[01/10, 10:56 pm] +91 96343 21010: लखनऊ
➡यूपी में कुछ और आईएएस अफसरों का तबादला
➡अब तक 34 आईएएस अफसरों का तबादला हो चुका
➡कल देर रात भी कई आईएएस इधर से उधर हुए हैं
➡पवन कुमार चिकित्सा शिक्षा के प्रभारी सचिव
➡समीर वर्मा को निदेशक समाज कल्याण का भी चार्ज
➡श्रीनिवासलु सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन
➡हीरालाल विशेष सचिव सिंचाई बने
➡दीपा रंजन मिशन निदेशक एनआरएलएम बनी
➡कविता मीणा मुजफ्फरनगर में प्राधिकरण वीसी बनी.
[01/10, 10:56 pm] +91 96343 21010: लखनऊ
➡मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये
➡कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए निर्देश
➡अधिकारियों को बैठक करने के भी निर्देश दिये
➡अब हर माह होगी समीक्षा बैठक-सीएम योगी
➡थानेदार से लेकर एडीजी तक की समीक्षा होगी
➡एक-एक दिन का देना होगा हिसाब-सीएम योगी
➡जिला स्तर पर साइबर थाने के गठन के दिये निर्देश
➡थाना स्तर पर साइबर सेल के गठन के दिये निर्देश
➡हर घटना एक सबक है-सीएम योगी आदित्यनाथ
➡घटना पर लगाम लगाने को अधिकारी रहें अलर्ट-सीएम
➡उत्तर प्रदेश में जल्द शुरू होगा अभियान
➡आपराधिक घटनाओं,पेंडिंग मामलों पर चर्चा हो
➡लापरवाही करने वालों पर एक्शन लिया जाए-सीएम
➡हर घटना एक सबक होती है, अधिकारी सीख लें
➡शोहदों के लिए फिर काल बनेगी योगी सरकार
➡शोहदों पर नकेल कसने के लिए सीएम के निर्देश
➡दोबारा एंटी रोमियो अभियान चलाने के निर्देश दिये.
[01/10, 10:56 pm] +91 96343 21010: लखनऊ
➡सीएम योगी ने कृषि कुंभ 2.0 की समीक्षा की
➡मुख्यमंत्री योगी ने तैयारियों की समीक्षा की
➡कृषि कुंभ को ग्लोबल बनाने की तैयारी
➡वैश्विक परिदृश्य से परिचय कराएगा कृषि कुंभ-CM
➡यूपी में दिसंबर में संभावित है कृषि कुंभ 2.0
➡कृषि जगत में निवेश के द्वार खुलेंगे- सीएम
➡कृषि कुंभ में 2 लाख किसानों की होगी सहभागिता
➡10 पार्टनर कंट्री,500 से राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कंपनियां
➡लखनऊ में होगा कृषि कुंभ 2.0 का मुख्य समारोह
➡कृषि संस्कृति दर्शाने के लिए बनेंगे अलग पवेलियन
[01/10, 11:09 pm] +91 96343 21010: यूपी
IAS G श्रीनिवासलु सचिव राजस्व को सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन बनाया गया।
IAS हीरा लाल अपर प्रबंध निदेशक NHM से विशेष सचिव सिंचाई विभाग बनाया गया।
IAS समीर वर्मा सचिव समाज कल्याण को निदेशक समाज कल्याण का अतिरिक्त चार्ज दिया गया।
IAS पवन कुमार निदेशक समाज कल्याण को प्रभारी चिकित्सा शिक्षा बनाया गया।
IAS कविता मीना CDO बहराइच से VC मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण बनी।
IAS दीपा रंजन मिशन निदेशक NRLM बनी।
[01/10, 11:10 pm] +91 96343 21010: *लखनऊ- आज से शुरू होगी धान और मोटे अनाज की खरीद—–*
पश्चिमी जिलों में 1 अक्टूबर से होगी धान खरीद , बुंदेलखंड,पूर्वी यूपी में 1 नवंबर से होगी धान खरीद, निर्धारित जिलों में मक्का, बाजरा,ज्वार की खरीद भी होगी, इस साल 70 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा जाएगा, इस साल 4440 खरीद केंद्रों पर धान की खरीद होगी.
More Stories
अयोध्या04अगस्त25*रुदौली नगर में जगह-जगह लगा है कूड़े का अंबार*
झारखंड 04अगस्त25आंदोलन के अगुआ, दिशोम गुरु आदरणीय श्री शिबू सोरेन जी के निधन से मर्माहत हूं, स्तब्ध हूं।
लखनऊ04अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें…….*