लखनऊ12जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल के साथ देश राज्यों से बड़ी खबरें
[12/07, 12:40 am] +91 99191 96696: दिल्ली-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती
पीठ-कमर दर्द के चलते एडमिट कराये गये हैं राजनाथ सिंह
न्यूरो के बड़े डॉक्टर डॉक्टर अमोल रहेजा इलाज कर रहें हैं !!
[12/07, 11:25 am] +91 99562 82731: *मैनपुरी*
*किशनी*
*दुर्भाग्य ! 24 घण्टे में विधवा हुई दुल्हन*
*किशनी के हविलिया,चांदा निवासी सोनू यादव की मंगलवार को गयी थी बारात*
*सोनू ने सुल्तानपुर,उमरैन जिला औरैया निवासी अलका यादव के साथ लिये सात फेरे*
*बुधवार को बारात की विदा कराकर दुल्हन अलका को घर लेकर आया सोनू*
*गुरुवार को दूल्हा सोनू यादव घर में कमरे में आराम करने चला गया*
*काफी देर तक न जागने पर सोनू की मां ने जगाया तो दूल्हा सोनू को सोफे पर बेसुध पड़ा देखकर निकली चीख*
*सैफई मिनी पीजीआई में डॉक्टरों ने सोनू को किया मृत घोषित,परिजनों में मचा कोहराम*
*इटावा में पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार रात साढ़े नौ बजे मृतक का शव पहुंचा गांव,दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल*।
[12/07, 11:25 am] +91 99562 82731: *जौनपुर से बड़ी खबर*
*बरामदे में सो रही मां-बेटी को बदमाश ने मारी गोली*
बाइक सवार नकाबपोश अज्ञात बदमाश ने घटना को दिया अंजाम
घायल.मां-बेटी जिला अस्पताल रेफर
तेजी बाजार थाना क्षेत्र के बरर्चौली गांव का मामला
[12/07, 11:25 am] +91 99562 82731: *वाराणसी में 100 की रफ्तार में लहरा रहे थे बाइक, बस से टकराए और सब खत्म; रील के चक्कर में 3 नाबालिगों की मौत▪️*
[12/07, 11:25 am] +91 99562 82731: *मुख्यमंत्री ने शिक्षक संगठनों से बातचीत करके मुद्दे को सुलझाने को कहा*
प्राथमिक विद्यालयों में डिजिटल अटेंडेंस के मुद्दे पर सीएम योगी ने दखल दिया है। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल उपस्थिति को लेकर चल रहे शिक्षकों के विरोध के बीच बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. एमकेएस सुंदरम को बुलाकर इस मुद्दे पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि दिक्कत कहां आ रही है। मुख्य सचिव के सुझाव पर मुख्यमंत्री ने शिक्षक संगठनों से बातचीत करके इस मुद्दे को सुलझाने को कहा है। उन्होंने कहा कि सख्ती से पहले शिक्षकों से वार्ता कर उन्हें सहमत करने का प्रयास किया जाए।
[12/07, 11:25 am] +91 99562 82731: *प्रयागराज – इलाहाबाद के HC के अधिवक्ता आज भी हड़ताल पर रहेंगे*
तीसरे दिन भी अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी रहेगी, अपनी मांगों को लेकर इलाहाबाद के अधिवक्ता पड़ताल पर, अधिवक्ताओं के हड़ताल से वादकारियों को हो रही दिक्कत.
[12/07, 11:25 am] +91 99562 82731: *IAS कुमार विनीत उत्तर प्रदेश चीनी निगम के नये MD बनाये गये है……….!!*
*IAS निधि श्रीवास्तव 2014 ACEO निर्वाचन आयोग कार्यालय लखनऊ से कार्यमुक्त की गयीं……!!*
[12/07, 11:25 am] +91 99562 82731: *महोबा: दो मोटरसाइकिल टकराने से 4 लोगों की मौत*
जिला महोबा के ब्लाक कबरई के श्रीनगर थाना क्षेत्र में बेलाताल रोड पर एक भीषण हादसा हो गया। आमने-सामने से दो मोटरसाइकिलें टकरा गईं, जिससे मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई।
[12/07, 11:25 am] +91 99562 82731: *गाजियाबाद में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात*
प्रॉपर्टी विवाद में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या
व्यक्ति ने 2 चचेरे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई
यशोदा अस्पताल में दोनों को मृत घोषित किया गया
गाजियाबाद में नंदग्राम थाना क्षेत्र में डबल मर्डर
More Stories
मथुरा12जून2025*मथुरा वृंदावन रेल लाइन प्रोजेक्ट रक्त संघर्ष समिति ने जताया आभार*
जोधपुर13jun25*शहर की प्राचीन तापी बावड़ी का कार्य रोकने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा।
हरिद्वार13जून25*भाकियू के त्रिदिवसीय चिन्तन शिविर के आज समापन दिवस के बीच नगर मजिस्ट्रेट को 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।