July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ09मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी महत्वपूर्ण खबरें

लखनऊ09मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी महत्वपूर्ण खबरें

लखनऊ09मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी महत्वपूर्ण खबरें

[09/05, 6:11 am] +91 87658 77512: 〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*आज का राशिफल*
*09 मई 2024 , बृहस्पतिवार*

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपकी सामाजिक क्षेत्र में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। किसी कार्य के पूर्ण होने से मानसिक तनाव कम होगा। हल्की थकान रहेगी। आप कोई नया व्यापार शुरू करने का मन बना सकते हैं। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल होंगे। नौकरी पेशा वाले लोगों को पदोन्नति व सम्मान मिलने के योग हैं। आपका आज का दिन बेहद शुभ नजर आ रहा है। घर परिवार की परेशानियों का समाधान निकल सकता है। मन हल्का रहेगा। कानूनी मामलों में लापरवाही मत कीजिए। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
आज आपको रचनात्मक कार्यों का प्रतिफल प्राप्त होगा। व्यापार में उन्नति मिलने के योग हैं। कानूनी मामलों में सफलता मिल सकती है। पति-पत्नी के बीच बेहतर तालमेल बने रहेंगे। मानसिक रूप से थोड़े परेशान नजर आ रहे हैं तो आप अपने ऊपर नकारात्मक विचारों को हावी मत होने दीजिए। पारिवारिक जिम्मेदारियों का पूर्ण ध्यान रखें। जीवनसाथी आपकी भावनाओं को समझेगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आपकी आज अचानक धन लाभ मिलने की संभावना नजर आ रही है। सामाजिक दायरा बढ़ेगा। आपका दिन भागदौड़ भरा रहेगा। गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि यह आपके कामकाज बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। संतान की तरफ से हल्की चिंता रहेगी। नए-नए लोगों से दोस्ती हो सकती है लेकिन आप अनजान लोगों के ऊपर जरूरत से ज्यादा भरोसा मत कीजिए। स्वास्थ्य सही रहेगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आप अपने प्रयासों से उन्नति पथ प्रशस्त करेंगे। जरूरतमंद लोगों की मदद करने का मौका मिल सकता है। नौकरी के क्षेत्र में बड़े अधिकारियों के साथ बेहतर तालमेल बने रहेंगे । मेहनत का फल मिलेगा। आप अपनी अधूरी इच्छाओं को पूरा करने की हर संभव कोशिश करेंगे। पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा। परिवार के सभी सदस्य आपका पूरा सपोर्ट करेंगे। व्यापार के सिलसिले में आप यात्रा पर जा सकते हैं, आपके द्वारा की गई यात्रा सफल रहेगी। स्वास्थ्य लाभ होगा।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। शादीशुदा जिंदगी में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है फिर भी जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा । घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन की चर्चा हो सकती है। माता-पिता के स्वास्थ्य में सुधार आएगा। विवाह योग्य लोगों को विवाह का रिश्ता मिल सकता है। आमदनी के अनुसार खर्चों पर कंट्रोल रखने की आवश्यकता है। आप अपने विरोधियों को परास्त करेंगे। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आप किसी लाभदायक यात्रा पर जा सकते हैं। नौकरी के क्षेत्र में लाभ मिलने की संभावना है। निवेश में फायदा मिल सकता है। किस्मत आपका पूरा साथ देगी। घरेलू सुख साधनों में बढ़ोतरी होगी। जीवनसाथी के साथ रोमांटिक समय व्यतीत करने का मौका मिल सकता है। गुप्त शत्रु आपको हानि पहुंचाने की कोशिश करेंगे परंतु यह सफल नहीं हो पाएंगे। धार्मिक कार्यों में आपका अधिक मन लगेगा। माता-पिता के साथ किसी मंदिर में दर्शन करने के लिए जा सकते हैं। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आपका आज का दिन मिलाजुला नजर आ रहा है। बड़े अधिकारियों को प्रसन्न करना काफी कठिन हो सकता है। दोस्तों के साथ मिलकर आप कोई नया व्यापार शुरू करने का मन बना सकते हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। घर-परिवार के लोगों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। व्यापार की समस्याओं का हल निकल सकता है। दूसरों के कार्यों में हस्तक्षेप मत कीजिए। नौकरी के क्षेत्र में कार्यभार अधिक रहेगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आपको आज धन से जुड़े हुए मामलों में काफी सतर्क रहना होगा। आप किसी को भी पैसा उधार मत दीजिए। आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं। पुराने मित्रों से मिलना-जुलना हो सकता है। व्यवहार कुशलता से समस्या का समाधान संभव है। पारिवारिक वातावरण सामान्य रहेगा। अचानक आप किसी महत्वपूर्ण मामले में निर्णय ले सकते हैं। लाभ के मार्ग प्रशस्त होंगे। स्वास्थ्य सही रहेगा।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आप अपने प्रयासों से सफलता हासिल करेंगे। प्रभावशाली लोगों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। आपका मन प्रसन्न रहने वाला है। कार्यप्रणाली में सुधार आएगा। काफी लंबे समय से अधूरे पड़े कार्य पूरे हो सकते हैं, जिससे आपका मन हर्षित होगा। जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता आएगा। पिताजी से व्यापार के विषय में बातचीत कर सकते हैं । स्वास्थ्य सुधार होगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आपका आज का दिन पहले के दिनों की अपेक्षा अच्छा रहेगा। आपका मन धर्म-कर्म के कामों में अधिक लगेगा। सत्संग से लाभ मिल सकता है। व्यापार अच्छा चलेगा। आपका मन प्रसन्न रहने वाला है। दोस्तों की मदद से रुके हुए काम पूरे होंगे। आप किसी सुखद यात्रा पर जा सकते हैं। रचनात्मक कामों में सफलता हासिल होगी। आपका मन कार्यों में लगेगा। आपके अधूरे सपने पूरे हो सकते हैं। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन मिला जुला रहेगा । वाहन और मशीनरी के प्रयोग में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आप अपनी कीमती चीजों को संभाल कर रखें। कोई भी जोखिम लेने से बचना होगा। आमदनी के अनुसार खर्चा पर कंट्रोल रखने की आवश्यकता है। पारिवारिक जीवन सुखद रहने वाला है। परिवार में विवाद खत्म होगा और शांति एवं सुख बढ़ेगा। व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलने के योग हैं। सवास्थ्य सही रहेगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपको प्रेम संबंधित मामलों में सफलता हासिल होगी। कानूनी बाधा दूर हो सकती है। परोपकारी स्वभाव होने से दूसरों की मदद करेंगे। कामकाज के प्रति आप लापरवाही मत कीजिए। कुछ जरूरी कामों को लेकर आपको अधिक भागदौड़ और मेहनत करनी पड़ सकती है परंतु आखिर में आपको सफलता मिलने के योग हैं। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷

🙏धन्यवाद।🙏
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
[09/05, 7:22 am] +91 6200 421 979: *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*09- मई- गुरुवार*

👇🏻
*============================*

*1* PM बोले- शहजादे ने अडाणी-अंबानी को गाली देना बंद किया, क्या टेंपो भरकर माल पहुंचा है; राहुल ने पूछा- ये आपका पर्सनल एक्सपीरियंस है क्या?

*2* थोड़ा सा घबरा गए क्या; पीएम मोदी के अडानी-अंबानी वाले बयान पर राहुल गांधी का पलटवार

*3* ‘मोदी के फिर PM बनने पर पाकिस्तानी गोली का जवाब गोले से मिलेगा’, अमित शाह ने महाराष्ट्र में भरी हुंकार

*4* अमित शाह ने विपक्षी पार्टियों पर राम मंदिर निर्माण का विरोध करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब विपक्षी नेताओं को राम मंदिर उद्घाटन का निमंत्रण दिया गया तो इसे स्वीकार नहीं किया गया। ऐसा इसलिए ताकि विपक्ष का वोट बैंक असंतुष्ट न हो।

*5* ‘CAA को राहुल की नानी भी नहीं हटा सकतीं’, अमित शाह बोले-वोट बैंक के लिए जिन्ना को महान बताते हैं अखिलेश

*6* PoK लेकर रहेंगे, यकीन तो लोग 370 हटने का भी नहीं करते थे: जयशंकर

*7* थलसेना प्रमुख बोले: चुनौतियों के खिलाफ हर वक्त रहें तैयार, रक्षा के क्षेत्र में प्रभावी ईको-सिस्टम ले रहा आकार

*8* सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष पद छोड़ा, बयान से बढ़ा रहे थे पार्टी की मुसीबत

*9* लोगों की चिंता समझते हैं’, एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन की वापसी के फैसले के बीच सीरम का बयान

*10* इंद्रदेव पर निर्भर मत रहो, जंगल की आग देख भड़का सुप्रीम कोर्ट; उत्तराखंड राज्य की लगाई क्लास

*11* बाड़मेर में हुई री- पोलिंग में 11 वोट कम पड़े, 26 अप्रैल को 1120 मतदाताओं ने डाला था मत; बूथ पर उम्मेदाराम और भाटी भी पहुंचे

*12* यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुल जाएंगे। 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। चारधाम यात्रा के लिए बुधवार तक 22 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीयन करा चुके हैं।

*13* हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेट से हराया, 58 बॉल में 167 रन बनाए; IPL इतिहास में 150+ रन का सबसे तेज चेज
*=============================*
[09/05, 7:22 am] +91 96518 53306: *✅Chardham Yatra : चारधाम यात्रा आज से,  22 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कराया पंजीयन*

Thu, 09 May 2024

चारधाम यात्रा आज से शुरू होने जा रही है। यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुल जाएंगे। 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। चारधाम यात्रा के लिए बुधवार तक 22 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीयन करा चुके हैं। उधर, मंदिर समिति ने यात्रा के दौरान मोबाइल से रील न बनाने की अपील की है।
[09/05, 7:30 am] +91 75228 59004: *सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ लखीमपुर खीरी का दौरा आज, दोपहर 12:20 बजे खीरी लोकसभा क्षेत्र में जनसभा, गोला, लखीमपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा, दोपहर 1:35 बजे धौरहरा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा, मोहम्मदी नगर में सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा, सीतापुर लोकसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे सीएम योगी

➡लखनऊ- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का यूपी दौरा आज, चित्रकूट-फतेहपुर में जेपी नड्डा करेंगे जनसभाएं, दोपहर 12.50 बजे बेड़ी पुलिया, चित्रकूट में जनसभा, दोपहर 2.40 बजे रामलीला मैदान फतेहपुर में जनसभा, यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी रहेंगे साथ मौजूद

➡लखनऊ- बीएसपी अध्यक्ष मायावती का कन्नौज दौरा आज, कन्नौज में जनसभा को संबोधित करेंगी मायावती, कन्नौज से पार्टी कार्यकर्ताओं को मायावती देंगी संदेश , सपा के गढ़ में आज मायावती करेंगी चुनावी रैली, आज दोपहर 1 बजे कन्नौज पहुंचेंगी मायावती, अखिलेश यादव के खिलाफ आज मायावती करेंगी रैली

➡लखनऊ- डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का कुशीनगर,गोरखपुर दौरा आज,सुबह 11 बजे गोल्डन रिसार्ट कुशीनगर में सम्मेलन , दोपहर 2 बजे मैरिज हॉल गोरखपुर में बूथ सम्मेलन

➡लखनऊ- मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह आज कौशाम्बी के प्रवास पर, सुबह 11 बजे सैनी रोड सिराथू, कौशाम्बी में सम्मेलन

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का देवरिया दौरा आज, प्रत्याशी शशांक त्रिपाठी के नामांकन में होंगे शामिल

➡लखनऊ- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता करेंगे प्रेसवार्ता, प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर अभय दुबे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, दोपहर 1 बजे होगा प्रेसवार्ता का आयोजन

➡लखनऊ- सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को सुविधा,मरीजों को अनावश्यक चक्कर लगाने से मिलेगी राहत ,खून जांच की सभी रिपोर्ट अब ऑनलाइन उपलब्ध ,यह सुविधा प्रदेश के 75 सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध ,
अन्य अस्पतालों में भी सुविधा देने की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग

➡रायबरेली- प्रियंका गांधी के रायबरेली दौरे का आज चौथा दिन, 8 नुक्कड़ सभाओं समेत 26 कार्यक्रमों में होंगी शामिल, राहुल गांधी के पक्ष में मतदान की लोगों से अपील, सदर विधानसभा में आज दिन भर रहेंगी प्रियंका गांधी, गांव जाकर राहुल गांधी को समर्थन देने की करेंगी अपील

➡रायबरेली- अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला,सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, दो घायल ,एक ही बाइक में सवार थे चारों युवक ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को लिया कब्जे में ,हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार, खीरो थाना क्षेत्र के निस्था गांव के पास ओवर ब्रिज की घटना

➡रायबरेली – उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी का रायबरेली दौरा आज, लालगंज और जगतपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को करेंगी संबोधित

➡अयोध्या- त्रिपुरा के राज्यपाल आज आएंगे अयोध्या, एन इंद्रसेन रेड्डी नल्लू आज आएंगे अयोध्या,एन इंद्रसेन रेड्डी नल्लू रामलला के करेंगे दर्शन , दोपहर 2.55 बजे पहुंचेंगे त्रिपुरा के राज्यपाल

➡सीतापुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा आज, BJP प्रत्याशी राजेश वर्मा के लिए करेंगे जनसभा, बिसवा के कंदूनी में सीएम योगी करेंगे जनसभा

➡अमेठी- कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का आज अमेठी दौरा,शाम 4 बजे अमेठी के कैथाला बाजार पहुंचेंगे , केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी के लिए करेंगे प्रचार प्रसार

➡देवरिया – BJP प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी का नामांकन आज, डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य नामांकन में रहेंगे मौजूद,मांकन के दौरान मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी रहेंगे मौजूद
12 बजे जिला मुख्यालय के चीनी मिल ग्राउंड में जनसभा

➡बहराइच- सपा प्रमुख अखिलेश यादव का आगमन आज, शहर के गेंदघर मैदान से भरेंगे चुनावी हुंकार, बहराइच व कैसरगंज प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट ,बहराइच से रमेश गौतम, कैसरगंज से भगत राम प्रत्याशी , सुबह 11 बजे होगा सपा प्रमुख अखिलेश यादव का आगमन

➡चंदौली – जहरीली गैस की चपेट में आने से चार की मौत ,सेप्टिक टैंक साफ करते समय हुआ दर्दनाक हादसा ,काली महल निवासी तीन मजदूर समेत चार की मौत ,मजदूरों को बचाने में एक अन्य व्यक्ति की भी मौत , मुगलसराय कोतवाली के प्लॉट नंबर दो की घटना

➡जालौन – भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, खबर का मुख्य विकास अधिकारी जालौन ने लिया संज्ञान, कमीशन बाजी में सचिव और ठेकेदार में हुई थी मारपीट,पूरे मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित ,जिला पंचायत राज अधिकारी व अधिशाषी अभियन्ता करेंगे जांच, जालौन के विकास खण्ड कुठौंद का मामला

➡आगरा – प्रॉपर्टी डीलर की चाकुओं से गोदकर हत्या का मामला,हत्या में शामिल तीन बदमाश आरोपी गिरफ्तार ,मनोज यादव, हरिकेश यादव, दुर्गेश यादव गिरफ्तार , थाना ताजगंज के ही निवासी है पकड़े गए अभियुक्त, जनपद के थाना ताजगंज क्षेत्र का है पूरा मामला

➡अम्बेडकरनगर- हाई टेंशन लाईन के पोल पर चढ़े प्रेमी का मामला ,लापरवाही पर दरोगा समेत 6 सिपाही निलंबित ,पिता की शिकायत पर प्रेमी को पुलिस लाई थी थाने ,प्रेमी को तीन दिन तक थाने पर बैठाने का आरोप , सुबह पुलिस को चकमा देकर थाने से भागा था प्रेमी ,मामले में एसपी डॉ कौस्तुभ ने की बड़ी कार्रवाई , अहिरौली थानाक्षेत्र के दरवन का है पूरा मामला

➡लखीमपुर- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा आज, खीरी प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा के समर्थन में जनसभा,धौरहरा प्रत्याशी आनंद भदौरिया के समर्थन में जनसभा , दोपहर 1.30 बजे GIC मैदान में अखिलेश की जनसभा

