July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ03फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

लखनऊ03फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

लखनऊ03फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

[03/02, 10:27 am] +91 94509 57111: *प्रयागराज – सईद अहमद के बेटे कबी के खिलाफ एफआईआर*

*सपा के पूर्व विधायक हैं सईद अहमद*
*सिविल लाइंस थाने में दर्ज हुई एफआईआर*
*2 लाख की रंगदारी मांगने का है आरोप*
*सिविल लाइंस पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी*
[03/02, 10:32 am] +91 94509 57111: ब्रेकिंग

आईएएस अफसरों के तबादले

लखनऊ।
*UP बीज विकास निगम के नये MD पंकज त्रिपाठी बनाये गये*

*IAS पुलकित खरे विशेष सचिव नियोजन UP बनाया गया है!!*

*IAS अर्चना गहरवार सचिव राज्य महिला आयोग को KGMU का नया रजिस्ट्रार बनाया गया है*

*IAS दिव्या मित्तल को CEO UPRRDA बनाया गया है*
[03/02, 10:36 am] +91 94509 57111: *बिशप पुत्री के ख़िलाफ़ अब तक कार्यवाही ना होने को लेकर शिक्षकों में नाराज़गी।*

*स्कूल की मैनेजर को भी प्रबंधक पद से हटाए जाने की माँग शुरू।*

*मैरी लुकास स्कूल एंड कॉलेज तथा बिशप जॉनसन गर्ल्स विंग मिशन रोड स्थित विद्यालय के अध्यापक तथा कर्मचारी ने बिशप दान से लगाई गुहार*

*कर्मचारियों के कब आएंगे अच्छे दिन* *दीपक वेसले अध्यापक*

प्रयागराज।

मिशन रोड स्थित बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज सीबीएसई बोर्ड के शिक्षकों ने एक बार फिर निष्कासित बिशप पुत्री पारुल सोलोमन की बढ़ती तानाशाही पर अब तक कार्यवाही ना होने को लेकर नाराज़गी ज़ाहिर किया है, साथ ही शिक्षकों ने हाल ही में बनी स्कूल प्रबंधन समिति से भी गर्ल्स हाई स्कूल के प्रधानाचार्य तथा मैनेजर डॉ० विनीता इसुबियस को पद से तत्काल हटाने की माँग किया है। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि प्रबंधन समिति के कुछ सदस्य निष्कासित बिशप पीटर बलदेव का अब भी पर्दे के पीछे से साथ दे रहे हैं जिससे शिक्षकों का भविष्य दाँव पर लग चुका है। हाल ही में कुछ शिक्षकों ने बिशप मोरिस एडगर दान से मुलाक़ात कर अपनी समस्याएँ बतायी परंतु उनके द्वारा सिर्फ़ मुक़दमों की हीलाहवाली किया गया। वहीं शिक्षकों ने यह भी बताया कि स्कूल की पूर्व प्रबंधन समिति में मैनेजर डॉ० विनीता इसूबियस शामिल थीं पर वेतन बहाली तथा अन्य समस्याओं को लेकर उनके पास कोई जवाब नहीं था।शिक्षकों ने बताया कि तथाकथित प्रिन्सिपल पारुल सोलोमन लगातार अवैध नियुक्तियाँ कर रही हैं पर शिक्षकों के बकाया प्रोविडेंट फण्ड को जमा कराने के नाम पर वह चुप्पी साध लेती हैं। प्रबंधन समिति की चल रही वर्चस्व की लड़ाई के चलते शिक्षकों का भविष्य अब ख़तरे में है। कार्यवाहियों के नाम पर महज़ 156(3) मुक़दमे का झुनझुना पकड़ाया जा रहा है। अमित मकती
ने माँग किया है कि बिशप मोरिस एडगर दान जल्द ही मामले को संज्ञान में लेकर उनके सभी मुद्दों पर कार्यवाही करें अन्यथा जल्द ही अब शिक्षक अनशन पर बैठने की तैयारी में हैं ।
[03/02, 11:13 am] +91 93344 34370: *🌷सुप्रभात समाचार*

*शनिवार, 03 फ़रवरी 2024*
➖➖➖➖➖
*मुख्य समाचार*

■ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का उद्घाटन किया। कहा- भारत वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर

■ संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण पर हुई चर्चा

■ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने फरीदाबाद में सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले का उद्घाटन किया। कला और शिल्प से जुड़े लोगों को मानवता का रचनात्मक राजदूत बताया

■ जर्मनी में सार्वजनिक परिवहन कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल

■ भारत की अश्मिता चालिहा थाईलैंड मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्‍स सेमीफाइनल में।

*🇮🇳 राष्ट्रीय*

■ विदेशी अंशदान (विनियमन) के कथित उल्‍लंघन के मामले में, केन्‍द्रीय जांच ब्‍यूरो ने कल हर्ष मंदेर से जुड़े – दिल्‍ली स्थित आवासीय परिसरों पर छापेमारी की

■ राज्यसभा में एक निजी सदस्‍य विधेयक संविधान (संशोधन) विधेयक, 2022 को आज वापस ले लिया गया

■ भारत दुनिया का एकमात्र देश है, जहां गांव और पंचायत स्तर पर भी संवैधानिक रूप से लोकतंत्र है- उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़

■ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज ओडिशा में कोयला मंत्रालय के अंतर्गत निवेली लिगनाईट कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तालाबीरा ताप विद्युत परियोजना की आधारशिला रखेंगे

■ सरकार ने कहा है कि पिछले 10 वर्षों में ‘सबका साथ’ के अंतर्गत लगभग 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है

*🌏 अंतरराष्ट्रीय*

■ पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि देश में आम चुनाव पूर्व योजना के अनुसार होंगे

■ केन्‍या की राजधानी नैरोबी में गैस विस्‍फोट के कारण लगी भीषण आग में कम से कम तीन लोगों की मौत, तीन सौ लोग घायल

*🚩 राज्य समाचार*

■ बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्‍व वाली नई एनडीए सरकार आगामी बजट सत्र के दौरान बिहार विधानसभा में विश्‍वास मत हासिल करेगी

■ महाराष्‍ट्र के पर्यटन मंत्री गिरीश महाजन ने बताया है कि महिला उद्यमियों के लिए एक नई ऋण योजना शुरू की गई है

■ महाराष्‍ट्र के नासिक जिले में सिन्‍नार तालुका में महाराष्‍ट्र औद्योगिक विकास निगम की एक फैक्‍ट्री में कल बड़े पैमाने पर आग लग गई

■ दिल्ली जल बोर्ड में हजारों करोड़ रुपए के घोटाले के विरोध में हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय के सामने किया जोरदार प्रदर्शन

■ आज महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड की लगभग दो हजार 145 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का होगा उद्घाटन

*💰व्यापार जगत*

■ 29 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से ”भारत चावल” अगले सप्ताह जारी किया जाएगा

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
[03/02, 11:13 am] +91 93344 34370: *🌷सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*03- फरवरी – शनिवार*

👇🏻
*=============================*

*1* ट्रक चालकों के लिए हाईवे किनारे बनेंगे 1000 आधुनिक विश्राम गृह, पीएम मोदी ने की घोषणा

*2* पीएम मोदी ने कहा कि देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। उनकी सरकार के तीसरे कार्यकाल में देश निश्चित रूप से दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। पीएम मोदी का यह बयान आगामी अप्रैल-मई में होने वाले आम चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की जीत के विश्वास को दिखाता है।

*3* प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनाें (ईवी) को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने करीब 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है। शोध व परीक्षण की बेहतरी के लिए 3,200 करोड़ दिए गए हैं

*4* खड़गे बोले- अबकी बार 400 पार, हंस पड़े मोदी, डीके सुरेश के अलग देश बनाने के बयान पर कहा- देश तोड़ने की बात स्वीकार नहीं

*5* संसद के दोनों सदनों में कांग्रेस सांसद डीके सुरेश के बयान पर हंगामा, सरकार बोली- देश की संप्रभुता को चुनौती बर्दाश्त नहीं

*6* ‘सोनिया और राहुल गांधी पूरे देश से मांगे माफी’, कांग्रेस नेता डीके सुरेश के भारत विरोधी बयान पर भाजपा हुई हमलावर

*7* ओडिशा-असम को आज 79 हजार करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी, गुवाहाटी में कामाख्या दिव्य परियोजना की रखेंगे नींव

*8* राहुल बोले- हिमंता-मिलिंद जैसों के कांग्रेस छोड़ने पर दिक्कत नहीं, उनकी विचारधारा कांग्रेस से अलग; नीतीश ने दबाव में आकर I.N.D.I.A गठबंधन छोड़ा

*9* भाजपा ने झारखंड सरकार को किया अस्थिर करने का प्रयास, पाकुड़ में बोले राहुल गांधी

