March 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ07मार्च25*सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें..........*

लखनऊ07मार्च25*सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……….*

लखनऊ07मार्च25*सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……….*

➡अमेरिका – आतंकी तहव्वुर राणा की याचिका खारिज, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज की, प्रत्यर्पण से बचने के लिए याचिका डाली थी, राणा ने स्वास्थ्य और यातना का हवाला दिया , याचिका खारिज, राणा के प्रत्यर्पण का रास्ता साफ

➡लखनऊ – नगरीय निकाय निदेशालय में कार्यशाला, महिला जनप्रतिनिधियों के लिए क्षमता संवर्धन कार्यशाला , कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस गर्ग रहेंगी मौजूद, सुबह 10:30 बजे स्वाति सभागार में होगी कार्यशाला

➡लखनऊ – पंडित गोविंद वल्लभ पंत की पुण्यतिथि, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने माल्यार्पण किया, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया माल्यार्पण, लोक भवन प्रांगण में प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

➡लखनऊ – सुभासपा महासचिव अरुण राजभर का बयान, सपा औरंगजेब को आदर्श बना रही- अरुण राजभर, औरंगजेब क्रूर शासक, मंदिरों को तोड़ा था- अरुण, सपा लोहिया के विचारों से भटक गई है – अरुण

➡गोरखपुर – CM योगी ने लगाया जनता दरबार, दूर-दूर से आए फरियादियों की सुनी समस्याएं, अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश, पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी रहे मौजूद, गोरखनाथ मंदिर में लगा जनता दर्शन कार्यक्रम

➡प्रयागराज – शंकर पार्वती के नाम से बीड़ी बेचने के खिलाफ याचिका, आरोपों के अनुसार याचिका में जनहित का आधार नहीं-HC, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज किया, चीफ जस्टिस की डिविजन बेंच ने याचिका खारिज की

➡प्रयागराज – RJD प्रवक्ता प्रियंका भारती को हाईकोर्ट से झटका, टीवी चैनल शो में मनुस्मृति फाड़ने का मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट से प्रियंका भारती को राहत नहीं, प्रियंका ने एफआईआर रद्द करने की मांग की थी, हाईकोर्ट ने कहा मामला संज्ञेय अपराध का है, एफआईआर रद्द नहीं की जा सकती – हाईकोर्ट, अलीगढ़ के रोरावर थाने में दर्ज है एफआईआर

➡मिर्जापुर – एसपी ने 2 थानों में तैनात किए SHO, विजय शंकर सिंह चील्ह थाने के प्रभारी बने, चील्ह SHO को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा था, जिगना एसओ को किया गया था लाइन हाजिर, अभय सिंह जिगना थाने के प्रभारी बनाए गए

➡प्रतापगढ़ – पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाश अरविंद बिंद को लगी गोली, महिलाओं से चेन लूट में फरार चल रहा था, एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार,बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद, कोतवाली देहात के एटीएल मैदान के पास मुठभेड़

➡चंदौली – अपराधियों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या की, युवक की हत्या कर आरोपी मौके से फरार, हत्यारों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, बुरी तरह कुचला, अलीनगर के बरहुली के पास हत्या की घटना

➡मुरादाबाद – शराब की दुकानों की हुई ई-लॉटरी, 30 प्रतिशत दुकानें महिलाओं को आवंटित, शराब कारोबार में बढ़ा महिलाओं का वर्चस्व, देशी शराब की 31 दुकानें महिलाओं को आवंटित, अंग्रेजी शराब की 45 दुकानें महिलाओं को आवंटित, नगर की एकमात्र मॉडल शॉप भी महिला के नाम

➡ललितपुर – फर्जी कंपनी बनाकर धोखाधड़ी करने वालों पर शिकंजा, 2 करोड़ 17 लाख 65 हजार की संपत्ति कुर्क की गई, गैंगस्टर एक्ट में गैंगलीडर की संपत्ति पुलिस ने कुर्क की, स्टार लाइफ ऑनलाइन बेवसाइट बनाकर किया फर्जीवाड़ा, सदर कोतवाली क्षेत्र में जुगपुरा पर बना बंगला कुर्क किया

➡अलीगढ़ – कोल SDM नहीं करते कमिश्नर के आदेश का पालन, वकीलों ने की SDM कोल दिग्विजय सिंह की शिकायत, परवाने को खतौनी में अमल दरामद नहीं कर रहे SDM, 3 माह बाद भी खतौनी में दर्ज नहीं किए नाम, जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जांच करने की बात कही

➡दिल्ली – बीजेपी नेताओं ने अपने आवास पर नेम प्लेट बदले, नेम प्लेट में विवेकानंद मार्ग लिखा गया, तुगलक लेन के साथ विवेकानंद मार्ग भी लिखा गया , राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने विवेकानंद मार्ग लिखवाया, कृष्ण पाल गुर्जर ने आवास पर विवेकानंद मार्ग लिखवाया

➡देहरादून – 20 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देहरादून दौरा, अत्याधुनिक सार्वजनिक पार्क की रखेंगी आधारशिला, राष्ट्रपति आशियाना में आयोजित हुई उच्च स्तरीय बैठक , राष्ट्रपति के अतिरिक्त सचिव की अध्यक्षता में बैठक, 2026 में पार्क जनता को समर्पित किया जाएगा

➡देहरादून – बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, प्रति यूनिट 95 पैसे की मिलेगी छूट, घरेलू उपभोक्ताओं को ही मिलेगा फायदा, बिजली विभाग ने किया टैरिफ नियमों में बदलाव, अनुमोदित विद्युत क्रय मूल्य पर निर्भर करेगी छूट

➡देहरादून – इग्नू में आयोजित हुआ 38वां दीक्षांत समारोह, 3478 शिक्षार्थियों को प्रदान की गई उपाधियां, सभी उपाधियां डिजिलॉकर में भी होंगी उपलब्ध, दून विश्वविद्यालय की VC रहीं मुख्य अतिथि

—————————————————-

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.