लखनऊ09सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 .30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- निजी चालक की हत्या के खुलासे में देरी पर हंगामा,चालक दुर्गेश यादव का बाराबंकी में मिला था कंकाल, चप्पल और कपड़ों से हुई थी दुर्गेश की शिनाख्त,7 अगस्त से था लापता,5 सितंबर को मिला कंकाल, परिजनों ने दोस्तों और एक युवती पर जताया शक, गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा चौकी इलाके का मामला.
➡लखनऊ- मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट किया , मौसम विभाग का बाराबंकी को लेकर रेड अलर्ट , सभी आपातकालीन ऑपरेशनों को अलर्ट कर दिया, बाराबंकी डीएम ने आपातकालीन ऑपरेशनों को अलर्ट किया,NDRF,SDRF को अलर्ट पर रखा गया है- राहत आयुक्त, यूपी के अन्य ऑरेंज जिले भी अलर्ट पर हैं- राहत आयुक्त, आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार- राहत आयुक्त.
➡महोबा – सपा सांसद अजेंद्र राजपूत के बेटे मानवेन्द्र सिंह पर आरोप, सांसद के बेटे ने ट्रक संचालकों से की पैसों की मांग, ट्रक संचालकों और सांसद के बेटे के बीच तीखी बहस, बालू खनन कारोबारियों का आरोप प्रपत्र पूरे, फिर भी पैसों की मांग, पुलिस बीच-बचाव कर मामला शांत करने का कर रही प्रयास,स्योढी, सिलालपुरा, बराना में निजी पट्टों पर होता है बालू खनन ,दो दिन पूर्व सांसद के बेटे का वीडियो हुआ था वायरल ,सांसद के बेटे का सड़क जाम करने का वीडियो हुआ था वायरल ,जाम खुलवाने गए थाना प्रभारी से मानवेन्द्र की हुई थी बहस ,सपा सांसद अजेंद्र राजपूत के बेटे हैं मानवेन्द्र सिंह , महोबा के पनवाड़ी थाना क्षेत्र का मामला
➡बहराइच- बहराइच के महसी में शुरू हुआ बंदरों का आतंक, दर्जनों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे डीएम ऑफिस, ग्रामीणों ने एडीएम को सौंपा शिकायती पत्र, आतंकी बंदरों से निजात दिलाए जाने की उठाई मांग, 2 हजार की संख्या में बंदर मचाते हैं उत्पात- ग्रामीण, सैकड़ों लोगों को बंदर कर चुके हैं घायल- ग्रामीण, बंदरों के डर से बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ा- ग्रामीण.
➡बरेली- बरेली में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला, आरोपी पर कार्रवाई को लेकर SSP से मिली पीड़ित, विवेचक पर लगाया आरोपी को पकड़ कर छोड़ने का आरोप,सट्टेबाजी का काम करता है आरोपी अनूप ,आरोपी मुकदमे के समझौता करने का बना रहा दबाब ,मामले में SSP अनुराग आर्य ने गिरफ्तारी के दिये निर्देश,बारादरी थाना क्षेत्र के सनजय नगर की घटना
➡अमेठी- विवाहित हिंदू महिला को मुस्लिम युवक से हुआ प्यार, महिला 4 बच्चों की है मां और प्रेमी है 2 बच्चों का पिता, मुस्लिम युवक बलरामपुर जनपद का है रहने वाला, 5 दिनों से हिंदू महिला के घर पर रहा था मुस्लिम युवक, पति ने दोनों लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा , पकड़े जाने के बाद पति-पत्नी में हुई कहासुनी, हाथापाई , पुलिस ने तीनों का मेडिकल कराते हुए किया चालान, SDM ने पति-पत्नी को दिया जमानत, प्रेमी को भेजा जेल, अमेठी कोतवाली क्षेत्र के गोसाई मजरे अगहर गांव का मामला
➡अलीगढ़ – गृह क्लेश के चलते विवाहिता ने की आत्महत्या, महिला की मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम,पति-पत्नी के मध्य चल रहा था झगड़ा,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया, अतरौली थाना के गांव उत्तमगढ़ी की घटना
➡कानपुर- कालिन्दी एक्सप्रेस मामले से जुड़ी बड़ी खबर, 2 हिस्ट्रीशीटर समेत 10 लोगों को हिरासत में लिया गया- सूत्र, हिरासत में लिए गए लोगों से चल रही पूछताछ- सूत्र, ट्रेन की पटरी पर रखा गया था एलपीजी सिलेंडर ,ATS आईजी ने घटनास्थल का किया मुआयना, ATS आईजी ने कहा ‘सभी पहलुओं पर जांच हो रही है’.