*10* INS संध्याक का आज विशाखापट्टनम में कमीशन, समुद्री निगरानी बढ़ेगी, 11 हजार किमी रेंज; बोफोर्स गन लगी, चेतक हेलिकॉप्टर भी तैनात हो सकता है

*11* मालदीव से 10 मई तक सैनिक निकालेगा भारत, दिल्ली में हुई बातचीत के बाद फैसला, पहला चरण 10 मार्च तक पूरा होगा

*12* GST और इनकम टैक्स दोनों में बढ़ोतरी की पूरी गुंजाइश, अगले दो साल में 10 करोड़ तक जा सकता है ITR का आंकड़ा

*13* I.N.D.I.A गठबंधन खत्म हो चुका है, संजय राउत और नाना पटोले के सामने बोले प्रकाश अंबेडकर, सीट शेयरिंग की मीटिंग में आए थे

*14* ममता बोलीं- कांग्रेस 40 सीट भी नहीं जीत पाएगी, पता नहीं उसे इतना घमंड क्यों है, अगर हिम्मत है तो BJP को बनारस में हराए

*15* RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को राज्यसभा भेज सकती है कांग्रेस, उद्धव ठाकरे और शरद पवार कर सकते हैं समर्थन

*16* कैंसर अलर्ट: पुरुषों में फेफड़े-महिलाओं में स्तन कैंसर के मामले सबसे अधिक, WHO ने रिपोर्ट में दी बड़ी चेतावनी

*17* जगद्गुरु रामभद्राचार्य एयर एम्बुलेंस से देहरादून शिफ्ट, सीने में दर्द की शिकायत के बाद आगरा में भर्ती हुए थे; CM योगी ने फोन करके जाना हाल

*18* राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव, स्वाइन फ्लू की भी हुई पुष्टि

*19* Paytm के पेमेंट बैंक का रद्द होगा लाइसेंस! एक्शन मोड में RBI, ग्राहकों पर भी असर

*20* भारत के नाम रहा पहला दिन, दोहरे शतक की ओर यशस्वी जायसवाल, भारत का स्कोर 336/6 विकेट

*21* भारत ने अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह, नेपाल को हराकर लगातार पांचवां मैच जीता
*=============================*
[03/02, 11:13 am] +91 93344 34370: . *🌷जय श्री राम*

*शनिवार, 03 फरवरी 2024 के मुख्य समाचार*

🔸मैं चाहता हूं कि हिमंत और मिलिंद देवड़ा जैसे नेता कांग्रेस छोड़ दें, बंगाल में बोले राहुल गांधी

🔸ईरान ने भारत के कहने पर पाकिस्तान में दागी थी मिसाइल… नवाज शरीफ के करीबी नजम सेठी का दावा

🔸ममता बोलीं- कांग्रेस 40 सीट भी नहीं जीत पाएगी:पता नहीं उसे इतना घमंड क्यों है, अगर हिम्मत है तो BJP को बनारस में हराए

🔸’ज्ञानवापी पर फैसला जल्दबाजी में दिया गया’, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने उठाए सवाल

🔸BJP विधायक गणपत गायकवाड़ के बॉडीगार्ड ने एकनाथ शिंदे सेना शहर प्रमुख को मारी गोली, हालत नाजुक

🔸महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने लॉन्च किया ‘भारत राइस’, दाल के बाद 29 रुपए क‍िलो चावल

🔸कनाडा में एक और खालिस्तानी आतंकी पर हमला, निज्जर के दोस्त के घर पर गोलीबारी

🔸JLF में बोले मणिशंकर अय्यर, पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक कर सकते हैं, लेकिन उनसे बात करने की हिम्मत नहीं है

🔸5 दिन की ED हिरासत में भेजे गए हेमंत सोरेन, जमीन घोटाला केस में होगी पूछताछ

🔸तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन को कर्नाटक हाईकोर्ट का समन, सनातन धर्म पर की थी विवादित टिप्पणी

🔸समुद्री लुटेरों को नौसेना ने फिर सिखाया सबक, 8 PAK नागरिकों का भी रेस्क्यू

🔸’दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी वोट चुराते हुए पकड़ी गई’, सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना

🔸पाकिस्तान के चुनावों में ‘नवाज शरीफ की विजय’ और ‘प्रधानमंत्री बनना तय’

🔸PM मोदी आज से रहेंगे असम के दो दिवसीय दौरे पर, करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की देंगे सौगात

🔸कांग्रेस ने 2022-23 में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर 71.80 करोड़ रुपये किए खर्च