➡फतेहपुर- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज फ़तेहपुर में ,बिंदकी में एक जनसभा को नड्डा करेंगे संबोधित ,प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति के पक्ष में मांगेंगे वोट ,दोपहर 2.40 बजे बिंदकी मेला मैदान में होगी जनसभा
[09/05, 8:05 am] +91 99935 10721: *बिना लाइन में लगे घर बैठे पाएं ट्रेन का जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट*

नई दिल्ली। प्रतिदिन लाखों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। ऐसे में जनरल टिकट लेकर सफर करने वालों को थोड़ी मुश्किल हो जाती है। भीड़ के कारण यात्रियों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। बहुत से लोग अब भी यही सोचते हैं कि जनरल ट्रेन टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट स्टेशन से ही खरीद सकते हैं। हालांकि ऐसा नहीं है।

*भारतीय रेलवे की यात्रियों के लिए सुविधा*
भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार नए बदलाव कर रहा है। रेलवे ने यूटीएस एप लॉन्च कर लोगों को बड़ी राहत दी है। अब जनरल टिकट लेने के लिए लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं है। UTS एप से घर बैठे जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

*घर बैठे टिकट बुक कर सकते हैं*
यूटीएस एप के जरिए जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं। पहले लोग मोबाइल लोकेशन से 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्टेशनों की अनरिजर्व और प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते थे। भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग की आउटर लिमिट को हटा दिया है। जिससे किसी भी स्टेशन का टिकट कहीं से भी ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। जियो फेंसिंग की इंटरनल बाउंड्री में बदलाव नहीं हुआ है। स्टेशन के बाहर से ही टिकट बुक कर सकते हैं।

*यूटीएस एप से प्लेटफॉर्म टिकट कैसे बुक करें?*

1- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में प्लेस्टोर से UTS एप डाउनलोड करें।

2- एप में अपना नाम, मोबाइल नंबर, आईडी कार्ड जैसी जानकारी भरकर पंजीकरण करना होगा।

3- आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। ओटीपी डालकर लॉगिन करें।

4- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आईडी और पासवर्ड आएगा। इसे सबमिट करते ही यूटीएस एप में लॉगइन हो जाएगा।

5- अब टिकट बुक करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट चुने और पेपरलेस टिकट के विकल्प पर जाएं।

6- इसके बाद स्टेशन का नाम और पैसेंजर की संख्या दर्जा करें। विवारण दर्ज करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें। गेट फेयर पर जाएं।

7- फिर यूपीआई, नेट बैंकिंग या कार्ड के जरिए पेमेंट करें। भुगतान करने के बाद एप में टिकट दिखाई देना लगेगा।
[09/05, 8:13 am] +91 94151 97071: *♦️9 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*
1386 – विश्व की प्राचीनतम संधियों में से एक पुर्तगाल और इंग्लैंड के बीच विंडसोर समझौता।
1576 – महाराणा प्रताप और अकबर के बीच हल्दी घाटी का युद्ध शुरू हुआ।
1588 – ड्यूक हेनरी द ग्यूसे की सेना ने पेरिस पर कब्जा किया।
1689 – अंग्रेज शासक विलियम तृतीय ने फ्रांस के साथ युद्ध की घोषणा की।
1738 – ब्रिटेन ने भूमध्य सागर से वेस्टइंडीज को जहाज़ी बेड़ा भेजा।
1766 – जॉन बर्न दुनिया भर में यात्रा के बाद वापस इंग्लैंड आ गए।
1785 – ब्रिटिश आविष्कारक जोसेफ ब्रैमा ने पेटेंट बियर पंप हैंडल का पेटेंट प्राप्त किया।
1798 – ओरलर्ट हिल की लड़ाई वेक्सफ़ोर्ड, आयरलैंड में हुई।
1812 – अमेरिका और ब्रिटेन के बीच युद्ध शुरू हुआ।
1815 – वाटरलू में ब्रिटेन से हारने के बाद नेपोलियन से फ्रांस की सत्ता छीनी गई।
1874 – बाम्बे (वर्तमान में मुंबई) में पहली बार घोड़े से खींची जाने वाली ट्रामकार शुरू हुयी।
1901 – पहला ऑस्ट्रेलियाई संसद मेलबर्न में खुला।
1916 – अमेरिकी कार्गो शिप एसएस रोयोनो में कैलिफोर्निया के तट पर 47 लोग मारे गए।
1945 – चैनल द्वीपों का जर्मन का कब्जा समाप्त हुआ।
1946 – डॉ. राम मनोहर लोहिया की अगुवाई में गोवा में पुर्तगाल के शासन के खिलाफ पहला सत्याग्रह आंदोलन शुरू हुआ था।
1947 – विश्व बैंक ने अपना पहला कर्जा फ्रांस को दिया था।
1955 – पश्चिमी जर्मनी नेटो का हिस्सा बन गया था।
1960 – बर्थ कंट्रोल पिल वैध करने वाला अमेरिका पहला देश बना।
1972 – ब्रिटिश यूरोपीयन एयरवेज़ का जहाज़ खुले मैदान में गिरा। जिसमें 118 लोग मारे गए।
1975 – पहली विद्युत टंकण मशीन बनायी गयी।
1979 – अमरीका और सोवियत संघ के बीच हथियार नियंत्रण समझौता हुआ।
1993 – दक्षिणी अमेरिकी देश इक्वाडोर के नाम्बिजा क्षेत्र में भूस्खलन से तीन सौ लोगोंं की मौत।
2000 – जाफना प्राय:द्वीप के एलीफेंट दर्रे पर कब्ज़े के लिए लिट्टे के साथ हुए संघर्ष में श्रीलंका के 358 सैनिक मारे गये।
2002 – रूस के कास्पियस्क क्षेत्र में एक हॉलीडे परेड के दौरान रिमोट नियंत्रित बम विस्फोट होने से 130 लोगों की मौत और 43 अन्य घायल हुए।
2002 – कराची विस्फोट में पाकिस्तान के ही संगठन का हाथ होने के संकेत।
2003 – गूगल ने इंटरनेट प्रोग्राम एडसेंस पेश किया।
2005 – मास्को में रूस द्वारा द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जर्मनी सेना पर विजय की 60वीं वर्षगांठ के जलसों में भारत के प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह ने भाग लिया।
2008 – अमेरिका ने पाकिस्तान को 8.1 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता देने से इन्कार किया।
2009 – नासा ने चांद पर पानी की खोज के टोही यान भेजा।
2010 – भारत की वंदना शिवा को विकासशील देशों में महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सहयोग देने के लिए वर्ष 2010 के सिडनी शांति पुरस्कार के लिए चुना गया।
2012 – 45 यात्रियों से भरे रूस का एक विमान लापता।
2015 – माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने अटल पेंशन योजना’ (एपीवाई) शुरु की।
2019 – निर्भया गैंगरेप मामले की जांच में अहम भूमिका निभाने वाली आईपीएस अधिकारी छाया शर्मा को अमेरिका में साहसिक लीडरशिप से जुड़े कार्यों के लिए अन्तर्राष्ट्रीय अवॉर्ड दिया गया।
2019 – अमेरिका, भारत, जापान और फिलीपींस ने दक्षिण चीन सागर में चीन के दावे वाले जलमार्ग क्षेत्र में संयुक्त नौसेना अभ्यास कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया ।
2020 – विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र की डाक एजेंसी द्वारा चेचक उन्मूलन की 40वीं वर्षगांठ पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया गया।
2020 – COVID-19 के निदान के लिए अमेरिका ने एंटीजन टेस्ट को मंजूरी दी।
2020 – न्यूयॉर्क में एक दुर्लभ सिंड्रोम से तीन बच्चों की मौत का मामला सामने आया।
2021 – चीन का अनिंयत्रित रॉकेट भारतीय समयानुसार सुबह करीब 8 बजे के आसपास हिंद महासागर में मालदीव के पास गिरा।
2022 – गंभीर आर्थिक संकटों से जूझ रहे श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने इस्तीफा दिया , पूरे देश में कर्फ्यू लगा।
2022 – जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस जेबी पारदीवाला ने सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ ली , सुप्रीम कोर्ट में 34 जज हुए।
2022 – तेलंगाना के निजामसागर में एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हुई , जबकि 17 घायल हुए।
2022 – अमरीका ने रूस की मीडिया, वित्तीय संस्थान और कुछ कंपनियों के विरुद्ध नए प्रतिबंधों की घोषणा की।
2022 – दक्षिण कोरिया के 13वें राष्ट्रपति के रूप में यूं सुक-योल ने शपथ ली।
2023 – मध्यप्रदेश के खरगोन में यात्रीबस के 50 फीट ऊंचे पुल से गिरने से 24 की मौत व 43 घायल हुए।
2023 – पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट केस के सिलसिले में इस्लामाबाद हाईकोर्ट परिसर से गिरफ्तार किया।
2023 – अदालत ने यौन शोषण मामले में डोनाल्ड ट्रंप को दोषी ठहराते हुए 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया।
2023 – राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने रक्षा अलंकरण समारोह – 2023 में वीरता पुरस्कार प्रदान किए।
2023 – कूनो राष्ट्रीय उद्यान में दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता “दक्ष” की मौत हुई।
2023 – गोवा में तीसरी डीडब्ल्यूजी बैठक के दौरान आयोजित महिला-नेतृत्व विकास पर प्रदर्शनी (9-11 मई) शुरू हुई।

