लखनऊ03अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡मुंबई – UP सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी देने का मामला, धमकी देने वाली महिला हिरासत में ली गई, महाराष्ट्र ATS ने 24 वर्षीय महिला को हिरासत में लिया, आरोपी महिला फातिमा खान हिरासत में, मुंबई पुलिस महिला से कर रही पूछताछ
➡लखनऊ – लखनऊ पुलिस के कारनामे लगातार जारी हैं, पुलिस हेडक्वार्टर और सरकार कोई एक्शन नहीं लेती, पुलिस अधिकारी कानून व्यवस्था की ऐसी तैसी किए हुए हैं, एक बार फिर चिनहट थाने का मामला सामने आया , इस बार भी पीड़िता की नहीं लिखी गई एफआईआर, नहीं लिखी FIR और कई दिनों तक युवती को टरकाते रहे, चिनहट के इंदिरा डैम पर पिकनिक मनाने आई थी युवती, परिवार के साथ पीड़ित युवती पिकनिक मनाने आई थी, वहां पर प्रधान कुलदीप सिंह समेत साथियों ने की छेड़खानी, उसके आवारा साथी महिलाओं के साथ छेड़खानी कर रहे थे, युवती के भाई के विरोध करने पर उसके साथ की मारपीट, लड़की के साथ भी बदतमीजी हुई,फायरिंग करने के भी आरोप, पुलिस केस लिखने, एक्शन लेने के बजाय टरकाती रही, मिशन शक्ति 5 का फेस 3 चल रहा है,सरकार की टॉप प्रायोरिटी स्कीम, जिन्हें इसे लागू करना है वो इसे कूड़ेदान में फेंककर बेफिक्र हैं, लखनऊ पुलिस के सीनियर अफसरों ने कोई कार्रवाई नहीं की
➡लखनऊ – CM योगी को जान से मारने की धमकी मामला, सीएम आवास और आसपास भारी पुलिस फोर्स तैनात, बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात, मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को मिला धमकी भरा मैसेज, एसटीएफ भी मुंबई पुलिस के अफसरों के संपर्क में है, सघन चेकिंग के बाद गाड़ियां CM आवास भेजी जा रहीं
➡लखनऊ – लखनऊ पुलिस के कारनामे लगातार जारी हैं, पुलिस हेडक्वार्टर और सरकार कोई एक्शन नहीं लेती,. पुलिस अधिकारी कानून व्यवस्था की ऐसी तैसी किए हुए हैं, इस बार फिर चिनहट थाने का मामला सामने आया , इस बार भी पीड़िता की नहीं लिखी गई एफआईआर, नहीं लिखी FIR और कई दिनों तक युवती को टरकाते रहे, इंदिरा डैम पर पिकनिक मनाने आई थी युवती, परिवार के साथ पीड़ित युवती पिकनिक मनाने आई थी, वहां पर प्रधान कुलदीप सिंह समेत साथियों ने की छेड़खानी, उसके आवारा साथी महिलाओं के साथ छेड़खानी कर रहे थे, युवती के भाई के विरोध करने पर उसके साथ की मारपीट, लड़की के साथ भी बदतमीजी हुई,फायरिंग करने के भी आरोप, पुलिस केस लिखने, एक्शन लेने के बजाय टरकाती रही, मिशन शक्ति 5 का फेस 3 चल रहा है,सरकार की टॉप प्रायोरिटी स्कीम, जिन्हें इसे लागू करना है वो इसे कूड़ेदान में फेंककर बेफिक्र हैं, लखनऊ पुलिस के सीनियर अफसरों ने कोई कार्रवाई नहीं की, 30 अक्टूबर को BBD थाने में 5 अज्ञात पर लिखा गया केस , 18 अक्टूबर की घटना 30 अक्टूबर को मुकदमा लिखा गया
➡लखनऊ – BSP अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर पोस्ट किया, प्राथमिक विद्यालयों के विलय को लेकर खड़े किए सवाल, स्कूलों को बेहतर करने की बजाए बंद किया जा रहा- माया, स्कूलों को विलय करने का फैसला उचित नहीं – मायावती, ऐसे में गरीब बच्चे आखिर कहां और कैसे पढ़ेंगे- मायावती, प्राइमरी व सेकेण्डरी शिक्षा का बहुत ही बुरा हाल- मायावती
➡कानपुर – बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर के ऊपर चलाई गोली, मंदिर में चोरी करने के इरादे से आए थे बदमाश, खेत में पानी लगा रहे हिस्ट्रीशिटर ने लगाई आवाज , आवाज सुनकर लोगों ने बदमाशों का किया पीछा, अपने को फंसता देख बाइक,कपड़े छोड़कर बदमाश भागे , सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की, घाटमपुर के भदरस स्थित भद्रकाली मंदिर की घटना
➡मैनपुरी – गाड़ी निकालने के विवाद में आटा चक्की संचालक की हत्या, रिटायर्ड फौजी पर लाइसेंसी राइफल से हत्या करने का आरोप, पूर्व फौजी की पत्नी पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप, शहर कोतवाली के यदुवंश नगर का मामला
➡वाराणसी – गंगा घाट पर दो पक्षों में जमकर हुई पत्थरबाजी, नाव पर सवारी बैठाने को लेकर दो गुटों में विवाद, विवाद के बाद दोनों गुटों के नाविकों में हुई मारपीट, मारपीट के साथ दोनों गुटों ने एक दूसरे पर फेंके पत्थर, गंगा घाट पर पत्थरबाजी से श्रद्धालुओं में अफरा तफरी, पत्थरबाजी में दोनों पक्ष से 4 लोग हुए घायल , पुलिस ने दोनों पक्ष से 6 लोगों को हिरासत में लिया, आदमपुर थाना क्षेत्र के प्रहलाद घाट का मामला
