लखनऊ04अगस्त25*अपील* नगर आयुक्त महोदय श्री गौरव कुमार ने लखनऊ शहर के नागरिकों से अपील की है कि वे भीषण वर्षा
के कारण घर से बाहर निकलने से बचें और अपरिहार्य स्थितियों में ही घर से बाहर निकलें। उन्होंने विशेष रूप से बिजली के खंभों, प्रकाश वाले पोलों और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचने की सलाह दी है।
*सावधानियां:*
– *बिजली के खंभों और पोलों से दूर रहें*: बिजली के खंभों और पोलों के पास खड़े होने से बिजली के झटके लगने का खतरा हो सकता है।
– *पेड़ों के नीचे न खड़े हों*: पेड़ों के नीचे खड़े होने से गिरने वाली शाखाओं या पेड़ के गिरने से चोट लगने का खतरा हो सकता है।
– *अपरिहार्य स्थितियों में ही घर से बाहर निकलें*: यदि संभव हो तो घर से बाहर न निकलें और अपरिहार्य स्थितियों में ही घर से बाहर निकलें।
– *स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें*: स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें और स्कूलों के बंद होने की सूचना का ध्यान रखें।
*नगर आयुक्त महोदय श्री गौरव कुमार ने नागरिकों की सुरक्षा के लिए ये अपील की है और उनका उद्देश्य शहर को सुरक्षित और स्वस्थ रखना है।*
More Stories
लखनऊ4अगस्त25*यूपी पुलिस में जल्दी होगी 30 हजार और कार्मिकों की भर्ती-मुख्यमंत्री*
लखनऊ4अगस्त25* डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में लगाया जनता दर्शन*
लखनऊ4अगस्त25*इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ में ‘दीक्षारंभ 2025’ कार्यक्रम आयोजित*