*9 मई को जन्मे व्यक्ति👉*

1540 – महाराणा प्रताप, उदयपुर, मेवाड़ में शिशोदिया राजवंश के राजा।
1661 – जहाँदारशाह – बहादुरशाह प्रथम के चार पुत्रों में से एक था।
1836 – फ़र्डिनांड मोनोयेर – प्रसिद्ध फ़्राँसीसी नेत्र रोग विशेषज्ञ थे।
1866 – गोपाल कृष्ण गोखले, स्वतंत्रता सेनानी, समाजसेवी, विचारक एवं सुधारक थे। सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए “हरियाणा एजुकेशनल अपडेट” फेसबुक पेज ज्वाइन करें।
1935 – स्नेहमयी चौधरी – प्रसिद्ध हिन्दी कवयित्री।

*9 मई को हुए निधन👉*

1959 – भवानी दयाल संन्यासी – राष्ट्रवादी, हिंदी सेवी और आर्यसमाजी थे।
1986 – तेनज़िंग नोर्गे – माउंट एवरेस्ट, हिमालय पर पहुँचने वाले सर्वप्रथम व्यक्ति।
1995 – कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर – हिन्दी के जाने-माने निबंधकार।
1998 – तलत महमूद – प्रसिद्ध भारतीय गजल गायक और अभिनेता।
2004 – चेचेन्या में एक विस्फोट में वहाँ के राष्ट्रपति अखमद कादरोव का निधन।
2014 – नेदुरुमल्ली जनार्दन रेड्डी- आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री।
2020 – जाने-माने इतिहासकार व शिक्षाविद प्रोफेसर हरि शंकर वासुदेवन (68) की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई।
2020 – Rock ‘n’ roll के जनक लिटिल रिचर्ड का निधन हो गया।
2021 – हरियाणा के झज्जर जिले के गांव दूबलधन निवासी आजाद हिंद फौज के सिपाही और स्वतंत्रता सेनानी समिति के चेयरमैन रहे ललती राम का करीब 100 वर्ष की आयु में कोरोना से निधन हुआ।
2021 – पद्म विभूषण रघुनाथ मोहपात्रा – भारत के वास्तुकार, मूर्तिकार और राज्य सभा सांसदथे।
2021 – यूट्यूबर राहुल वोहरा का 35 साल की उम्र में निधन हुआ।
2022 – अमेरिकी पत्रकार मिज डेक्टर (94) का निधन हुआ।
2023 – मेक्सिकी फुटबॉल खिलाड़ी एंटोनियो कार्बाजल (93) का निधन हुआ।
2023 – अमेरिकी चिट्ठाकार हीथर आर्मस्ट्रांग (47) का निधन हुआ।
2023 – अफ्रीकी पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी जॉन ब्लैंड (77) का निधन हुआ।
2023 – अमेरिकी अभिनेत्री जैकलीन ज़ेमन (70) का निधन हुआ।

*9 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*

🔅 श्री दामोदर देवता तिथि ( आसाम , पंचांगभेद )।
🔅 गुरु श्री अंगददेव जयन्ती ( प्राचीनमतानुसार )।
🔅 श्री कुन्थुनाथ जन्म – तप – मोक्ष (जैन , बैशाख शुक्ल प्रतिपदा )।
🔅 भानुदास महाराज पुण्य तिथि – सतेफल (अमरावती)।
🔅 वज्रेश्वरी पालकी।
🔅 छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (तिथ्यनुसार)।
🔅 वीर श्री महाराणा प्रताप जयन्ती ( 484वीं , तारीखानुसार)।
🔅 श्री नेदुरुमल्ली जनार्दन रेड्डी स्मृति दिवस।
🔅 श्री गोपाल कृष्ण गोखले जयन्ती।
🔅 द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जान गंवाने वालों की स्मृति और सम्मान दिवस / रूस में विजय दिवस (8 और 9 मई )।

