लखनऊ02जनवरी25*दर्शननगर मेडिकल कालेज प्रिंसिपल डॉ ज्ञानेंद्र कुमार हटाए गए*
लखनऊ।
भ्रष्टाचार के आरोप में हटाए अयोध्या मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ।
*जीरो टालरेंस की नीति को अपनाते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की कार्रवाई ।*
चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक से किया गया संबद्ध
*संविदा पर तैनात लिपिक की मौत के मामले की भी होगी जाँच*
लिपिक के परिवार ने प्रधानाचार्य पर प्रताड़ना के लगाए हैं आरोप।
✍️
*अविवि की स्नातक सेमेस्टर परीक्षा में 90589 के सापे़क्ष 2400 अनुपस्थित*
*08 जनवरी से एनईपी परास्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होगी*
अयोध्या।
डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा शीतकालीन अवकाश के बाद गुरूवार से शुरू हुई। विश्वविद्यालय की तीन पालियों में कुल 90589 परीक्षार्थियों में से 2400 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में 30896, द्वितीय पाली में 22155, तृतीय पाली में 37538 के सापे़क्ष क्रमशः 1182, 583 व 635 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही दूसरी ओर विश्वविद्यालय परीक्षा कार्यक्रमानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत संचालित एमएम, एमएससी व एमकाॅम विषम सेमेस्टर की परीक्षा 08 जनवरी से दो पालियों में शुरू होगी। जिनमें 101429 परीक्षार्थियों में 32379 छात्र 69150 छात्राएं शामिल होंगे।
विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से बताया कि एनईपी बीए, बीएससी, बीकाॅम विषम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा 25 दिसम्बर से शीतकालीन अवकाश के बाद आज परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में शुरू हुई। जिसमें 90589 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2400 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा में 29156 छात्र व 61433 छात्राओं के सापेक्ष 1000 छात्र एवं 1400 छात्राएं अनुपस्थित रही। वही विश्वविद्यालय की परीक्षा को सकुशल व नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए सचलदल द्वारा विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इसके अलावा विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे की संचालन पर निगाह रखी गई। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई। मीडिया प्रभारी ने बताया कि विश्वविद्यालय परीक्षा कार्यक्रमानुसार 08 जनवरी से एमएम, एमएससी व एमकाॅम विषम सेमेस्टर की परीक्षा दो पालियों में विभिन्न केन्द्रों पर शुरू होगी। इस परीक्षा में 101429 परीक्षार्थियों में 32379 छात्र 69150 छात्राएं शामिल होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी की जा चुकी है।
More Stories
छतरपुर14मार्च25*सिटी कोतवाली इंस्पेक्टर ने अपनी सरकारी पिस्टल से की गोली मारकर हत्या।
दिल्ली14मार्च25*सीलमपुर के लोगों ने होली और जुमा का हउव्वा खड़ा करने वालों की मुँह पर थूक दिया है।
लखनऊ14मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….