लखनऊ10मार्च24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-अमौसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का टर्मिनल 3 बनकर तैयार, टर्मिनल 3 को शानदार तरीके से डिजाइन किया गया, लखनऊ एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल टर्मिनल बनाया गया,इंटीरियर डिजाइन को काफी खूबसूरत तरीके से बनाया गया ,चेक इन काउंटर समेत तमाम सुविधाओं से लैस किया गया, हाईटेक चिकित्सा कक्ष, प्रार्थना कक्ष, फूड ज़ोन बनाया गया, सुरक्षा व्यवस्था की चाक चौबंद व्यवस्था की गई , पीएम नरेंद्र मोदी आजमगढ़ से वर्चुअल उद्घाटन करेंगे, अमौसी एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे, अडानी ग्रुप के निदेशक समेत तमाम लोग मौजूद रहेंगे.
➡लखनऊ- राजनाथ सिंह टर्मिनल 3 के उद्घाटन समारोह में पहुंचे, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, सतीश महाना भी मौजूद ,विधायक राजेश्वर सिंह समेत तमाम मंत्री, अधिकारी मौजूद , करन अडानी समूह मैनेजिंग डायरेक्टर भी मौजूद
➡लखनऊ- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान , मैं भाग्यशाली हूं उस शहर का प्रतिनिधि हूं-राजनाथ सिंह , जहां का प्रतिनिधित्व अटल बिहारी वाजपेयी जी करते थे-राजनाथ, विकास की गंगा को आगे ले जाने का मौका मिला है-राजनाथ, लखनऊ का भाग्य उदय हो रहा है – राजनाथ सिंह , यूपी में डबल इंजन सरकार काम कर रही है-राजनाथ सिंह , उसका परिणाम है उत्तर प्रदेश विकास कर रहा है-राजनाथ , पहले इंटरनेट तक अमीरों की पहुंच रहती थी- राजनाथ सिंह, आज अमीर गरीब सबके पास इंटरनेट की कनेक्टिविटी है-राजनाथ, एयरपोर्ट और हवाई यात्रा अमीर के लिए होती थी-राजनाथ , गरीब और अमीर के बीच खाई का काम करती थी-राजनाथ, ‘हमने खाई समाप्त किया,आज गरीब हवाई यात्रा कर रहा है’, हमने गरीब के उड़ान के सपनों को पूरा किया है-राजनाथ सिंह, इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है-राजनाथ सिंह.
➡लखनऊ- अयोध्या के सरयू नदी में बच्चों के डूबने का मामला, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया , सीएम ने मृतक शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त,मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त, सीएम ने अधिकारियों को तत्काल राहत पहुंचने के निर्देश दिये , तत्काल पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश, मुख्यमंत्री ने घायल बच्चों के समुचित उपचार के दिए निर्देश,सरयू नदी में डूबने से कानपुर निवासी 2 बच्चों की मौत, हादसे में 2 बच्चों को मौके से बचाया गया था.
➡आजमगढ़- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद-पीएम, आज आजमगढ़ का सितारा चमक रहा है-पीएम, पहले दिल्ली में कार्यक्रम होता था-पीएम मोदी,आज आजमगढ़ में ही कार्यक्रम हो रहा है-पीएम, आजमगढ़ विकास का नया अध्याय लिख रहा है-पीएम, आज हजारों करोड़ों की सौगात मिल रही-पीएम, हवाई जहाज के सफर को और सरल बनाएंगे-पीएम, चुनाव के मौसम में पहले क्या होता था-पीएम, पहले नेता जनता की आंख में धूल झोंकते थे-पीएम, पहले चुनाव से पहले पत्थर लगा जाते थे-पीएम, देश देख रहा है मोदी दूसरी मिट्टी का इंसान है-पीएम, देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया है-पीएम, आज विकास परियोजनाओं को नई गति मिली है-पीएम, आज आजमगढ़ में एक नया इतिहास लिखा जा रहा-पीएम, आजमगढ़ में जहाज उतरने का ठिकाना बन गया-पीएम, अब पढ़ाई,दवाई के लिए बनारस नहीं जाना पड़ेगा-पीएम, पहले की सरकारें गन्ना किसानों को तरसाते थे-पीएम, भाजपा सरकार ने हजारों करोड़ों गन्ने का बकाया चुकाया-पीएम,पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा-पीएम, यूपी की छवि खराब करने की कोशिश की गई-पीएम, डबल इंजन की सरकार लगातार काम कर रही है-पीएम, डबल इंजन की सरकार ने यूपी की तस्वीर,तकदीर बदली-पीएम, आज यूपी में रिकॉड निवेश हो रहा है-पीएम, अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ-पीएम, यूपी का विकास हो रहा,तुष्टिकरण का जहर कम हो रहा-पीएम, आजमगढ़ को एक परिवार के लोग अपना गढ़ समझते थे-पीएम, मोदी का परिवार देश की जनता है-पीएम मोदी, आज हर कोई कह रहा है मैं हूं मोदी का परिवार-पीएम
➡बाराबंकी – 25 वर्षीय अज्ञात युवती का मिला शव, स्थानीय लोगों से पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , टिकैतनगर थाना क्षेत्र के दरियाबाद क्षेत्र का मामला
➡वाराणसी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट ,काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना को लेकर पोस्ट ,काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना से संतोष मिलता है-पीएम ,पूजा-अर्चना से मन को हमेशा अद्भुत संतोष मिलता है-पीएम , बाबा विश्वनाथ से आज सभी के लिए कामना की-पीएम,देशभर के अपने परिवारजनों के सुख-सौभाग्य की कमाना की-पीएम , सभी के सुख-सौभाग्य और आरोग्य की कामना की-पीएम.