*कृपया ध्यान दें जी👉*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*
🌻आपका दिन *_मंगलमय_* हो जी ।🌻
⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜
[09/05, 8:13 am] +91 94151 97071: 🚩🚩 ऋषिकेश उत्तराखंड से गंगा मैया के दर्शन नमामि गंगे हर हर महादेव 🚩🚩
[09/05, 8:15 am] +91 94151 97071: 🆔रांची: झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और संजीव लाल के घरेलू सहायक जहांगीर आलम को ईडी ने छापेमारी और 35.23 करोड़ रुपए की नकदी बरामदगी के बाद गिरफ्तार किया।
वीरेंद्र राम मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 6 मई को रांची में कई जगहों पर छापेमारी की। ईडी ने कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरवरी 2023 में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र के. राम को गिरफ्तार किया
[09/05, 8:17 am] +91 94151 97071: 🆔रायबरेली: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला,सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, दो घायल,एक ही बाइक में सवार थे चारों युवक,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को लिया कब्जे में,हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार,खीरो थाना क्षेत्र के निस्था गांव के पास ओवर ब्रिज की घटना
🆔एटा : संदिग्ध परिस्थिती में खेत में मिला व्यक्ति का शव,सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस और फॉरेंसिक टीम,मृतक रामनिवास के मोबाइल से बेटे को दी सूचना,परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या का लगाया आरोप,व्यक्ति का शव मिलने से परिजनों में मचा हड़कंप,एटा-सकरौली थाना क्षेत्र के गांव बबूल गढ़ी की घटना
[09/05, 8:17 am] +91 94151 97071: 🆔बाराबंकी: संदिग्ध परिस्थितियों में 18 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी,युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्मार्टम को भेजा,जनपद के थाना रामनगर के रमवा पुर तिलवारी घटना
[09/05, 8:18 am] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने की अहम टिप्पणी
मुसलमान लिव इन रिलेशनशिप का दावा नहीं कर सकते- कोर्ट
कोर्ट ने कहा- यह उनके पारंपरिक कानून के खिलाफ
अंतरधार्मिक जोड़ें के मामले में की अहम टिप्पणी
[09/05, 8:19 am] +91 94151 97071: 🆔बरेली में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने युवक को मारी गली,आधा दर्जन लोगों पर मारपीट व गोली मारने का आरोप,गोली लगने से युवक घायल, पुलिस जांच में जुटी ,पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा,सीबीगंज थाना क्षेत्र के अटरिया की घटना
[09/05, 8:19 am] +91 94151 97071: 🆔डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का कुशीनगर,गोरखपुर दौरा आज
सुबह 11 बजे गोल्डन रिसार्ट कुशीनगर में सम्मेलन
दोपहर 2 बजे मैरिज हॉल गोरखपुर में बूथ सम्मेलन
[09/05, 8:19 am] +91 94151 97071: 🆔बीएसपी अध्यक्ष मायावती का कन्नौज दौरा आज
कन्नौज में जनसभा को संबोधित करेंगी मायावती
कन्नौज से पार्टी कार्यकर्ताओं को मायावती देंगी संदेश
सपा के गढ़ में आज मायावती करेंगी चुनावी रैली
आज दोपहर 1 बजे कन्नौज पहुंचेंगी मायावती
अखिलेश यादव के खिलाफ आज मायावती करेंगी रैली
[09/05, 8:20 am] +91 94151 97071: 🆔प्रियंका गांधी के रायबरेली दौरे का आज चौथा दिन
8 नुक्कड़ सभाओं समेत 26 कार्यक्रमों में होंगी शामिल
राहुल गांधी के पक्ष में मतदान की लोगों से अपील
सदर विधानसभा में आज दिन भर रहेंगी प्रियंका गांधी
गांव जाकर राहुल गांधी को समर्थन देने की करेंगी अपील
[09/05, 8:20 am] +91 94151 97071: 🆔लखीमपुर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा आज
खीरी प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा के समर्थन में जनसभा
धौरहरा प्रत्याशी आनंद भदौरिया के समर्थन में जनसभा
दोपहर 1.30 बजे GIC मैदान में अखिलेश की जनसभा
[09/05, 8:21 am] +91 94151 97071: 🆔सीएम योगी आदित्यनाथ लखीमपुर खीरी का दौरा आज
दोपहर 12:20 बजे खीरी लोकसभा क्षेत्र में जनसभा
गोला, लखीमपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा
दोपहर 1:35 बजे धौरहरा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा
मोहम्मदी नगर में सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा
सीतापुर लोकसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे सीएम योगी
[09/05, 8:21 am] +91 94151 97071: 🆔बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का यूपी दौरा आज
चित्रकूट-फतेहपुर में जेपी नड्डा करेंगे जनसभाएं
दोपहर 12.50 बजे बेड़ी पुलिया, चित्रकूट में जनसभा
दोपहर 2.40 बजे रामलीला मैदान फतेहपुर में जनसभा
यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी रहेंगे साथ मौजूद
[09/05, 8:22 am] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ सुपर जिएंट्स (LSG) के मलिक संजीव गोयनका और टीम कैप्टन केएल राहुल का एक वीडियो वायरल है।एलएसजी आज का मैच बहुत बुरी तरह से हारी। ये बात गोयनका को बुरी लगी और वो केएल राहुल से झगड़ा करते और बदतमीजी से बात करते देखे जा सकते हैं। आईपीएल टीम का कोई भी ऑनर ऐसी हरकत करते कभी नही दिखा जो LSG ऑनर गोयनका ने किया।लखनऊ टीम के लाखों चाहने वालों के लिए गोयनका अब विलेन है। फैंस नाराज है और इंटरनेट पर गोयनका को लेकर काफी सख्त कमेंट्स आ रहे हैं।गोयनका ने टीम लखनऊ के नाम से ली है लेकिन हरकतें ऐसी है की नाम मिट्टी में मिला दिया।
[09/05, 8:23 am] +91 94151 97071: 🆔तीसरे चरण में 11 राज्यों में 65.68 फीसदी मतदान
यूपी की दस लोकसभा सीटों पर 57.55 फीसदी मतदान
असम में सबसे ज्यादा 85.45 फीसदी वोटिंग
बिहार में 59.14%, छत्तीसगढ़ में 71.98 फीसदी मतदान
दमन और दीव में 71.31% व गोवा में 76.06% वोटिंग
गुजरात में 60.13%, कर्नाटक में 71.84% मतदान
एमपी में 66.74% और महाराष्ट्र में 63.55 फीसदी मतदान
पश्चिम बंगाल में 77.53 फीसदी मतदान हुआ
[09/05, 8:24 am] +91 94151 97071: 🆔ऋषिकेश : आज से शुरू होगी चार धाम यात्रा
युमनोत्री, गंगोत्री व केदारनाथ धाम के खुलेंगे कपाट
तीनों धाम के कापट 10 मई को खुलेंगे
बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुलेंगे
[09/05, 8:28 am] +91 94151 97071: 🆔हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने कहा, “आज हज 2024 की पहली उड़ान दिल्ली से सुबह 2:20 बजे (9 मई) रवाना हुआ…मैं सभी हज यात्रियों को मुबारकबाद देना चाहती हूं…आज 285 लोग मदीना के लिए रवाना हुए..”
हज यात्रा 2024 के लिए यात्रियों का पहला जत्था आज सुबह IGI हवाई अड्डे से रवाना हुआ।
[09/05, 8:30 am] +91 94151 97071: 🆔असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “40 साल से हम भाजपा को हरा रहे हैं, कैसे हरा रहे हैं? 2014 में PM मोदी की सरकार आई हम जीते, 2019 में PM मोदी की सरकार आई हम जीते… PM मोदी, अमित शाह जब तक AIMIM का नाम न लें तब तक उनके पेट का दर्द खत्म नहीं होता। हम उनसे पूछते हैं कि PM केयर फंड के पैसे कहां है?, इलेक्टोरल बॉन्ड से जो पैसे लिए वह किस बैंक में है?…”
[09/05, 8:50 am] +91 98203 71177: सैम चाचा सात समंदर पार से भारत की संस्कृति और भारत की विरासत पर पता नही क्यों प्रहार करते रहते है इनको शायद अहसास नही

की सोशल मीडिया का दौर है जल्द ही दौरा पड़ जाता है
जो जैसा करता है उसका फल अब वो तुरंत पाता है ।
🙏🌻
[09/05, 9:23 am] +91 75228 59004: 🅰️गाजीपुर- अफजाल अंसारी की छोटी बेटी नूरिया कर रहीं चुनाव प्रचार, ठेठ अंदाज में ठेठ भाषा में कर रहीं हैं चुनाव प्रचार, ग्रामीण महिलाओं के बीच जमीन पर बैठकर मांग रहीं वोट, अपने पिता के पक्ष में नूरिया अंसारी मांग रहीं हैं वोट, इस दौरान नूरिया ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, मंदिर बनवाकर,ताली बजवाकर खुश हो जा रहे हैं, नोटबन्दी में हजारों लोग लाइन में लगकर मर गए, कोरोना काल में गंगा मैया में लाशें बिछ गयीं ‘मोदी सरकार अंग्रेजों की तरह हिन्दू-मुस्लिम को लड़ा रही है’
[09/05, 9:28 am] +91 96518 53306: मतदान करना मतदाता का अधिकार है, लेकिन इसकी गोपनीयता बनाए रखना बेहद आवश्यक है. कुछ लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं और गोपनीयता को भंग कर देते हैं. ग्वालियर में लोकसभा चुनाव के दौरान ऐसे ही दो मामले सामने आए हैं, जहां दो मतदाताओं ने अपना-अपना वोट डालने के बाद न केवल मोबाइल में इसका वीडियो बनाया, बल्कि इसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया.मामला संज्ञान में आने पर दोनों ही मतदाताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पहला मतदाता गिर्राज सिंह उर्फ रिंकू परमार ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 82 शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवन डीआरपी लाइन में मतदान करने पहुंचा था. उसने वोट डालने के साथ मोबाइल में वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
[09/05, 10:37 am] Anju Agarwal Knp: https://www.youtube.com/watch?v=derNdbFH_Tg

*भारत_समाचार पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई,शहर में सबसे ज़्यादा बिजली संकट झेलने वाले इलाकों में कार्रवाई ,JE से लेकर एक्सईएन पर आशीष गोयल ने की बड़ी कार्रवाई ,SDO और JE का निलंबन, 12 इंजीनियर को दिया गया नोटिस , 25-60 मिनट तक के ब्रेक डाउन से लोगों को हुई थी दिक्कत,शहर में सबसे ज़्यादा बिजली संकट पर आशीष गोयल नाराज , डालीगंज ,BKT ,ठाकुरगंज ,काकोरी वृंदावन के जेई को नोटिस, अंबेडकर यूनिवर्सिटी के JE को कारण बताओ नोटिस दिया गया

➡लखनऊ- 102 व 108 एंबुलेंस सेवा का एप हैक किया गया, एप हैक कर 500 रुपये में लगा रहे फर्जी हाजिरी,हैकर जीपीएस लोकेशन को बदलकर कर रहे खेल ,मौके पर मौजूद हुए बिना कर्मियों की लगा रहे उपस्थिति , आपातकालीन एंबुलेंस हेल्पलाइन 102,108 से जुड़े मामला,सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी की जांच में खुलासा ,प्रदेश में EMRI ग्रीन हेल्थ कंपनी सेवाएं उपलब्ध कराती है , सभी जिलों में कंपनी के 20 हजार से अधिक कर्मचारी हैं, कंपनी के कर्मचारियों की हाजिरी एप के जरिए ली जाती है

