लखनऊ10अप्रैल25 *पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर समीक्षा, CM योगी,केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने ली समीक्षा बैठक,
सौर ऊर्जा,गेहूं क्रय में बेस्ट परफॉर्मेंस देगा यूपी, PM कुसुम योजना,गेहूं खरीद की संयुक्त समीक्षा बैठक, सौर ऊर्जा तक आम लोगों की पहुंच सुनिश्चित हो, सोलर पॉलिसी के तहत 2027 तक का लक्ष्य निर्धारित, सोलर प्रोडक्शन में 22 हजार मेगावाट का लक्ष्य निर्धारित, अभियान चलाकर सोलर पैनल वितरण के दिए निर्देश, सोलर रूफटॉप में वेंडर्स की संख्या में वृद्धि के निर्देश
➡लखनऊ -बीजेपी का ‘गांव गली वार्ड चलो’ अभियान की शुरुआत, BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने की शुरुआत, 13 अप्रैल तक ‘गांव गली वार्ड चलो’ अभियान चलेगा, हलवासिया कोर्ट से यूपी BJP अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी, केंद्र-प्रदेश सरकार की उपलब्धियां लोगों तक पहुंचाई जाएगी
➡लखनऊ-मुरादाबाद में अटल आवासीय विद्यालय की बिल्डिंग तैयार, बरेली के बाद मुरादाबाद मंडल में अटल आवासीय विद्यालय, 70 करोड़ में बनी है अत्याधुनिक सुविधाओं वाली इमारत, 18 मंडलों में अपनी खुद की बिल्डिंग में लगेंगी क्लास , मुरादाबाद के बच्चे भी बुलंदशहर में कर रहे थे अध्ययन, अभी तक बरेली के बच्चे लखनऊ में कर रहे थे अध्ययन
➡लखनऊ-विदेशी महिला तस्कर पकड़े जाने का मामला, विदेशी महिला के पेट से निकले 34 कैप्सूल, केजीएमयू में ऑपरेशन से निकाले गए कैप्सूल, चार दिन तक लगातार निकाले गए कैप्सूल, पेट में छुपाए थे 25 लाख के ज़हर भरे कैप्सूल, 9 अप्रैल को लखनऊ एयरपोर्ट से हुई थी अरेस्ट
➡लखनऊ-नगर निगम मुख्यालय की जर्जर हुई इमारत , हल्की बारिश में मुख्यालय में छत का प्लास्टर गिरा , सदन हॉल के मुख्य द्वार के पास गिरा प्लास्टर, पहले भी प्लास्टर गिरने से कई कर्मी घायल हो चुके, कुछ दिनों के बाद सदन की बैठक भी होनी है
➡लखनऊ-सांसद रामजीलाल सुमन के बयान का हो रहा विरोध, करणी सेना ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, प्रदेश अध्यक्ष करणी सेना संदीप सिंह के नेतृत्व में माल्यार्पण, करणी सेना दलितों की विरोधी नहीं है- संदीप सिंह, 15 अप्रैल को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे, भारी संख्या में 2 थानों की फोर्स के साथ अधिकारी मौजूद
➡लखनऊ-बेमौसम बारिश ने किसानों की उम्मीद पर फेरा पानी, बारिश से गेंहू की फसल की कटाई-मड़ाई पर लगा ब्रेक, प्रशासनिक अधिकारियों ने किया फसल का निरीक्षण, मोहनलालगंज में किसानों के खेतों का किया निरीक्षण, संभावित नुकसान और उत्पादन क्षमता का किया आकलन
➡लखनऊ-नवीन गल्ला मंडी पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, मंत्री सतीश चंद शर्मा के साथ किया निरीक्षण, नवीन गल्ला मंडी में किसानों से संवाद किया, गेहूं खरीद,बिल भुगतान पर किसानों से लिया फीडबैक , 30 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य है, पैसा सीधे किसान के खाते में जा रहा है, आज उत्तर प्रदेश में किसान बहुत खुश-प्रहलाद जोशी
