लखनऊ14अगस्त*लखनऊ में सैनी समाज के लोग विभिन्न दलो को छोड़कर प्रसपा में हुए शामिल
आज लखनऊ में सैनी समाज के लोग विभिन्न दलो को छोड़कर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवपाल सिंह यादव जी व प्रदेश उपाध्यक्ष मा0 रघुराज सिंह शाक्य जी के समक्ष प्रसपा में शामिल हुए श्री नवीन सैनी पूर्व अध्यक्ष सैनी समाज व समानता दल बिजनौर बबलू सैनी पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुजफ्फरनगर श्रीदीपक सैनी महानदल मेरठ श्रीकरतार सैनी पू0जि0प0 सदस्य श्री अजीत सैनी पू0जि0प0सदस्य अजयवीर सिंह राजपूत बिजनौर श्री पवन सैनी बिजनौर निर्मल सैनी मुजफ्फरनगर श्री अर्जुन सैनी बिजनौर डॉक्टर भूपेंद्र सैनी महान दल बिजनौर श्री गजराज सिंह श्री जितेंद्र सैनी पूर्व प्रधान महावीर सैनी विनोद सैनी उन सैकड़ों के साथियों के साथ शामिल हुए सभी लोगों को राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने सम्मान दिया एवं बधाई दी।
More Stories
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*
मथुरा 19 अक्टूबर 25*बरसाना पुलिस द्वारा फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
नई दिल्ली19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*