➡गाजीपुर- अफजाल अंसारी की छोटी बेटी नूरिया कर रहीं चुनाव प्रचार, ठेठ अंदाज में ठेठ भाषा में कर रहीं हैं चुनाव प्रचार,ग्रामीण महिलाओं के बीच जमीन पर बैठकर मांग रहीं वोट , अपने पिता के पक्ष में नूरिया अंसारी मांग रहीं हैं वोट, इस दौरान नूरिया ने मोदी सरकार पर साधा निशाना,मंदिर बनवाकर,ताली बजवाकर खुश हो जा रहे हैं- नूरिया ,नोटबन्दी में हजारों लोग लाइन में लगकर मर गए- नूरिया ,कोरोना काल में गंगा मैया में लाशें बिछ गयीं- नूरिया, ‘मोदी सरकार अंग्रेजों की तरह हिन्दू-मुस्लिम को लड़ा रही है’

➡बरेली- हिंदू छात्रा का अपहरण कर जबरन कराया धर्म परिवर्तन, धर्म परिवर्तन के साथ ही छात्रा से किया सामूहिक दुष्कर्म, दरिंदों ने छात्रा को चलती ट्रेन के आगे फेंका ,छात्रा की दर्दनाक मौत के बाद मचा हड़कंप ,सीमा विवाद में कई घंटे तक उलझी रही पुलिस,बरेली और शाहजहांपुर जिले की पुलिस उलझी रही ,हिंदू संगठनों ने थाने के सामने शव रखकर किया हंगामा ,बरेली और शाहजहांपुर बॉर्डर की घटना ,12 घंटे बाद दर्ज हुई दरिंदों पर एफआईआर , सूचना पर पहुंचे आईजी और एसएसपी ,फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक के पास की घटना

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ लखीमपुर खीरी का दौरा आज, दोपहर 12:20 बजे खीरी लोकसभा क्षेत्र में जनसभा, गोला, लखीमपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा, दोपहर 1:35 बजे धौरहरा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा,मोहम्मदी नगर में सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा , सीतापुर लोकसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे सीएम योगी

➡लखनऊ- बीएसपी अध्यक्ष मायावती का कन्नौज दौरा आज, कन्नौज में जनसभा को संबोधित करेंगी मायावती, कन्नौज से पार्टी कार्यकर्ताओं को मायावती देंगी संदेश , सपा के गढ़ में आज मायावती करेंगी चुनावी रैली, आज दोपहर 1 बजे कन्नौज पहुंचेंगी मायावती, अखिलेश यादव के खिलाफ आज मायावती करेंगी रैली

➡लखनऊ- इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने की अहम टिप्पणी,मुसलमान लिव इन रिलेशनशिप का दावा नहीं कर सकते- कोर्ट ,कोर्ट ने कहा- यह उनके पारंपरिक कानून के खिलाफ , अंतरधार्मिक जोड़ें के मामले में की अहम टिप्पणी

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री ने चंदौली जनपद में हुए हादसे का संज्ञान लिया ,मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त ,अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश , मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के भी दिए निर्देश

➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी ने महाराणा प्रताप की जयंती पर किया पोस्ट , शिरोमणि महाराणा प्रताप को उनके जयंती पर श्रद्धांजलि-सीएम,महाराणा प्रताप की पावन जयंती पर कोटि-कोटि नमन-सीएम , आपका संघर्ष और अतुल्य बलिदान भारत के लिए पाथेय हैं-सीएम

➡लखनऊ- पीडब्ल्यूडी में जेई के 105 पदों पर प्रमोशन का मामला,कोर्ट के आदेश का पालन न होने पर प्रमुख सचिव होंगे पेश ,मामले में 22 मई तक कोर्ट में प्रमुख सचिव होंगे पेश ,इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने सख्त रुख अपनाया ,सहायक अभियंता ‘सिविल’ के 105 पदों पर प्रमोशन का मामला ,कोर्ट के आदेश का पालन न होने पर सख्त रुख अपनाया है , अवमानना मामले की अगली सुनवाई 22 मई को नियत की ही

➡लखनऊ- बीएसपी को लेकर बोले अखिलेश यादव ,अखिलेश यादव ने मायावती पर तंज कसा , ‘BSP को देकर वोट खराब ना करें-अखिलेश

➡अलीगढ़ – कटीले तारों में दौड़ रहे करंट से भाभी-देवर की हुई मौत,महिला खेत पर पशुओं के लिए लेने गई थी चारा ,तारों में दौड़ रहे करंट से महिला की मौके पर हुई मौत ,घर न पहुंचने पर देवर भाभी को ढूंढने पहुंचा था खेत पर,देवर भी करंट चपेट में आकर हुआ गंभीर घायल ,स्थानीय लोगों ने मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती ,उपचार के दौरान देवर की भी हुई मौत ,पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया, महुआ खेड़ा क्षेत्र कोछोड गांव की घटना.

अलीगढ़ – कटीले तारों में दौड़ रहे करंट से भाभी-देवर की हुई मौत,महिला खेत पर पशुओं के लिए लेने गई थी चारा ,तारों में दौड़ रहे करंट से महिला की मौके पर हुई मौत , घर न पहुंचने पर देवर भाभी को ढूंढने पहुंचा था खेत पर,देवर भी करंट चपेट में आकर हुआ गंभीर घायल ,स्थानीय लोगों ने मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती ,उपचार के दौरान देवर की भी हुई मौत ,पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया, महुआ खेड़ा क्षेत्र कोछोड गांव की घटना

➡एटा – संदिग्ध परिस्थिती में खेत में मिला व्यक्ति का शव,सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस और फॉरेंसिक टीम ,मृतक रामनिवास के मोबाइल से बेटे को दी सूचना , परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या का लगाया आरोप, व्यक्ति का शव मिलने से परिजनों में मचा हड़कंप, एटा-सकरौली थाना क्षेत्र के गांव बबूल गढ़ी की घटना

➡रायबरेली- प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गांधी के लिए वोट मांगने निकली , नुक्कड़ सभाओं के बाद रास्ते में बच्चे दिखे तो गाड़ी से उतरीं,प्रियंका गांधी गाड़ी छोड़कर नीचे उतर गईं ,पूरे शिव गुलाम इलाके में बच्चों का ग्रुप देखकर बच्चों से मिली, बछरावां के शिवगढ़ में नुक्कड़ सभा के बाद गाड़ी से आगे बढ़ीं

➡अलीगढ़ – अलीगढ़ एएमयू में भिड़े छात्रों के दो गुट,एसएस नॉर्थ हॉल की कैंटीन पर छात्रों के गुटों में मारपीट ,मारपीट में दो छात्र हुए घायल ,घायल छात्रों को जेएन मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती ,एएमयू प्रॉक्टर टीम ने 2 लोगों को लिया हिरासत में, छात्र गुटों में मारपीट के दौरान फायरिंग की भी सूचना, कैंटीन में खाना खाते समय आपस में भिड़े थे छात्र गुट

➡बरेली- छात्रा की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी फहाद को किया गिरफ्तार,दो दिन पहले आरोपी को लोगों ने पकड़ा था ,लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई ,फतेगंज पूर्वी थाना क्षेत्र से हुई आरोपी की गिरफ्तारी, कुछ देर बाद पुलिस करेगी मामले का खुलासा

➡लखनऊ- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का यूपी दौरा आज, चित्रकूट-फतेहपुर में जेपी नड्डा करेंगे जनसभाएं, दोपहर 12.50 बजे बेड़ी पुलिया, चित्रकूट में जनसभा, दोपहर 2.40 बजे रामलीला मैदान फतेहपुर में जनसभा, यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी रहेंगे साथ मौजूद

➡रायबरेली- प्रियंका गांधी के रायबरेली दौरे का आज चौथा दिन, 8 नुक्कड़ सभाओं समेत 26 कार्यक्रमों में होंगी शामिल, राहुल गांधी के पक्ष में मतदान की लोगों से अपील, सदर विधानसभा में आज दिन भर रहेंगी प्रियंका गांधी,गांव जाकर राहुल गांधी को समर्थन देने की करेंगी अपील

➡चंदौली – जहरीली गैस की चपेट में आने से चार की मौत ,सेप्टिक टैंक साफ करते समय हुआ दर्दनाक हादसा ,काली महल निवासी तीन मजदूर समेत चार की मौत ,मजदूरों को बचाने में एक अन्य व्यक्ति की भी मौत , मुगलसराय कोतवाली के प्लॉट नंबर दो की घटना

➡बहराइच – सपा प्रमुख अखिलेश यादव का आगमन आज, शहर के गेंदघर मैदान से भरेंगे चुनावी हुंकार, बहराइच व कैसरगंज प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट , बहराइच से रमेश गौतम, कैसरगंज से भगत राम प्रत्याशी, सुबह 11 बजे होगा सपा प्रमुख अखिलेश यादव का आगमन

➡जालौन – भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, खबर का मुख्य विकास अधिकारी जालौन ने लिया संज्ञान, कमीशन बाजी में सचिव और ठेकेदार में हुई थी मारपीट, पूरे मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित , जिला पंचायत राज अधिकारी व अधिशाषी अभियन्ता करेंगे जांच, जालौन के विकास खण्ड कुठौंद का मामला.

