लखनऊ10जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- योगी सरकार की अहम कैबिनेट बैठक कल, कल 11 बजे लोक भवन में होगी कैबिनेट मीटिंग, CM योगी की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट बैठक
➡बांदा – रेप पीड़ित महिला ने मांगी इच्छामृत्यु ,पीड़िता ने 2 लोगों पर रेप का लगाया था आरोप ,शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं लिखी एफआईआर ,न्याय पाने के लिए लगातार अधिकारियों के काट रही थी चक्कर ,न्याय न मिलने से मायूस पीड़ित महिला ने मांगी इच्छामृत्यु , एसपी के माध्यम से सीएम योगी से मांगी इच्छामृत्यु ,पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी , गिरवां थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला
➡आगरा- थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने दो शातिर चोर किए गिरफ्तार, बंद मकानों का ताला तोड़कर वारदातों को देते थे अंजाम, कब्जे से आभूषण, नगदी, चेकबुक, एटीएम, मोबाइल बरामद, टेडी बगिया के रहने वाले हैं पकड़े दोनों अभियुक्त,थाना ट्रांस यमुना पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई.
➡मेरठ- प्राधिकरण ने बिना नोटिस ढहा दी व्यापारी की दुकान, आज सुबह 5 बजे दुकान ढहाई, लाठीचार्ज किया, प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मियों ने व्यापारी की पिटाई की, बरसों से बनी दुकानों को सरकारी जमीन बताकर ढहाया .व्यापारियों ने एमडीए वीसी का ऑफिस घेरा.एमडीए वीसी के ऑफिस में जमकर हंगामा जारी
➡अलीगढ़- खेतों में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम,पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया , गभाना थाना इलाके के कस्बा की घटना
➡मुज़फ्फरनगर- पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने की प्रेसवर्ता ,अपने 10 साल के कार्यकाल के विकास कार्यों पर की चर्चा ,अपनी हार का कारण हिंदू वोटों का ध्रुवीकरण बताया , नवनिर्वाचित सांसद हरेंद्र मलिक को जीतने पर बधाई दी
➡अयोध्या- पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप पहुंचे अयोध्या, सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की,प्रदेश में भाजपा की हार पर नरेंद्र कश्यप का बयान ,‘हमारी सरकार, संगठन के लोगों ने परिश्रम की पराकाष्ठा की’ , ‘कहीं ना कहीं विपक्ष दुष्प्रचार को करने में कामयाब हो गया’
➡सुल्तानपुर- आप नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान,जम्मू में बस पर हुए आतंकी हमले पर बोले संजय सिंह ,आतंकवाद को खत्म करने का दावा करते हैं पीएम- संजय ,‘बीजेपी का दावा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर अमन चैन’ ,दावा करने और हकीकत में जमीन-आसमान का अंतर- संजय, ‘पूरे देश के लिए चिंता का विषय, सख्त से सख्त हो कार्रवाई’, मृतक लोगों के प्रति श्रद्धांजलि एवं संवेदना – संजय सिंह
➡कानपुर – नीट परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं , नीट परीक्षा परिणाम के विरोध में लगातार नारेबाजी ,‘2 दिन पूर्व पेपर टेलीग्राम पर बिकना शुरू हो गए थे’ ,छात्र-छात्राओं का कोचिंग के बाहर विरोध-प्रदर्शन जारी ,एग्जाम को दोबारा करने की कर रहे हैं मांग ,आज एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया ,कानपुर एसडीएम को अपना ज्ञापन सौंपा , कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र का मामला
➡मेरठ – कंकरखेड़ा में अवैध दुकान के ध्वस्तीकरण का मामला,बीजेपी नेता नीरज मित्तल के नेतृत्व में वीसी का घेराव ,शहर में अवैध कॉलोनियों का निर्माता है नीरज मित्तल अर्बन सीलिंग में बनी अवैध दुकान ध्वस्त की गई -VC, ,दुकान ध्वस्तीकरण के लिए कई बार नोटिस जारी हुए -VC, अर्बन सीलिंग की इस जमीन पर प्रस्तावित है बस अड्डा -VC, SDM से जमीन के संबंध में ली जाएगी रिपोर्ट
➡महोबा – अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, बने-अधबने तमंचे, असलहा बनाने के उपकरण बरामद,पुलिस ने छापेमारी कर दो आरोपी किए गिरफ्तार ,मौके से 1 आरोपी हुआ फरार, तलाश में जुटी पुलिस ,श्रीनगर के ढिकवाहा गांव के पास का मामला
➡पीलीभीत – रिश्वत लेते लेखपाल संजीव कुमार गिरफ्तार,एंटी करप्शन की टीम ने किया गिरफ्तार ,बीसलपुर तहसील में एंटी करप्शन टीम ने की छापेमारी ,लेखपाल सहित 1 प्राइवेट कर्मचारी रंगे हाथों दबोचा गया , किसान से 5 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था लेखपाल
➡बहराइच – कांग्रेस भवन में हुआ प्रेसवार्ता का आयोजन,जिलाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में प्रेसवार्ता ,11 तारीख से लेकर 15 तक कांग्रेस चलाएगी धन्यवाद यात्रा , यूपी में मिली बढ़त को लेकर जनता का करेगी आभार व्यक्त
➡बाराबंकी – खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से लगी आग,देखते ही देखते आसपास के घरों तक पहुंची आग ,फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया ,आग बुझने तक 4 घरों का सामान,अनाज जला , कुर्सी थाना क्षेत्र के बस्ती चौहान पुरवा की घटना