➡नोएडा – स्वीडिश कंपनी आइकिया नोएडा में अपना स्टोर खोलेगा ,सीएम योगी भूमि पूजन कार्यक्रम मे वर्चुवल तरीके जुड़े, औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता कार्यक्रम मे पहुंचे , 5 हज़ार करोड़ की लागत से बनेगा सबसे बड़ा शॉपिंग सेंटर , 48 हजार वर्गमीटर शॉपिंग सेंटर,1000 लोगों को रोजगार, आइकिया ने 2018 में हैदराबाद में खोला था पहला स्टोर, नोएडा में कंपनी का तीसरा स्टोर,पहला शॉपिंग मॉल खुलेगा , कंपनी भारत में अब तक 7 हजार करोड़ का निवेश कर चुकी
➡ललितपुर- फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बनकर ठगी करने का मामला, फर्जी इंस्पेक्टर बनकर ऑनलाइन ठगी करने वाला अरेस्ट, शिकायतकर्ता से कार्रवाई के नाम पर करता था ठगी,पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से 60 हजार कराए वापस, सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजा गया आरोपी, साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार किया गया आरोपी.
➡उन्नाव- हिन्दू बनकर युवक ने किशोरी को प्रेमजाल में फंसाया, दिलशाद उर्फ अमन ने फेसबुक-इंस्टाग्राम से की दोस्ती, नाबालिग को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया, नाबालिग को ब्लैकमेल कर 4 लाख रुपए की मांग की, नाबालिग ने आरोपी युवक को 2 लाख ट्रांसफर भी किए, मांग पूरी न होने पर अश्लील वीडियो किया वायरल, नाबालिग के पिता की तहरीर पर पुलिस ने FIR दर्ज की, आरोपी युवक को बांगरमऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया, बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है पीड़िता.
➡बरेली- अपनी मांगों को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन, 95% छात्रो को अनुपस्थित करने पर किया प्रदर्शन , 5 दिन में मांगे पूरी करने के आश्वासन के बाद माने छात्र , कैम्पस में पुलिस के आने तक पूरा स्टाफ बिल्डिंग में रहा बंद,छात्र ने अपनी मांगे पूरी करने के लिये किया प्रदर्शन, बहेड़ी क्षेत्र के गन्ना उत्पादक महाविद्यालय का मामला.
