ब्रेकिंग लखनऊ
लखनऊ07अप्रैल2025*केजीएमयू ने की एक और इलाज की खोज।
लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी को हाल ही में एक ऐसी मेडिकल डिवाइस का पेटेंट मिला है जो नवजात शिशुओं की सर्जरी में काफी सहायक साबित होगा।
लगभग 5000 शिशुओं में एक शिशु को जन्मजात बिमारी इम्पेर्फोरेटे ऐनस के लिए सर्जरी की आवश्यकता होती है।
जिसमे मल द्वार ना होने की दशा में सर्जरी द्वारा मलद्वार बनाया जाता है।
इस प्रक्रिया में मलद्वार बनाने हेतु स्फिंक्टर मसल को ढूंढना अतिआवश्यक होता है।
जिसके लिए अभी तक ऐसी कोई भी डिवाइस उपलब्ध नहीं थी।
अब KGMU द्वारा बनायी गयी इस डिवाइस से पीडियाट्रिक सर्जन को स्फिंक्टर मसल खोज कर मल द्वार बनाने में बहुत आसानी होगी।
पेटेंट आवेदन की प्रक्रिया को त्वरित करने में हिमांशी त्रिपाठी का योगदान रहा जिससे दो साल के भीतर पेटेंट प्राप्त हो गया।
KGMU की वाईस चांसलर पद्म श्री प्रोफ़ेसर सोनिया नित्यानंद ने बधाई देते हुए कहा की आने वाले समय में विश्ववियालय ऐसे अनेक डिवाइस की खोज करेगा।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*