➡बुलंदशहर- बुलंदशहर में डकैतों से हुई पुलिस की मुठभेड़,बायो एनर्जी प्लांट पर डकैतों ने की थी डकैती ,तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 4 बदमाश घायल ,3 थाना क्षेत्रों में पुलिस ने 5 बदमाशों को पकड़ा ,अगौता में दो बदमाश गोली लगने से हुए घायल,अगौता पुलिस ने कुल 3 बदमाश किए गिरफ्तार ,स्याना व कोतवाली देहात क्षेत्र में 1-1 बदमाश अरेस्ट , हथियारबन्द डकैतों ने अगौता थाना क्षेत्र में की थी डकैती.
➡अमेठी- तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी, ट्रक ड्राइवर को नींद आ जाने के चलते हुआ हादसा,मौरंग सीमेंट की दुकान के पास ट्रैक्टर पर पलटा ट्रक ,नहीं हुई कोई घटना,सिर्फ ट्रक, ट्रैक्टर हुआ क्षतिग्रस्त , जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के भागीरथपुरम अयोध्या मार्ग की घटना.
➡अयोध्या- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, गन्ने के खेत में मिला युवक का शव, शव के पास पड़ी मिली शराब की बोतल, अलावलपुर मजरे कोड़रा का रहने वाला था मृतक ,पुलिस कर रही मामले की जांच, हत्या की आशंका,थाना पूराकलंदर के बैसिंग गांव का मामला.
➡बहराइच – पैसे की लेन देन को लेकर बीयर शॉप में तोड़फोड़, मुनीम से हुई कहासुनी के बाद पहुंचे डेढ़ दर्जन लोग, पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़कर शुरू की पूछताछ,बहराइच दरगाह थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड का मामला
➡दानापुर- ईडी ने सुभाष यादव को गिरफ्तार किया , लालू के करीबी सुभाष यादव गिरफ्तार ,ईडी ने कल कई ठिकानों पर छापे मारे थे ,घर से संपत्ति से जुड़े कई कागजात मिले,सुभाष यादव के आवास से 2 करोड़ रुपये मिले
➡ललितपुर- दो पक्षों में लड़ाई के दौरान मारपीट का मामला, लड़ाई के दौरान घर में आग लगाने का आरोप , लड़ाई के बाद पीड़ित ने खुद लगाई टपरे में आग, कार्रवाई के डर से पीड़ित ने खुद लगाई टपरे में आग, पुलिस ने दोनों की तहरीर पर मुकदमा किया दर्ज, सदर कोतवाली अंतर्गत बुढ़वार गांव का मामला.
➡अयोध्या- सरयू नदी में नहाते हुए डूबे 6 बच्चे, सरयू नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत, तीन बच्चों की मौत,2 बच्चे हुए लापता,1 बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही ,बच्चों के परिजन अयोध्या के लिए रवाना हुए , कानपुर के बच्चे अयोध्या दर्शन करने गए थे, कानपुर के बर्रा ब्लॉक के है बच्चे .
