लखनऊ09नवम्बर23* पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा जनपद लखनऊ में नो पार्किंग जोन सुनिश्चित किया गया*
यातायात पुलिस द्वारा विगत एक सप्ताह से विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार कर वाहन चालकों/स्वामियों को नो पार्किंग जोन के बारे में अवगत कराया गया है एवं नो पार्किंग जोन में वाहन न खड़े करने के प्रति जागरुक भी किया गया।
आज यातायात पुलिस द्वारा जनपद लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को लाउड हेलर से नो पार्किंग में से हटने के लिये अनाउंसमेंट करने के पश्चात भी न हटने पर कुल 72 वाहनों (चार पहिया- 72) को क्रेन से टो किया गया एवं 255 वाहनों के विरुद्ध नो पार्किंग की धाराओं में चालानी कार्यवाही की गई। *हजरतगंज क्षेत्र- 10*
*गोमतीनगर क्षेत्र- 37*
*आलमबाग क्षेत्र- 25*
More Stories
देहरादून10दिसम्बर24*उत्तराखंड में निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा सुलझा,
बाराबंकी10दिसम्बर24*डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई चकबंदी कार्यो की समीक्षा बैठक*
बाराबंकी10दिसम्बर24*सामूहिक वैवाहिक योजना में परिणय सूत्र में बंधे 206 जोड़े