लखनऊ06मई24*एल डी ऐ जोन सात मे अवैध निर्माण जोरों पर
लगता है एल डी ऐ के अधिकारियो को नही दिखाई दे रहा अवैध निर्माण या फिर देखना नही चाहते। सोचने की बात ये है कुछ बिल्डिंग को एल डी ऐ सील कर देता पर बहुत सी बिल्डिंग अवैध रूप से बन रही है वो क्यो एल डी ऐ को नही दिखाई पड़ती
है।
ऐसे ही ऐक बिल्डिंग नकखास चौराहे से चन्द कदम की दूरी पर प्रकाश सिनेमा हाल के सामने बन रही है जोकी मेन रोड पर है वो बिल्डिंग एलडीए को क्यो नही दिखाई पड रही है या फिर देखना नही चाहते है
सूत्र ये भी बताते है एलडीए सब मैनेज है इसीलिए बिल्डिंग सील नही हो रही है
देखने की बात ये है मुख्य मंत्री तथा एलडीए उपाध्यक्ष के आदेशो की भी नही है ऐइ व जेई को चिन्ता जबकि कुछ दिन पूर्व नाके पर एक बिल्डिंग अपने आप गिर चुकी है क्या किसी बड़ी घटना का इन्तजार कर रहे है एलडीए के अधिकारी
अब देखना है एलडीए कब इस बिल्डिंग के ऊपर कार्यवाई करता है या फिर सब भगवान आसरे चलता है
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग