लखनऊ06फरवरी25*जमीन बेची, कर्जा लिया, 1 करोड़ खर्च किया… डंकी रूट से अमेरिका जाने के लिए लोगों ने क्या-क्या किया?*
_अमेरिका जाने के लिए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। कुछ लोग अपनी जमीन बेचकर अमेरिका गए थे तो कोई कर्ज लेकर। अमृतसर में एक शख्स ने कहा कि भतीजे को विदेश भेजने के लिए डेढ़ एकड़ जमीन बेच दी।_
अमेरिका जाना बहुत से लोगों का सपना होता है, लेकिन ये सपना कई बार पैसों की वजह से सपना ही रह जाता है, हकीकत में नहीं बदल पाता। इनमें से कोई अपनी जमीन बेचकर अमेरिका गया था तो कोई कर्ज लेकर।
इस बीच अमेरिका से कई प्रवासी भारतीयों को डिपोर्ट किया जा रहा है, इनमें पंजाब, हरियाणा, गुजरात सहित कई राज्यों के लोग शामिल हैं। अमेरिकी सेना का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान बुधवार दोपहर 104 निर्वासित भारतीयों को लेकर पंजाब के अमृतसर में उतरा, जिससे उनका ‘अमेरिकी सपना’ अधूरा रह पूरा हो गया, जिसके लिए उन्होंने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था।
कई निर्वासित लोगों ने हवाई अड्डे पर एक सरकारी अधिकारी को बताया कि उन्हें लगभग 10 दिन पहले अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर उठाया गया था। कुछ ने कहा कि वे ब्रिटेन से अमेरिका गए थे।क्या है डंकी रूट?
असल में, गांव के 150 में से कम से कम 80-85 लोग इसी रस्ते से अमेरिका पहुंच चुके हैं। ये सिलसिला यूं ही नहीं चला आ रहा, बल्कि यहां के लोगों के लिए ये लगभग परंपरा बन चुका है। एजेंट्स बैठे हैं, प्लानिंग रेडी है, पैसे जुटाने की जद्दोजहद शुरू हो जाती है। 15 लाख लगते हैं बस उस दीवार तक पहुंचने के लिए, जो अमेरिका और मेक्सिको के बीच खड़ी है, लेकिन वहां तक पहुंचने की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं।
More Stories
गाजियाबाद06फरवरी25*पुलिस सब्जी बेचने वालों का उत्पीड़न कर रही है-विधायक
दिल्ली06फरवरी25*कांग्रेस ने कहा: ‘अमेरिका से हथकड़ियां लगाकर और अपमानित करके निर्वासित किए जाने की तस्वीरें…’*
लखनऊ06फरवरी25*यूपी में अब एक ही दुकान में मिलेगी बियर, देसी और विदेशी शराब