🔸मालदीव के तीन विमानन प्लेटफॉर्म में सैन्यकर्मियों को 10 मई तक बदलेगा भारत

🔸सर्वाइकल कैंसर से नहीं बल्कि ड्रग्स के ओवरडोज से हुई थी पूनम पांडे की मौत?…

🔸INS संध्याक का आज विशाखापट्टनम में कमीशन:समुद्री निगरानी बढ़ेगी, 11 हजार किमी रेंज; बोफोर्स गन लगी, चेतक हेलिकॉप्टर भी तैनात हो सकता है

🔹IND vs ENG, 2nd Test Day 1 Stumps : यशस्वी जायसवाल दोहरे शतक के करीब, भारत 336/6

🔹U19 World cup 2024 : टीम इंडिया की लगातार 5वीं जीत, नेपाल को 132 रनों से हराया

*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!*
जय हो 🙏
[03/02, 11:13 am] +91 93344 34370: *🌷भारत_समाचार पर बजे की बड़ी खबरें*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

➡️लखनऊ- राजधानी के मलिहाबाद में ट्रिपल मर्डर की वारदात, जमीन विवाद में गोली मारकर 3 लोगों की हत्या, फरीद की पत्नी,बेटे और चाचा की गोली मारकर हत्या, आरोपी लल्लन खान ने वारदात को अंजाम दिया, 4 साथियों के साथ वारदात को अंजाम देकर फरार, पुलिस ने घटना में इस्तेमाल थार गाड़ी बरामद की, लाइसेंसी असलहा भी पुलिस ने बरामद कर लिया, मलिहाबाद कोतवाली के मोहम्मदनगर का मामला, हिस्ट्रीशीटर लल्लन पर करीब 2 दर्जन मुकदमे दर्ज है.

➡️आगरा – जगद्गुरु रामभद्राचार्य को किया जा रहा एयरलिफ्ट,एयर एंबुलेंस से उत्तराखंड जाएंगे रामभद्राचार्य ,एयर एंबुलेंस से देहरादून के लिए जाएंगे रामभद्राचार्य-सांसद ,3 डॉक्टरों की स्पेशल टीम निगरानी के लिए रहेगी साथ ,प्राप्त जानकारी के अनुसार रामभद्राचार्य की हालत स्थिर,पुष्पांजलि अस्पताल से खेरिया एयरपोर्ट के लिए रवाना ,रामभद्राचार्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे लोग ,भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया पत्नी सहित पहुंचे , अस्पताल के अंदर,बाहर पुलिस फोर्स किया गया तैनात.

➡️ग्रेटर नोएडा- ग्रेटर नोएडा में बंद कमरे में पड़ी मिली 4 लाशें, 2 युवक, 2 युवतियों के शव मिलने से हड़कंप,2 भाई 1 बहन और पत्नी के शव हुए बरामद ,गैस लीक होकर दम घुटने से मौत की आशंका , पुलिस ने दरवाज़ा तोड़कर बरामद की लाशें, मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर जांच में जुटे, एक साथ 4 मौतों से इलाके में मचा हड़कंप , इकोटेक 3 थाना क्षेत्र दानक पूर की घटना.

➡️आगरा- आबादी क्षेत्र में आंसू गैस का गोला गिरने से हड़कंप, अचानक रिहायशी इलाके में गिरा आंसू गैस का गोला, गोले से निकला धुएं का गुबार, लोगों को हुई परेशानी, आंसू गैस के गोले को अपने साथ ले गए पुलिसकर्मी, अचानक हुए घटनाक्रम के चलते लोगों में दहशत , अछनेरा कस्बे के थाने के पास का मामला.

➡️सोनभद्र- हार्डकोर नक्सली लालब्रत कोल को उम्र कैद की सजा, अपर सत्र न्यायालय ने सुनाई उम्र कैद की सजा, 2012 में पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया था नक्सली, प्रतिबंधित कार्बाइन,राइफल,मैग्जीन,कारतूस मिले थे, कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे- वकील, नक्सली लालब्रत पर हत्या फिरौती के 85 मुकदमे.

➡️कानपुर – दलित परिवार पर हमला,आगजनी का मामला, घटना के 3 दिन बाद आरोपी थाने से ही छूटे, तीन दिन से दबंग को थाने में बैठाए थी पुलिस, गांव में दहशत फैलाने वालों पर पुलिस मेहरबान, आरोपी पर पुलिस ने सिर्फ शांतिभंग में कार्रवाई की, रेउना पुलिस,ACP घाटमपुर की कार्यशैली सवालों में.

