[04/10, 12:15 am] Archana Khanna: लखनऊ
बीकेटी में अवैध प्लॉटिंग को एलडीए ने किया ध्वस्त
प्रवर्तन जोन-4 की टीम ने अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त की
1 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लॉटिंग की गई थी
प्राधिकरण से ले-आउट तक स्वीकृत नहीं किया गया था
[04/10, 12:15 am] Archana Khanna: लखनऊ
ATM कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले जालसज़ गिरफ्तार
चिनहट पुलिस ने 2 जालसाज अमित कश्यप व ज्ञानेंद्र को किया गिरफ्तार
जालसाज़ ATM बूथ के बाहर लोगो को बातो मे फंसाकार ATM कार्ड बदल लिया करते थे
हूबहु दूसरा ATM कार्ड थमाकर कार्ड होल्डर से करते थे ATM बूथ पर जालसज़ी
कई लोगो से ATM कार्ड बदलकर पैसे निकालकर जासाज़ कर बड़ा फ़्रॉड
चिनहट पुलिस ने फरार जालसाज़ को 15 ATM कार्ड और 1 कार के साथ किया अरेस्ट |
[04/10, 12:15 am] Archana Khanna: ब्रेकिंग
लखनऊ।
गोंडा के सरयू पुल मरम्मत के प्रस्ताव में खेल हुआ।
पुल मरम्मत के प्रस्ताव में PWD इंजीनियरों का खेल।
42 करोड़ का एस्टीमेट को 142 करोड़ रुपये तक पहुंचाया,
एस्टीमेट राहत आयुक्त तक पहुंचने-पहुंचते हुआ 142 करोड़,
गोंडा के मुख्य अभियंता से मांगा जा रहा है स्पष्टीकरण,
मूल एस्टीमेट में ही गड़बड़ी की कराई जा रही थी जांच,
पहले इसका एस्टीमेट गलत ढंग से तैयार किया गया था
गलत ढंग से 42.60 करोड़ का तैयार किया गया था एस्टीमेट।
[04/10, 12:15 am] Archana Khanna: लखनऊ
स्कॉर्पियो सवार ने दो युवकों को रौंदा।
स्कॉर्पियो की चपेट में आने से दो युवक गंभीर रूप से घायल।
स्कॉर्पियो (UP-32 LD-2821) ने सड़क किनारे लगे ठेलो में टक्कर मारते हुए युवकों को लिया अपनी चपेट में।
स्कॉर्पियो सवार गाड़ी छोड़कर मौके से हुआ फरार, चालक की तलाश में जुटी पुलिस।
गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित भूतनाथ के फैजाबाद रोड की घटना।।
[04/10, 12:15 am] Archana Khanna: लखनऊ
गोमती नगर विस्तार में करोड़ों की भूमि से कब्जामुक्त
एलडीए उपाध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर कार्रवाई
अभियंत्रण और प्रवर्तन दल की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
विरोध के बीच डेढ़ दर्जन से अधिक अवैध निर्माण ध्वस्त
ई-ऑक्शन में लगे व्यवसायिक भूखण्डों को खाली कराया।

More Stories
कानपुर नगर16/11/25*प्रचार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण का समापन आज संपन्न हुआ।
New Delhi 16/11/25*NEWS HEADLINES❣️TOP 16 BREAKING NEWS ❣️
लखनऊ 16/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….