*ब्रेकिंग न्यूज़ मोहनलालगंज*
लखनऊ12दिसम्बर24*मोहनलालगंज पुलिस ने किया जहर खुरानी गैंग का पर्दाफाश।
मोहनलालगंज पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से जहर खुरानी गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
जहर खुरानी गैंग के तीन अभियुक्तों के पास से तीन ई रिक्शा 12 बैटरी मोबाइल पांच हजार रुपए नशीला पदार्थ किया बरामद।
जहर खुरानी गैंग के तीनों अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते जेल भेजा गया।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह उपनिरीक्षक वीर बहादुर दुबे उप निरीक्षक अर्जुन सिंह।
उप निरीक्षक संजय कुमार वर्मा सहित सर्विलांस की टीम और पुलिस बल मौजूद रही।
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*