लखनऊ13फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें
[13/02, 10:48 am] Basudev Yadaw Ayodhya: सपा के 3 प्रत्याशी आज राज्यसभा के लिए पर्चा दाखिल करेंगे
जया बच्चन, रामजीलाल सुमन और आलोक रंजन विधानसभा में अपना पर्चा दाखिल करेंगे
[13/02, 10:48 am] Basudev Yadaw Ayodhya: लखनऊ – धरना-प्रदर्शन, जुलूस की अनुमति अब ऑनलाइऩ।
अनुमति के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन।
28 फरवरी तक ट्रायल के तौर पर व्यवस्था लागू।
विभिन्न कार्यक्रमों के लिए नहीं लगाने होगे दफ्तरों के चक्कर।
लखनऊ- टाउनशिप सच करेंगी आशियाने का सपना।
दर्जनों सौगाते लेकर आ रही है ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी।
नौ उद्यमियों ने हाउसिंग प्रोजेक्ट को किया है पसंद।
4174 करोड़ रुपए से 150 अपग्रेड गवर्नमेंट आईटीआई होगी स्थापित।
गर्वनमेंट आईटीआई स्थापित करेगी टाटा कंपनी।।
[13/02, 10:48 am] Basudev Yadaw Ayodhya: लखनऊ – यूपी सरकार 6 महीने में देगी 15000 नौकरियां।
4700 से ज्यादा लेखपाल के पदों पर होंगी भर्तियां।
7000 के करीब अलग-अलग पदों के लिए लिए जाएंगे आवेदन।
प्रदेश के विभिन्न भारती आयोग को भेजे गए निर्देश।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जल्द निकलेगा ऑनलाइन आवेदन।।
[13/02, 10:48 am] Basudev Yadaw Ayodhya: लखनऊ – मदरसा बोर्ड के पूर्व रजिस्ट्रार जग मोहन सिंह निलंबित।
जगमोहन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
यूपी मदरसा शिक्षा परिषद के पूर्व रजिस्ट्रार थे जगमोहन सिंह।
मदरसा बोर्ड में तैनाती के दौरान कार्य में दोषी पाया गया।
कार्यों में शिथिलता, कर्तव्यों के प्रति उदासीनता के दोषी मिले।
उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के भी आदेश दिये हैं।
अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक को जांच अधिकारी बनाया गया।
वर्तमान में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में उप निदेशक हैं।
जगमोहन सिंह वर्तमान में प्रयागराज जिले में तैनात हैं।।
[13/02, 10:48 am] Basudev Yadaw Ayodhya: *यूपी एटीएस के एएसपी राहुल श्रीवास्तव सस्पेंड, रेप के आरोप के बाद हुए सस्पेंड, पूर्व डीजीपी विजय कुमार की सिफारिश पर शासन ने की कार्रवाई, राहुल श्रीवास्तव पर एक युवती ने रेप व अबॉर्शन कराने का लगाया था आरोप, युवती ने सीएम योगी आदित्यनाथ व डीजीपी से की थी शिकायत*
More Stories
नई दिल्ली26दिसम्बर24*मौसम विभाग ने दी चेतावनी,कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया ।
रायबरेली26दिसम्बर24*मऊ गांव के जमीनी विवाद में अज्ञात सहित 34 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
चन्दौली26दिसम्बर24*जिला / शहर कांग्रेस कमेटी का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।