July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ08जून24*11 दिन बाद भी मोहनलालगंज पुलिस चोरों का सुराग लगाने में नाकाम*

लखनऊ08जून24*11 दिन बाद भी मोहनलालगंज पुलिस चोरों का सुराग लगाने में नाकाम*

लखनऊ08जून24*11 दिन बाद भी मोहनलालगंज पुलिस चोरों का सुराग लगाने में नाकाम*

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र नगर पंचायत मऊ में प्रकाश गौतम के घर 29 मई की रात चोरों ने खिड़की का ग्रिल तोड़कर लाखों के गहने चोरी हुए थे जिसका सात दिन बाद मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन 11 दिन बीतने के बाद भी पुलिस चोरों का पता नहीं लगा सकी। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र नगर पंचायत मऊ न्यू जेल रोड मुख्य मार्ग पर बीते माह 29 मई की मध्यरात्रि चोरों ने प्रकाश गौतम पुत्र स्वर्गीय कल्लू के घर में दीवार में लगी ग्रिल को तोड़ कर चोरों ने घर में रखे गहने तथा नकदी पार कर दी थी पीड़ित ने पड़ोसी के ऊपर संदेश व्यक्त करते हुए नाम जद शिकायत दर्ज कराई थी कि हम सभी परिवार सहित छत पर सोए थे लेकिन पड़ोसी मेरे दरवाजे के बगल में सो रहे थे ऊपर तक आवाज तो नही पहुंच सकती थी लेकिन दरवाजे के ठीक बगल में सोने वाले भी क्या बेखबर थे इससे पड़ोसी पर संदेह गहराता है पुलिस ने एक सप्ताह बाद रिर्पोट दर्ज की थी चोरी हुए ग्यारह दिन बीत गए लेकिन पुलिस चोरों का सुराग लगाने में नाकाम साबित हो रही है इससे पुलिस की कार्य शैली पर सवाल जरूर उठने लगे है यही नहीं इससे पहले भी चोर कई जगह हाथ साफ कर चुके है
चोरी हुए 11 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस न तो चोरों तक पहुंच सकी और न ही सामान बरामद कर पाई है।प्रकाश गौतम का आरोप है कि उनके पड़ोसी को चोरी के विषय मे जानकारी है अगर पुलिस चाहे तो चोर जरूर पकड़े जा सकते है , पीड़ित चोरी के बाद से काफी परेशान है पीड़ित ने पुलिस से चोरो को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार लगाई ।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.