➡एटा – संदिग्ध परिस्थिती में खेत में मिला व्यक्ति का शव, सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस और फॉरेंसिक टीम, मृतक रामनिवास के मोबाइल से बेटे को दी सूचना, परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या का लगाया आरोप, व्यक्ति का शव मिलने से परिजनों में मचा हड़कंप, एटा-सकरौली थाना क्षेत्र के गांव बबूल गढ़ी की घटना.

➡रायबरेली- अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, दो घायल, एक ही बाइक में सवार थे चारों युवक, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को लिया कब्जे में, हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार, खीरो थाना क्षेत्र के निस्था गांव के पास ओवर ब्रिज की घटना

➡एटा- खेत में पड़ा मिला 45 वर्षीय व्यक्ति का शव, खेत में शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, सूचना पर घटनास्थल पहुंची थाना सकरौली पुलिस , फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वायड जांच में जुटी, मृतक के बेटे ने गांव के ही लोगों पर लगाया आरोप, सकरौली क्षेत्र के बबूल गढ़ी के पास का मामला

➡बाराबंकी- बड़े हादसे से बाल-बाल बची ट्रेन, गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी ट्रेन में लगी आग,ब्रेक बाइंडिंग के चलते लगी आग ,ट्रेन ड्राइवर ने काफी मशक्कत के बाद पाया काबू ,ट्रेन को चौकाघाट से लखनऊ के लिए किया रवाना, रामनगर के चौकाघाट स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन का मामला

➡एटा- खेत में पड़ा मिला 45 वर्षीय व्यक्ति का शव, खेत में शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी,सूचना पर घटनास्थल पहुंची थाना सकरौली पुलिस ,फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वायड जांच में जुटी ,मृतक के बेटे ने गांव के ही लोगों पर लगाया आरोप, सकरौली क्षेत्र के बबूल गढ़ी के पास का मामला

➡बरेली- पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने युवक को मारी गली, आधा दर्जन लोगों पर मारपीट व गोली मारने का आरोप, गोली लगने से युवक घायल, पुलिस जांच में जुटी , पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा, सीबीगंज थाना क्षेत्र के अटरिया की घटना.

➡अमेठी – आज शाम 5 बजे प्रियंका गांधी करेंगे कार्यकर्ता सम्मेलन, ब्लॉक बहादुर क्षेत्र के तिरंगा ढाबा मैदान में होगा सम्मेलन, बैठक में कार्यकर्ताओं को देगी चुनावी टिप्स

➡बाराबंकी- संदिग्ध परिस्थितियों में 18 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी, युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्मार्टम को भेजा , जनपद के थाना रामनगर के रमवा पुर तिलवारी घटना

➡हरदोई – नगर पालिका के चौकीदार की ऑन ड्यूटी हुई मौत, रात में अकेला चौकीदारी करता था राममूर्ति कश्यप ,सुबह घर न पहुंचने पर मृतक का पुत्र आया नगर पालिका , पालिका कक्ष में मृत मिले पिता की पुत्र ने दी सूचना
शाहाबाद नगर पालिका परिषद का मामला.

➡गोरखपुर- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का गोरखपुर आगमन आज, प्रत्याशी रविकिशन के पक्ष में करेंगे कार्यकर्ता सम्मेलन,सहजनवा के सेरेमनी मैरेज हाल में हो रहा है कार्यक्रम , कार्यकर्ताओं के संबोधित करेंगे डिप्टी सीएम, सम्मेलन के बाद देवरिया के लिए होंगे रवाना

➡अमेठी – कांग्रेसी नेताओं ने लोगों को दिया गुलाब का फूल, गाड़ियों को तोड़ने वालों के खिलाफ लोगों को फूल दिया,कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों को तोड़ा गया था , नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुली चाहिए- कांग्रेसी, गुलाब का फूलदेकर मोहब्बत का पैगाम दे रहे हैं- कांग्रेस नेता

➡ऋषिकेश – आज से शुरू होगी चार धाम यात्रा, युमनोत्री, गंगोत्री व केदारनाथ धाम के खुलेंगे कपाट,तीनों धाम के कापट 10 मई को खुलेंगे , बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुलेंगे

➡लखीमपुर- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा आज, खीरी प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा के समर्थन में जनसभा,धौरहरा प्रत्याशी आनंद भदौरिया के समर्थन में जनसभा , दोपहर 1.30 बजे GIC मैदान में अखिलेश की जनसभा

➡एटा – संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिला मजदूर का शव,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस ,पुलिस के अनुसार मृतक शराब का था आदी , कोतवाली नगर के मंडी समिति के पास की घटना

➡वारंगल- प्रधानमंत्री मोदी ने साधा राहुल गांधी पर निशाना,शहजादे बताएं, अदाणी और अंबानी से कितना माल उठाया-मोदी , कहा- पांच साल तक गालियां दीं, अचानक बंद हो गई

➡दिल्ली- तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने लिखी चिट्ठी, जेल से बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के लिए चिट्ठी लिखी, उनके नए एल्बम ‘यम्मी यम्मी’ के लॉन्चिंग पर दी बधाई, जैकलिन के आगामी जन्मदिन पर सरप्राइज देने का वादा किया.

➡दिल्ली- बीएसपी नेता आकाश आनंद ने एक्स पर किया पोस्ट , मायावती जी आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं-आकाश, करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं – आकाश आनंद, आपके संघर्षों से समाज को राजनैतिक ताकत मिली है-आकाश, जिसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है-आकाश, आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं, आपका आदेश सिर माथे पे-आकाश, भीम मिशन और अपने समाज के लिए लड़ता रहूंगा-आकाश आनंद, भीम मिशन,अपने समाज के लिए अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा-आकाश

➡दिल्ली- लखनऊ सुपर जाएंट्स के मालिक संजीव गोयनका का वीडियो वायरल, टीम कैप्टन केएल राहुल के बीच बहस का एक वीडियो वायरल , LSG कल का मैच बहुत बुरी तरह से हारी ये बात गोयनका को बुरी लगी , गोयनका केएल राहुल से झगड़ा करते,बदतमीजी से बात करते दिखे, खेल प्रेमी कह रहे हैं टीम मालिक ऐसी हरकत करते कभी नहीं दिखा , लखनऊ टीम के लाखों चाहने वालों के लिए गोयनका विलेन लग रहे ,फैंस नाराज हैं,इंटरनेट पर गोयनका को लेकर सख्त कमेंट्स आ रहे, टीम लखनऊ के नाम से ली है, हरकतों ने नाम मिट्टी में मिला दिया

➡दिल्ली- सीएम केजरीवाल की रिहाई को लेकर आदेश आ सकता है, रिहाई को लेकर SC शुक्रवार को अंतरिम आदेश दे सकता है, मंगलवार को सुनवाई के बाद SC ने फैसला सुरक्षित रखा था, SC ने अंतरिम जमानत पर फैसला सुरक्षित रख किया था

➡दिल्ली- दिल्ली में प्रचार करेंगे पंजाब CM भगवंत मान , 11 मई को दिल्ली में भगवंत मान करेंगे रोड शो, ईस्ट दिल्ली,साउथ दिल्ली में भगवंत करेंगे रोड शो
————————————————————————————

