November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 9 नवम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अभी तक की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ 9 नवम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अभी तक की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ 9 नवम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अभी तक की बड़ी खबरें……………….*

➡उन्नाव- BJP नेता पर मकान कब्जे का आरोप, युवती ने लगाया मकान पर कब्जे का आरोप, DM उन्नाव से लेकर सीएम पोर्टल तक लगाई गुहार, मकान निर्माण करने पहुंची युवती को रोका गया, BJP नेता संदीप निगम ने रोक दिया निर्माण कार्य, पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में घंटों चला हंगामा, कब्जे को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने, युवती, BJP नेता के बीच धक्कामुक्की की नौबत, दोनों कर रहे मकान के हिस्से पर स्वामित्व का दावा, शहर के मुख्य बाजार बड़ा चौराहा इलाके का मामला

➡हाथरस- पुलिस की पशु चोरों से हुई मुठभेड़, 25 हजार के दो इनामी समेत 3 गिरफ्तार, एसओजी टीम और पुलिस की हुई मुठभेड़, 25 हजार के इनामी हैं आरिफ और सतीश, दोनों पर गंभीर धाराओं में कई केस हैं दर्ज, 3 तमंचे, 3 कारतूस, 6 खोखा, बाइक बरामद, सिकंदराराऊ क्षेत्र के मथुरा-बरेली मार्ग का मामला

➡कानपुर देहात- दबंगों की दबंगई के सामने गरीब परिवार लाचार, मजदूर ने परिवार सहित गांव छोड़ने का लिया फैसला, दबंगों के खौफ से घर पर लगाया मकान बिकाऊ का पोस्टर, गरीब मजदूर परिवार के साथ गांव से पलायन को मजबूर, दबंग पैतृक भूमि पर कर रहे कब्जे की कोशिश, विरोध करने पर मिली जान से मारने की धमकी, रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के बक्सहा का मामला

➡बागपत- ज्ञानेंद्र ढाका ने ग्राम प्रधान के दावेदार से मांगी रंगदारी, पूर्व सैनिक तरुण से मांगी 2 लाख रुपए की रंगदारी, ज्ञानेंद्र ने पंकज और सहदेव को भेजकर मांगी रंगदारी, रंगदारी नहीं देने पर हत्या करने की दी धमकी, चांदीनगर के ढिकौली के पूर्व सैनिक से मांगी रंगदारी

➡हापुड़- आरा मशीन संचालक ने व्यक्ति को पीटा, संचालक ने पैसे मांगने पर व्यक्ति को पीटा, पीड़ित ने संचालक को 21 हजार की बेची थी लकड़ी, पैसे मांगने पर बंधक बनाकर पीटने का आरोप, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, गढ़ कोतवाली क्षेत्र स्थित गढ़ मेरठ रोड का मामला

➡वाराणसी- पुलिस और टप्पेबाजों से हुआ मुठभेड़, टप्पेबाजों ने पुलिस पर किया फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में एक टप्पेबाज घायल, दूसरे टप्पेबाज को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा, बदमाशों के पास से आभूषण हुए बरामद, सिगरा क्षेत्र के डीआरएम ऑफिस के पास का मामला

➡बांदा- पुलिस और इनामी बदमाश में मुठभेड़, 25000 का इनामिया बदमाश गिरफ्तार, अवैध तमंचा, कारतूस व नगदी बरामद, लगभग एक दर्जन मामले पहले से है दर्ज, तीन साथी पहले ही गिरफ्तार कर हो चुके हैं, जसपुरा थाना क्षेत्र के झंझरी पुरवा से गिरफ्तार

➡हापुड़- जिले में आवारा कुत्तों का आतंक, भाजपा नेता के बेटे पर हमला किया, 2 बच्चों पर आवारा कुत्तों ने हमला बोला, घर के बाहर खेलते समय बोला हमला, कुत्तों के हमले से दोनों बच्चे गंभीर घायल, अस्पताल में दोनों बच्चों का इलाज जारी, नगर कोतवाली के आवास विकास का मामला

➡ग्रेटर नोएडा- ATS ने फरहान नबी को किया अरेस्ट, विदेशी फंडिंग, धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप, हवाला के पैसे मंगवाना, नफ़रत फैलाने का आरोप, विदेशी फंडिंग से खरीदीं कई जमीनें, 11 करोड़ रुपये से अमरोहा में ज़मीने ख़रीदी, यूपी ATS ने कासना थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी की

➡आजमगढ़- 50 हजार इनामी वाकिफ का शव हुआ दफन, 3 थानों की फोर्स की निगरानी में दफन हुआ, वाकिफ के गैंग में करीब 8 लोग थे शामिल, गिरोह नेपाल बार्डर के रास्ते गौ तस्करी करता था, 1 दिन पूर्व एसटीएफ ने किया था इनकाउंटर, फूलपुर क्षेत्र के नियाउज गांव में अंतिम संस्कार

➡प्रयागराज- रावेंद्र हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर, इनामी नुरैन को शरण देने वालों पर शिकंजा, आरिफ, आसिफ के साथ अन्य के खिलाफ केस, नुरैन को शरण देने के आरोप में दर्ज हुआ केस, 5 नवंबर को पुलिस ने नुरैन को अरेस्ट किया था, पुलिस ने छापेमारी करके नुरैन को गिरफ्तार किया था, 21 अक्टूबर को बस ड्राइवर रावेंद्र की हत्या में आरोपी

➡मऊ- हिस्ट्रीशीटर की हत्या करने वाले का एनकाउंटर, पुलिस की बदमाश विवेक गौड संग मुठभेड़, अवैध संबंधों के चलते हिस्ट्रीशीटर की हत्या, जवाबी कार्रवाई में बदमाश विवेक गौड घायल, रानीपुर क्षेत्र के पूर्व गांव की थी घटना, पुलिस और एसओजी टीम से मुठभेड़ हुई

➡हापुड़- किसानों के करोड़ों रुपए हड़पने मामला, बेंगलुरु की कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग, कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसान, दो दिन से दिन रात धरना दे रहे हैं किसान, सैकड़ों किसानों से करीब 4 करोड़ रुपए हड़पे, दो दिन से किसानों का कलेक्ट्रेट पर चल रहा धरना, कई मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे किसान

➡गोरखपुर- सीएम योगी का दो दिवसीय गोरखपुर दौरा, आज शाम को सीएम योगी पहुंचेंगे गोरखपुर, रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में करेंगे सीएम, CM के नेतृत्व में कल निकलेगी एकता पदयात्रा, शहर विधानसभा क्षेत्र में निकलेगी पदयात्रा, सरदार पटेल की 150वी जयंती पर पदयात्रा, लगभग 2 किमी तक पदयात्रा करेंगे CM योगी

➡अमरोहा- अमरोहा में प्रेम प्रसंग में खूनी संघर्ष, प्रेमी ने प्रेमिका के भाई को मारी गोली, बहन को छोड़ने की बात को लेकर विवाद, प्रेमी ताबिश राजा ने युवक को मारी गोली, पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया, पुलिस ने युवक को अस्पताल में कराया भर्ती, डिडौली कोतवाली क्षेत्र के जोया का मामला

➡मुजफ्फरनगर- राशन डीलर पर कार्ड काटने का आरोप, राशन धारक ने कार्ड काटने का लगाया आरोप, राशन डीलर का अभद्रता का वीडियो वायरल, राशन कार्ड धारक को थप्पड़ मारने की धमकी, अक्सर चर्चा में रहता है राशन डीलर शाहरुख, बुढ़ाना तहसील के गांव कसेरवा का मामला

➡आगरा- होटल में गैंगरेप पीड़िता से दुष्कर्म का मामला, समझौते के बहाने होटल ले जाकर किया दुष्कर्म, अधिवक्ता जितेंद्र सिंह पर रेप का गंभीर आरोप, पुलिस दबिश में अधिवक्ता का भागने का प्रयास, छत से छलांग लगाई, दोनों पैरों में गंभीर चोटें, पुलिस ने आरोपी को भर्ती कराकर लिया रिमांड पर, पुलिस ने होटल के CCTV फुटेज, साक्ष्य किए जब्त, फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए, कोर्ट में बयान दर्ज, आरोपी का भाई लुटेरी दुल्हन मामले में जा चुका जेल, थाना एकता क्षेत्र का है मामला

