लखनऊ11मई25*बीएसएफ़ के जवान पूर्णम साहू अभी तक पाकिस्तान के क़ब्ज़े में क्यों हैं? तीन हफ़्ते बीत चुके हैं.
उनकी पत्नी गर्भवती हैं और अपने पति को वापस लाने के लिए संघर्ष कर रही हैं.
न्यूज़ चैनल उन पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं?
चुप्पी तोड़िए…आवाज़ उठाइए.
पाकिस्तान के कब्जे में BSF जवान, बेटे के साथ गर्भवती पत्नी अधिकारियों से मिलने फिरोजपुर पहुंची। बीएसएफ जवा न पूर्णम साहू के पाकिस्तान द्वारा पकड़े जाने के बाद उनकी गर्भवती पत्नी राजानी और बेटा चंडीगढ़ पहुंचे। वे फिरोजपुर जाकर बीएसएफ अधिकारियों से जानकारी लेंगी. साहू गलती से पाक सीमा में चले गए थे. परिवार केंद्र सरकार से उनके सुरक्षित वापस लौटने की अपील कर रहा है. राजानी ने दिल्ली जाने की भी तैयारी की है.सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान पूर्णम साहू की पत्नी राजानी और उनका बेटा सोमवार को पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे. पूर्णम साहू को पाकिस्तान रेंजर्स ने 23 अप्रैल को पंजाब के फिरोजपुर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के बाद पकड़ लिया था राजानी फ़िलहाल गर्भवती हैं और अपने रिश्तेदारों के साथ एयरपोर्ट उतरकर फिरोजपुर जा रही हैं, ताकि वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारियों से मिलकर अपने पति को वापस लाने के प्रयासों की जानकारी ले सकें.
More Stories
*प्रतापगढ़18मई25*गाय बचाने के चक्कर में ब्रेजा कार से टकराई एर्टिगा कार*
उन्नाव18मई25*माखी थाना क्षेत्र में सैकड़ों लोगो के सामने हुई लूट की घटना
*नई18मई25*तेलंगाना के हैदराबाद में आग लगने की घटना में हुई जानमाल की हानि