November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ12मार्च24*रक्षामंत्री के लखनऊ आगमन पर,किया गया रुट डायवर्सन

लखनऊ12मार्च24*रक्षामंत्री के लखनऊ आगमन पर,किया गया रुट डायवर्सन

लखनऊ12मार्च24*रक्षामंत्री के लखनऊ आगमन पर,किया गया रुट डायवर्सन।

रक्षामंत्री के लखनऊ आगमन पर, आलमबाग क्षेत्र में पुलिस उपायुक्त यातायात लखनऊ द्वारा किया गया यातायात डायवर्सन*
दिनांक 13.03.2024 को आलमबाग क्षेत्र के अन्तर्गत टी एन. बाजपाई चौराहा पर रक्षामंत्री, भारत सरकार, राजनाथ सिंह के कार्यक्रम के दृष्टिगत, समय 12.00 बजे से 17:00 बजे के तक, पुलिस उपायुक्त यातायात लखनऊ के आदेशानुसार यातायात डायवर्जन व्यवस्था की गई है, जो निम्नवत हैः-
1. कानपुर रोड से चारबाग व कैसरबाग बस अड्डा की ओर जानें वाली रोडवेज/सिटी बसें सीधे आलमबाग ना होकर अवध चौराहा से दाहिने बंगला बाजार से बांये जेल हाऊस चौराहा से दाहिनें जादूनाथ चौराहा से सीधी लोको चौराहा होते हुये चारबाग स्टेशन के सामनें से चारबाग बस अड्डा जा सकेगी तथा कैसरबाग बस अड्डा के लिए रेलवे स्टेडियम के सामनें से यू-टर्न लेकर जा सकेगी।
2. चारबाग व कैरबाग बस अड्डा से कानपुर की तरफ जानें वाली रोडवेज/सिटी बसें सीधे मवैया ना होकर के.के.सी. ट्रांसपोर्ट लोको चौराहा से जादूनाथ चौराहा से सीधे जेल हाऊस चौराहा से बाएं बंगला बाजार चौराहा से दाहिनें होते हुए अवध चौराहा होते हुए गंन्तव्य को जा सकेगें।
3. आलमबाग बस अड्डा से समस्त बसें अवध चौराहा होते हुए आवागमन कर सकेगी।
4. उक्त कार्यक्रम के दौरान आलमबाग टेढ़ी पुलिया से मवैया के मध्य सामान्य यातायात का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा अतः यह सामान्य यातायात आलमबाग टेढ़ी पुलिया से फतेहुल्लाह चौराहा, जादूनाथ चौराहा, लोको चौराहा से के.के.सी. चौराहा होते हुए अपनें गंतव्य को जा सकेगा।
• मवैया से आलमबाग की तरफ जानें वाला सामान्य यातायात मवैया से दाहिने एवरेडी तिराहा से बाएं आरडीएसओ पुल से अवध चौराहा होते हुए अपनें गन्तव्य को जा सकेगा।
*नोट :-*
• उक्त मार्गों पर डायवर्जन के दौरान यातायात दवाब रहनें की सम्भावना है अतः जनसामान्य से अनुरोध है कि यदि अतिआवश्यक ना होनें पर उपरोक्त मार्गों का प्रयोग करनें से बचें अथवा वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
• सामान्य यातायात हेतु प्रदान किये गये डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-सामान्य की चिकीत्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, स्कूली वाहन, शव वाहन, अग्निशमन वाहन इत्यादि आकस्मिक सेवा से जुडे वाहनों को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा अभियान के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर- 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Taza Khabar