February 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ02जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ02जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ02जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡गोरखपुर-गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, विकास के आयामों को पिछली सरकारें बंद करती है-CM, डबल इंजन सरकार कर रही नव सृजन- सीएम योगी, नई गति से विकास पथ पर आगे बढ़ेगा यूपी-सीएम, राप्ती नदी के अप-डाउन स्ट्रीम पर नए पुल बन रहे, गोरखपुर-पिपराइच तक फोरलेन सड़क बनेगी-सीएम

➡लखनऊ-मलिहाबाद-काकोरी के बीच बाघ की दहशत बरकरार, एक माह से बाघ की तलाश में घूम रहा वन विभाग, हजारों प्रयास के बाद भी नहीं पकड़ा गया बाघ, बाघ पकड़ने के लिए हाथिनी सुलोचना को लाया गया, हाथिनी सुलोचना की मदद से बाघ पकड़ने की तैयारी, दुधवा से पहुंचे गजराज दिखाएंगे बाघ का रास्ता

➡लखनऊ-उत्तर प्रदेश दिवस 2025 की तैयारियों की समीक्षा , मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने समीक्षा की, 24 से 26 जनवरी तक होंगे विविध कार्यक्रम-मनोज , थीम ‘विकास व विरासत: प्रगति पथ पर यूपी’ प्रस्तावित, कार्यक्रम स्थल के चयन की कार्यवाही जल्द पूरी होगी, मुख्यमंत्री युवा अभियान भी किया जाएगा लांच, अभियान में युवाओं को उद्यम के लिए ब्याजमुक्त ऋण

➡लखनऊ -लखनऊ बार एसोसिएशन सम्मान समारोह , नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का सम्मान समारोह कार्यक्रम, पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कार्यक्रम में की शिरकत , धनंजय सिंह ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को किया सम्मानित , बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आरपी तिवारी भी मौजूद रहे, महामंत्री ब्रजभान सिंह भानु भी कार्यक्रम में रहे मौजूद

➡लखनऊ-विकासनगर के कार शोरूम में जमकर मारपीट-SDM और कार एजेंसी कर्मचारियों में मारपीट, मुरादाबाद के SDM से कहासुनी के बाद मारपीट, पत्नी के साथ कार खरीदने पहुंचे थे एसडीएम, विकास नगर थाने में दोनों पक्षों से पूछताछ, विकासनगर की टोयोटा कार एजेंसी का मामला

➡लखनऊ -होटल शरणजीत में 5 लोगों की हत्या का मामला, 3 डॉक्टरों के पैनल ने शवों का किया पोस्टमार्टम, 2 पुरुष,महिला डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम, पूरे पोस्टमार्टम की कराई गई वीडियोग्राफी , पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजन लेकर हुए रवाना, मृतक महिला का भाई दानिश शव लेकर संभल रवाना, पिता बदर और असद ने की थी मां-4 बहनों की हत्या, फरार पिता बदर की तलाश में जुटी 3 पुलिस टीमें

➡गोरखपुर-सीएम योगी आदित्यनाथ मंदिर में करेंगे रात्रिविश्राम, कल दौरे के दूसरे दिन सुबह करेंगे पूजा अर्चना,गौसेवा, उसके बाद CM योगी लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण और लोकार्पण करेंगे, नगम निगम द्वारा बनाए गए रैन बसेरे का लोकार्पण करेंगे, गरीबों और असहायों को कंबल वितरित करेंगे CM योगी, दोपहर में CM योगी पहुंचेंगे भाटी विहार कॉलोनी, शहर के पहले मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे, 2 एकड़ की भूमि पर 5 करोड़ की लागत से बनाया गया है, CM योगी के विधायक निधि से इसका निर्माण हुआ है, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंडोर गेम, जीम ,शूटिंग रेंज का निर्माण, आउटडोर गेम्स, पेयजल, टॉयलेट की मुकम्मल व्यवस्था है

➡हरदोई-जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण पहुंचे हरदोई, जिला प्रशासन के साथ की विभागों की समीक्षा बैठक, बुजुर्गों और जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल, अखिलेश यादव द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर किया तीखा प्रहार, सपा, अखिलेश का आलोचना करने का बन गया है तरीका-असीम, सरकार भव्य महाकुंभ मनाने को लेकर कर रही है तैयारी-असीम

➡अयोध्या-महाकुंभ को लेकर रामविलास दास वेदांती का बड़ा बयान, पूर्व सांसद ने सरकार की व्यवस्थाओं की जमकर सराहना की, ‘जितनी शानदार व्यवस्थाएं हैं, वैसी आज तक कभी नहीं हुईं’, जो सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, वह अभूतपूर्व हैं-वेदांती, कुंभ मेले के माध्यम से सामाजिक समरसता का संदेश दिया-वेदांती, यह व्यवस्था सभी दृष्टिकोण से अत्यंत उत्तम है- वेदांती

➡नोएडा -नोएडा में बढ़ती सर्दी को लेकर 8वीं तक के स्कूल बंद , 2 जनवरी से सरकारी,निजी स्कूलों में छुट्टी का आदेश, शिक्षा विभाग ने छुट्टी के सभी स्कूलों को दिए निर्देश, अगले आदेशों तक 8वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे

➡संभल -महाकुंभ के फ्लेक्स बोर्ड और पोस्टरों का अनावरण, राज्यमंत्री गुलाब देवी ने किया पोस्टरों का अनावरण, भाग्यशाली को ही कुंभ जाने का मौका मिलता है-गुलाब, सभी को महाकुम्भ में जाना चाहिए- गुलाब देवी, जिसका मन पवित्र नहीं उसका तन पवित्र नहीं-गुलाब, हमारे तीर्थ और कूप का जीर्णोद्धार होना चाहिए-गुलाब

➡लखनऊ-सृष्टि सरगम अपार्टमेंट से नगर निगम वसूलेगा गृहकर, 2020 से लेकर 2025 तक का गृहकर नहीं है जमा, नगर निगम और सोसाइटी के बीच बनी सहमति , नगर निगम की ओर से गृहकर निर्धारण किया जाएगा, 4 साल से लटके अपार्टमेंट के फ्लैटों का होगा असेसमेंट

➡लखनऊ-व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स का कराया जाएगा पुनर्विकास, रेलवे लाइन के किनारे किसानों के लिए बनेंगे 177 चबूतरे , अलीगंज के सेक्टर-जी में बनेगा व्यवसायिक कॉम्पलेक्स , एलडीए वीसी ने प्रस्ताव तैयार कराने के दिए निर्देश

➡महराजगंज-5 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म, घर के बाहर खेल रही मासूम से किया रेप, आरोपी ने बच्ची को बहला फुसलाकर किया रेप, खून से लथपथ मासूम ने घर पहुंच बताई पीड़ा, पीड़ित परिवार ने थाने में दी तहरीर, मुकदमा दर्ज, बृजमनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला

➡कानपुर-जहांगीराबाद में ट्रेन की पटरी पर मृत मिला युवक, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर दर्ज कराया केस, चार नामजद के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, मुकदमा लिखकर मामले की जांच में जुटी पुलिस, कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र का है मामला

➡बागपत-दो युवकों ने किशोरी के साथ किया दुष्कर्म, किशोरी को अगवा कर खेत में ले जाकर किया रेप, खेत में नलकूप के कमरे में बंद कर किया दुष्कर्म, पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला

➡सीतापुर -पीएम मोदी की भतीजी सोनल बेन मोदी पहुंची नैमिषारण्य, मां ललिता मंदिर में पहुंचकर की पूजा अर्चना, साधु संतों को दान दक्षिणा देकर किया कंबल वितरण, योग कायाकल्प की संरक्षक हैं सोनल बेन

➡संभल-शाही जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट चंदौसी कोर्ट में दाखिल, एडवोकेट कमिश्नर रमेश सिंह ने 45 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी, 4.5 घंटे की वीडियोग्राफी,1200 से अधिक फोटो कोर्ट में दी, सूत्रों के अनुसार जामा मस्जिद में मंदिर होने के सबूत मिले, मस्जिद में 50 से अधिक फूल,निशान और कलाकृतियां-सूत्र, मस्जिद के अंदर 2 वट वृक्ष और एक कुआं है- सूत्र , इमारत के पुराने ढांचे को बदला गया – सूत्र, अलंकृत दीवारों पर प्लास्टर लगाकर पेंट किया गया-सूत्र

➡बलिया -बलिया में हुए डबल मर्डर का मामला , गांव पहुंचा दोनों मृतकों का शव, एसपी,ADM के साथ कई थानों की फोर्स मौजूद , उचित मुआवजे का ADM ने परिजनों को दिया आश्वासन, कई ठिकाने पर पुलिस की लगातार दबिश जारी-SP, नरही थाने के कोटवा नारायणपुर में हुआ डबल मर्डर

➡हमीरपुर -शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, आग लगने से हाईटेंशन लाइन टूटकर रोड पर गिरी, तार गिरने से आसपास मौजूद लोग जान बचाकर भागे, मौके का लाइव वीडियो कैमरे में हुआ कैद, जलालपुर थाना क्षेत्र के बंगरा इलाके का मामला

➡कानपुर-कानपुर में 2 अलग-अलग घटनाओं में 3 घायल, बाइक सवार को पिकअप ने मारी टक्कर,2 घायल, घर लौट रहा कार सवार ट्रैक्टर की टक्कर से घायल, पुलिस ने सभी घायलों को पहुंचाया CHC घाटमपुर, घाटमपुर के जहानाबाद रोड,मूसानगर रोड की घटना

➡दिल्ली-5 खिलाड़ियों और कोच का ‘आप’ सरकार ने किया सम्मान, मुख्यमंत्री आतिशी ने खिलाड़ियों को 3.55 करोड़ रुपए दिए, बच्चों को ओलंपिक के 10 खेलों की ट्रेनिंग दी जा रही-CM, आने वाले समय में ये बच्चे ओलंपिक में तिरंगा लहराएंगे-CM

➡देहरादून -कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्मान का बयान, एक साल से BJP निकाय चुनाव टाल रही थी-धस्माना, BJP में निकाय चुनाव हारने की धबराहट

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.