➡बांदा- बांदा की बेटी शहजादी को बचाने के लिए सपाईयों ने सौंपा ज्ञापन, जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा, गोयरामुगली गांव की शहजादी को अबू धाबी में हुई फांसी की सज़ा ,एक बच्चे की हत्या के मामले में हुई है फांसी की सज़ा,राष्ट्रपति, पीएम, विदेश मंत्री से ज्ञापन के माध्यम से की मांग ,21 सितंबर को अबू धाबी में शहजादी को दी जानी है फांसी , माता पिता का बेटी के साथ साजिश के तहत फांसी का आरोप
➡इटावा- दिल्ली-हावड़ा ट्रैक डाउन लाइन हुआ ठप्प, रूट ठप्प होने से रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप, तकनीकी खराबी से कई घंटो से खड़ी है वन्दे भारत ट्रेन, ट्रेन में अन्य यात्रियों समेत राज्यसभा सांसद गीता शाक्य मौजूद, यात्रियों ने ट्रेन से उतरकर स्टेशन मास्टर का ऑफिस घेरा, यात्रियों में भारी आक्रोश, समझाने में जुटा रेलवे प्रशासन, इटावा के भरथना रेलवे स्टेशन का मामला
➡वाराणसी- स्कूली ड्रेस में दो लड़कियों ने की स्कूटी चोरी, शातिराना अंदाज में चोरी की वारदात CCTV में कैद,फ्लैट निवासी महिला से स्कूटी हटाने के लिए मांगी चाभी, चाभी मिलते ही स्कूटी लेकर हुईं फरार, पीड़ित महिला ने पुलिस से को शिकायत , भेलूपुर थाना क्षेत्र के कबीर नगर का मामला.
➡बहराइच- बहराइच में जुबानी भेड़िया को लेकर दहशत बरकरार, बुजुर्गों ने ग्राम पंचायत के सचिवालय में ली शरण, भेड़िया के आतंक से बुजुर्गों ने सचिवालय में ली शरण, रात सचिवालय में और दिन गांव को चौपालों में गुजर रही,लगातार बढ़ते आतंक से खेत खलिहान जाना छोड़ दिया , किसानों को दोहरी मार खेतों को आवारा पशु बर्बाद कर रहे, बहराइच में भेड़िया लोगों के घरों पर हमला कर रहे हैं, चंपियाना ग्राम पंयात के सचिवालय का मामला
➡मैनपुरी – बहराइच के बाद मैनपुरी में जंगली जानवर का हमला, घर के बाहर सो रहे किशोर पर जंगली जानवर का हमला , ग्रामीण भेड़िए के हमले की कह रहे बात, दहशत का माहौल ,दहशत के बीच फरसा और भला लेकर सो रहे ग्रामीण, मैनपुरी के दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम जरामई की घटना.
➡वाराणसी- स्कूली ड्रेस में दो लड़कियों ने की स्कूटी चोरी, शातिराना अंदाज में चोरी की वारदात CCTV में कैद, फ्लैट निवासी महिला से स्कूटी हटाने के लिए मांगी चाभी,चाभी मिलते ही स्कूटी लेकर हुईं फरार , पीड़ित महिला ने पुलिस से को शिकायत , भेलूपुर थाना क्षेत्र के कबीर नगर का मामला
ग़ाज़ियाबाद- रेस्टोरेंट के बाहर दबंगो ने की गुंडई, महिला द्वारा गाड़ी खड़ी करने पर की मारपीट,महिला के साथ की बदतमीजी और गाली-गलौज ,विरोध करने पर भाइयों के साथ की मारपीट, फायरिंग भी की, गाड़ी के टायर में लगी गोली, कविनगर आरडीसी के नजीर रेस्टॉरेंट के बाहर की घटना
➡दिल्ली- बीजेपी ने जम्मू कश्मीर में कई लोगों को जिम्मेदारी सौंपी, सत शर्मा जम्मू कश्मीर में प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त, डॉ. निर्मल सिंह को प्रदेश चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया, चौधरी सुख नंदन प्रदेश चुनाव प्रचार समिति के उपाध्यक्ष नियुक्त
————————————————————————
More Stories
अयोध्या3अक्टूबर24*सांसद अवधेश प्रसाद सपा यूथ ब्रिगेड महानगर अध्यक्ष मंजीत यादव के घर पहुंचे, लिया हाल-चाल
अमेठी3अक्टूबर24*शिक्षक को पूरे परिवार सहित गोलियों से भूना.. चौहरे मर्डर से सनसनी।
सहारनपुर3अक्टूबर24*जमीनी विवाद के चलते झगड़े के दौरान प्रधान के बेटे की हत्या।