➡वाराणसी- वाराणसी से आजमगढ़ के लिए पीएम मोदी रवाना, बरेका गेस्ट हाउस से रवाना हुए पीएम नरेंद्र मोदी, सेना के हेलीकॉप्टर से आजमगढ़ के लिए हुए रवाना, वाराणसी में पीएम ने BJP कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, पीएम मोदी ने लोकसभा के चुनाव को लेकर की चर्चा, सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने की अपील .
➡उन्नाव- नहर के पास मिला मिट्टी ठेकेदार का शव,गंगा एक्सप्रेसवे में मिट्टी ठेकेदार था मृतक, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, एक कंपनी के सुपरवाइजर से हुआ था मृतक का झगड़ा,झगड़े के बाद दोनों तरफ से दर्ज हुआ था मुकदमा, PNC कंपनी के निर्माण कार्यों में ठेकेदारी करता था मृतक, संदिग्ध हालत में नहर में मिली मिट्टी ठेकेदार का शव,दही थाना क्षेत्र के दरोगा खेड़ा चौकी के पास का मामला.
➡मैनपुरी – दबंग भू माफिया कर रहे सरकारी जमीन पर कब्जा, नाले की जमीन पर मिट्टी डालकर हो रहा कब्जा, सरकारी नाली पर कब्जा करना चाहते हैं भू माफिया,नाली का अस्तित्व समाप्त करने को लामबंद हैं माफिया,शहर कोतवाली क्षेत्र के नेहरू स्टेडियम के पास का मामला.
➡आगरा – भारत समाचार की खबर का बड़ा असर,छेड़छाड़ की पीड़िता के आत्महत्या का मामला,नाबालिग आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पीड़ित को धमकी देने वाले भी किया अरेस्ट,मुकदमा लिखने के बाद नहीं हुई थी कार्रवाई, परेशान होकर पीड़िता ने लगाई थी फांसी,जगनेर थाना क्षेत्र का मामला
➡बलिया- दबंगों ने घर में घुसकर जमकर की मारपीट,घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,एक दर्जन से अधिक दबंगों ने की थी मारपीट,महिला सहित लगभग आधा दर्जन लोग घायल, सहतवार छेत्र के रायडीह क़स्बा वार्ड नम्बर 14 का मामला.
➡फर्रुखाबाद – जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने की मारपीट, दलित परिवार के साथ दबंगों ने की मारपीट, दलित परिवार अपनी जमीन पर उठा रहा था दीवार, दबंगों का ईंट उखाड़ कर फेंकने का वीडियो वायरल, दलित परिवार ने दबंगों के खिलाफ दी तहरीर ,थाना नवाबगंज क्षेत्र के नवादा गांव का मामला.
➡कानपुर – व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन,7 दुकानों में हुई चोरी से नाराज है व्यापारी, नौबस्ता मछरिया में हुई थी 7 दुकानों में चोरी ,व्यापारियों ने पुलिस अधिकारियों से की मांग, चौकी इंचार्ज को बर्खास्त करने की मांग की,कानपुर के नौबस्ता का मामला
➡मैनपुरी – बाइक सवार को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, हुई मौत , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , मृतक थाना कुर्रा क्षेत्र के ग्राम आड़ निवासी था, मैनपुरी के बिछवा क्षेत्र का मामला.
➡देहरादून- 8 हजार 275 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण , सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया शिलान्यास और लोकार्पण , वर्चुअल तरीके से शिलान्यास और लोकार्पण कियामुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, सीएम धामी ने श्रमिकों को टूल किट भी वितरित किया.
➡दिल्ली- दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया पोस्ट , बोरवेल में व्यक्ति के गिरने को लेकर पोस्ट किया , ‘व्यक्ति के बोरवेल में गिरने की घटना सामने आयी है’,’NDRF एवं दिल्ली जल बोर्ड द्वारा बचाव कार्य जारी है’, जल मंत्री आतिशी ने मौक़ा का जायज़ा लिया-केजरीवाल, बोरवेल एक ताले से बंद कमरे के अंदर था-केजरीवाल, दिल्ली पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है-केजरीवाल, DJB को भी जांच के आदेश दिये गये हैं-केजरीवाल, ज़िम्मेदार अफसर पर सख़्त कार्रवाई की जायेगी-केजरीवाल, ’48 घण्टे में युद्धस्तर पर सभी बोरवेल सील किये जाएंगे.’

More Stories
नई दिल्ली 17/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ 17/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश कि कुछ खास खबरे शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….
कानपुर देहात 17 नवंबर 2025**पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु करें ऑनलाइन आवेदन*