लखनऊ08अप्रैल25*ठेले हटे, राह सजी – नक्खास से अकबरी गेट तक नगर निगम का ‘सर्जिकल स्ट्राइक’*
*अतिक्रमण पर कसा शिकंजा!*
लखनऊ।शहर को सुंदर और सुगम बनाने की दिशा में नगर निगम लखनऊ ने आज एक कड़ा और काबिल-ए-तारीफ कदम उठाया। कश्मीरी मोहल्ला वार्ड स्थित नक्खास चौराहे से लेकर अकबरी गेट ढलान तक फैले अवैध अतिक्रमण पर निगम ने जमकर कार्रवाई की और सड़क को ठेले-दुकानों से मुक्ति दिलाई।
इस मुहिम में 10 ठेले और 20 अस्थायी दुकानें हटाई गईं, साथ ही सड़क पर बेतरतीब ढंग से फैले कई सामानों को भी जब्त किया गया। इनमें शामिल थे 1 लकड़ी का ठेला, 3 लोहे के काउंटर, 2 फ्लैक्स बोर्ड, 3 प्लास्टिक स्टूल और अन्य सामग्री जो रास्ते में ‘स्थायी सिरदर्द’ बन चुकी थी।
नगर निगम की टीम ने मौके पर मौजूद सभी अतिक्रमणकारियों को साफ शब्दों में अंतिम चेतावनी दी – “फिर लौटे, तो सामान भी नहीं मिलेगा!” साथ ही भविष्य में ऐसे मामलों से निपटने के लिए क्षेत्रीय थानाध्यक्ष को पत्र भी भेजा गया, ताकि सड़कें फिर किसी के कब्जे में न जाएं।
ये कार्रवाई सिर्फ हटाने की नहीं, सुधार की दिशा में कदम तो थीं पर इस सख्ती का उद्देश्य केवल दिखावा तो नहीं था।
यातायात को सुचारू बनाना, राहगीरों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, और शहर की साफ-सफाई को बनाए रखना विभाग की जिम्मेदारी है। सवाल अब यह भी है – जगत नारायण रोड को क्यों छोड़ा गया? जब नगर निगम इतनी मुस्तैदी से नक्खास से अकबरी गेट तक सड़क को अतिक्रमण मुक्त बना रहा है, तो जगत नारायण रोड की तरफ ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा है? शिक्षा भवन से मेडिकल कॉलेज तक की इस सड़क पर ‘लाश वाहन’ यानी शव वाहन खड़े कर दोनों तरफ की रोड को घेर लिया गया है। नतीजा? – जाम, एंबुलेंस में फंसी जिंदगियां, और चुपचाप तमाशा देखती पुलिस।
यह सवाल लखनऊ की जनता की ओर से है: “क्या कार्रवाई सिर्फ वहीं होती है जहाँ मीडिया की नज़र हो?”
या फिर नगर निगम को अलग-अलग इलाकों के लिए अलग-अलग चश्मा मिला हुआ है?
फिलहाल इस कार्रवाई में जोनल अधिकारी श्री मनोज यादव, कर अधीक्षक श्री विजय शंकर, वार्ड प्रभारी श्री धर्मदेव, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक और स्थानीय पुलिस बल ने मिलकर शांतिपूर्वक कार्रवाई को अंजाम दिया।
नगर निगम का ऐलान – अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा! अब देखना यह है कि लाश गाड़ियों को हटाने की कार्रवाई कब होगी? अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि शहर को सुंदर, स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखना केवल उनकी नहीं, बल्कि हम सबकी जिम्मेदारी है। इसी लिए आने वाले दिनों में भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।
विभाग ने जनता से अपील की “खुद भी अतिक्रमण न करें, और दूसरों को भी ऐसा करने से रोकें। क्योंकि सुंदर लखनऊ, सबका हक है।” तो साहब एक नज़र चारबाग रोड पर भी
More Stories
रोहतास5जुलाई25* अंदर 17 नेशनल बालिका फुटबॉल एवं 14 बालिका फुटबॉल कैंप के लिए सिलेक्शन ट्रायल*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ5जुलाई25*विधायक कृष्णा पासवान ने मुख्यमंत्री योगी जी से शिष्टाचार भेंट की।