June 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ07मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें

लखनऊ07मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें

लखनऊ07मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें

[07/05, 10:15 am] +91 87075 65377: 🆚#WATCH क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी और जमानगर से भाजपा विधायक रिवाबा जडेजा ने जामनगर के एक मतदान केंद्र में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में वोट डाला।

कांग्रेस ने जामनगर लोकसभा सीट से जेपी मराविया को और भाजपा ने पूनमबेन मादम को मैदान में उतारा है।

#LokSabhaElections2024
[07/05, 10:22 am] +91 87075 65377: 🆚प्रधानमंत्री @narendramodi ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया…
गर्मी बहुत है सबलोग जल्दी जाकर पहले वोट डाल लो
#LokSabhaElctions2024
[07/05, 10:27 am] +91 87075 65377: 🆚कानपुर : गुमटी चौराहे पर युवती ने शराब के नशे में किया ड्रामा
कपड़े फाड़कर पुलिसकर्मियों से की जमकर बदतमीजी
नजीराबाद थाना क्षेत्र की घटना।
@Uppolice @kanpurnagarpol #upnews #UttarPradesh #news1india
[07/05, 10:39 am] +91 87075 65377: सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- यूपी में इंडिया गठबंधन समन्वय बैठक आज , कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे होंगे शामिल, फतेहपुर,बांदा,हमीरपुर और झांसी में होगी बैठक , न्यायपत्र वितरण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे अविनाश पांडे

➡हापुड़- अभद्रता करने के मामले में प्रधानाध्यापक निलंबित, प्रधानाध्यापक के खिलाफ विभाग की जांच भी तेज, पुलिस ने शिकायत के बाद भी नहीं दर्ज की थी रिपोर्ट, हापुड के कस्तला कासमाबाद स्कूल का मामला.

➡रायबरेली- मामूली बात पर दबंगों परिवार को जमकर पीटा, मामूली बात पर दंपति और बेटी को जमकर पीटा, मारपीट की घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल, प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया गया सीएचसी, हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने किया रेफर, महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के ओनई जंगल की घटना.

➡फिरोजाबाद- किसान की फसल में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग, आग से 6 बीघा गेहूं की कटी फसल जलकर स्वाहा,k सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के नंगला ऊमर की घटना.

➡कानपुर- किदवई नगर में सड़क किनारे मिला अज्ञात महिला का शव, राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, हार्ट अटैक से महिला के मौत की जताई जा रही आशंका, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज शिनाख्त में जुटी पुलिस, किदवई नगर थानाक्षेत्र के किदवई नगर इलाके का मामला

➡बदायूं- सपा प्रत्याशी आदित्य यादव का बयान, खराब ईवीएम को बदला जाए – आदित्य, प्रशासन वोटिंग कम कराने के प्रयास में- आदित्य, हम हर सूचना प्रशासन को दे रहे हैं- आदित्य, संविधान बचाने के लिए मतदान की अपील.

➡मथुरा- अज्ञात कारणों से बाजार में लगी आग, आग से करीब 30 दुकानें जलकर राख, 2 घंटे देरी से पहुंची दमकल की गाड़ी, राया कस्बा के मुख्य बाजार में की घटना , करीब 30 दुकानें जलकर राख हो गईं.

➡बरेली- वोटर पर्ची न आने से मतदाता हो रहे हैं परेशान , मतदाताओं ने अध्यक्ष पर भेदभाव का लगाया आरोप, मतदाताओं का कहना है अध्यक्ष बसपा प्रत्याशी हैं, एक समुदाय के क्षेत्र में पर्ची भेजने से परहेज किया है, जिससे मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा, आंवला विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 का मामला

➡अहमदाबाद – पीएम नरेंद्र मोदी ने मतदान किया, रानिप पोलिंग बूथ पर पीएम ने मतदान किया, देशवासियों से मतदान की अपील – पीएम मोदी, मतदान एक सामान्य दान नहीं है – पीएम मोदी.