➡रायबरेली – पुलिस चौकी में घुसकर मारपीट करने का वीडियो वायरल, दीपावली के दिन पुलिस चौकी परिसर में हुआ था हंगामा, रिटायर्ड फौजी इंदर सिंह का दारोगा की वर्दी फाड़ते वीडियो, दारोगा हिमांशू मलिक का कालर पकड़े वीडियो वायरल, दीपावली के दिन का ही बताया जा रहा वायरल वीडियो, दारोगा हिमांशू मलिक की तहरीर पर दर्ज हुआ था केस, रिटायर्ड फौजी इंदर सिंह समेत 9 लोगों पर मुकदमा, पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा है जेल, रिटायर्ड फौजी के समर्थन में अब संगठन हो रहे एकजुट, रिटायर्ड फौजी ने भी पुलिस कर्मियों पर लगाया था मारपीट का आरोप, डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के घोरवारा चौकी का मामला
➡बरेली – धार्मिक जुलूस में विवादित गाना बजाया, गाना बजाने से रोका तो की आपत्तिजनक टिप्पणी, पुलिस ने आरोपी अमन सक्सेना को किया गिरफ्तार, सीबीगंज थाना क्षेत्र के मथुरापुर का मामला
➡मेरठ – वर्चस्व की लड़ाई के चलते दीवान कॉलेज में बढ़ा विवाद, दीवान कॉलेज के दीपावली फेस्टिवल में जमकर फायरिंग, परतापुर के दीवान कॉलेज में चल रहा था दीपावली फेस्टिवल, पीड़ित आदित्य तोमर ने दर्ज कराई नामजद रिपोर्ट, परतापुर के दिल्ली-देहरादून बाईपास पर है दीवान कॉलेज
➡मथुरा – भाई दूज के पर्व पर यमुना के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़, यमुना के घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली, देश के कोने कोने से आए भाई बहनों ने यमुना में लगाई डुबकी, पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये, बहनें भाई को टीका लगाकर उसकी दीर्घायु की कामना करती हैं
➡बुलंदशहर – दिल्ली-कानपुर वंदे भारत में चंद्रशेखर आजाद पर हमला, कमालपुर रेलवे स्टेशन के पार करते ही ट्रेन पर पथराव , चंद्रशेखर के आगे बैठे यात्रियों की सीट के शीशे चकनाचूर, चंद्रशेखर ने रेलवे यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए, नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ASP के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं
➡पीलीभीत – घर में घुसकर लाठी डंडों से पीटकर दलित की हत्या, बच्चों के विवाद में लाठी डंडों, से पीटकर मरणासन्न किया, परिजनों ने मरणासन्न अवस्था में जिला अस्पताल भर्ती कराया, बरेली हायर सेंटर इलाज के दौरान 12 घंटे बाद तोड़ा दम, आधा दर्जन गांव के दबंगों ने बेरहमी से पीटकर की हत्या, दलित की हत्या से गांव में फैली सनसनी आरोपी फरार, बरखेड़ा थाना इलाके के प्रतापदाढ़ी गांव का मामला
➡हमीरपुर – पत्रकार को निर्वस्त्र कर पीटने का मामला, सरीला चेयरमैन के दो और गुर्गे गिरफ्तार हुए, चेयरमैन का एक गुर्गा पहले ही अरेस्ट हो चुका, 2 पत्रकारों को बंधक बनाकर निर्वस्त्र कर पीटा था, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी, चेयरमैन ने भी पत्रकारों को तालिबानी सजा दी थी, हमीरपुर जनपद के जरिया थाना क्षेत्र का मामला
➡आगरा – युवक को जमीन पर गिराकर पीटने का वीडियो वायरल, बेरहमी से पीटते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मारपीट में युवक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती, पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट करने का है आरोप, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, खंदौली थाना क्षेत्र के नाई की सराय गांव की घटना
➡दिल्ली – कल प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने का मामला, लगभग 17 घंटों से आग पर काबू नहीं पाया गया , कल प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी थी भीषण आग, दमकल विभाग की 35 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं, अधिकारियों समेत लगभग 200 अग्निशमन कर्मी मौजूद, कल से लगी आग के कारण 3 इमारतें ढह गई हैं, अलीपुर इलाके में शिवम धर्म कांटा के पास की घटना
➡दिल्ली – यमुना नदी किनारे पर छठ घाट बनाने का काम चालू, ITO यमुना घाट पर बनाया जा रहा पूजा के लिए घाट, लाउडस्पीकर्स, सीसीटीवी और शौचालय की भी सुविधा, 7 नवंबर को दिल्ली समेत देशभर में मनाया जाएगा छठ
➡दिल्ली – आप सांसद संजय सिंह का बयान, राजौरी गार्डन में आज अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा – संजय, बीजेपी भलाई की राजनीति नहीं कर सकती है- संजय सिंह, बीजेपी घृणा और नफरत की पार्टी है – संजय सिंह, बीजेपी की मानसिकता नफरत फैलाने वाली- संजय सिंह, समाज बांटने से विकास नहीं होने वाला – संजय
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण