लखनऊ09सितम्बर24*शिकायतों का निस्तारण न होने से बार बार दौड़ना फरियादियों की मजबूरी
विष्णु गुप्ता लखनऊ यूपीआजतक
मोहनलालगंज लखनऊ संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों ने 182 शिकायते दर्ज कराई जिसमे मौके पर 29 मामलों का निस्तारण हो गया जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी ने की। तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे भाई राम पुत्र मंगल कमालपुर बिचिलका ने शिकायत दर्ज कराई कि मेरी पैत्रक भूमि गाटा संख्या पर विपक्षी संतराम ने अपने पुत्र के नाम दान पत्र लिखवा लिया है और धमकियां देते हैं जिससे परिवार दहशत में है ।राम मिलन नगराम ने राशन कार्ड संख्या 115720451831 में अपने पुत्र का नाम जुड़वाने के लिए दो वर्षो से जिला आपूर्ति कार्यालय से लेकर तहसील की चौखट तक कई बार गुहार लगा चुका लेकर विभागीय कर्मचारियो ने कोई समाधान नहीं किया ।बबलू रावत नारायन खेड़ा मजरा उतरावां शिकायत ने दर्ज कराई कि गांव का मुख्य मार्ग काफी समय से क्षति ग्रस्त है जिससे चलना दूभर है शीघ्र मरम्मत की आवश्यकता है।सत्य प्रकाश भटपुरा निगोहां ने नवीन परती भूमि गाटा की शिकायत दर्ज कराई कि उक्त भूमि पर कूड़ा करकट डालने से संक्रमण बढ़ने की आशंका है मल मूत्र ,घूरा डालने से बदबू फैलती है जिसे रोका जाय। राम बहादुर एवम सरिता चौरसिया सदस्य निर्माण समिति ने शिकायत दर्ज कराई कि भगवान पुर निगोहां में तालाब की भूमि पर जबरन कब्जा कर पाटा जा रहा है जिससे बरसात का पानी तालाब में भरता था जो जनहित में खाली रखने की आवश्यकता है हैंड पंप का जलस्तर घट सकता है । राम मिलन पुत्र शीतल सुखना खेड़ा मजरा कुशमौरा ने गुहार लगाई कि सह खातेदार है कुछ अंश सुनीता पत्नी धीरेंद्र व्रदावन के नाम है जो कीविक्री किया था लेकिन मेरा नाम छूट गया है ।वरिष्ठ अधिवक्ता जे सी तिवारी सेमरा पीत पुर विकास खंड गोसाई गंज ने शिकायत दर्ज कराई कि गांव का मुख्य मार्ग प्राथमिक विद्यालय से लेकर छेदी लाल के घर तक लगभग दो सौ मीटर बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुका है जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ कोई अप्रिय घटना घट सकती है जनहित में मरम्मत कराने की नितांत आवश्यकता है जिस की कई बार समाधान दिवस में शिकायत की गई परंतु अगली कार्य योजना में शामिल होने का हवाला देकर जिम्मेदार अधिकारी अपना पल्ला झाड़ लेते है ।सभी समस्यायों को शीघ्रता से निपटाने के आदेश उपजिलाधिकारी ब्रजेश कुमार वर्मा ने दिए, जिसमें 182 शिकायते दर्ज हुई 29 मामलों का मौके पर निस्तारण हो गया। इस दौरान एसीपी रजनीश वर्मा,तहसीलदार शशांक नाथ उपाध्याय,नायब तहसीलदार अनुपम वर्मा,श्रद्धा मिश्रा,खंड विकास अधिकारी पीयूष श्रीवास्तव,नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी मनीष राय सहित काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।
More Stories
औरैया5अक्टूबर24*माता ब्रह्मचारिणी की आरती जिलाधिकारी औरैया डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा की गई।
मिर्जापुर: 4अक्टूबर 24 *भव्य डांडिया का आयोजन*
मिर्जापुर: 4अक्टूबर 24 *नवरात्रि में विंध्य धाम में नगर विधायक का न्याय*