादरीगेट क्षेत्र के बढ़पुर का मामला

➡अलीगढ़ -रसलगंज चौराहे पर अंबेडकर शोभायात्रा में फंसी एम्बुलेंस, काफी देर तक शोभायात्रा में फंसी रही कई एंबुलेंस, मरीज लेकर मलखान सिंह अस्पताल जा रही थीं एम्बुलेंस, यात्रा में शामिल लोगों ने काफी देर बाद दिया रास्ता, थाना बन्ना देवी इलाके के रसलगंज चौराहे की घटना

➡अलीगढ़ -भाजपा विधायक जयवीर सिंह का वीडियो वायरल, कर्मचारी से खुद को जूता पहनाते वीडियो वायरल. जयवीर सिंह जूता पहनने के लिए रखते हैं कर्मचारी, सिक्यॉरिटी में लगे लोगों से खुद को पहनवाते है जूता, आंबेडकर पार्क में जयंती के मौके पर पहुंचे थे विधायक, सिविल लाइन थाने की आंबेडकर पार्क का मामला

➡महराजगंज -करंट की चपेट में आने से 4 युवक झुलसे, पुलिस ने घायलों को CHC में कराया भर्ती, प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर, फरेंदा क्षेत्र के मनिकौरा से मधुकरपुर महदेवा के पास की घटना

➡अयोध्या-पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान, सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बयान पर बोले, न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी, ‘जिस पार्टी की बात कर रहे वह केंद्र में नहीं आ सकती’, ‘यह केंद्र का कानून है, केंद्र सरकार ने कानून बनाया है’

➡बाराबंकी -नहीं थम रहा राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत का सिलसिला, गांव के बाहर खेत में दो मोर के शव हुए बरामद , एक सप्ताह पूर्व में भी मोर, कौआ के मिले थे शव, वन विभाग के द्वारा महज FIR की खानापूर्ति की गई, मोर के शव मिलने के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश, देवा क्षेत्र के मऊजानी पुर गांव के पास का मामला

➡सोनभद्र-प्राइवेट बस, प्राइवेट एंबुलेंस की जोरदार टक्कर, प्राइवेट बस में सवार थे दो दर्जन से ज्यादा यात्री, हादसे में सवार 13 यात्री हुए गंभीर रूप से घायल, क्षतिग्रस्त वाहन से घायलों का किया गया रेस्क्यू, पुलिस ने घायलों को CHC बभनी में कराया भर्ती, एंबुलेंस चालक, बस के खलासी की हालत नाजुक, रेणुकूट-बभनी मार्ग स्थित राजपूत ढाबा के पास की घटना

➡हमीरपुर -ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर रोड किनारे खाई में गिरा, ट्रैक्टर चालक की मौके पर मौत, 4 लोग गंभीर घायल, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, सदर कोतवाली क्षेत्र के कुछेछा के पास का मामला

➡सीतापुर-10 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार, कई जिलों में बदमाश पर दर्ज हैं मुकदमें, बदमाश जीशान पर दर्ज हैं गोवध से जुड़े मुकदमें, लखीमपुर जनपद का मूल निवासी है बदमाश, महोली कोतवाली में गैंगस्टर में वांछित था बदमाश, बड़ागांव-मितौली तिराहे से किया गिरफ्तार, महोली थाना क्षेत्र का मामला

➡फर्रुखाबाद -प्रशासन के आदेशों की शराब ठेकेदार ने उड़ाई धज्जियां, अंबेडकर जयंती पर ठेके को बंद रखने के मिले थे आदेश, सेल्समैन ने बाइक की डिग्गी में रखकर बेची शराब, सेल्समैन का बाइक से शराब बेचने का वीडियो वायरल, थाना शमशाबाद क्षेत्र के हसनपुर गौराई गांव का मामला

➡बुलंदशहर में प्रसव पीड़ा से तड़पती रही महिला, कमरे में चली गई स्टाफ नर्स, नवजात शिशु की मौत, महिला को ऊंचा गांव सीएचसी में कराया था भर्ती, लेबर रूम में प्रसव के दौरान तड़पती रही महिला, स्टाफ नर्स सरिता यादव पर लापरवाही का आरोप, बाहर से दवाई मंगवाने के नाम पर 5000 लेने का आरोप, सीएचसी प्रभारी ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही

