July 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ10जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें...................

लखनऊ10जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें……………….

लखनऊ10जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें……………….

➡लखनऊ-CM योगी ने जौनपुर सड़क हादसे का संज्ञान लिया, मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त, अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश, सीएम ने घायलों के समुचित इलाज के दिए निर्देश

➡दिल्ली-बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर बड़ी खबर, वोटर लिस्ट रिवीजन जारी रहेगा-सुप्रीम कोर्ट, संवैधानिक संस्था के काम पर रोक नहीं, आधार वोटर कार्ड,राशन कार्ड शामिल हो, अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी, राशन कार्ड को भी पहचान का सबूत मानें, आधार,वोटर कार्ड को पहचान को सबूत मानें

➡लखनऊ-यूपी ATS ने गोसाईंगंज जेल पहुंचकर ली रिमांड, छांगुर बाबा को एटीएस ने कस्टडी में लिया, छांगुर, नसरीन की पुलिस कस्टडी हुई थी मंजूर, 7 दिनों तक एटीएस की कई टीमें करेंगी पूछताछ, फंडिंग, धर्मांतरण की गुत्थी हल करेगी एटीएस, छांगुर बाबा का नेक्सस,सहयोगी ATS रडार पर

➡गाजियाबाद -NIA की टीम ने जिला अस्पताल में की जांच, 18 जून को इमरजेंसी पहुंची थी महिला, इलाज कराने पहुंची महिला की ली जानकारी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से महिला के है संबंध, NIA ने CMO से मांगी इलाज की रिपोर्ट, सीएमओ ने 3 सदस्य जांच कमेटी की गठित, गुल्फ़सा नाम की महिला ने कराया था इलाज

➡दिल्ली-बिहार में वोटर लिस्ट से जुड़ी बड़ी खबर, वोटर लिस्ट रिवीजन प्रकिया चलती रहेगी-SC, सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को सुझाव दिया, राशन कार्ड को भी पहचान का सबूत मानें-SC, आधार,पहचान पत्र को भी शामिल किया जाए-SC, SC ने चुनाव आयोग को जवाब दाखिल करने को कहा, अब मामले अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी

➡बलिया -बदमाशो नें लूट की घटना को दिया अंजाम, युवक से 35 हज़ार रुपये,सोने की चेन लूटी, युवक को बदमाशों ने पीटकर घायल किया, हल्दी थाने के स्टेट बैंक के सामने का मामला

➡प्रयागराज-भदोही से सपा विधायक जाहिद बेग से जुड़ी खबर, जाहिद के घर में नाबालिग नौकरानी मिलने का मामला, MLA की पत्नी सीमा बेग को इलाहाबाद HC से राहत मिली, इलाहाबाद HC ने सीमा बेग की अग्रिम जमानत याचिका मंज़ूर की, 7 जुलाई को सीमा बेग की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था, गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी, सीमा बेग के खिलाफ भदोही में एफआईआर दर्ज हुई थी, नाबालिग लड़की विधायक के घर मे काम कर रही थी

➡लखनऊ-योगी सरकार की अवैध धर्मांतरण के खिलाफ जंग जारी, 16 अवैध धर्मांतरण के आरोपियों को दिलायी सजा , अवैध धर्मांतरण के आकाओं, सहयोगियों को दबोचा, 8 वर्षों में दो दर्जन से अधिक लोगों को दबोचा गया, यूपी पुलिस, एसटीएफ,एटीएस ने आरोपियों को दबोचा, अवैध धर्मांतरण के 12 आरोपियों को आजीवन कारावास
4 आरोपियों को 10 वर्ष के कारावास की सजा दिलाई गई, कोर्ट ने साक्ष्य के आधार पर आरोपियों पर लगाया अर्थदंड

➡मेरठ – कांवड़ यात्रा को लेकर मेरठ पुलिस मुस्तैद, कांवड़ मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस तैनात 1400 से अधिक CCTV, 10 कंट्रोल रूम से निगरानी , 23 संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन से निगरानी-SSP, सोशल मीडिया, साइबर सेल को भी किया एक्टिव, 10 हज़ार से अधिक डिजिटल वॉलिंटियर्स करेंगे निगरानी, भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई-SSP

➡अमरोहा – कल से हो रही कांवड़ यात्रा की शुरुआत-कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर जुटा पुलिस प्रशासन , 400 CCTV कैमरे 900 पुलिसकर्मी लगेंगे, कल से रूट डायवर्जन, एक रूट पर चलेंगे कांवड़िए, नेशनल हाईवे पर 14 क्यूआरटी टीम रहेंगी मुस्तैद, डीएम और एसपी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, ब्रजघाट से कई लाख श्रद्धालु आते जल भरने

➡गाजियाबाद-महागुणपुरम सोसाइटी का बेसमेंट बना तालाब, बारिश से बेसमेंट में घुटने तक पानी भरा, सोसाइटी के लोगों ने वीडियो किया वायरल, NH 9 पर स्थित है महागुणपुरम सोसाइटी

➡अलीगढ़ – एएमयू में मार्कशीट रोकने के विरोध प्रदर्शन-छात्र-छात्राओं की मार्कशीट रोकने का आरोप , अटेंडेंस पूरी होने पर जीरो अटेंडेंस दिखाने का आरोप छात्र-छात्राओं ने बाबे सैयद गेट पर लगाया जाम, कार्रवाई न होने पर आंदोलन का किया ऐलान, सिविल लाइन थाना क्षेत्र की AMU कैंपस में प्रदर्शन.

➡अलीगढ़ , -पत्नी ने प्रेमी से पति की गोली मरवाकर कराई हत्या, पत्नी ने अवैध संबंधों के चलते पति की कराई हत्या, पत्नी और प्रेमी को पुलिस ने लिया हिरासत में, प्रेमी को पत्नी ने ही कराया था तमंचा उपलब्ध, 2 दिन पूर्व दिल्ली से परिवार के साथ लौटा था युवक थाना बरला इलाके के कोटी मोहल्ले की घटना

➡दिल्ली – बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का बयान, ‘PM मोदी आज कई देशों की यात्रा करके भारत लौटे हैं’, ‘लंबी विदेश यात्रा में भारत ने कई उपलब्धियां हासिल की’, आर्थिक दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण यात्रा रही- सुधांशु , ‘PM मोदी को 4 देशों ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया’

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.