➡लखनऊ-लाभार्थी महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाएगी सरकार, डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में महिलाओं को डबल लाभ, महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ रही सरकार, आवासों का स्वामित्व महिला मुखिया के नाम अनिवार्य, यूपी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने बनाया प्लान
➡लखनऊ-यूपी में अपराधियों के ऑपरेशन त्रिनेत्र बना काल, ‘दस के दम’ अभियान से अपराधियों की टूटी कमर, मिशन शक्ति फेज-5 में चलाए गए दस अभियान, मजनू, ईगल, गरुड़ समेत 10 अभियान ने तोड़ी कमर, 1 लाख से अधिक के खिलाफ हुई कानूनी कारवाई, ऑपरेशन त्रिनेत्र ने जघन्य अपराधों का किया खुलासा, जीरो टॉलरेंस नीति ने प्रदेश में अपराधों में भारी कमी
➡लखनऊ-IMRT बिजनेस स्कूल में फ्यूज़न फेस्ट का उद्घाटन, पद्मश्री एथलीट सुधा सिंह ने किया उद्घाटन, सुधा सिंह ने मैनेजमेंट के बच्चों को दिए जीत के टिप्स, कॉलेज के चेयरपर्सन देश राज बंसल भी रहे मौजूद, 3 दिवसीय फेस्ट में विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन
➡इटावा-20 घंटों में गोली कांड की तीसरी वारदात, बेखौफ दबंगों ने युवक के ऊपर किया हमला, बंदूक की गोली लगने से कान फटने का आरोप, पुलिस पर अपने अनुसार शिकायत लिखवाने का आरोप, हमले के बाद दबंग फोन पर दोबारा धमकी दे रहे हैं, थाना भर्थना क्षेत्र के पालिखुर्द मदर डेयरी के पास घटना
➡बागपत-श्मशान घाट में मिला युवक का अधजला शव, हत्या कर शव को पेट्रोल डालकर जलाने की आशंका, शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव से कल से लापता था युवक
➡बागपत -किसान नेता राकेश टिकैत का बयान, देश में किसान पट्टे छीनने का काम कर रहा प्रशासन, मंदिर,श्मशान की जमीन छीनने का काम कर रहा प्रशासन, 40 साल बाद पट्टे कैंसिल कर फसल कटवा रहा प्रशासन
➡कानपुर -1 घंटे की बारिश में खुली व्यवस्थाओं की पोल, मंधना कस्बे का मुख्य नाला हुआ ओवरफ्लो, लोगों के घरों में घुसा पानी, लोग परेशान, लगभग 10 सालों से नहीं हुई नाले की सफाई
➡गोरखपुर-प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे गोरखपुर, सहजनवां ब्लॉक के ग्रामसभा बनगावा पहुंचे, BJP स्थापना दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत पहुंचे, गांव चलो अभियान चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे
➡सहारनपुर-थाना सदर बाजार पुलिस को मिली सफलता, पुलिस ने एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, 2 करोड़ क़ीमत की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, 1 किलो 13 ग्राम स्मैक पाउडर किया गया बरामद , नकुड़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है स्मैक तस्कर सागर, सूचना पर सदर बाजार पुलिस ने किया गिरफ्तार
➡दिल्ली-भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में बड़ी जीत , भारत आया 26/11 हमले का दुश्मन तहव्वुर राणा, तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया गया, विशेष विमान से उसे प्रत्यर्पित कर NIA भारत लाई, तहव्वुर राणा अब कोर्ट में न्याय का सामना करेगा, 2009 से अमेरिकी जेल में बंद था तहव्वुर राणा, तहव्वुर राणा को अब मिलेगा गुनाहों का जवाब