➡सोनभद्र- दो किशोरियों के साथ दो युवकों ने किया दुष्कर्म,जंगल में लकड़ी लेने गई थीं दोनों किशोरियां ,पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत किया मुकदमा दर्ज ,पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल , सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र इलाके का मामला
➡बदायूं – एक सप्ताह से आधा दर्जन गांव की विद्युत सप्लाई ठप ,आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र पर किया प्रदर्शन ,विद्युत विभाग के जेई पर लगा गलत व्यवहार का आरोप ,विद्युत उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए की नारेबाजी , विद्युत उपकेंद्र जरीफनगर का मामला
➡वाराणसी- वाराणसी में दिनदहाड़े हुई ढाई लाख रुपए की लूट, बिजली बिल जमा करने गए व्यक्ति के साथ हुई लूट,शहर में लगे सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस , वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र का मामला
➡महोबा – ऑटो रिक्शा पलटने से चालक घायल, घायल चालक गम्भीर हालात में जिला अस्पताल में भर्ती, शहर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन के पास का मामला
➡शाहजहांपुर – कांग्रेस पार्टी निकलेगी मतदाता धन्यवाद यात्रा,6 विधानसभाओं में निकाली जाएगी मतदाता धन्यवाद यात्रा ,11 जून से 15 जून तक निकाली जाएगी धन्यवाद यात्रा ,यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर निकाली जाएगी यात्रा , कांग्रेस के बड़े नेता धन्यवाद यात्रा में रहेंगे मौजूद
➡बस्ती- कुआनो नदी में नहाने गए 2 बच्चों की डूबने से मौत,बच्चों को डूबता देख शोर सुनकर लोग हुए जमा ,पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव किया बरामद ,पुलिस ने पंचनामा करवाकर परिजनों को शव किया सुपुर्द , लालगंज थाना क्षेत्र के लालगंज घाट का मामला
➡झांसी – तालाब में कीटनाशक दवा से हजारों मछलियों की मौत ,मछलियां लूटने के लिए दौड़े लोग ,तालाब में रंग-बिरंगी, देशी विदेशी मछलियां भी छोड़ी गई थीं ,रख-रखाव न होने की वजह से कीटनाशक दवा से हुई मौत , लक्ष्मी तलाब में हजारों मछलियां की हुई मौत
➡सुल्तानपुर- जंगल में सिर कटा शव मिलने से हड़कंप,सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिर और धड़ किया बरामद ,एसपी सहित फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, हो रही पड़ताल , धम्मौर क्षेत्र स्थित बिकना सोमनाभार जंगल में मिला शव
➡बरेली – शराब के नशे में पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या ,गंभीर हालत में इलाज के दौरान हुई मौत ,मायके वालों को नहीं दी गई सूचना ,मायके वालों ने की वीडियोग्राफी से पोस्टमार्टम की मांग ,पति के खिलाफ मायके वालों ने दी तहरीर , सीबीगंज थाना क्षेत्र का मामला
➡दिल्ली- LG से मिले दिल्ली सरकार के मंत्री, आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने मुलाकात की, दिल्ली में पानी की समस्या पर मुलाकात की, LG और मंत्रियों में लगभग एक घंटे मीटिंग चली.
➡दिल्ली- दिल्ली में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया, मौसम विभाग ने लू चलने का अनुमान जताया,m दिल्ली में पारा 47 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है,दिल्ली का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहने का अनुमान
➡दिल्ली- बांग्लादेश PM शेख हसीना से मिलीं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी रहीं मौजूद
➡सुल्तानपुर- पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह भेजे गए जेल , सूर्य प्रकाश सिंह अंशु भी भेजे गए जेल,कोर्ट ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था, पेशी पर गैर हाजिर होने पर वारंट जारी हुआ था,एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाई थी सजा , डेढ़ वर्ष कारावास,23100 का लगाया था अर्थदंड, जबरन दीवार गिराने और मारपीट का आरोप, धनपतगण थाना क्षेत्र के मायंग गांव का मामला
➡इटावा- दोस्तों के साथ नदी में नहाने गए किशोर की मौत, गोताखोरों में कड़ी मशक्कत से के बाद शव को निकाला,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , थाना इकदिल क्षेत्र के पिलखर नहर की घटना
➡अलीगढ़ – दीनदयाल हॉस्पिटल गए युवक की बाइक चोरी, पूरी घटना हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी में हुई कैद, पीड़ित व्यक्ति ने थाना क्वार्सी में दी शिकायत , थाना क्वार्सी क्षेत्र के दीनदयाल हॉस्पिटल का मामला
➡अलीगढ़- बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,बाइक सवार एक की मौत,दो लोग गंभीर घायल , गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती , रोरावर थाना क्षेत्र के खेरेश्वर चौराहा की घटना
————————————————————————-
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*