➡ग्रेटर नोएडा- गौतमबुद्ध विवि में पानी की टंकी में मिला शव, पानी की टंकी में महिला का शव मिला,हत्या की आशंका, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी , विश्वविद्यालय की तीसरी मंजिल पर है पानी की टंकी, महिला का पति भी घर से गायब,पुलिस तलाश में जुटी, ग्रेटर नोएडा के इकोटेक 1 थाना क्षेत्र का मामला.

➡फिरोजाबाद- नीम खेरिया में मतदाताओं ने मतदान का किया बहिष्कार, मतदाताओं ने रोड को लेकर किया मतदान का बहिष्कार, नीम खेरिया में रेलवे द्वारा रोके गए रास्ते का विरोध, रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर किया मतदान का बहिष्कार.

————————————————————————————
[07/05, 10:46 am] +91 87075 65377: 🆚सब्जी विक्रेता के क़ातिल अरेस्ट.. हत्या की लाइव वीडियो भी मोबाइल से हुई बरामद.. प्राइवेट पार्ट मे गैस सिलेंडर का पाइप डाला.. करंट लगाया… लाश पर कूदते रहे वहशी

UP : बरेली मे सब्जी विक्रेता अरविन्द शर्मा की हत्या के मामले मे पुलिस ने कातिलो को पकड़ा तो उनके मोबाइल से हत्या की लाइव वीडियो मिली है। हत्यारोपी कैंटीन मालिक विशाल जायसवाल का अरविन्द से ठेला लगाने को लेकर झगड़ा हुआ था। विशाल उसे यहाँ से टेम्पो मे डालकर अपने कमरे पर ले गया था। जहाँ हत्या का लाइव वीडियो बनाया गया.. पाइप से कई लोग उसे पीटते रहे.. एक नाबालिग लड़का गैस सिलेंडर लाया और उसका पाइप अरविन्द के बैक प्राइवेट पार्ट मे डालकर गैस चला दिया। करंट से लेकर मौत के बाद तक भी लाश के साथ बर्बरता की वीडियो मिली है।

#UttarPradesh
[07/05, 10:59 am] +91 99562 82731: *कानपुर_घर में गिर कर घायल हुए प्रदेश के मशहूर नौटंकी के कलाकार की हैलेट में इलाज के दौरान हुई मौत कानपुर के बाबू पुरवा के रहने वाले हैं मशहूर नौटंकी बाज रमपत हरामी*
[07/05, 10:59 am] +91 99562 82731: *तीसरे चरण के तहत मंगलवार यानी आज उत्तर प्रदेश की संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली सीट पर मतदान हो रहा. इस चरण में 100 उम्मीदवारों के भाग्य के फैसले का अधिकार 1.88 करोड़ मतदाताओं के पास है*
[07/05, 10:59 am] +91 99562 82731: *बिहार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने एक साथ 5 बच्चियों के जन्म दिया है*

मामला जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. आमतौर पर कोई भी महिला एक दो या फिर तीन बच्चों को जन्म देती है, लेकिन यह मामला वाकई हैरान कर देने वाला है. बच्चियों को जन्म देने वाली महिला का नाम ताहिरा आलम है और वह पहले से एक बच्चे की मां है. इसके बाद अब महिला ने वापस एक साथ 5 बच्चियों को जन्म दिया है, इसके बाद उनके घर में खुशी का माहौल है।
[07/05, 10:59 am] +91 99562 82731: *प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसा डंपर से भिड़ी कार,कार में लगी आग,आग से झुलस कर तीन लोगो की मौत,प्रतापगढ़ के चिलबिला में देर रात हुई घटना*

दर्दनाक हादसे में 3 लोग गंभीर घायल अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे थे कार सवार,पुलिस ने डंपर को कब्जे में लिया, चालक फरार !
प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग के सिटी कोतवाली का मामला
[07/05, 10:59 am] +91 99562 82731: *लोकसभा चुनाव : तीसरे चरण का मतदान आज, तैयारियां पूरी*

*12 राज्यों में होने जा रहे चुनावों में 1351 उम्मीदवारों के भविष्य का होगा फैसला*

