लखनऊ06जून यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 8.00 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡जम्मू-कश्मीर – पीएम नरेंद्र मोदी का आज जम्मू-कश्मीर दौरा, आज 11 बजे चेनाब पुल का उद्घाटन करेंगे पीएम, अंजी पुल का भी उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, 12 बजे वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, कटरा में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, 46,000 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाएं, विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे PM, उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक राष्ट्र को समर्पित करेंगे
➡लखनऊ – सपा प्रदेश कार्यालय पर आज बड़ा कार्यक्रम, छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस पर कार्यक्रम, मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे अखिलेश यादव, सरदार सेना द्वारा आयोजित होगा कार्यक्रम
➡लखनऊ – सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में विकलांग चौकीदार की पिटाई, विकलांग चौकीदार की लोहे की रॉड से की गई पिटाई, चौकीदार के मुताबिक गेट खोलने को लेकर हुआ विवाद, विवाद के बाद एआरटीओ ने की चौकीदार की पिटाई , लोगों ने घायल चौकीदार को पहुंचाया था अस्पताल, घंटों थाने में बैठा रहा घायल विकलांग चौकीदार , प्रभारी निरीक्षक ने जरूरी नहीं समझा मेडिकल करवाना, इंस्पेक्टर ने कार्रवाई की जगह कराई दोनों में सुलह- सूत्र, ARTO पर कार्रवाई की जगह कराई दोनों पक्षों में सुलह- सूत्र
➡लखनऊ – कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की प्रेस वार्ता आज, आज सुबह 11 बजे प्रेस वार्ता करेंगे कृषि मंत्री, लोक भवन में प्रेस वार्ता करेंगे सूर्य प्रताप शाही
➡लखनऊ – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे प्रेस वार्ता, आज दोपहर 1:30 बजे अखिलेश करेंगे प्रेस वार्ता, समाजवादी पार्टी कार्यालय पर करेंगे प्रेस वार्ता
➡लखनऊ- बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला, दुष्कर्म करने वाले आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ में आरोपी हुआ घायल, आलमबाग मेट्रो स्टेशन के पास किया था दुष्कर्म
➡लखनऊ अपडेट – बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला, दुष्कर्म करने वाले आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, मुठभेड़ में आरोपी दीपक वर्मा के लगी गोली, आरोपी दीपक को अस्पताल में किया गया भर्ती, पुलिस ने आरोपी पर 1 लाख का इनाम किया था घोषित, आलमबाग मेट्रो स्टेशन के पास किया था दुष्कर्म, कैंट आलमबाग बॉर्डर के पास देवी खेड़ा रोड पर हुई मुठभेड़
➡लखनऊ अपडेट – दुष्कर्म का आरोपी दीपक वर्मा हुआ ढेर, कल बच्ची के साथ आरोपी ने किया था दुष्कर्म, एनकाउंटर में आरोपी दीपक को पुलिस ने मार गिराया, आलमबाग के मवैया के पास हुआ एनकाउंटर, आलमबाग मेट्रो स्टेशन के पास किया था दुष्कर्म, CCTV के जरिए आरोपी की हुई थी पहचान, पुलिस ने आरोपी पर 1 लाख का इनाम किया था घोषित
➡लखनऊ – एक्शन में DGP राजीव कृष्ण, बकरीद को लेकर DGP ने दिए निर्देश, राजीव कृष्ण ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कानून व्यवस्था सख्त रखने के दिए निर्देश, कोई भी नई परंपरा की शुरुआत न हो- DGP, त्योहार रजिस्टर की समीक्षा करने के निर्देश, पीस कमेटी के साथ संवाद स्थापित करें- DGP, प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पर सख्ती- DGP
