August 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ04अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें.......*

लखनऊ04अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें…….*

लखनऊ04अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें…….*

➡लखनऊ- यूपी में मूसलाधार बारिश, 44 जिलों में अलर्ट,. बारिश, बाढ़ वाले जिलों में स्कूल बंद किए गए, मौसम विभाग ने 44 जिलों में जारी किया अलर्ट, गोंडा, बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी में हालात गंभीर, लखनऊ, अयोध्या, रायबरेली समेत कई जिलों में स्कूल बंद, जो बच्चे स्कूल पहुंच चुके, उन्हें वापस घर भेजा गया, प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की अपील की

➡लखनऊ- 15569 करोड़ बिजली कंपनियों का बकाया, सरकारी विभागों पर बिजली कंपनियों का बकाया, निजीकरण के लिए प्रस्तावित कंपनियों का भी बकाया, दोनों प्रस्तावित कंपनियों का 8591 करोड़ बकाया, सभी निगमों का 1 लाख करोड़ घाटा बताया गया, अकेले पूर्वांचल, दक्षिणांचल का 8591 करोड़ बकाया

➡मेरठ- सीएम योगी आदित्यनाथ आज दोपहर बाद मेरठ में रहेंगे, मोहिउद्दीनपुर में न्यू टाउनशिप का भूमिपूजन, शिलान्यास, करीब 2500 करोड़ की लागत से बन रही न्यू टाउनशिप, 675 उद्यमियों को ऋण वितरण करेगें मुख्यमंत्री योगी, 881 स्वंय सहायता समूहों को 64 करोड़ की मदद देंगे, शाम 5 बजे जनप्रतिनिधियों संग बैठक करेगें CM योगी, 6.15 से विकास कार्यो की मंडलीय समीक्षा का कार्यक्रम, सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री योगी का रात्रि विश्राम होगा, अगले दिन कान्हा उपवन गौशाला का कर सकते हैं निरीक्षण, गौशाला में CM के आगमन को लेकर तैयारियां जारी, परतापुर में है नगर निगम की कान्हा उपवन गौशाला.

प्रयागराज – संगम नगरी में गंगा और यमुना नदियां उफान पर, नदियां डेंजर लेवल को शनिवार को ही पार कर चुकीं, दोनों नदियां खतरे के निशान से लगभग एक मी ऊपर, बीते 24 घंटे में गंगा का जलस्तर फाफामऊ में बढ़ा, 54 सेंटीमीटर और छतनाग में 56 सेंटीमीटर बढ़ा है, नैनी में यमुना का जलस्तर 50 सेमी 24 घंटे में बढ़ा, फाफामऊ में सुबह 8 बजे गंगा का जलस्तर 86.03 मी, छतनाग में सुबह 8 बजे 85.37 मीटर दर्ज किया गया, नैनी में सुबह 8 बजे यमुना का जलस्तर 86.04 मी दर्ज, परिवारों को अब बाढ़ राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी, संगम में गंगा, यमुना का डेंजर लेवल 84.734 मीटर है, पानी से बड़े हनुमान मंदिर का गर्भगृह भी जलमग्न , सिंचाई विभाग के कंट्रोल रूम से 24 घंटे मॉनिटरिंग, जल पुलिस और एसडीआरएफ ने मोर्चा संभाला , जिले में बनीं 88 बाढ़ चौकियों को भी अलर्ट किया गया, रसूलाबाद और छतनाग घाट पर अंतिम संस्कार भी बंद

➡रायबरेली- हाईवे किनारे खड़े वाहन मौत का बन रहे कारण, जगह-जगह किनारे खड़े रहते हैं भारी वाहन, हाईवे पर वाहन खड़ा करने पर है प्रतिबंध, एआरटीओ, ट्रैफिक पुलिस की अनदेखी, बछरावां में सीमेंट फैक्ट्री के पास खड़े होते वाहन, कल ही रोडवेज बस खड़े ट्रक से टकराई थी चालक की मौत, कई यात्री घायल हुए थे

➡गोंडा – सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत का मामला, 9 लोगों का अयोध्या, 2 का गोंडा में अंतिम संस्कार , मोतीगंज सीहा गांव में बॉडी पहुंचते मचा हाहाकार , अंतिम समय एक दूसरे का चेहरा देखने उमड़ा गांव, 5 भाइयों में एक भाई का पूरा परिवार खत्म, राम करन की नहर में डूबी बच्ची अभी भी लापता, एसडीआरएफ की टीम लगातार कर रही तलाश, 9 लोगों क़ी बॉडी परिवार वाले ले गए अयोध्या , अयोध्या में 9 लोगों का हुआ अंतिम संस्कार ,. 2 लोगों क़ी मनवर नदी क़े तट पर जली चितायें, गोंडा के राजगढ़ में 2 लोगों का अंतिम संस्कार

➡हापुड़- दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी में छापेमारी का मामला, कंपनी संचालक बेच रहा थी नकली कीटनाशक, एक्सपायरी डेट की दवाइयों की तारीख बदली, किसानों सहित आसपास के जिलों में सप्लाई की, बिना लाइसेंस कंपनियों के कीटनाशक का भंडार, गोदाम में गवर्नमेंट सप्लाई की दवाइयां भी बरामद, अवैध कमाई कर रहा था संचालक विकास अग्रवाल, खराब दवाइयों के कारण किसानों को भारी नुकसान

