लखनऊ04जनवरी24*विधायक राहुल बच्चा सोनकर के साथ चौबेपुर व शिवराजपुर ब्लॉक प्रमुख ने मुख्यमंत्री से की शिष्टाचार भेंट
आज मुख्यमंत्री आवास पर उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री परम आदरणीय *श्री योगी आदित्यनाथ जी* से माननीय विधायक *श्री राहुल बच्चा सोनकर जी* ने ब्लॉक प्रमुख चौबेपुर *श्री राजेश शुक्ला जी* एवं ब्लॉक प्रमुख शिवराजपुर *श्री शुभम बाजपेई जी* के साथ भेंट कर प्रमुख विषयों पर चर्चा की ।
माननीय विधायक जी ने महाराज जी को अयोध्या धाम में बनते सनातन धर्म की आस्था के प्रतीक भव्य *राम मंदिर का चित्र* भेंट कर अग्रिम 22 जनवरी के लिए बधाई दी एवं विधानसभा के *प्रमुख जर्जर मैनावती मार्ग* को जल्द से जल्द वित्तीय स्वीकृति दिलाकर पूरा करवाने के लिए निवेदन किया जोकि एक लम्बे समय से रुकी हुई थी, जिसके कारण विधानसभा की एक बड़ी आबादी प्रभावित हो रही थी, जिसके प्रतिउत्तर में महाराज जी ने शीघ्र ही निर्माण शुरू करवाने के लिए निर्देश दिए हैं ।

More Stories
लखनऊ,12/11/25* उत्तर प्रदेश: योगी सरकार ने महिलाओं के हित में एक ऐतिहासिक फैसला लिया है।
कानपुर नगर 12/11/2025*टोल टैक्स बचाने के लिए गांव वालों की जान खतरे में डालते तेज़ रफ़्तार से गांव के बीच गुजरने वाले डंपर*
लखनऊ 12/11/2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण khbre