➡रायबरेली – घूसखोर दारोगा, सिपाही पर एसपी ने की करवाई, SP यशवीर सिंह ने दारोगा, सिपाही को किया निलंबित, दारोगा उत्कर्ष केशरवानी ने मांगी थी 20 हजार की घूस, विवेचना में नाम निकालने के एवज में मांगी थी घूस, महाराजगंज थाने में तैनात था घूसखोर दरोगा, सिपाही शुभम , एएसपी की जांच में घूस मांगने की हुई थी पुष्टि
➡रायबरेली – मशहूर नाई मिथुन ने राहुल गांधी से की मुलाकात, पत्नी, बच्चे के साथ राहुल गांधी से की मुलाकात, चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने करवाई थी सेविंग, राहुल ने मिथुन नाई की दुकान में करवाई थी सेविंग, राहुल ने मिथुन नाई को भेज की थी सामग्री, कुर्सियां, दिल्ली जाकर मिथुन नाई ने राहुल से की मुलाकात, जिले के लालगंज के रहने वाले है मशहूर नाई मिथुन
➡गोरखपुर – सीएम योगी के गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन, कल्याण मंडपम का सीएम करेंगे लोकार्पण, सुबह 11 बजे सीएम योगी करेंगे लोकार्पण, 452 लाख की लागत से बना है कल्याण मंडपम, विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी करेंगे सीएम
➡बदायूं – मैंथा फैक्ट्री के मलबे में मिली हड्डियां, जला हुआ फोन, फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड के 15 दिन बाद मिले अवशेष , मलबे के नीचे पिघला हुआ लोहा, हड्डीनुमा अवशेष मिले , फॉरेंसिक टीम ने मोबाइल और अवशेष कब्जे में लिए, अग्निकांड के बाद से लापता मजदूर के परिजनों ने किया दावा, मजदूर मुनेंद्र के परिजनों किया दावा अवशेष मुनेंद्र के, उप नगर उझानी के कूड़ा नरसिंहपुर में हुआ था अग्निकांड
➡सोनभद्र – कार और बाइक की आमने सामने टक्कर, टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौत, एक बाइक पर सवार थे तीन युवक, एक की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती, पन्नूगंज के खड़ुई गांव के पास हुई घटना
➡हाथरस – सवारियों से भारी डबल डेकर बस में लगी आग, दिल्ली से बिहार के जा रही थी डबल डेकर बस, बस में अचानक आग लगने से मची चीख पुकार, बस में सवार यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान, डबल डेकर बस से कूदते समय कई यात्री चोटिल, सादाबाद के मिढावली स्थित यमुना एक्सप्रेस वे की घटना
➡दिल्ली – बकरीद पर दिल्ली सरकार की विशेष एडवाइजरी, गाय, ऊंट की कुर्बानी की अनुमति नहीं, कुर्बानी करने पर इसे अपराध माना जाएगा , कहीं भी किसी भी पशु की कुर्बानी गैरकानूनी होगी, सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी की अनुमति नहीं , पुलिस को अवैध कुर्बानियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
➡देहरादून – रणनीतिक सलाहकार समिति का गठन, उत्तराखंड में पहली बार समिति का गठन आदेश जारी, समिति में 3 मेंबर भी नामित किए गए, रिटायर्ड IAS इंदु कुमार पांडे, राकेश कुमार सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता मनु गौड़ भी सदस्य, समिति सरकार को विकास कार्यों पर देगी सुझाव
➡देहरादून – रोहित नेगी हत्याकांड का मामला, मुख्य अभियुक्तों के साथ पुलिस की मुठभेड़, मुजफ्फरनगर मंगलौर बॉर्डर में हुई मुठभेड़, पुलिस द्वारा पीछा करने के दौरान हुई मुठभेड़, अभियुक्त अजहर त्यागी मुजफ्फरनगर का निवासी, मुठभेड़ में एक अभियुक्त के पैर में लगी गोली, प्रेमनगर क्षेत्र में हुई थी रोहित नेगी की हत्या
————————————————————————-
More Stories
रोहतास14अगस्त25*जमीन सर्वे के एवज में 50, हजार रूपए घुश लेते पकड़े गए दो सर्व अमीन*
मुजफ्फरपुर14अगस्त25*राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त मॉडल पंचायत के मुखिया बबिता देवी के घर पर E.D का छापा*
दिल्ली14अगस्त25*स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से प्रधानमंत्री का संबोधन देशभर में जोश और गर्व का माहौल पैदा करता है,