➡संभल- संभल हिंसा मामले में सांसद बर्क को समन जारी, कोर्ट ने 8 अगस्त को पेश होने का समन भेजा, बर्क के अलावा 4 अन्य आरोपियों को भी समन, जफर अली को भी हिंसा में बनाया गया है आरोपी, जफर अली जेल काटकर जमानत पर आए हैं बाहर, जियाउर्रहमान बर्क का केस चलेगा MP/MLA कोर्ट में, संभल के चंदौसी स्थित संभल न्यायालय का मामला

➡श्रावस्ती- भिनगा नगर में बुलडोजर कार्रवाई की तैयारी, ईदगाह से तहसील तिराहे तक अवैध निर्माण, सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण चिन्हित, राजस्व टीम रविवार शाम पहुंची नाप करने, PWD की जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ नोटिस, HC ने 21 जुलाई को 15 दिन में निर्णय का दिया आदेश, 4 और 5 अगस्त को पक्षकारों की सुनवाई तय, 6 अगस्त तक हो सकती है बुलडोजर कार्रवाई

➡हमीरपुर- बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा, हरियाणा के एक दारोगा और सिपाही की मौत, सड़क हादसे में 2 गंभीर घायल,अस्पताल में भर्ती, बोलेरो गिट्टी से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई, छत्तीसगढ़ में दबिश डालने जा रही थी पुलिस, झज्जर क्राइम ब्रांच के दारोगा, सिपाही की मौत, एक्सप्रेस-वे के पिलर नंबर 127 के पास हादसा, हमीरपुर के राठ कोतवाली इलाके में सड़क हादसा

➡बस्ती- विद्युत विभाग के एक्सईएन की जेई से हाथापाई , वीडियो में एक्सईएन और जेई के बीच हुई बहस, कबाड़ विद्युत सामान को लेकर दोनों में कहासुनी, एक्सईएन ने खोया अपना आपा,जेई को जड़ा थप्पड़, 38 लाख का सामान सामग्री छीनकर लगाया ताला, विरोध करने पर जेई से की बहस और हाथापाई, मालवीय रोड विद्युत विभाग मेन ऑफिस की घटना

➡गोरखपुर- वेज बिरयानी में हड्डी मिलने का आरोप, सीसीटीवी में पकड़ा गया कस्टमर का झूठ , आरोप लगाकर 8-10 लड़कों ने किया हंगामा, युवक के साथी ने वेज में मिलाई थी हड्डी, नॉनवेज खाना खा रहे साथी ने दी हड्डी, युवक बगैर बिल पेमेंट किए ही फरार हुए, झूठे आरोप की सीसीटीवी फुटेज हुई वायरल, कैंट थानाक्षेत्र बिरयानी बे रेस्टोरेंट का मामला

➡कन्नौज – मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, उतर नहीं रहा, 1 घंटे से चढ़े युवक को उतारने में पुलिस नाकाम, टावर पर चढ़ा युवक पुलिस पर लगा रहा आरोप, हाईवोल्टेज ड्रामे के चलते टावर के आसपास भीड़, नशे में सड़क पर बाइक छोड़ गया था- पुलिस, छिबरामऊ कोतवाली के फर्रुखाबाद चौराहे का मामला

➡लखीमपुर- युवक को लाठी डंडों से पीटा, मौत हुई, युवक की इलाज दौरान मौत के बाद तनाव, पिटता देख साथियों ने दूसरे पक्ष को भी पीटा, दोनों पक्षों से कई घायल, एक युवक की मौत, युवती से मिलने के आरोप में युवक को पीटा, पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों को तलाश रही, सदर कोतवाली के सैंधरी में पिटाई से मौत

➡ललितपुर- इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर किया सुसाइड, सास, पति को मौत का ठहराया जिम्मेदार, रील बनाने को लेकर सास करती थी शक, सास-बहू की लड़ाई में पति ने छोड़ा मायके,. मायके में फांसी लगाकर रोशनी ने दी जान, शिकायत पर पुलिस करेंगी कानूनी कार्रवाई, सौजना थाना क्षेत्र कोरवास गांव का मामला

➡बुलंदशहर- संजय उर्फ जावेद से पुलिस, स्वाट की मुठभेड़, बदमाश ने पुलिस टीम कर की फायरिंग, जवाबी फायरिंग में गोली लगने से हुआ घायल, कब्जे से तमंचा, कारतूस, एक बाइक की बरामद, बदमाश ने चेन स्नैचिंग को दिया था अंजाम, गुलावठी कोतवाली सिकंदराबाद अंडरपास पर मुठभेड़

➡देहरादून- फरार भूमाफिया पर धोखाधड़ी का 10वां केस, पक मित्तल पर धोखाधड़ी का एक और केस, करोड़ों की जमीन लेकर कंपनी ने निदेशक बनाया, पुष्पांजलि रियलम्स एंड इंफ्राटेक का मालिक दीपक, पैसे अन्य खातों में ट्रांसफर कर फ्लैट खरीद लिया, दीपक मित्तल और उसकी पत्नी अभी विदेश में हैं, पुलिस ने रेड कॉर्नर नोटिस की प्रक्रिया पूरी कर ली

————————————————-