➡अलीगढ़ -आंबेडकर जयंती रैली में लोग आपस में भिड़े, रैली में मौजूद लोगों के बीच चले लाठी-डंडे, बवाल और मारपीट की घटना में लोग घायल, बन्नादेवी थाना इलाके के रसलगंज की घटना

➡बदायूं -पुलिस पर दबाव बनाने के लिए दम्पति का हंगामा, दम्पति ने समर्थकों के साथ मिलकर किया हंगामा, दोनों ने हाइवे की मेन चौकी पर की जमकर तोड़फोड़, नाली को लेकर दो पक्षों में जमकर हुआ था विवाद, दोनों पक्ष कार्रवाई के लिए नवादा चौकी पर गए थे, चौकी पर दोनों पक्षों में सहमति से फैसला हुआ था, आज फिर युवक चौकी पहुंचा और बवाल करने लगा, बवाल होता देख पुलिस ने युवक को पकड़ थाने भेजा , युवक की पत्नी को जानकारी होने पर पहुंची थाने , पति को छुड़ाने के लिए पत्नी ने रोड पर किया हंगामा, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नवादा चौकी का मामला

➡अयोध्या-पत्नी ने पति को नीले ड्रम की धमकी दी, मेरठ के सौरभ जैसा हाल कर दूंगी, पति ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, पत्नी बच्चों को छोड़ चली गई थी मायके, पति ने बच्चे के इलाज के लिए लिया था लोन, कई कंपनियों से 3.10 लाख का किया था लोन, बैंक स्टेटमेंट से पता चला खाते में रुपया नहीं है, पति जब पत्नी, बच्चों को लाने मायके गया , ससुराल पक्ष ने गाली-गलौज कर भगा दिया, रामनगरी के कुमारगंज थाना क्षेत्र का मामला

➡देवरिया में बस और टैंकर में भीषण टक्कर का मामला, मंत्री सूर्य प्रताप शाही,MLC देवेंद्र प्रताप सिंह ने जाना हालचाल, BJP MLA शलभ मणि त्रिपाठी ने घायलों का जाना हालचाल, रेड क्रॉस सोसाइटी ने घायल यात्रियों को फल वितरित किया,एक्सीडेंट में बस के 31 यात्री हुए है गंभीर रूप से घायल, मुख्यमंत्री कार्यालय को हादसे की भेजी जाएगी पूरी रिपोर्ट

➡बिजनौर -जूता चुराई रस्म पर फिर हुआ विवाद, जूता चुराई की रस्म में दूल्हे से साली ने मांगे 15000, दूल्हे रिजवान ने साली को 15000 की जगह थमाए 2100, जूता चुराई में कम रुपए मिलने पर दोनों पक्षों में मारपीट, दूल्हे पक्ष ने घटना की पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, दोनों पक्षों ने थाने में बैठकर किया समझौता, पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौते की कही बात, थाना नांगल के सराय आलम की घटना

➡महराजगंज -मायके से लौटी पत्नी का पति से हुआ विवाद, पत्नी से नाराज पति ने फंदे से लटककर दी जान, पुलिस, फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी, निचलौल थाना क्षेत्र के काजी पिपरा की घटना

➡सहारनपुर-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहुंचे सहारनपुर, बाबा साहेब को आज पूरा देश याद कर रहा, ‘BJP सभी गांव सभी जगह पर जयंती मनाने का काम कर रही’, BJP ने हमेशा महापुरुषों को सम्मान दिया-

➡देहरादून-लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज हरिद्वार पहुंचे, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ओम बिरला का स्वागत किया, ओम बिरला ने माता कृष्णा उद्यान का उद्घाटन किया, भूपतवाला में प्रेम प्रकाश आश्रम द्वारा बनाया गया उद्यान

➡कासगंज में दुष्कर्म का शिकार हुई युवती का मामला, पीड़िता के परिजनों से जिला मजिस्ट्रेट,SP ने की मुलाकात, परिवारजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता का चेक दिया, नहर किनारे पटरी पर CCTV लगाए जाने की बनाई गई रणनीति, मामले में 8 आरोपियों को भेजा गया जेल,2 की तालाश जारी, सदर कोतवाली क्षेत्र के हजारा नहर के पास हुई थी घटना
————————————————————————–

Taza Khabar