Bharat Samachar News Channel | Home


बने रहिये दिन भर भारत समाचार के साथ (AIRTEL- 362, TATA SKY-559, INDEPENDENT TV DTH 425, DEN -338, NXT DIGITAL–834 OM DIGIWAY–348, SKYNET-229, NET ISION-242, LUCKNOW9-230, UMBRELLA NETWORK-379, NEO-174, FASTWAY-174, SEA CABLE-360, JIO TV, DG MAHARAJA AGRA-131, SITI CABLE-371) पर भी उपलब्ध…………

Bharat Samachar News Channel | Home


————————————————————————————–
[09/05, 11:06 am] +91 98393 79609: ब्रेकिंग

जिला निर्वाचन अधिकारी के संस्तुति के बाद कार्रवाई

अम्बेडकरनगर।
एसपी डॉ कौस्तुभ ने की बड़ी कार्यवाही,,
अहिरौली थाने के एक दरोगा सहित 6 पुलिस कर्मी निलंबित, एसओ के विरुद्ध भी विभागीय जांच के आदेश,,
कल सिरफिरा आशिक थाने से पुलिस कर्मियों को चकमा देकर हुआ था फरार,, हाईटेंशन पोल पर चढ़कर कई घंटों तक किया था हाई वोल्टेज ड्रामा,, एसपी ने दरोगा के साथ तीन पुरुष व दो महिला सिपाहियों पर प्रथम दृष्टया लापरवाही बरते जाने पर की निलंबन की कार्यवाही,, लड़की के पिता की शिकायत पर 4 दिन से थाने पर बैठाया गया आशिक, कल थाने से भाग कर हाईटेंशन पोल पर चढ़कर किया था हंगामा,, 4 घण्टे के हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद नीचे उतरा था युवक,, अहिरौली थाने का था मामला,,
[09/05, 11:06 am] +91 98393 79609: *पन्नू के मामले में भारत के बचाव में उतरा रूस।*

मॉस्को।
रूस खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के मामले में भारत के बचाव में उतर आया है। उसने पन्नू की हत्या के प्रयास की साजिश के मामले में भारत पर लगातार निराधार आरोप लगाने के लिए अमेरिका को आड़े हाथों लिया है। रूसी विदेश मंत्रालय ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वाशिंगटन ने अभी तक इस मामले में भारतीय नागरिकों की संलिप्तता का कोई विश्वसनीय सबूत नहीं दिया है।
[09/05, 11:06 am] +91 98393 79609: *कुलगाम में 40 घंटे से जारी मुठभेड़ खत्म, सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर।*

जम्मू कश्मीर।
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में लगभग 40 घंटे से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ खत्म हो गई। सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। भारतीय सेना के चिनार कोर ने एक्स पर बताया कि कुलगाम के सामान्य क्षेत्र रेडवानी पाइन में 6-7 मई की मध्यरात्रि को शुरू हुआ एक संयुक्त अभियान लगभग 40 घंटे की निरंतर निगरानी के बाद समाप्त हो गया है। साथ ही तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है।
[09/05, 11:09 am] +91 94151 97071: 🆔रायबरेली में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के प्रचार में आएंगे सीएमगृह मंत्री अमित शाह भी 12 मई प्रचार के लिए आएंगे,13 मई को सीएम योगी आएंगे रायबरेली,दिनेश प्रताप सिंह ने गांधी परिवार पर बोला हमला
राहुल गांधी ने वायनाड वासियों को दिया धोखा- दिनेश
प्रियंका के प्रचार में नहीं दिख रहा उत्साह- दिनेश
‘गांधी परिवार ने रायबरेलीवासियों से किया धोखा’
🆔कानपुर में पीड़ित के घर पर की गई फायरिंग,कुकर्म का मुकदमा वापस लेने का दबाव,सीसीटीवी में कैद हुई वारदात,पुलिस मामले की जांच में जुटी,कल्याणपुर के इंदिरा नगर का मामला
[09/05, 11:10 am] +91 94151 97071: 🆔कानपुर में पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव,हत्याकर शव टांगे जाने की आशंका,पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ जांच-पड़ताल में जुटी,घाटमपुर पतारा के हिरनी मोड़ के पास की घटना
🆔अमेठी – पेड़ से गिरकर व्यक्ति की हुई मौत,शहद निकालने के लिए चढ़ा था व्यक्ति,पैर फिसलने से नीचे गिरकर घायल हुआ था व्यक्ति,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,मुसाफिरखाना के दादरा गांव का मामला
[09/05, 11:11 am] +91 94151 97071: 🆔मिर्जापुर – लोहे की रॉड से मारकर ट्रक चालक की हत्या,ट्रक पर लदे बालू में मिला चालक का शव,कटरा कोतवाली क्षेत्र के पथरहिया क्षेत्र में मर्डर
🆔कानपुर – प्राथमिक विद्यालय में किशोरी का लटका मिला शव ,ग्रामीणों ने युवती के शव की सूचना पुलिस को दी,थाना चौबेपुर क्षेत्र के वनसठी ग्राम की घटना
[09/05, 11:12 am] +91 94151 97071: 🆔अलीगढ़ – बड़े नाले में मिली अज्ञात महिला की लाश,मौके पर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची,रोरावर थाना इलाके के मथुरा बाईपास की घटना
🆔हाथरस – आलू व्यापारी को पीटकर 3.50 लाख लूटे,बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम,कोतवाली हाथरस गेट के हाईवे की घटना
[09/05, 11:13 am] +91 94151 97071: 🆔मैनपुरी – संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव मिलने से सनसनी,शव के पास से तमंचा मिलने से आत्महत्या की आशंका,पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस ,किशनी के गांव हुसैनपुर में रहता था मृतक रंजीत,किशनी थाना क्षेत्र के रायाहार का मामला
🆔फर्रुखाबाद – दलित परिवार के घर पर मुस्लिमों ने किया हमला ,मुस्लिम समुदाय के घर आए रिश्तेदारों से हुआ झगड़ाषदोनों पक्षों में कहासुनी से शुरू हुई मारपीट ,दोनों पक्षों ने चलाये ईंट-पत्थर ,1 महिला समेत 1 बच्चा हुआ घायल ,सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई,थाना कादरीगेट क्षेत्र का मामला
[09/05, 11:14 am] +91 94151 97071: *🆔बीएसपी ने 2 प्रत्याशियों की सूची जारी की*
कुशीनगर से शुभ नारायण चौहान BSP प्रत्याशी
देवरिया से संदेश यादव बीएसपी प्रत्याशी बनाए गए
[09/05, 11:15 am] +91 94151 97071: 🆔एटा: खेत में पड़ा मिला 45 वर्षीय व्यक्ति का शव,खेत में शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी,सूचना पर घटनास्थल पहुंची थाना सकरौली पुलिस ,फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वायड जांच में जुटी,मृतक के बेटे ने गांव के ही लोगों पर लगाया आरोप,सकरौली क्षेत्र के बबूल गढ़ी के पास का मामला
🆔बरेली: छात्रा की हत्या का आरोपी गिरफ्तार,पुलिस ने आरोपी फहाद को किया गिरफ्तार,दो दिन पहले आरोपी को लोगों ने पकड़ा था ,लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई,फतेगंज पूर्वी थाना क्षेत्र से हुई आरोपी की गिरफ्तारी,कुछ देर बाद पुलिस करेगी मामले का खुलासा
[09/05, 11:16 am] +91 94151 97071: 🆔बाराबंकी : हाईटेंशन लाइन पर कार्य कर रहे लाइनमैन को लगा करंटषलाइनमैन करंट लगने से हुआ गंभीर रूप से घायल,घायल को संयुक्त चिकित्सालय में कराया गया भर्ती ,डॉक्टरों ने सिविल अस्पताल लखनऊ किया रेफर,सिरौलीगौसपुर में तैनात है विद्युत संविदा कर्मी,अधिशासी अभियंता ने दिए घटना की जांच के निर्देश,कोतवाली बदोसराय के शहरी गांव का मामला
[09/05, 11:17 am] +91 94151 97071: 🆔कानपुर में दो पक्षों में जमकर हुआ बमबाजी और फायरिंग,पुरानी रंजिश को लेकर की गई बमबाजी, फायरिंग,पुलिस दोनों पक्ष को थाने ले जाकर कर रही पूछताछ,रावतपुर थाना क्षेत्र की घटना

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.