लखनऊ04जुलाई2023*बरसात आते ही खुली नगर निगम की पोल।
*गिरते पड़ते रहिए आप लखनऊ में है।*
लखनऊ से ऐसी घटना सामने आई है मानो विकास का अगला पहिया राजधानी लखनऊ में गड्ढे में ही धस गया हो।
मामला है राजधानी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल के पास का, जहां गुजरने वाली सड़क अचानक धंस गई. इस दौरान वहां से गुजर रही एक कार गड्ढे में जा गिरी. कार के अचानक गड्ढे में गिरने से मौके पर अफरा तफरी मच गई. जिसके बाद कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए। कार सवार बच तो गए मगर वह अब राजधानी में कार लेकर निकालने में भयभीत महसूस कर रहे हैं।
More Stories
कौशाम्बी14सितम्बर24*साफ सफाई न होने से गांव की सड़कों में भरा पानी*
कौशाम्बी14सितम्बर24*हमें राजभाषा हिंदी को अपनाना चाहिए–प्रोफेसर प्रबोध श्रीवास्तव*
कौशाम्बी14सितम्बर24*जमीन के विवाद में दो पक्षों में चले लाठी डंडे आठ घायल*