➡️अलीगढ़- 2 प्राइवेट बसों की आमने-सामने की भयंकर भिड़ंत, सासनी की ओर से आ रही बस में सवार थे बाराती, अलीगढ़ से हाथरस की ओर बढ़ रही थी दूसरी बस, दोनों बस की भिड़ंत में 24 से अधिक लोग घायल, पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में कराया भर्ती, मडराक थाना इलाके के टोल के पास हुआ हादसा.

➡️कन्नौज – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कन्नौज दौरा कल,दोपहर 12.30 बजे बोर्डिंग ग्राउंड पहुंचेंगे मुख्यमंत्री ,दिवंगत पूर्व MLA बनवारी लाल के घर जाएंगे सीएम ,पूर्व विधायक के परिजनों से मुलाकात करेंगे सीएम , करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास,लोकार्पण करेंगे .

➡️कानपुर- सेवानिवृत्त कैशियर की बहू ने किया आत्महत्या, पंखे के सहारे फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, पुलिस और फील्ड यूनिट मौके पर जांच में जुटी, ACP घाटमपुर समेत थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, सेन पश्चिम पारा के गंगापुर कॉलोनी की घटना.

➡️अलीगढ़- लेह लद्दाख में हिमस्खलन में अलीगढ़ का जवान शहीद, शहीद जवान का पार्थिव शरीर लाया गया गांव, शहीद का सलामी देकर कराया गया अंतिम संस्कार, तहसील इगलास के गांव छेछऊ के निवासी थे शहीद योगेंद्र

➡️कानपुर- विवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, कमरे में पंखे से लटकता मिला विवाहिता का शव, पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी, सेन पश्चिम पारा थाने के गंगापुर का मामला.

➡️रूड़की – रूड़की में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, रूपए के मामूली लेनदेन को लेकर की गई हत्या, इलाज के लिए ले जाते समय घायल ने दम तोड़ा, मृतक जहांगीर असम का रहने वाला बताया जा रहा, गंगनहर कोतवाली के इब्राहिमपुर का मामला.

➡️दिल्ली- 6 हाईकोर्ट्स में चीफ जस्टिस की तैनाती का नोटिफिकेशन, अरुण भंसाली इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने, कुमारी रितु बाहरी उत्तराखंड हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस बनीं, मानिंद्र मोहन श्रीवास्तव राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, चंक्रधारी सरन सिंह उड़ीसा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने, एस.वैद्यानाथन मेघालय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने, विजय विश्नोई गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने.

*🙏 आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात*
*🙏 जय हो 🙏*
[03/02, 11:14 am] +91 93344 34370: *🌷टॉप हेडलाइंस 03/02/2024*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

1. आईएनएस संधायक को 3 फरवरी को विशाखापत्तनम में कमीशन किया जाएगा।

2. सरकार ने वाइस एडमिरल लोचन सिंह पठानिया को चीफ हाइड्रोग्राफर नियुक्त किया।

3. केंद्रीय मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी द्वारा सी-केयर्स, सीएमपीएफओ का वेब पोर्टल लॉन्च किया गया।
4. विश्व आर्द्रभूमि दिवस 2024: 2 फरवरी

5. इंडिया मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 को पीएम मोदी ने नई दिल्ली में संबोधित किया।

6. 1 फरवरी को, राष्ट्रीय आरोग्य मेले का उद्घाटन केंद्रीय आयुष और जहाजरानी, बंदरगाह जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने किया।

7. वित्त मंत्री के मुताबिक, रूफटॉप सोलराइजेशन (छत पर सौर प्रणाली लगाने) से एक करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल सकेगी।

8. सरकार ने नए उभरते क्षेत्रों में अनुसंधान और नई पहलों में निजी निवेश को बढावा देने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के नए कॉर्पस को स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है।

9. सरकार “तेजी से जनसंख्या वृद्धि और जनसांख्यिकीय परिवर्तन” से उत्पन्न होने वाली चुनौतियों का अध्ययन करने के लिए एक समिति का गठन करेगी।

10. भारत-यूएई द्विपक्षीय निवेश संधि को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी।

11. वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने 2024-2025 के लिए अंतरिम केंद्रीय बजट पेश किया।

12. अंतरिम बजट में टैक्स दरों में कोई बदलाव का प्रस्ताव नहीं किया गया।

13. बजट 2024 में सबसे बड़ा आवंटन रक्षा के लिए और सबसे कम कृषि के लिए है।

14. 2024-25 में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 5.1% रहने का अनुमान है।

*🙏 आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात*
*🙏 जय हो 🙏*

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.