➡झांसी -LLB की छात्रा ने पंखे पर लटककर की आत्महत्या, चर्चित दन्त चिकित्सक समेत स्कूल संचालक पर आरोप, शीशे पर I QUIT लिखा और सुसाइड लेटर भी छोड़ा, परिजनों ने छात्रा को धमकाने का लगाया आरोप, दन्त चिकित्सक ने छात्रा से मारपीट की थी-परिजन, पुलिस से निष्पक्ष जांच की परिजनों ने की मांग, थाना प्रेम नगर क्षेत्र के गढ़िया फाटक का मामला
➡कानपुर-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कानपुर पहुंचे, कार्यकर्ताओं,लाभार्थियों के साथ बैठक में शामिल हुए, जन चौपाल में सम्मिलित हुए डिप्टी सीएम केशव मौर्य, यूपी में बीजेपी कार्यकर्ता 2027 में 2017 दोहराएंगे, सपा के PDA मतलब “परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी” है
➡अम्बेडकरनगर-मंत्री दानिश आजाद अंसारी का वक्फ पर बयान, मुस्लिम समाज के लिए अच्छा कदम, आम मुसलमान वक्फ संशोधन के साथ है, ‘कुछ मुस्लिम नेता निजी लाभ के लिए विरोध करते हैं’, मुस्लिम महिलाओं की वक्फ में भागीदारी बढ़ेगी, वक्फ बोर्ड पर विपक्ष जानबूझकर गुमराह कर रहा
➡प्रयागराज-सपा सांसद रामजीलाल सुमन पहुंचे हाईकोर्ट, सांसद रामजीलाल सुमन ने दाखिल की याचिका, केंद्रीय सुरक्षा की मांग को लेकर दाखिल की याचिका, अपने आवास पर हमले की निष्पक्ष जांच की मांग, अगले सप्ताह याचिका पर सुनवाई की संभावना, सुरक्षा को लेकर राज्य,केंद्र सरकार को पत्र लिखा, गृहमंत्री और राष्ट्रपति को भी चिट्ठी लिखी
➡कानपुर पुलिस ने काटा DM के पिता का चालान, शांतिभंग में बाराबंकी डीएम के पिता को नोटिस-बाराबंकी DM शशांक त्रिपाठी के पिता कानपुर में रहते हैं, कल्याणपुर पुलिस ने SN त्रिपाठी का 151 में चालान काटा, मंदिर में दानपात्र को लेकर 2 समितियों में हुआ था विवाद, डीएम के पिता मौके पर नहीं थे, फिर भी काटा चालान
➡वाराणसी -बेंगलुरु-लखनऊ फ्लाइट वाराणसी डायवर्ट, लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर सकी फ्लाइट, खराब मौसम होने के कारण लैंड नहीं कर सकी फ्लाइट, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट लखनऊ में लैंड नहीं कर पाई, एयरपोर्ट पर चक्कर लगाने के बाद नहीं मिली उतरने की अनुमति, उसके बाद पायलट फ्लाइट लेकर वाराणसी एयरपोर्ट पर आया, वाराणसी में यात्रियों को उतारा गया, यात्री लखनऊ जाने के लिए परेशान
➡वाराणसी से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट 3 घंटे लेट, दिल्ली जाने वाली फ्लाइट 3 घंटे लेट, यात्री परेशान, एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 405 तीन घंटे लेट, यात्रियों को नाश्ता, पानी का भी नहीं कराया प्रबंध
➡प्रयागराज-मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे संगम नगरी, पिता देवेंद्र प्रधान की अस्थि को संगम में किया विसर्जित, विधि विधान से पूजा पाठ कर अस्थि का किया विसर्जन, 17 मार्च को धर्मेंद्र प्रधान के पिता का निधन हुआ था
More Stories
उन्नाव16अप्रैल25*आयोजित स्वच्छता जागरूकता रैली
कानपुर16अप्रैल25*संघ प्रमुख मोहन भागवत के दौरे का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
बाराबंकी16अप्रैल25*परिवहन विभाग ने अब तक किये 149 ई-रिक्शा सीज व 201 चालान*