लखनऊ02नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की महत्वपूर्ण खबरें
[02/11, 12:49 pm] +91 94566 47591: *यूपी*
कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने जिस मंदिर में जल चढ़ाया, उस मंदिर का आज पुजारियों ने शुद्धिकरण किया। हरिद्वार से 1000 लीटर गंगाजल मंगाकर पूरे मंदिर और शिवलिंग को धोया गया।
[02/11, 1:32 pm] Anju Agarwal Knp: • योगी सरकार ने अन्य पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना की आवेदन तिथि 10 नवंबर 2024 तक बढ़ा दी है।
• इच्छुक अभ्यर्थी “ओ” लेवल एवं “सी.सी.सी.” कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
• आवेदन के साथ सभी आवश्यक शैक्षिक प्रमाणपत्र और अन्य दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।
• इसके पश्चात, आवेदन की प्रति डाउनलोड कर उसे समस्त आवश्यक अभिलेखों सहित 10 नवंबर 2024 तक संबंधित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा करना होगा।
• 25 नवंबर 2024 से प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जाएगा।
[02/11, 1:33 pm] Anju Agarwal Knp: कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने मंदिर में की पूजा तो ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने दिया फतवा, कहा- उन्हे तौबा करनी चाहिए और कलमा पढ़ना चाहिए।
[02/11, 2:37 pm] Anju Agarwal Knp: दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- 10 नवंबर तक कर सकेंगे कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना में आवेदन, OBC वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन तिथि बढ़ाई गई, बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना , सरकार ने आवेदन की तिथि 10 नवंबर 2024 तक बढ़ा दी, 25 नवंबर से प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जाएगा, O लेवल एवं CCC कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए होगा आवेदन , 9 हजार से अधिक आवेदक अंतिम रूप से जमा कर चुके आवेदन
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, चौक में पतंगबाजी कार्यक्रम शानदार रहा- ब्रजेश पाठक, इसी तरह लखनऊ के रीति रिवाज जारी रहे- ब्रजेश पाठक, आसमान से विपक्ष की ग़ायब पतंगों पर बोले पाठक, विपक्ष आज पूरी तरीके से साफ है- ब्रजेश पाठक
➡लखनऊ- डॉक्टर नरेंद्र बहादुर सिंह लखनऊ के नए सीएमओ , बलरामपुर हॉस्पिटल के CMS थे नरेंद्र बहादुर सिंह, डॉ मनोज अग्रवाल के रिटायरमेंट के बाद नई तैनाती
➡लखनऊ- औचक निरीक्षण पर निकले मंत्री एके शर्मा, महापौर समेत नगर निगम के अधिकारी रहे मौजूद, बालू अड्डा पहुंचकर सफाई व्यवस्था का लिया जायजा, मंत्री एके शर्मा ने साफ सफाई का ध्यान रखने के दिए निर्देश ,मंत्री एके शर्मा ने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की, गोमती नगर समेत कई स्थानों पर भी पहुंचे एके शर्मा ,डेंगू के मरीजों से मुलाकात कर जाना हालचाल
➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी कार्यालय के पास फिर लगी होर्डिंग, ‘9 का संदेश 27 का जनादेश PDA के अखिलेश’ होर्डिंग,सपा नेता किशन सेठ ने कार्यालय के पास लगाई होर्डिंग, उपचुनाव के बीच यूपी की राजनीति में पोस्टर वॉर जारी, 27 का सत्ताधीश, जुड़ेंगे तो जीतेंगे नारे के साथ लगी थी होर्डिंग
➡इटावा- खाद बीज भण्डार की दुकान में लगी भीषण आग, अज्ञात कारण के चलते लगी दुकान में आग, दुकान में रखा करीब 50 लाख का सामान जलकर राख, सूचना देने के बाद दमकल विभाग मौके पर पहुंचा, तीन दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, सदर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड के पास हुई घटना
➡रायबरेली- रायबरेली में भारत समाचार की खबर का असर सिविल ड्रेस में सिपाहियों द्वारा की गई अवैध वसूली वसूली की खबर का एसपी ने लिया है संज्ञान एसपी ने सिपाही अरुण यादव व आकाश यादव को किया निलंबित मामले की जांच सीओ सिटी अमित सिंह को सौंपी सिविल ड्रेस में पहुंचे पुलिस कर्मियों पर वसूली का आरोप
वसूली के आरोप पर लोगों ने सिपाहियों से की थी अभद्रता सिविल ड्रेस में पहुंचे पुलिस कर्मियों का वीडियो हुआ था वायरल शहर कोतवाली क्षेत्र के चंद्र नगर के पास का है वायरल वीडियो
➡रामपुर- पटाखा जलाते समय किशोर झुलसा, परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, थाना मिलक के कृपया हप्पू गांव की घटना
➡ललितपुर- तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के सिनोरी में युवक ने कीटनाशक का सेवन कर की आत्महत्या
➡फतेहपुर – पटाखा जलाते समय पेट्रोल की बोतल फटी, 5 लोग गंभीर झुलसे, तीन की हालत गंभीर, पटाखे की चिंगारी से आग लगने से हादसा, बिंदकी कोतवाली के मिस्सी गांव का मामला
➡रायबरेली- पटाखा विस्फोट से युवक की मौत का मामला, स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लगाया आरोप, पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप, परिजनों ने गांव के व्यक्ति पर लगाए गंभीर आरोप, मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की परिजनों ने की मांग, गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र के लोहड़ा गांव की घटना
➡संभल – अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई बाइक, हादसे में बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, जुनावई थाना क्षेत्र के मेरठ बदायूं हाईवे रोड का मामला
➡सोनभद्र- एक ही गांव में 2 अलग-अलग घटनाओं से हड़कंप , संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक ने लगाई फांसी , आत्महत्या करने के प्रयास में कुएं में कूदी लड़की , कुएं में कूदने के चलते लड़की गंभीर रूप से घायल, घर में लोहे के पाइप से लगाई थी युवक ने फांसी , दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के गुलाल झरिया का मामला
➡देहरादून – चारधाम के कपाट बंद होने की आज से शुरुआत, गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने से हो रही शुरुआत , दोपहर 12.14 बजे गंगोत्री धाम के कपाट होंगे बंद, कल केदारनाथ, यमुनोत्री धाम के कपाट होंगे बंद, 17 नवंबर को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट होंगे बंद ,10 क्विंटल फूलों से सजाया गया है केदारनाथ मंदिर
➡रुड़की- स्क्रैप प्लास्टिक कबाड़ गोदाम में लगी आग,अज्ञात कारणों से देर रात स्क्रैप गोदाम में लगी आग,मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू, रुड़की इलाके के सालियर की घटना.
————————————————————————-
More Stories
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* करप्शन के खिलाफ आवाज़ बुलंद की तो लगा दिया गया एससी एसटी मुकदमा।
पूर्णिया बिहार5जुलाई 25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई योग्य मतदाता_छूटे_ना–D M
कन्नौज5जुलाई25*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुन दिये निस्तारण के निर्देश