➡बस्ती- यातायात माह अंतर्गत देर रात चला चेकिंग अभियान, डीआईजी रेंज संजीव त्यागी, एसपी निर्देशन पर अभियान, रात्रि 11 से 3 बजे तक चलाया जा रहा चेकिंग अभियान, 10 टीमों का गठन, सीओ सिटी के नेतृत्व में की गई चेकिंग, संदिग्ध वाहनों दो पहिया, चार पहिया वाहनों की चेकिंग, 500 से अधिक वाहन चालक, गाड़ी में सवार लोगों की तलाशी, अभिलेख ना पाए जाने पर 50 से अधिक का चालान, 50 से अधिक का चालान सहित 10 वाहन सीज, कोतवाली थाना क्षेत्र के कंपनी बाग चौराहे का मामला

➡देहरादून- उत्तराखंड रजत जयंती पर महोत्सव, 10 दिन तक चलेगा उत्तराखंड महोत्सव, उत्तराखंड महोत्सव में होंगे भव्य कार्यक्रम, आज उत्तराखंड के 25 साल पूरे, धूमधाम से मन रहा रजत जयंती, 12.30 बजे देहरादून पहुंचेंगे पीएम मोदी, फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में भव्य समारोह, 8140 करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी, 930 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण, फसल बीमा योजना की राशि भी करेंगे ट्रांसफर

➡अमेरिका, अमेरिका में 1460 उड़ानें रद्द की गई, एयर ट्रैफिक कंट्रोल स्टाफ की कमी, 37 एयरपोर्ट टावर, कई कंट्रोल सेंटर प्रभावित, अमेरिका में वेतन न मिलने से संकट, वेतन न मिलने से हवाई यात्रा पर असर

➡दिल्ली- पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, उत्तराखंड की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ-PM, राज्य के लोगों को शुभकामनाएं- पीएम मोदी, प्रकृति की गोद में बसी हमारी यह देवभूमि-PM, ‘देवभूमि हर क्षेत्र में प्रगति की नई रफ्तार भर रही’-PM

➡दिल्ली- ई रिक्शा चालक सनी की गोली मारकर हत्या, उत्तम नगर से नंद नगरी बुलाया गया था, शराब पिलाने के बाद पार्क में की गई हत्या, मृतक को मारी गई कुल चार गोलियां, पुलिस मौके पर पहुंची, जांच में जुटी, उत्तर पूर्वी इलाके के नंद नगरी का मामला

➡दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर किया ट्वीट, ‘देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस की शुभकामना’, सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं- गृह मंत्री, पवित्र भूमि पूरे राष्ट्र की आस्था का केंद्र है- शाह, ‘सेवा और पर्यावरण संरक्षण में उत्तराखंड सदैव अग्रणी’- शाह, ‘उत्तराखंड सुशासन और लोककल्याण से आगे बढ़ रहा’- शाह, ‘बाबा केदार से प्रार्थना, उसे और गति व शक्ति मिले’- शाह

➡बिहार- भारत समाचार पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, अखिलेश यादव से मुलाकात पर बोले डिप्टी सीएम, अखिलेश से हमारी राजनीतिक विचारधारा अलग-केशव, अखिलेश यादव से हमारी कोई दुश्मनी नहीं है- केशव, ‘मुलाकात के समय अखिलेश से कहा मिठाई खिलाएंगे’, ‘अखिलेश ने मुझसे पूछा था कि मिठाई कब खिला रहे’, न वो अवध में हरा पाए, ना मगध में हरा पाएंगे-अखिलेश, वोट चोरी के सवाल पर बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ‘मैंने पहले ही कहा कि राहुल गांधी दिवालिया हो चुके हैं’, अखिलेश, राहुल और तेजस्वी यादव तड़प रहेंगे- केशव, अभी यह 2047 तक ऐसे ही तड़पते रहेंगे-केशव प्रसाद, बिहार में फिर से NDA की सरकार बनेगी- केशव प्रसाद
————————————

Taza Khabar