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 12 राज्यों में होने जा रहे तीसरे चरण के चुनाव में लगभग 120 महिलाओं सहित 1,351 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दिग्विजय ङ्क्षसह, सांसद डिंपल यादव और सुप्रिया सुले समेत कई दिग्गजों के चुनावी भविष्य का फैसला होगा। लोकसभा के पहले चरण में 19 अप्रैल को 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान हुआ। 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 88 सीटों पर मतदान हुआ, जिसके बाद अब सात मई को तीसरे चरण के मतदान होंगे, 13 मई को चौथे, 20 मई को पांचवें, 25 मई को छठे, पहले जून को सातवें चरण के मतदान होंगे।
चार जून को वोटों की गिनती की जाएगी। तीसरे चरण के लिए सभी प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों ने अपने पूरे जोश के साथ चुनावी प्रचार किया। चुनाव आयोग तीसरे चरण की वोङ्क्षटग को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है। चुनाव आयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के कई कार्यक्रम कर रहा है। तीसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 93 लोकसभा सीटों के लिए वोट पड़ेंगे। इनमें बिहार की पांच, मध्य प्रदेश की नौ, असम की चार,छत्तीसगढ़ की सात, कर्नाटक की 14, गोवा की दो, गुजरात की 25, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, बंगाल की चार, दमन और दीव की दो सीट शामिल हैं।
[07/05, 10:59 am] +91 99562 82731: *सडक़ हादसों में तीन की गई जान कई लोग घायल*

बंजार में गहरी खाई में लुढक़ गया टिप्पर, तीन लोगों की मौत
जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत चनोन्न के गोशाला कैंची में एक सीमेंट व सरिया से लदे टिप्पर 100 मीटर गहरी ढांक में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची घायल है। घायल को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू को रैफर किया गया है। मठियाना की ओर जा रहा यह टिप्पर (एचपी-65-9529) गोशाला कैंची के तंग मोड़ पर हादसे का शिकार हुआ। टिप्पर के गिरने की आवाज सुनने पर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और घायलों को गहरी ढांक से निकालने का कार्य शुरू किया। वहीं ग्रामीणों द्वारा बंजार पुलिस सहित 108 को हादसे की सूचना दी गई। घायलों को 108 की माध्यम से बंजार अस्पताल लाया गया। इस हादसे में एक महिला की हादसास्थल पर ही मौत हो गई व एक व्यक्ति की बंजार अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि चालक ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू ले जाते समय दम तोड़ दिया।

हादसे में 50 वर्षीय जोगी राम 50 पुत्र नसरू गांव धारा डाकघर चनौन, बंजार, 28 वर्षीय किरना देवी पत्नी केहर सिंह गांव जमाड़ीधार, बंजार और चालक 48 वर्षीय आही चंद पुत्र परसू राम गांव धारा डाकघर चैहणी, बंजार की मौत हो गई है। हादसे में चार वर्षीय गायत्री देवी पुत्री केहर सिंह गांव जमाड़ीधार घायल है। हादसे की सूचना मिलते ही बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी, एसडीएम बंजार पंकज शर्मा सहित अन्य बंजार अस्पताल पहुंचे व घायलों का हाल जाना। उधर, एसडीएम बंजार पंकज शर्मा ने बताया कि हादसे में मृतकों के परिवार को 20-20 हजार व हादसे में घायलों को पांच हजार की राशि दी गई है। हादसे के कारणों की जांच में बंजार पुलिस जुट गई है वही शवों को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
[07/05, 11:06 am] +91 87075 65377: 🆚पहले : योगी को बकरा बनाकर काटेंगे।

अब : आदरणीय योगी बाबा जी आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।

इमामगंज के नवाब की निकल गयी हेकड़ी !
[07/05, 11:11 am] +91 87075 65377: 🆚UP : प्रयागराज से CM को चेलेंज करने वाले लाल गोपालगंज वाले जनाब अब बाबा की पुलिस के शिकन्जे मे कसे गए तो गिड़गिड़ाने लगे…

तब .. अब

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.